Kyo naye saal ka intzaar kare naye sankalp banane ke liye in Hindi Motivational Stories by Sonia chetan kanoongo books and stories PDF | क्यों नए साल का इंतजार करें नए संकल्प बनाने के लिए

Featured Books
Categories
Share

क्यों नए साल का इंतजार करें नए संकल्प बनाने के लिए

क्या आपको पता है नए साल में सूरज पश्चिम से उदय होगा, क्या आपको पता है नए साल में रात की जगह दिन और दिन की जगह रात होगी,आप सोच रहे होंगे कि मैं कैसी बाते कर रही हूँ, भला ऐसा कैसे हो सकता है जी सही सोच रहे है आप ऐसा कभी नही हो सकता ,ये सब अड़िग है ,स्थिर है,इन्हें कोई नही बदल सकता,

ठीक वैसे ही नए साल के आते ही हम भी सकारात्मक शक्ति से भर जाते है और अपने मन को जाने कितने कितने संकल्पों से भर देते है, और दृढ़ निश्चय करते है कि चाहे कुछ हो जाये हम अपने संकल्प निभाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे, और इसके साथ नया साल हमारे लिए और ख़ास हो जाता है, 
मैंने भी एक लंबी सूची बनाई है कि आने वाले नए साल में मैं नए संकल्प लूँगी और उन्हें अड़िग रखूंगी, कुछ ऐसा ही वादा मैंने पिछले साल में खुद से किया पर ना जाने कब वक़्त बीतता गया और संकल्प पीछे छूटते गए, कुछ महीनों बाद नया साल पुराना साल हो गया और संकल्प भी कही खो गए,फिर नया साल लेकर आया नए संकल्प, नही नया साल हर साल होता है पर नए संकल्प हम बनाते है,हर नए साल के साथ ,फिर क्यों वक़्त के साथ हम भूल जाते है,वही जिम्मेदारियां हावी हो जाती है,वही समय कम पड़ जाता है, हम वादे निभाने में कमजोर हो जाते है, 
पर मैं आपसे कहूँगी की कोई ऐसा संकल्प नही बनाये जो आपको बीतते वक़्त के साथ भारी लगने लगे, या आप वक़्त के साथ उस संकल्प से ऊब जाए, मैं कहूँगी क्या जरूरत है नए साल की पहली तारीख के साथ एक संकल्पो की फ़ाइल तैयार की जाए, इससे बेहतर है समय को निर्धारित करके छोटा संकल्प बनाये जिसे आप अपने वक़्त के साथ पूरा कर सके, जब वो पूरी हो जाये तो दूसरा संकल्प लेंगे, एक बार में सिर्फ एक काम करे,फिर न बोझ महसूस होगा ना एनर्जी कम होगी,और आप हर नए साल की पहली तारीख का इंतज़ार भी नही करेंगे, फिर हर महीने की हर तारीख नए साल की शुरुआत होगी।
क्योंकि ना हम सूरज है और ना हम दिन रात हम इंसान है जो कभी अपनी हरकतों से नही बदल सकता तो कोशिश करे ख़ुद को सकारात्मक करने का, जिस दिन हम ख़ुद को पूरी तरह सकारात्मक बना लेंगे तो दूसरों को भी उस ऊर्जा से पूरी तह सकारात्मक कर पायेंगे ,क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा बहुत जल्दी फ़ैलती है और लोग उसे जल्दी अपना लेते है इसलिए अपने आप को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करना जरूरी है, इसलिए बेहतर जीवन जिये और दूसरों का जीवन बेहतर बनाये।खुशियों को अपनाए।ख्वाहिशो को उची उड़ान दे


आप सभी को मेरी ओर से नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, ये नया साल आपके जीवन की सारी खुशियाँ और बड़ा दे। अच्छे विचारों का सृजन करे।   ये नया साल आपके जीवन में नई रोशनी ,नई ख्वाहिशों को जन्म दे, तरक्की के नए रास्ते खुले, और आप नए संकल्प दृढ़ता से अपना सके ,यही शुभकामनाएं मेरी ओर से आप सब के लिए
धन्यवाद

सोनिया चेतन कानूनगों