Hamare desh me berojgari ki samasya ko dur karne ke liye kuchh upaay in Hindi Motivational Stories by Surya Pratap Ball Ji books and stories PDF | हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय

Featured Books
Categories
Share

हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय

नमस्कार आज हम अपने भारत के प्रसिद्ध राज्य उत्तर प्रदेश बेरोजगारी करने के कुछ नई उपाय कुछ नई तकनीकी के बारे में बताएंगे जिससे हमारे देश में बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है हमने कई तरीके से देखा है हमारे देश में कुछ ऐसे धारा जिनमें पूरा पूरा पर है सरकारी नौकर है और कई कई कार परिवार और खानदान और किसी भी तरीके की रिश्तेदारों में सरकारी नौकर नहीं है हमारे भारत के प्रसिद्ध राज्य उत्तर प्रदेश में ज्यादा मात्रा में बेरोजगार हैं और मैं रोजगार की तलाश में भटकते रहते हैं हमारे लेकिन इस पर सरकार का कोई भी हाथ नहीं होता कि वह अपने देश या प्रहलाद जी युवाओं को रोजगार थी लेकिन कोई भी सरकार हो से यह सोचना हमारे राज्य में ज्यादा मत करना रोजगार हो और कम मात्रा में बेरोजगार हो मैं इस बेरोजगारी को दूर करने के लिए हमने भारत भारतीय पर प्रेरक कथा के रूप में कुछ और मूल्य और कुछ फायदे हैं जिससे हमारे राज्य में बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है आप बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है नंबर 1 हमारी सरकार को हर विभाग चाहे कोई सा भी पिला दो या कोई सा भी पद उसकी तन्हा सीमित रखनी चाहिए जिससे कि वह अपने घर का सही तरीके से पालन पोषण कर सके अरे मीडियम क्लास की जिंदगी जी सके लेकिन हमारे हमारे प्राइमरी टीचर 50000 और जूनियर टीचर को 70000 शायरी क्वालिटी तनखा दे रही है हमारे जीवन में फर्स्ट क्लास की जिंदगी जीने में ₹30000 रुपए की प्रतिमाएं वेतन की आवश्यकता पड़ती है ₹30000 प्रति महीने की तनख्वाह से कोई भी व्यक्ति एक अच्छी फर्स्ट क्लास की जिंदगी जी सकता है और मध्यम मीडियम क्लास की जिंदगी जीने के लिए किसी भी व्यक्ति को rs.22000 रुपए प्रति महीने कीर्तन खाते कोई भी व्यक्ति 1 मीडियम क्लास की जिंदगी आराम से जी सकता है और साधारण जिंदगी ₹20000 प्रति महीने की तनखा में कोई व्यक्ति साधारण जिंदगी जी सकता है तीनों जिंदगी में किसी भी व्यक्ति के अगर दो-दो लड़के या एक लड़की होती है तभी किसी भी प्रकार से आदमी को जिंदगी जीने में कोई तकलीफ नहीं होगी लेकिन सरकार हाई क्वालिटी की तनखा दे रही है इसकी वजह से इसकी वजह से हमारे देश मे बेरोजगारी की समस्या ज्यादा मात्रा में है हर व्यक्ति की हर विभाग में सीमित तंका होनी चाहिए और ज्यादा मात्रा में बेरोजगार को रोजगार मिलना चाहिए जिस वक्त की 70000 तनखा हो उस वक्त की जगह कम से कम 3 व्यक्ति को रोजगार मिलेगा और हमारे देश में बेरोजगार दूर होगा सरकार को कई प्रकार से छोटे-छोटे लोन मुहैया करानी चाहिए कम से कम पांच का लोन माया का ना चाहिए लेकिन यह लोग सरकार दे तो रही है लेकिन उसका फायदा हाई क्वालिटी के लोग नेता और बड़े अधिकारी लोग अपने छोटे बड़े रिश्तेदारों को दिलवा देते हैं और गरीब लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते हमारी सरकार इस पर सख्ती से ध्यान दें तो काफी मात्रा में हमारे देश से बेरोजगार दूर भाग जाएगा और रोजगार होगा हमारे देश का नया विकास होगा हमारे देश का दुनिया में नाम रोशन होगा भारत माता की जय जय हिंद