सर्विस पॉर्ट

(1)
  • 3.7k
  • 0
  • 1.1k

एक सूने से हॉल में दो कमरे हैं । उनके सामने की तरफ दीवार पर घड़ी लगी हुई है, जिसमे छोटी सुई दस पर और बड़ी सुई तीन पर है। हॉल के एक कोने में एक बेंच है जिस पर चार लड़के फॉर्मल पेंट शर्ट पहने बैठे हैं। हाथ मे फाइल और चेहरे पर तनाव लिए एक दूसरे को देख रहे हैं। तभी गैलेरी के सामने से आवाज आई "नेक्स्ट "। अंकुर उठा और अपनी टाई सही करते हुए गैलेरी की तरफ बढ़ा। कमरे के पास आया तो बाहर खड़े गार्ड ने फॉर्म भरने को दिया। अंकुर ने जल्दी से अपने डॉक्युमेंट्स टटोले और फॉर्म भर कर रख लिया। अब वहीं बैठ कर इंतजार कर रहा है। पहले कमरे से एक लड़की निकली और मुसकुराती हुई दूसरे कमरे के बाहर लगी बेंच पर जा कर बैठ गई। अंकुर पहले कमरे के बाहर बैठ है। वह लड़की को देख रहा था जो कि अभी अभी फर्स्ट राउन्ड क्लीयर करके बाहर आई। अंकुर उससे बात कर पूछना चाह रहा था कि तभी गार्ड ने उसे अंदर जाने को कहा। वह उठा और सीधा गेट खोल कमरे में चल गया।

1

सर्विस पॉर्ट - 1

(Present day )एक सूने से हॉल में दो कमरे हैं । उनके सामने की तरफ दीवार पर घड़ी लगी है, जिसमे छोटी सुई दस पर और बड़ी सुई तीन पर है। हॉल के एक कोने में एक बेंच है जिस पर चार लड़के फॉर्मल पेंट शर्ट पहने बैठे हैं। हाथ मे फाइल और चेहरे पर तनाव लिए एक दूसरे को देख रहे हैं। तभी गैलेरी के सामने से आवाज आई "नेक्स्ट "। अंकुर उठा और अपनी टाई सही करते हुए गैलेरी की तरफ बढ़ा। कमरे के पास आया तो बाहर खड़े गार्ड ने फॉर्म भरने को दिया। अंकुर ने ...Read More

2

सर्विस पॉर्ट - 2

. पार्ट 2प्रियंका = "ओके.. सो अंकुर वाई डू यू नीड ए जॉब.. ? बिकॉज़ यू वॉज हैविंग गुड़ बिजनेस "अंकुर = "यस मैम वी हेड गुड बिजनेस, बट ऑफ्टर सम टाइम माई फ्रेंड टूक ऑल ऑफ दी कंट्राल ... सो आई एम नो लोंगर पार्ट ऑफ दी बिजनेस "प्रियंका = "ओह !!! इट सिम्स यू हेड सच टफ टाइम .. "अंकुर चुपचाप बैठा रहा। उसने अब सोच लिया था कि वह अब झूठ नहीं बोलेगा। ...Read More