Nadiyo me naau hadsa ko rokne ke liye kuchh upaay in Hindi Moral Stories by Surya Pratap Ball Ji books and stories PDF | नदियों में नाउ हादसा को रोकने के लिए कुछ उपाय

Featured Books
Categories
Share

नदियों में नाउ हादसा को रोकने के लिए कुछ उपाय

कभी कभी बरसात के मौसम में जब नदियों में बाढ़ की स्थिति बढ़ जाती है तो पानी अधिक मात्रा में बहने लगता है और उस वक्त कई प्रकार की अफरा-तफरी मच जाती है लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें आने लगती है कभी इधर पानी कभी उधर बानी हर जगह पानी पानी बढ़ जाता है और नागरिकों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है खाने पीने की भी दिक्कत आ जाती है जानवरों को भी दिक्कत आ जाती है हर तरह की दिक्कतें का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी कई प्रकार के दुर्घटनाएं भी होती हैं जो लोग पानी में नाव पर बैठकर अपना सामान इधर से उधर करते हैं उसी वक्त कभी कभी एक बड़ा सा हादसा हो जाता है और सरकार को भी काफी तरह की दिक्कतें आ जाती हैं लोग सरकार पर ही अपना गुस्सा थूकने लगते हैं यह सुविधा नहीं वह सुविधा नहीं अगर यह सुविधा होती तो आज इस मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता तो उस स्थिति को निपटाने के लिए सरकार को पहले ही एक ठोस कदम कदम है इस वक्त थोड़े दिन पहले हर बाढ़ पीड़ित इलाका में सभी लोगों को चेतावनी भी दी जाए कि अपने जो भी खेतों में या किसी प्रकार कमाया हुआ धन या अनाज जानवरों के लिए कुछ भी अपना सही ऊंची ऊंची जगहों पर एकत्रित करके रखें और हर बार पीड़ित इलाका में सरकार को पहले से ही एक चौकी बनानी चाहिए और उस क्षेत्र में बढ़िया से ना वोट रखनी चाहिए या भेजनी चाहिए उस वोट पर गिनती की सीके लगी होनी चाहिए और कितनी सीटे हो उतने ही वाटर जैकेट होने चाहिए जिससे कि वाटर जैकेट को पहनकर यात्री सुरक्षित अपने दूसरे स्थान पर पहुंच सकें यदि बीच में किसी कारणवश  वोट अगर अचानक में डूब जाता है तो उस पर बैठे सभी यात्री वाटर प्रूफ जैकेट की वजह से सुरक्षित निकाले जा सकते हैं एक लंबा हादसा रोकने के लिए बड़ी कामयाबी हासिल होगी और ना ही कोई सरकार पर किसी प्रकार का कोई सवाल नहीं उठा पाएगा जब तक बाढ़ की स्थिति रहे तब तक हर जगह जगह पर डॉक्टरों की टीम बनाकर एक छोटा सा फोल्डिंग अस्पताल भी बनाना चाहिए जिससे कई प्रकार की बीमारियों को भी रोका जा सके और बाढ़ पीड़ित को खाने पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए जिससे उन्हें दिक्कत ना आए और जब बाढ़ समाप्त हो जाए इसके बाद पुनः सभी नागरिकों को अपने सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए उनकी सहायता करवानी चाहिए और उनका जन्म स्थान होगा उनका भी सरकार को कुछ ख्याल रखना चाहिए अगर इतना हमारी सरकार बाढ़ पीड़ित नागरिकों के लिए करेगी तो बाढ़ पीड़ित नारको को किसी भी प्रकार की मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा और जहां-जहां नदियों पर इधर से उधर जाने के लिए  वोट चलाए जाते हैं उन सभी वोटों पर वाटर प्रूफ जैकेट रखनी चाहिए इससे कभी कोई हादसा नहीं होगा और सुरक्षित यात्री अपने स्थान पर पहुंचेंगे हर कोई भी किसी प्रकार का कोई सवाल नहीं उठा पाएगा भारत माता की जय