Featured Books
Categories
Share

ट्रेनों में चोरी लूट और हादसे को रोकने के कुछ नियम - रेलवे विभाग को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने का उप

नमस्कार सर मेरा नाम सूर्य प्रताप सिंह इलेक्ट्रॉनिक कभी आए दिन हमारे भारत की रेलवे विभाग में ज्यादा घटनाएं होती अभी कुछ ही दिनों की बात है एक फर्रुखाबाद कालिंद्री एक्सप्रेस में आतंकी हमला हुआ था ऐसे हमलों को रोकने के लिए कभी कभी रेल पटरी का टूटना हाथ जैसे हादसे दुर्घटना को बड़ा अंजाम देने में सफल हो जाते हैं अंजाम रोकने के लिए हमारे भारतीय रेलवे इंजीनियर रेलवे कर्मचारियों के पास रोकने का उपाय है या नहीं लेकिन मेरे इस फार्मूले से हमारे भारत के रेलवे विभाग को दुर्घटनाग्रस्त होने से रोकने के लिए कहीं निम्न उपाय हैं जिससे आसानी से रेलवे विभाग को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सकता है अगर रेलवे में कोई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है तो हमारे रेलवे विभाग को काफी नुकसान होता है और सरकार के ऊपर भी कई गलत सवाल उठाए जाते हैं और सरकार उन पर विचार विमर्श तो करती है लेकिन किसी की जिंदगी नहीं कर सकती रेलवे विभाग 500000 या 200000 से 300000 का चेक देकर रेलवे विभाग को यह घाटा होता है अगर पहले से ही इतना पैसा खर्च करते हैं कुछ सुरक्षा और नियमों का बदलाव किया जाए तो इन घटनाओं को 99 परसेंट आसानी से रोका जा सकता है मेरे दिमाग में रेल की पटरी जो अचानक से चटक जाते हैं उनको चेक करने के लिए मेरे दिमाग में एक उपकरण बनाने का सिस्टम है जो सिस्टम को इस पर नहीं दर्शाया जाता लेकिन इस सिस्टम से ट्रेन की पटरी जो अचानक से टूट जाती है उनको चेक करने सहायता प्रदान करेगा और एक बड़ा हादसा हो जाए आसानी से बचाया जा सकता है और रही बात आतंकवादियों की जो ट्रेनों में आतंक फैलाते हैं लूटपाट करते हैं हमारे भारत माता और बहनों से ट्रेन में छेड़छाड़ करते हैं उनको सौ परसेंट रुकने का एक प्रमुख सरल उपाय है नंबर 1 इतनी सुरक्षा होने के बाद भी ट्रेन में छेड़छाड़ लूटपाट आतंकी हमला फिर भी हो जाता है इनको रोकने के लिए एक सिस्टम बनाया जाए ट्रेन के डिब्बे मैन गेट गैलरी की तरफ कैमरा को लगाया जाए और हर डंपर गैलरी पर कम से कम 5 या दो जगह न्यू अलार्म सिस्टम लगाना चाहिए और अलार्म साउंड के नीचे रेड सिस्टम बनाना चाहिए जिससे सिस्टम के नीचे दबे का नंबर पढ़ा होना चाहिए जिससे कि अगर कोई घटना होती है तो वह पुश बटन को दबाए और सिस्टम का कांटेक्ट लास्ट के डब्बे में जहांgard बैठते हैं और उसमें तीन या चार फोर्स भी तैनात होनी चाहिए 49 को हर दिन बदलता रहना चाहिए और हर डिब्बे में एक फोन नंबर लिखा होना चाहिए खासकर ध्यान देना चाहिए और एक दूसरे बड़े अधिकारी को चेकिंग रहना चाहिए जिससे कि वह किसी भी प्रकार की कोई रिश्वत लेकर ना काम करा सकें मेरे पास और भी कई ऐसे फार्मूले हैं और निम्न उपाय हैं जो हमारे भारत की ट्रेनों में चोरी लूट हमला को आसानी से रोका जा सकता है मेरा नाम सूर्य प्रताप सिंह इलेक्ट्रॉनिक m.a. डिस्ट्रिक्ट फर्रुखाबाद यूपी भारत माता की जय हिंद