Aamchi Mumbai - 2 in Hindi Travel stories by Santosh Srivastav books and stories PDF | आमची मुम्बई - 2

Featured Books
Categories
Share

आमची मुम्बई - 2

आमची मुम्बई

संतोष श्रीवास्तव

(2)

गोथिक कला की खूबसूरत इमारत..... ताज़महल कॉन्टिनेंटल होटल.....

गेटवे ऑफ़ इंडिया सेलगा हुआ है ताज महल कॉन्टिनेंटल होटल | किसी महल सा भ्रम देता राजसी होटल | गोथिककला के खूबसूरत नमूने से बेहद आकर्षक दिखता यह होटल एक सौ चार साल पुराना है | इस, पाँच सितारा होटल को यानी ताजमहल पैलेस एंड टॉवर को एशिया के प्रमुख होटलका दर्ज़ा दिया गया है | बेहद रोचक है इसके निर्माण की कहानी | सिनेमा के जनक लुमायर भाईयों ने अपनी पहली फिल्म मुम्बई केआलीशान होटल बोटसनमें ७ जुलाई १८९६ को प्रदर्शित की | इसके शो में केवल अंग्रेज़ों का ही प्रवेश था | होटल के बाहर तख़्ती लगी थी कि‘भारतीय और कुत्ते’ अंदर प्रवेश नहीं कर सकते | जमशेदजी टाटा को यह फिल्म देखना थी लेकिन प्रवेश निषेध था | रंगभेद की इस घृणित नीति के ख़िलाफ़ उन्होंने आवाज़ उठाने के बरक़्स दो साल के अंदर बोटसन की आभा को धूमिल करता ताज का निर्माण शुरू किया जो १९०३ में बनकर पूरा हुआ | जब इसका उद्घाटन हुआ तो अंग्रेज़ों का प्रवेश निषेध था और इसके गेट पर तख़्ती लगी थी कि “ब्रिटिश और बिल्ली अंदर नहीं आ सकते | ”

ताजमहल होटल में ५६५ कमरे हैं और ४४ सुइट्स हैं | कई रेस्टोरेंट, बार, कॉफ़ी शॉप, नाइट क्लब, पेस्ट्री शॉप, बुक शॉप, शॉपिंगसेंटर, पार्किंग, स्विमिंग पूल, हेल्थ क्लब, गोल्फ़, बेबीसिटिंग, ब्यूटी सैलून, लाँड्री, डॉक्टर ऑन कॉल, अटेच्ड बाथ, गर्मपानी, टी. वी. आदि की सुविधाओं से पूर्ण ये होटल विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा आरामगाह है | इसके राजसी ठाट बाटके पथ पर सजी धजी विक्टोरिया जब पर्यटकों को घुमाती है तो लगता है हम किसी शाही मेहमान से कम नहीं |

इसी ताजमहल के कमरे रक्तरंजित हो उठे थे जब २६ नवंबर २००८ को यहाँ दस आतंकवादियों ने हमला किया था | इसकी दीवारें और खंभे गोलियों से छलनी हो उठे थे | विस्फोट से उठी आग की लपटें और धुआँ खिड़कियों के शीशे चटख़ाता बाहर उबला पड़ रहा था | ..... १६४ लोगों की मौत, ३०८ घायल..... उफ़..... ६० घंटे तक आतंकी गोलियाँ दिल दहलाती रही थीं | फिर एन एस जी कमांडोने खोजी कुत्तों के संग सर्च ऑपरेशन कर आतंकियों को खोज निकाला था | इसमें उनके साथ थे रेपिडेक्शनफोर्स, पोलीस और मरीन कमांडो | नौ आतंकियों को ख़त्म कर कसाब को ज़िन्दा पकड़ लिया था |

अब ताजमहल पूरी सजधज से फिर सँवार दिया गया है और सुरक्षा भी तगड़ी कर दी गई है |

***