Tera ghamand in Hindi Poems by Manjeet Singh Gauhar books and stories PDF | तेरा घमंड

Featured Books
Categories
Share

तेरा घमंड

मत कर इतना घमंड , ऐ तू ना-समझ इंसान
तेरा घमंड ही एक दिन तुझे हरायेगा ।
मेरा बारे में तू सोचना छोड़ दे
मैं क्या हूँ , ये तुझे वक़्त बतायेगा ।।

. .

तू कितना भी कमाले , धन-दौलत 
ये सब काम तेरे ना आयेगा ।
जैसा तू धरती पर आया है  
वैसा ही धरती से जायेगा ।।

. .

किसे दिखा रहा है तू घमंड इस दौलत का
तेरा ये घमंड तेरे कुछ काम नही आयेगा ।
जिस दिन नज़र घुमाई परमात्मा ने
उस दिन तेरा ये घमंड चूर-चूर हो जायेगा ।।

. .

तेरी किस्मत में वही होगा 
जो तू मेहनत करके लायेगा । 
मेहनत करेगा तू जितनी ज़्यादा 
उतना ही मज़ा तुझे आयेगा ।।

. .

छोड़ दे करना , इन छोटे कर्मो को
नही तो बहुत पछतायेगा ।
सोच लिया जिस दिन तूने कुछ बड़ा करने का
सचमुच तू उस दिन कुछ बन जायेगा ।।

. .

मैने तो बहुत कुछ कर लिया अपने लिए
तू सोच, तू अपने लिए क्या कर पायेगा ।
इस घमंड को अपने आगे रख-कर 
तू किस-किस से जीत पायेगा ।।

. .

सोच कर तो देख ऐ ग़ालिब
तू ज़िन्दगी में क्या कर पायेगा ।
भाग्य के भरोसे मत रह तू
वो खुद तुझसे मेहनत करवायेगा ।।

. .

कब तक दिखाता रहेगा , अपने शरीर की ताक़त
ये शरीर ज़्यादा समय तक तेरा नही रह पायेगा ।
कर ले तू अपने शरीर पर लाखो-करोड़ों ख़र्च
एक दिन तेरा ये पूरा शरीर मिटटी बन जायेगा ।।

. .

इस स्वाभाव को छोड़ दे काफ़िर 
किस-किस को गुस्सा दिखायेगा ।
गुस्सा ही तेरे जीवन का अन्त करेगा 
और फिर तू बड़ा पछतायेगा ।।

. .

दिलो से रिश्ता निभाता रह बस तू 
एक दिन सभी को तू अपना पायेगा ।
घमंड ज़रा भी आया रिश्तों के बीच 
तो फिर कोई भी तेरा नही हो पायेगा ।।

. .

मुश्क़िलों का सामना करके 
जिस दिन तू दौलत कमायेगा ।
वो दौलत तेरी खुद की होगी 
और तू ये खुशी-खुशी सबको बतायेगा ।।

. .

लगा रह सभी को खुश करने में
तुझे ईश्वर स्वयं खुश कर जायेगा ।
दुआ देंगे वो सभी तुझको
और करेंगे पूजा तेरी , जब तू मर जायेगा ।।

. .

जिस दिन छोड़-कर अपनी की परवाह
तू दूसरो के लिए कुछ बड़ा कर जायेगा ।
तू खुद उस दिन बहुत खुश होगा 
और बहुत महान इंसान बन जायेगा ।।

. .

इतना तुझे समझाया है
शायद अब तू कुछ कर पायेगा ।
अगर अब भी तुझे समझ नही आया 
तो फिर वक़्त ही तुझे समझायेगा ।।

. .

बहस करने से , घमंड करने से 
ना जाने किस-किस को तू सतायेगा ।
दूसरो के लिए जीना सीख ले
फिर ये सारा संसार मसीहा तुझे बतायेगा ।।

. .

तूने भी ये कभी सोचा ना होगा कि
तुझे कभी कोई इतनी अच्छी बातें बतायेगा ।
शुक्रिया-अदा कर मेरे भाई मन्दीप का
जो दूसरो के लिए कुछ भी कर जायेगा ।।

. .

मैं भी नही जानता था कि 
मन्दीप इसके लिए इतनी अच्छी लाइन बतायेगा ।
मुझे उम्मीद नही थी, मैं ये कविता पूरी कर सकूंगा
तब मन्दीप भाई ने ही मुझसे कहा-' नही मंजीत, ये तो बस तू ही कर पायेगा ।।

. .

ये मंजीत , ये मन्दीप कौन हैं 
ये सब सोचने पर तू विवश हो जायेगा ।
हमारे बारे में इतना भी सोचने की ज़रूरत नही
हम कौन है , ये भी तुझे वक़्त बतायेगा ।।


मंजीत सिंह गौहर