Lakshy ek sadhna hai. in Hindi Motivational Stories by Rudra books and stories PDF | लक्ष्य एक साधना है, जिसको निरंतर प्रयास करके ही प्राप्त किया जा सकता है

The Author
Featured Books
Categories
Share

लक्ष्य एक साधना है, जिसको निरंतर प्रयास करके ही प्राप्त किया जा सकता है

IMRudra – The Life Coach

Book Author – Rudra

Presented by – IMRudra – The Life Coach

Content Writer – Rudra

Disclaimer –

This is a work of fiction. Names, characters, businesses, places, events, locales, and incidents are either the products of the author’s imagination or used in a fictitious manner. Any resemblance to actual persons, living or dead, or actual events is purely coincidental.

About The Author –

Rudra is widely recognized for his thought leadership, A First Generation Entrepreneurs has an ideology to win the long road race. Some of these lineaments are Belief, Passion, Networking, Optimism, Startup Capital and Partner (Co-Founder). He is actually the wealth creator and fresh leader. He also coach professionals and leaders in business and personal Life. He believes that finding your excellence is an inside job. With the advent of the modern marketing concept and innovative business plan, Rudra can easily create customers and buyers by fulfilling their needs. He has also competed ferociously by standing against those businesses who follow the traditional business norms. Rudra’s Life Coaching is different from any other. If you are severe about changing the situations of your life and are open to exploring how life lessons or coaching can help you. Your Rudra Results life coach will become faithful companion in your life. I expect the best from your inside so that you will dare to perform your best. I help people fight powerfully with whatever challenges they are facing in life, challenges related to business, career, relationships, finances etc. That’s the class of value and capability He brings to your life.

IMRUDRA

THE LIFE COACH

लक्ष्य एक साधना है, जिसको निरंतर प्रयास करके ही प्राप्त किया जा सकता है

ज़िंदगी जीना मुश्किल उन्ही लोगों के लिए है जिनको उम्मीद खुद से ज्यादा दूसरों से है ।और जिंदगी आसान सिर्फ उन्ही लोगों के लिए है, जिनको पता है मुश्किल काम भी आसान होने लगेगा अगर वो उसे निरंतर करेंगे नहीं तो आसान काम को मुश्किल बनते भी देर नहीं लगेगी ॥


सपने हम सभी देखते हैं, और उन सपनों को हक़ीक़त में जीना भी हम सभी चाहते हैं। पर हम सभी के पास आज किसी काम को नहीं करने का या फिर उसी काम को कल कर देने का एक हुनर जरूर होता है ।


मैं कभी - कभी सोचता हूँ कितना अच्छा तरीका है ।
पर फिर मैं ये भी सोचता हूँ जब ये जिंदगी जीने का बेहतरीन हुनर भगवान् ने आपको दिया है तो क्या ये बेहतरीन हुनर उन लोगों को नहीं दिया जो आज बहुत सफल हैं।
हम बहुत आसानी से बोल देते हैं या बहुत जल्दी ही ये सोच लेते हैं, की आज जो बहुत सफल हैं, उनको भगवान से या जो भी शक्ति हैं इस संसार में उनसे कुछ बेहतरीन उपहार मिला हैं अगर वो आज सफल हैं तो ये उनको ही मिलना था । ऐसा कुछ नहीं हैं, वो भी इस संसार में आये तो दो हाथ, दो पैर या एक सामान्य काया लेकर आप और मेरी तरह से ही आये थे, उन्होंने दुनिया में आते ही चलना शुरू नहीं किया होगा वो आप और मेरी तरह ही धीरे - धीरे सामान्य प्रकिया से आगे बड़े होंगे । बस जब उन्होंने दुनिया को और अपने काम को समझना शुरू किया होगा तो समय के साथ वो वक़्त की रफ़्तार से आगे बढ़ने लगे होंगे, बहुत बार गिरे होंगे, फिर खुद खड़े हुए और संभल कर फिर चले होंगे । और एक दिन दुनिया को दिखने लगे होंगे । जहाँ अब आप उन्हें देख रहे हैं, और आज भी जब आप अपने - अपने छोटे - छोटे कामों में उलझ कर टाल रहे हैं, वो अपने आस - पास की हर छोटी से छोटी कमी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं क्यूंकि उन्हें पता हैं अगर आज उलझे तो उनके आस - पास या उनसे जुड़े लोग अस्त - व्यस्त होने लगेंगे ॥


मेरा मानना हैं ज़िंदगी में बहुत मुश्किल हैं एक अच्छा इंसान बन जाना, क्यूंकि मेरे नजरिये से एक सफल व्यक्ति वही हैं जिसने अपने घर - परिवार, पड़ोस और समाज के साथ चलकर, कभी झुक कर और कभी समझकर अपनी सफलता को प्राप्त किया ॥


में जब सुबह उठता हूँ तब ये सोचकर उठता हूँ की मेरे आस - पास के लोगों को कोई तकलीफ न हो वो कहीं बिखर न जाएँ, और जब सोता हूँ तब यह सोचकर सोता हूँ की कल कोई ऐसा हादसा न हो जाये की मेरे आस - पास के लोग बिखरने लगे ।
क्यूंकि में ये जानता हूँ, मेरे लिए लड़ना मुझे ही हैं, अगर में गिरा तो उठना मुझे ही हैं, मेरे लिए मेरा ज़िंदा होना जरुरी हैं, और अगर में ज़िंदा रहा तभी में लड़ सकूंगा और तभी अपने आस - पास के लोगों को ज़िंदा रख सकूंगा ॥

"ज़िंदा हो अगर तो ज़िंदा दिखना जरुरी हैं,
अगर हो आग दिल में तो जलना जरुरी हैं,
जो उसूलों के लिए जी न सके तुम,
तो उसूलों के लिए मरना जरुरी हैं || "

"No one can give the better explanation about YOU except 'YOURSELF'.

Story To Be Continue...

Read The Story in IMRudra Complete Book…

For the pre –order of book…

Email us at – imrudra.com@gmail.com

FILL THE FORM TO CONNECT WITH RUDRA - https://lnkd.in/fhvxfuc

To know more about IMRudra

Website - www.imrudra.com

Email - rudra@imrudra.com

Contact us - (+91)-8585949794

Also connect with us on
Facbook - https://www.facebook.com/ imrudraLifeAdvisor/

Linkedin - https://www.linkedin.com/…/ imrudra-the-life-coach-330b 59155/

Twitter - https://www.instagram.com/ i_mrudra/

Instagram - https://www.instagram.com/ i_mrudra/

Youtube - https://www.youtube.com/ channel/ UCefnmNQ8MIamQwTh3Qgpmcga

Read The Latest Blogs -
https:// imrudrablogs.blogspot.com/
http:// imrudralifecoach.blogspot.c om/
http:// imrudra.over-blog.com/

Book design and production by Matrubharti, www.matrubharti.com (Online Publication House)