Revenge by Cruel Husband

(5)
  • 8.5k
  • 0
  • 4.3k

चित्रांगदा शर्मा - उम्र 20 साल, बड़ी-बड़ी आँखें, कंधे तक बाल, गुलाबी होंठ, ऊंचाई 5 फीट 3 इंच। रंग सावला, लेकिन इतनी खूबसूरत कि किसी परी से कम नहीं। वह कॉलेज में पढ़ रही है। विवान शर्मा - चित्रांगदा का बड़ा भाई, उम्र 28 साल। चित्रा के माता-पिता के मरने के बाद विवान ने ही माता-पिता की कमी को पूरा किया है और चित्रा को बड़े प्यार से पाला है। गौरी शर्मा - विवान की पत्नी और चित्रा की भाभी। दूध जैसा गोरा रंग, बिल्कुल किसी अप्सरा की तरह। उनके दिल में बाकी भाभियों की तरह चित्रा के लिए कोई जलन या ईर्ष्या का एहसास नहीं है।

1

Revenge by Cruel Husband - 1

चित्रांगदा शर्मा - उम्र 20 साल, बड़ी-बड़ी आँखें, कंधे तक बाल, गुलाबी होंठ, ऊंचाई 5 फीट 3 इंच। रंग लेकिन इतनी खूबसूरत कि किसी परी से कम नहीं। वह कॉलेज में पढ़ रही है।विवान शर्मा - चित्रांगदा का बड़ा भाई, उम्र 28 साल। चित्रा के माता-पिता के मरने के बाद विवान ने ही माता-पिता की कमी को पूरा किया है और चित्रा को बड़े प्यार से पाला है।गौरी शर्मा - विवान की पत्नी और चित्रा की भाभी। दूध जैसा गोरा रंग, बिल्कुल किसी अप्सरा की तरह। उनके दिल में बाकी भाभियों की तरह चित्रा के लिए कोई जलन या ...Read More

2

Revenge by Cruel Husband - 2

इस वक्त अमीषा के होंठ एक दम लाल हो गए थे उन्होंने रोते रोते रणविजय से कहा कि कितने हो आप ये मेरी पहली किस थी| तभी रणविजय ने डेविल स्माइल करते हुए कहा कि ''मैं कितना बुरा हूं ये तुम्हें पता ही कहा है।'' और फिर रणविजय ने अमीषा के बालो को अपनी मुट्ठी में लेके बोला अगर अगली बार से मुझ पर हाथ उठाया तो इतना बोल के वो अमीषा के कानों के पास जाके बोला ""तो मैं इस से भी आगे बहुत कुछ कर लूंगा""|अमीषा डर के वहां से भाग गई यह वक्त उसका चेहरा एक ...Read More

3

Revenge by Cruel Husband - 3

तभी अभिराज ने चित्रा की तरफ देखते हुए कहा कि मुझे कौन सा शादी कर के अपनी जिंदगी खुशी इस कातिल के साथ बितानी है। मुझे तो इसे सजा देना है इतना कि ये याद रखे। और थोड़ी मैं शादी के फेरे ख़तम हो जाते हैं। अब बारी थी मंगलसूत्र और सिन्दूर की तो अभिराज ने सिन्दूर उठा कर चित्र के मांग में भर दिया।और उसके गले में मंगलसूत्रर भी बांध दिया और कहा कि अब तुम मेरी कैद से कभी आजाद नहीं हो पाओगी। चित्रांगदा अभिराज सिंह राजपूतअविनाश का घरअभी शाम के 3:00 बज रहे थे तभी घर ...Read More

4

Revenge by Cruel Husband - 4

इस वक्त अमीषा के होंठ एक दम लाल हो गए थे उन्होंने रोते रोते रणविजय से कहा कि कितने हो आप ये मेरी पहली किस थी| तभी रणविजय ने डेविल स्माइल करते हुए कहा कि ''मैं कितना बुरा हूं ये तुम्हें पता ही कहा है।'' और फिर रणविजय ने अमीषा के बालो को अपनी मुट्ठी में लेके बोला अगर अगली बार से मुझ पर हाथ उठाया तो इतना बोल के वो अमीषा के कानों के पास जाके बोला ""तो मैं इस से भी आगे बहुत कुछ कर लूंगा""|अमीषा डर के वहां से भाग गई यह वक्त उसका चेहरा एक ...Read More