Reborn to be Loved

(0)
  • 8.7k
  • 0
  • 4.3k

Let's begin… आरवी ने अपनी पूरी ज़िंदगी अपने सपनों को पूरा करने में गुज़ार दी थी। सात साल की करी मेहनत के बाद, वो आखिरकार एक सक्सेसफुल डॉक्टर बन गई थी। उसकी लाईफ एकदम सही चल रही थी।—करियर में ऊँचाइयाँ छू रही थी और love life में भी सब कुछ परफेक्ट था। सात साल के long relationship के बाद, उसने अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने का फैसला किया, ये सोचते हुए कि अब उसकी ज़िंदगी और भी खूबसूरत हो जाएगी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उसे ये नहीं पता था कि उसके बॉयफ्रेंड के दिल में प्यार की जगह धोखा पल रहा था, और ये कि उसकी अपनी बहन ही इस विश्वासघात की mastermind थी। आरवी की सारी मेहनत, उसका सटर्गल और उसकी जिंदगी की खुशियाँ पल भर में बिखर गईं जब उसने अपने बॉयफ्रेंड को उसकी जान लेते हुए देखा, और उसकी बहन को उसके सारे सपनों को चुराते हुए।

1

Reborn to be Loved - 1

1. एक अंधेरी रातLet's begin…आरवी ने अपनी पूरी ज़िंदगी अपने सपनों को पूरा करने में गुज़ार दी थी। सात की करी मेहनत के बाद, वो आखिरकार एक सक्सेसफुल डॉक्टर बन गई थी। उसकी लाईफ एकदम सही चल रही थी।—करियर में ऊँचाइयाँ छू रही थी और love life में भी सब कुछ परफेक्ट था। सात साल के long relationship के बाद, उसने अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने का फैसला किया, ये सोचते हुए कि अब उसकी ज़िंदगी और भी खूबसूरत हो जाएगी।लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। उसे ये नहीं पता था कि उसके बॉयफ्रेंड के दिल में ...Read More

2

Reborn to be Loved - 2

Ch 2 - Psycho शीधांशपीछले भाग में आपने पढ़ा…ये है हमारे शीधांश जी की आन बान ओर शान इंडिया top 5 company मैं से एक। शिधांश अपने प्राइवेट लिफ्ट मैं एंटर करता है और अपने केबिन मैं आता है जहाँ पहले से ही आयुष्मान उसका इंतेज़ार कर रहा होता है। इस वक़्त शिधांश बहुत खतदनक लग रहा होता है और आयुष्मान वो तो अपने इस शैतान बॉस को देख कर थर थर कापने लगता हैअब आगेशीधांश उस से पूछता है काम हुआ। आयुष्मान कुछ नही बोल पता वो सिर्फ अपना सिर हिला देता है। शिधांश फिर अपने फ़ोन से ...Read More

3

Reborn to be Loved - 3

Ch 3 - शीधांश और आरवी की पहली मुलाकातपीछले भाग में आपने पढ़ा.....सोना उसकी बात का जवाब नही देती शीधांश के सामने आकर अपना सर झुका कर कहती है "मेरा काम पूरा हुआ boss।" शिधांश अमर की तरफ देख कर कहता है "तो केसी लगी shopping ओर ये जिसे देख कर तुम हैरान हो रहे हो। अरे ये तो सोना है मेरी भेजी जासूस जिसने तुझे अपने प्यार के जाल में फसाया। तुझे क्या लगा कि तू शिधांश वालिया की लाइफ मैं प्रॉब्लम करेगा और वो चुप चाप बैठेगा।मैने ही सोना को भेजा था ताकि मैं तुझे ओर तेरे ...Read More

4

Reborn to be Loved - 4

Ch - 4 पहली मुलाकातपीछले भाग में आपने पढ़ा.…शीधांश सीधा कार में आकर बैठता है उसे देखकर ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट कर देता है। शीधांश की गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर आकर रुकती है। अचानक से वो अपने पुराने ख्यालों में खो जाता है। उसे अपनी और आरवी की पहली मुलाकात याद आती है।बरसात का वक्त और बहुत तेज बारिश हो रही थी। शीधांश इसी तरह अपनी गाड़ी में जा रहा था। अचानक उसके गाड़ी रूकती है वो ड्राइवर से गुस्से में पूछता है कि "आखिर क्या हुआ तुम्हे ड्राइव करना नही आता ऐसे कोन ब्रेक लगाता है।"अब आगेड्राइवर अपने बॉस ...Read More

5

Reborn to be Loved - 5

Chapter - 5 आरवी ने मारा थप्पड़ और फोर्सफुल किसपीछले भाग में आपने पढ़ा.…आयुषमान शीधांश की बात सुन के जाता है वो कुछ कहने वाला होता है कि शीधांश कॉल disconnect कर देता है। वही आयुषमान हैरानी से फ़ोन की तरफ देखता है उसे तो यकीन ही नही हो रहा था कि ये वही बॉस है जो कुछ टाइम पहले तक तो लड़कियों से दूर भगत था। और आज एक लड़की की इनफार्मेशन निकलने को कह रहा था।आयुषमान को लगता है कि शायद उसने कुछ गलत सुन लिया। इसलिए वो बार बार रिकॉर्डिंग सुनता है। कई बार रिकॉर्डिंग सुनने ...Read More