मोजार्ट ऑफ़ इंडिया #GreatIndianStories

(6)
  • 5.1k
  • 0
  • 1.3k

२२ फरवरी २००९,जगह "कोडक थिएटर" हॉलीवुड, लॉस एन्जेलस और मौका था ऑस्कर अवार्ड्स का,हॉलीवुड और कई फ़िल्मी जगत के बड़े-बड़े दिग्गज और हस्तियाँ मौजूद थीं, अभी समय आया है "बेस्ट ओरिजिनल स्कोर" मतलब "बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर" के विजेता को घोषित करने का! सभी की सांसें अटकी हुई थी पर, जैसे ही नाम घोषित हुआ वहाँ बैठे सभी दिग्गजो ने तालियों की गड़गड़ाहट से उस छोटे से कद के बन्दे का उठकर स्वागत किया, जिससे हम हिन्दुस्तानियों का सीना गर्व से और चौड़ा हो गया। वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड और दक्षिण भारत के मशहूर संगीतकार "ऐ.आर रहमान" थे, जिन्हें

1

मोजार्ट ऑफ़ इंडिया

२२ फरवरी २००९,जगह "कोडक थिएटर" हॉलीवुड, लॉस एन्जेलस और मौका था ऑस्कर अवार्ड्स का,हॉलीवुड और कई फ़िल्मी जगत के दिग्गज और हस्तियाँ मौजूद थीं, अभी समय आया है "बेस्ट ओरिजिनल स्कोर" मतलब "बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर" के विजेता को घोषित करने का! सभी की सांसें अटकी हुई थी पर, जैसे ही नाम घोषित हुआ वहाँ बैठे सभी दिग्गजो ने तालियों की गड़गड़ाहट से उस छोटे से कद के बन्दे का उठकर स्वागत किया, जिससे हम हिन्दुस्तानियों का सीना गर्व से और चौड़ा हो गया। वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड और दक्षिण भारत के मशहूर संगीतकार "ऐ.आर रहमान" थे, जिन्हें ...Read More