Tum Kaun ho in Hindi Motivational Stories by Rudra books and stories PDF | तुम कौन हो

The Author
Featured Books
Categories
Share

तुम कौन हो

Price : Rs. 150.00 (Rupees One Hundred and Fifty Only)

Edition : 2018 © IMRudra – The Life Coach

Inspirational Thoughts of IMRudra

Ask - तुम कौन हो ?

Website : www.imrudra.com

Email : rudra@imrudra.com

Contact us : (+91) - 8585949794

तुम कौन हो ?

By

IMRudra

Introduction

Rudra is widely recognized for his thought leadership, A First Generation Entrepreneurs has an ideology to win the long road race. Some of these lineaments are Belief, Passion, Networking, Optimism, Startup Capital and Partner (Co-Founder). He is actually the wealth creator and fresh leader. He also coach professionals and leaders in business and personal Life. He believe that finding your excellence is an inside job. With the advent of the modern marketing concept and innovative business plan, Rudra can easily create customers and buyers by fulfilling their needs. He has also compete ferociously by standing against those businesses who follow the traditional business norms. Rudra’s Life Coaching is different from any other. If you are severe about changing the situations of your life and are open to exploring how life lessons or coaching can help you . Your Rudra Results life coach will become faithful companion in your life. I expects the best from your inside so that you will dare to perform your best. I help people fight powerfully with whatever challenges they are facing in life, challenges related to business, career , relationships, finances etc. That’s the class of value and capability He brings to your life.

- Rudra

एक विचार लो । उस विचार को अपना जीवन बना लो । उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो । अपने शरीर के हर हिस्से में उस विचार को डूब जाने दो, और सब भूल जाओ, यही सफल होने का तरीका है ॥

सवाल ये नहीं की कौन मुझे करने देगा, सवाल ये है की कौन मुझे रोकेगा...

अच्छी तरह से जान लीजिए आपको आपके सिवा कोई और सफलता नहीं दिला सकता है...

तुम्हारा काम है अपनी दुनिया को ढूंढ़ना और फिर दिलो - जान के साथ खुद को उसमे डूबा देना !!

अगर आपने ऐसा किया तो आप सफल हो ॥

अगर आप अपने समय की कीमत नहीं समझते, तो लोग भी उसकी कीमत नहीं समझेंगे । अपने समय और प्रतिभा को बर्बाद मत करिये । जो आप जानते हैं उसकी कद्र कीजिये !!

ऐसे जियो की तुम कल मर जाओगे इसलिए सिर्फ आज तुम्हारा है । यही तुम्हारी सफलता का राज है ॥

कुछ देर चलने के बाद, फिर से चल पड़ना दोस्त !!

हर ठोकर के बाद, संभलने में वक़्त लगता है !!

जो तूने कहा, कर दिखाएगा रख यकीं !!

गरजे जब बदल, तो बरसने में वक़्त लगता है !!

जो लोग बेतुके प्रयास करते हैं,

वही असंभव को प्राप्त करते हैं !!!

जमीं नहीं है मंजिल मेरी,

अभी पूरा आसमान बाकी है,

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा, अभी मेरी उड़ान बाकी है,

लहरों की खामोशी को समंदर की बेबसी मत समझना,

जितनी गहराई अंदर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है !!

पानी को बर्फ में बदलने में वक़्त लगता है,

हर ठोकर के बाद सम्भलने में वक़्त लगता है,

थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह,

किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक़्त लगता है ॥

फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया,

लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है

रुक मत तुझे हर हाल में चलना होगा,

जीतना है तो आँखों में तूफ़ान रखना होगा,

मत रहना मांझी के भरोसे तुम दोस्त,

हर हाल में तुझे तैर कर दरिया पार करना होगा ॥

जिन्दा हो अगर तो जिन्दा दिखना जरुरी है,

अगर हो आग दिल में तो जलना जरुरी है,

अगर उसूलों के लिए जी न सके तुम,

तो उसूलों के लिए मरना जरुरी है ॥


मैं दिया हूँ मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अंधेरों से है,

हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ बैठी है,

हवा से कह दो खुद को आजमा कर दिखाए,

लाखों दीपक बुझा दिए, एक जला कर दिखाए ॥

अगर जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,

जो हार निश्चित हो तो सिर्फ बहादुर ही लड़ सकते हैं ॥

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद

दोबारा सपने देखने के होसले को "ज़िंदगी" कहते हैं ॥

*जब आप "फ़िक्र" में होते हैं तो खुद जलते हैं*,

*जब आप "बेफिक्र" होते हैं तो दुनिया जलती है !!*

ये गलत कहा किसी ने की तेरा पता नहीं है,

बस तुझे ढूढ़ने की हद तक किसी ने ढूंढा नहीं है !!

हथेली पर रखकर नसीब,

तू क्यों अपना मुक़द्दर ढूंढ़ता है...

सीख उस समंदर से,

जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढ़ता है !!

समझ कर बुजदिल जो हमसे टकरा गए,

हौसला देखकर वो हमारा घबरा गए ...

दूसरों को देखकर खुद को मत बदलो॥

सीखते रहो।।।

Love your work than you will find pleasure in mastering it.

छोटी - छोटी बातों से पूर्णता आती है,

और पूर्णता कोई छोटी बात नहीं है !!!

एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा अपने ऊपर फैकें गए ईंटों से एक मजबूत नींव बना सके ॥

संसार में ऐसी कोई समस्या नहीं जो आपके मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो ॥

जब लोग तुम्हारे बारे में बातें करने लाए तो समझ लेना उन्हें भी तुम्हारी कामयाबी का यकीं हो गया है ॥

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाने के बाद मिलती है !!

हम वो बन जाते हैं जिसके बारे में हम ज्यादातर वक़्त सोचते हैं, ये ही सबसे अनोखा रहस्य है ।

जितनी अधिक में मेहनत करता हूँ, उतना अधिक मेरा भाग्य मेरे साथ होता है ।

मेहनत हमेशा ख़ामोशी से करो, क्यूंकि सफलता खुद-ब-खुद शोर मचा देगी ।

यूँ ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलियां... खुदा ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है ।

Rudra’s messAGE :

The person who you’re with most in life is yourself, and if you don’t like yourself you’re always with somebody you don’t like…

Love yourself.. be yourself.. find yourself … your life is all about you

- Rudra

Thank You

Imrudra

The life coach