Highway par suraksha hetu kuchh upaay in Hindi Motivational Stories by Surya Pratap Ball Ji books and stories PDF | हाईवे पर सुरक्षा हेतु कुछ उपाय

Featured Books
  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

  • आखेट महल - 7

    छ:शंभूसिंह के साथ गौरांबर उस दिन उसके गाँव में क्या आया, उसक...

  • Nafrat e Ishq - Part 7

    तीन दिन बीत चुके थे, लेकिन मनोज और आदित्य की चोटों की कसक अब...

Categories
Share

हाईवे पर सुरक्षा हेतु कुछ उपाय

नमस्कार मेरा नाम सूर्य प्रताप राजपूत आज मैं हमारे मातृभारती एप्स के जरिए हमारे भारत में बनी सड़कें हाईवे पर बने पुलों पर अचानक होने वाले हादसों को रोकने के लिए कुछ न्यू फार्मूले एवं आईडिया बताऊंगा हमारे भाई उत्तर प्रदेश में अभी आगरा के पास बने हाईवे पर एक बस एक पुल पर से नीचे खाई में गिर गई जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल भी है हमारे देश में और प्रदेश में सरकार काफी प्रयास कर रही है लेकिन हादसे दिन के दिन बढ़ते जा रहे हैं कुछ ही दिनों में एक नई घटना हो ही जाती है और हमारे प्रदेश में काफी लोगों को नुकसान हो जाता है कई लोगों की जान भी चली जाती है सरकार उन लोगों को मुआवजा दे देती है लेकिन मुआवजा देने से पहले अगर हाईवे पर सुरक्षा हेतु कुछ निम्न उपायों का पालन करें तो ऐसे हाईवे पर दर्दनाक हादसे आसानी से को रोका जा सकता है मैं अपने हिसाब से अपने दिमाग से कुछ ऐसे ऑडियो बता रहा हूं जिनसे हाईवे पर दर्द नाक होने वाली घटनाओं को हादसा ओ को आसानी से रोका जा सकता है नंबर 1 सभी हाईवे पर जितने भी ओवर ब्रिज या फुल पड़े तो उन पर दोनों साइड की कम से कम 5 फिट की एक दीवार होनी चाहिए उस दीवार का प्लास्टर नालीदार होना चाहिए और चिकना अधिक होना चाहिए जिससे कि उस दीवार पर कोई वाहन अगर उसे टच करे तो हो दूर तक का चलता हुआ जा सके नंबर 2 हाईवे के पुल पर आने जाने का रास्ता अलग अलग होना चाहिए नंबर 3 फुल पर कम से कम 20 फीट की दूरी पर एक हल्का सा ब्रेकर भी होना चाहिए जिससे ड्राइव करते समय नींद ना आए नंबर 4 पुल पर दोनों साइटों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए नंबर 5 पुल के दोनों तरफ कम से कम 500 मीटर की दूरी पर एक चेतावनी बोर्ड लगा होना चाहिए उस चेतावनी बोर्ड पर स्पीड की लिमिट लगे लिखी होनी चाहिए नंबर 6 एक सख्त कानून भी बनाना चाहिए कोई भी अगर नियमों का पालन ना करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए नंबर 7 फुल पर 500 मीटर की दूरी पर से पहले ही रिजल्ट चेकिंग अभियान की चलाना चाहिए नंबर 8 ड्राइव करते समय कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में ना होना चाहिए नंबर 9 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी इंटरनेट का होने चाहिए जैसे कि पुल के कर्मचारी किसी भी प्रकार की अनदेखी ना कर पाए नंबर 10 गाड़ी में सवारी बिना सीट बेल्ट के ना हो और मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल को निकलने ना दिया जाए नंबर 11 पुल पर सौर ऊर्जा द्वारा लाइट लगी होनी चाहिए जो ऑटोमेटिक शाम को अपने आप चले मेरे 11 फार्मूला से हमारे हाईवे पर किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं होगा और सरकार को कोई मुआवजा भी नहीं देना पड़ेगा और हमारे भारत के हाईवे पर सुरक्षित यात्रा हो गए सुरक्षित वाहन चलेंगे भारत माता की जय जय हिंद