तीन दोस्त

(3)
  • 2.8k
  • 0
  • 1.1k

आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं हम एक नया उपन्यास जिसका नाम है तीन दोस्त यह कहानी तीन दोस्तों कहानी पर आधारित है जो बचपन में एक साथ खेलते हैं हंसते हैं उठा के लगते हैं लेकिन किसी कारणवशु एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं और फिर कभी मिल नहीं पाते। अब देखना यह की बहुत समय बाद जब दूसरे से मिलते हैं तो क्या एक दूसरे को पहचान पाएंगे कहानी के मुख्य पात्र आपको कहानी के पहले भाग में ही पता चलेंगे।

1

तीन दोस्त ( ट्रेलर)

आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं हम एक नया उपन्यास जिसका नाम है तीन दोस्त यह कहानी तीन कहानी पर आधारित है जो बचपन में एक साथ खेलते हैं हंसते हैं उठा के लगते हैं लेकिन किसी कारणवशु एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं और फिर कभी मिल नहीं पाते। अब देखना यह की बहुत समय बाद जब दूसरे से मिलते हैं तो क्या एक दूसरे को पहचान पाएंगे कहानी के मुख्य पात्र आपको कहानी के पहले भाग में ही पता चलेंगे। लेकिन एक बात तो सब जानते हैं दोस्त तुम्हारे किसी के होते हैं आपके भी है ...Read More

2

तीन दोस्त - भाग 1

एक घना जंगल जहां हरे भरे पेड़ों की कमी नहीं है और जंगली जानवरों की भी कमी नहीं है से बाहर तरह-तरह के कई शेप्स शेप्स के घर बने हुए हैं वह घर देखने में बहुत ही सुंदर है। और उसे घर के पास एक पेड़ है जिस पेड़ पर संजीव नाम का एक 10 वर्ष का बच्चा अकेला बैठा है। ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी की प्रतीक्षा कर रहा है उसे इस तरह बैठा देखकर उसकी मां शोभा उसके पास आती है और कहती है- बेटा संजीव अकेला क्यों बैठा है आज तेरे दोस्त कहां है।संजीव ...Read More