पांच दिन

(287)
  • 40.9k
  • 34
  • 18.3k

सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी , लोग जल्दी जल्दी में अपने काम पर जा रहे थे , बच्चे स्कूल जा रहे थे, किसी को इतनी फुर्सत नहीं थी कि किसी से कोई बात कर ले l शहरों में सुबह से शाम तक यही माहौल रहता है पर वरदान इस मुंबई शहर की भागदौड़ भारी ज़िन्दगी से बिल्कुल अलग था, वो मुंबई में 4 साल से अकेला रहता है, एकदम मस्त, बिंदास l सुबह के 9:30 बज गए थे, सारा सामान कमरे में फैला पड़ा था, घड़ी का अलार्म बजा जा रहा था और वरदान टांगे फैला

Full Novel

1

पांच दिन

सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी , लोग जल्दी जल्दी में अपने काम पर जा रहे , बच्चे स्कूल जा रहे थे, किसी को इतनी फुर्सत नहीं थी कि किसी से कोई बात कर ले l शहरों में सुबह से शाम तक यही माहौल रहता है पर वरदान इस मुंबई शहर की भागदौड़ भारी ज़िन्दगी से बिल्कुल अलग था, वो मुंबई में 4 साल से अकेला रहता है, एकदम मस्त, बिंदास l सुबह के 9:30 बज गए थे, सारा सामान कमरे में फैला पड़ा था, घड़ी का अलार्म बजा जा रहा था और वरदान टांगे फैला ...Read More

2

पांच दिन - भाग 2

कहानी के पिछले भाग मे आपने पढ़ा.. वरदान एक बिंदास लड़का है जो मुंबई मे रह रहा है, लेकिन से उसे एक बच्चे की अजीब सी तस्वीर मिलती है तब से उसके साथ अजीबो गरीब घटनायें होने लगती हैं, उसे एक नर जानवर दिखाई पड़ता है और उसी रात एक बुढ़िया सपने मे दिखती है जो उसे कह जाती है कि वो सिर्फ पांच दिनों तक जिएगा lअब आगे.... वरदान ने डर कर दरवाजे बंद कर लिए और बिस्तर पर जाकर लेट गया तभी उसके पैर टेढ़े होने लगे और वह जानवरों की तरह होने लगा, वह तेजी से चिल्लाने लगा ...Read More

3

पांच दिन - भाग 3

कहानी के पिछले भाग मे आपने पढ़ा वरदान अपने साथ होने वाली घटनाओं से परेशान होकर अपने गाँव जाने फैसला करता है पर कुछ अनहोनी के कारण जंगल मे छूट जाता है जहां उसे नेहा मिलती है, नेहा अपनी कहानी बताती है जिस से पता चलता है उस नर जानवर का सच, अब आगे.... नेहा ने बताया उसके पापा मम्मी इसी घर में रहते थे, पापा बहुत बड़े पंडित थे, सारा गाँव उनकी बहुत इज़्ज़त करता था, माँ घर पर ही रहती, माँ को कहानियां पढ़ना बहुत पसंद था पर वो हमेशा भूत, प्रेत और काली शक्तियों वाली कहानियाँ पढ़ती ...Read More

4

पांच दिन - अंतिम भाग

कहानी के पिछले भाग मे आपने पढ़ा कि नेहा बताती है कि वो नर जानवर और कोई नहीं उसका है जिसे उसकी माँ ने काली शक्तियों. से पैदा किया था, जो हर पांच दिन मे एक शिकार ढूंढता है, वरदान और नेहा उसे मारने के लिए योजना बनाते हैं lअब आगे.... यह कह कर वरदान नेहा को कुछ बता कर बाहर चला गया l नेहा ने एक बैग तैयार किया l वरदान ने भी गाड़ी मे बहुत सी काम की चीज़ें रख ली और यह सब लेकर वह घर से जंगल की ओर निकल पड़े, बहुत दूर चलने के बाद ...Read More