अनंता

(9)
  • 12.9k
  • 0
  • 5.2k

काले अंधारा था.. चारो ओर ज्वाला जल रही थी! पूरी तरह से वो किसी नर्क का रास्ता लग रहा था! उसमे ... हा हा हा हा.... तुम्हारा अंत निश्चित है! ... तुम मेरे सामने कुछ नही बालक.... एक कला साया एक नन्हे बच्चे को धमकाते हुए कहता है! वो बच्चा बड़ी हैरानी से उस काले साए की ओर देख रहा था! ... वो बच्चा बहुत ही घबरा हुआ था! वो काला साया वापस से कहता हैं: तुम्हरी मां अभी तक नही आई .. तुम्हें बचा ने के लिए?? क्या हुआ वो दर गई! वो काला साया पूरा धुएं की तरह था! उसके पास से एक गंदी सी और अजीब सी बदबू आ रही थी! लेकिन वो वो बच्चा बड़ा हैरानी से लेकिन हिम्मत जुड़ा ते हुए खड़ा था |

1

अनंता - पार्ट 1

काले अंधारा था.. चारो ओर ज्वाला जल रही थी! पूरी तरह से वो किसी नर्क का रास्ता लग रहा उसमे ...हा हा हा हा.... तुम्हारा अंत निश्चित है! ... तुम मेरे सामने कुछ नही बालक.... एक कला साया एक नन्हे बच्चे को धमकाते हुए कहता है! वो बच्चा बड़ी हैरानी से उस काले साए की ओर देख रहा था! ... वो बच्चा बहुत ही घबरा हुआ था!वो काला साया वापस से कहता हैं: तुम्हरी मां अभी तक नही आई .. तुम्हें बचा ने के लिए?? क्या हुआ वो दर गई!वो काला साया पूरा धुएं की तरह था! उसके पास ...Read More

2

अनंता - पार्ट 2

लैंप अभी उस छोटी बच्ची पर गिर पाता .. उसे पहले ही वो लड़की आ कर उस नन्ही सी को बचा लेती .. लैंप के गिर ने की आवाज इतनी तेज़ थी की सभी लोगो की नजर अभी वहा पर ही चली जाति हैं....तभी उस नन्ही सी बच्ची की मम्मी आती है.. और वो घबराते हुए रोते हुए कहती है .. तारा मेरी बच्ची क्या हुआ?? तुम ठीक तो है कही पर लगा तो नही ..वो इतना कह कर जिस लड़की ने जान बचाई थी उसकी ओर देखने लगती है .. और कहती है .. thank you so much ...Read More

3

अनंता - पार्ट 3

अनंता जब नहा कर बाहर आती हैं.. तो वो देखती हैं..उसके कपड़े जो अभी उसने अलमीरा से निकाल कर पर रखे हुए थे ,।।वो अभी बेड के नीचे गिरे हुए थे,।। ये देख कर वो हैरान हो जाति है! लेकिन वो इसके बारे में कुछ ज्यादा नही समझती .. और वापस से अपने में ही मगन हो जाति है!तभी उसके फोन पर रिंग बजती है ......रिंग के आवाज सुनकर अनंता अपने कॉल को उठा ने के लिए चली जाति हैं.. और वो देखती हैं! तो उसके फेस पर स्माइल आ जाती हैं.. उसके फोन पर उसकी बेस्ट फ्रेंड.... माहेश्वरी ...Read More

4

अनंता - पार्ट 4

शिव वहां से खड़े होकर चल जाता है ... उसके जाते ही अनंता उसको देखते ही रहती है .. को अब वह पर घुटन महसूस हो रही थी.. इसलिए वो भी बाहर चली जाति है .. उसके जाने के बाद पीहू विवेक के सामने देख कर कहती हैं: तुम दोनो को नहीं लगता हैं .? ये दोनो एक दूसरे प्यार तो करते हैं.. लेकिन उस बात को भूल नई पाए . जिसकी वजह से आज ये दोनो साथ में नहीं है .....अभिषेक: कौनसी बात???विवेक उसकी सामने देख कर कहता हैं: क्या तुम्हे नई पता???पीहू: कहा से पता होगा! ये ...Read More

5

अनंता - पार्ट 5

सांप को देख कर न जाने अनंता को कुछ हो जाता हैं! ओर वो लगातार सांप को देखे जा थी! सांप जो अनंता को लगातार देखे जा रहा था! ... लेकिन तभी अनंता के कंधे पर पीहू हाथ रख देती हैं.. ओर अनंता होश में आते हुए जब अपने हाथो में सांप को देखती है! तो वो उसे फेक देती है! उसके इस तरह से कर ने पर सांप वहां से जल्दी रगड़ते हुए चले जाता हैं!पीहू को देख कर अनंता कहती है: तुम ??पीहू जो अभी वहा पर खड़ी खड़ी ये सब देख रही थी! उसकी आंखे डर ...Read More