BALRAM  AGARWAL

BALRAM AGARWAL Matrubharti Verified

@balram.agarwal

(72)

Shahdara

25

49.1k

194k

About You

एम॰ ए॰, पीएच॰ डी॰ (हिन्दी), अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रकाशित कृतियाँ : लघुकथा व कहानी संग्रह—सरसों के फूल (1994), ज़ुबैदा (2004), चन्ना चरनदास (2004), पीले पंखों वाली तितलियाँ (2015), खुले पंजों वाली चील (2015) बालकथा संग्रह—दूसरा भीम (1997), ग्यारह अभिनेय बाल एकांकी (2012), अकबर के नौ रत्न (2015), सचित्र वाल्मीकि रामायण (2015), भारत रत्न विजेता (2015) अन्य—उत्तराखण्ड (2011) खलील जिब्रान(2012) अनुवाद व पुनर्लेखन : (अंग्रेजी से) अण्डमान व निकोबार की लोककथाएँ (2000) अनेक विदेशी कहानियाँ व लघुकथाएँ करोड़पति भिखारी (2016, ऑस्कर वाइल्ड के कहानी संग्रह ‘लॉर्ड आर्थर सेविले’ज़ क्राइम एंड अदर स्टोरीज़’ का अनुवाद । (संस्कृत से) सम्पूर्ण वाल्मीकि रामायण (2014)। संपादित कृतियाँ : मलयालम की चर्चित लघुकथाएँ (1997), तेलुगु की मानक लघुकथाएँ (2010), समकालीन लघुकथा और प्रेमचंद (आलोचना:2012), राष्ट्रप्रेम के गीत:जय हो! (2012), पड़ाव और पड़ताल खण्ड-2 (2014) कुछ वरिष्ठ कथाकारों की चर्चित कहानियों के 25 संकलन अंधेर नगरी चौपट्ट राजा (भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के सुप्रसिद्ध नाटक का बालकथा रूपान्तर, 1996) 1993 से 1