OUT OF CONTROL

(49)
  • 30.5k
  • 8
  • 15.8k

आज भी रोज की तरह रात के 1 बजे रोबर्ट दरवाजा खटखटा रहा था। उतने मैं घरके अंदर टोबी के भोकने की आवाज़ आने लगी ।टोबी ने जेरी की थोडी फटी हुई पेंट को मुह में रखकर खिंच रहा था । जेरी की आँख खुली उसने पास के टेबल पर रखी चाबी को लिया और फौरन दरवाजा खोला । नशा करके आया हुआ रोबर्ट बेहोस हो चुका था । और वही दरवाज़े पर गिर चुका था। जेरी उसे होश में लाने की कोसिस कर रहा था । टोबी भी उसका मुह चाटने

1

OUT OF CONTROL

आज भी रोज की तरह रात के 1 बजे रोबर्ट दरवाजा खटखटा रहा था। उतने मैं घरके अंदर टोबी भोकने की आवाज़ आने लगी ।टोबी ने जेरी की थोडी फटी हुई पेंट को मुह में रखकर खिंच रहा था । जेरी की आँख खुली उसने पास के टेबल पर रखी चाबी को लिया और फौरन दरवाजा खोला । नशा करके आया हुआ रोबर्ट बेहोस हो चुका था । और वही दरवाज़े पर गिर चुका था। जेरी उसे होश में लाने की कोसिस कर रहा था । टोबी भी उसका मुह चाटने ...Read More

2

OUT OF CONTROL -2

( जैसे कि हमने देखा कि जेरी का घर आता हैं और वो बस से नीचे उतरता हैं अब जेरी के दरवाजे पे ताला लगा हुआ था । रोबेर्ट कॉस्मेटिक की एक कंपनी में मैनेजर था । तो कई बार उसे आते हुए देर होजाती थी लेकिन घर की एक चाबी जेरी के पास हमेशा रहती थी । जेरी ने दरवाजा खोला । घर काफी साफ था और टेबल पर नास्ता भी पड़ा था । जेरी ने अपना यूनिफॉर्म निकालकर अपनी फ़ेवरिट टीशर्ट पहनी । और टोबी को जगाने के लिए अपने ...Read More

3

OUT OF CONTROL - 3

(जैसे कि हमने देखा जेरी ने पूरी रात वो किताब पढ़ी । अब उसे नींद नही आ रही थी आगे।) उस किताब की बातों ने जेरी को चौका दिया था । वो सोच में पड़ गया था कि इस किताब की बातों पर वो यकीन करें या न करे । करीब 5 बजे उसको नींद आयी ।वैसे उसे आज स्कूल मे हॉलिडे था इसलिए सुबह उठने की जल्दी नही थी । करीब 10 बजे ...Read More

4

OUT OF CONTROL - 4

(जेरी , स्टेसी और चक तीनो अपनी आंखें बंद करते हैं और उस पोधेको छूते हैं । उस पौधे छूतेही बेन्जेमिन के घर का दरवाजा खुल जाता हैं । तीनो घर के अंदर प्रवेश करते हैं । अब आगे ) बेन्जेमिन का घर काफी पुराना था ।वो किसी museam से कम नही था । काफी पुरानी और ऐतिहासिक चीजो को शोपीस में अच्छे से रखा गया था । लेकिन काफी सालो से इस जगह को साफ नही किया गया था ,इस लिए आसपास धूल मिट्टी लग गई थी।चक : हेलो , कोई हैं , कोई ...Read More

5

OUT OF CONTROL - 5

( पिछली कहानी में देखा कि चक ,स्टेसी ,और जेरी तीनो अपने अपने घर पहुचते हैं अब आगे...)करीब 7 जेरी घर पहुचता हैं । रोबर्ट और टोबी TV देख रहे होते हैं। जेरी को देखते ही टोबी उसके पास चला जाता हैं और उसके पैर चाटने लगता हैं ।रोबर्ट : तो केसा रहा तुम्हारा दिन ।जेरी : टोबी को सहलाते हुए , ठीक ही था ।रोबर्ट: तुम हाथ मुह धो लो में खाना लगाता हूँ ।जेरी : okay डेड ।जेरी हाथ मुह धोकर आता हैं ।उतने मे रोबर्ट खाना लगाता हैं । खाना खाने के बाद जेरी ...Read More

6

OUT OF CONTROL - 6

( पिछली कहानी मैं देखा कि एक चमकता दरवाजा जेरी के सामने आया । उनमेसे सात फीट लंबे इंसान बाहर आये उन्होंने जेरी को उठाया और दरवाजे मैं वापस चले गए । अब आगे ।) जेरी एक अंधेरी गुफा मैं था । वो उस गुफा में कैसे पहुचा वो उसे बिल्कुल याद नही था । उसे बस दो मनहूस भद्दे और लंबे चहेरे याद थे जो उसे दरवाजे मैं ले गए थे । जेरी खड़ा होंके आगे चलने लगा । उस गुफामें सब धुंधला दिख रहा था । जमीन ...Read More