लाल रंग का शादी का लहंगा और कीमती गहनों से सजी एक लड़की sea beach के पास खड़ी होकर उसके और तेजी से अति हुई लहरों को सुनी नजरों से देख रही थी। उसके बंधे जुड़े में से कुछ बाल हवाओं से उड़कर उसके चेहरे को ढक रहे थे। बिखरे बालों की वजह से उसका आधा चेहरा दिख नहीं रहा था। फिर भी किसी को अपनी ओर खींचने के लिए उसकी वो आधी अधूरी झलक ही काफी थी।वो लड़की सुनी नजरों से लहरों को देखते हुए अपने ही ख्यालों में डूबी समंदर के ओर कदम बढ़ाने लगी। दिल दहला देने वाली आवाज के साथ एक बड़ी सी लहर उसकी और तेजी से बढ़ रही थी। उसकी और बढ़ती हुई लहर को उस लड़की ने एक नजर देखा । दोनों हाथों से अपनी लहंगे को मुट्ठी में कस ते हुए उसने अपनी आंखें कसकर बंद कर ली। और अपने कदमों को लहरों की दिशा के और तेजी से बढ़ाने लगी । लहरें उससे टकराती उससे पहले ही किसी ने उसे अपने ओर खींच लिया और दूसरे ही पल वो लड़की किसी के मजबूत बाजुओं में थी।
तेरा...होने लगा हूं - 1
हयात बीच रिजॉर्ट -गोवा, शाम का वक्तलाल रंग का शादी का लहंगा और कीमती गहनों से सजी एक लड़की beach के पास खड़ी होकर उसके और तेजी से अति हुई लहरों को सुनी नजरों से देख रही थी। उसके बंधे जुड़े में से कुछ बाल हवाओं से उड़कर उसके चेहरे को ढक रहे थे। बिखरे बालों की वजह से उसका आधा चेहरा दिख नहीं रहा था। फिर भी किसी को अपनी ओर खींचने के लिए उसकी वो आधी अधूरी झलक ही काफी थी।वो लड़की सुनी नजरों से लहरों को देखते हुए अपने ही ख्यालों में डूबी समंदर के ओर ...Read More
तेरा...होने लगा हूं - 2
Before one weekमुंबई,सेंट मैरी स्कूल...स्कूल छूटने का टाइम हो चुका था, बेल बज चुकी थी और पेरेंट्स अपने बच्चों लेकर जाने के लिए स्कूल गेट के पास वेट कर रहे थे ।वही स्कूल के गेट के सामने काफी देर से ब्लैक मर्सिडीज़ में बैठा ड्राइवर और उसके बगल में बैठा बॉडीगार्ड शेरा एक नजर अपने रिस्ट वॉच को और फिर स्कूल के गेट के तरफ देख रहे थे। एक-एक कर तकरीबन सारे बच्चे जाने लगे थे ये देखकर गाड़ी में बैठा बॉडीगार्ड शेरा ...ड्राइवर को देखकर परेशान- भाव से बोला,"महेश , क्रिश बाबा को तो अब तक बाहर आ ...Read More
तेरा...होने लगा हूं - 3
Hayat resort,Goaरिजॉर्ट के क्लब के एक वीआईपी रूम में,6 फीट 2 इंच हाइट ,गोरा रंग, नीली आंखें , माथे बिखरे हल्के ब्राउनी बाल,मस्कुलर बॉडी चेहरे पर खतरनाक लुक के साथ सैतानी स्माइल लिए हाथ में पकड़े गन को अपनी माशूका की तरह नशीली नजर से निहारते हुए मोक्ष शेखावत सोफे पर किसी राजा की तरह बैठा हुए था ।उसके पीछे उसका बॉडीगार्ड मुरात हाथ में गन पकड़े खड़ा था। जो दिखने में काफी माचो और हैंडसम था। और उसी के साइड सोफे पर उसके पास उसका भाई दोस्त हमराज और उसका लीगल एडवाइजर ऑल इन वन सम्राट खुराना कुछ ...Read More
तेरा...होने लगा हूं - 4
जगमगाती रोशनी , लाउड म्यूजिक और उस पर थिरकते गोवा के अतरंगी लोग के बीच मोक्ष बार काउंटर के खड़ा सिगरेट के कश भरते हुए म्यूजिक के ताल पर थिरक रहा था । सम्राट उसके पास आकर उसके होठों से सिगरेट लेकर खुद कश भरते हुए,"कहां नजर टिकाए हुए है ? लड़कियां ताड़ने की उम्र नहीं रही तुम्हारी मोक्ष शेखावत। एक 6 साल के बच्चे का बाप है तू।"मोक्ष डांस फ्लोर को देखते हुए ही बार अटेंडर को उंगलियों के इशारों से ड्रिंक सर्व करने के लिए बोलकर सार्थक के और एक कातिलाना नजर डालकर ,"मोक्ष शेखावत वो जोहरी ...Read More