एक लड़की अभी खिड़की के पास खड़ी खड़ी कुछ सोच रही थी .. असमान में बेहद ही प्यारा सा moon ? चमक रहा था. जो उसकी रोशनी से बेहद ही प्यारी लाइट अपने आसपास के वातारण में नई ऊर्जा भर रहा था .... तभी पीछे से उसकी मम्मी आती हैं.. और वो कहती हैं.. स्वाति .. स्वाति .. क्या कर रही हो?? यह पर क्यों खड़ी हो??? स्वाति एक १९ साल की लड़की .. जो दिखने में बेहद ही प्यारी और खूबसूरत हैं.. उसकी आंखे काली काली और उसके बाल पवन के लहरे के साथ इस लहरा रहे थे उसकी ये पतली सी नाजुक सी कमर.. उसके गुलाबी पंखुरी जेसे लिप्स.... उसकी खूबसूरती देख कर है कोई पहली नजर में उसको प्यार कर बैठे ......
My Wife is Student ? - 1
एक लड़की अभी खिड़की के पास खड़ी खड़ी कुछ सोच रही थी .. असमान में बेहद ही प्यारा सा चमक रहा था. जो उसकी रोशनी से बेहद ही प्यारी लाइट अपने आसपास के वातारण में नई ऊर्जा भर रहा था ....तभी पीछे से उसकी मम्मी आती हैं.. और वो कहती हैं.. स्वाति .. स्वाति .. क्या कर रही हो?? यह पर क्यों खड़ी हो???स्वाति एक १९ साल की लड़की .. जो दिखने में बेहद ही प्यारी और खूबसूरत हैं.. उसकी आंखे काली काली और उसके बाल पवन के लहरे के साथ इस लहरा रहे थे उसकी ये पतली ...Read More
My Wife is Student ? - 2
स्वाति अपने हाथ में पत्थर लेकर उस कार वाले को दिखा देती हैं.. और वो कहती हैं.. बाहर आते या नही?? स्वाति के हाथो में पत्थर देख कर कार का दरवाजा खुलता है.. और अंडर से थ्री पीस पहने हुए एक आदमी बाहर आता हैं। उसके हेयर बड़े ही सेट और उसने ब्लैक कलर का थी पीस पहना हुआ था ... और उसका फेस चार्मिंग और हैंडसम . उसके मस्कुलर बॉडी जो सभी को अट्रैक्टिव करने के लिए काफी है। ।।उसको देख कर एक पल के लिए स्वाति भी उसको देखने लगती हैं. तभी उसे अपने कपड़े याद आते ...Read More
My Wife is Student ? - 3
जब सारे लोग खड़े हो जाते है! तभी स्वाति हैरानी भरी आंखों से सामने से आ रहे है! आदमी देख कर हैरान हो जाति है! और वो आदित्य सर कोई और नहीं बल्कि वही थे जो आज सुबह स्वाति से टकरा गए थे! स्वाति उनको देख कर अपना मुंह छिपा लेती है! और छिप ने की कोशिश कर ने लगती है! लेकिन वो अपनी कोशिश में नाकामयाब रहती है! और आखिर में आदित्य की नजर लास्ट बेंच पर बैठी हुई स्वाति पर जा तकती है!वो उसे देख कर एक गहरी सांस लेता है! लेकिन कुछ कहता नही! वो उसकी ...Read More
My Wife is Student ? - 4
जब प्रिंसिपल के केबिन के आगे आती है! तो स्वाति नेम प्लेट देखी है! जिसमे लिखा हुआ था! प्रिंसिपल उसका नाम देख कर उसे याद आता है! वो आज जिसे मिली थी और उसने जिससे गुस्सा किया हुआ था! आज उसके केबिन के बाहर खड़ी हुई थी!वो अपनी सांसे कंट्रोल करती हुई कहती है: कंट्रोल स्वाति .. हो सकता है! तू जैसा सोच रही हो! वैसा कुछ न हो.. और सर तुम्हे कुछ कहने के लिए बुला रहे है! तभी उसके कानो पर आदित्य की आवाज सुनाई देती है! जो किसी से कॉल में बात कर रहा था! वो ...Read More
My Wife is Student ? - 5
जब वो लड़का कहता है! मुझे सॉन्ग तो सुनाओ.. तब स्वाति उसकी और घूमती हैं और कहती हैं: क्या ना है ???? बताओ?? अच्छा एक काम करो तुम ही कुछ सुनादो... पता नही कहा कहा से आ जाते है! वो इतना कह कर मुंह घुमा कर खड़ी हो जाति है! उसे इस तरह करते हुए देख वो लड़का खुले मुंह सिर्फ उसको ही देखते रहता हा! तभी स्वाति की बस आ जाती है! और वो बस में चढ़ कर चली जाति हैं......स्वाति के घर....स्वाति की मम्मी स्वाति का बेशब्री से इंतजार कर रहे थे ..तभी उनके घर की डोर ...Read More
My Wife is Student ? - 6
दुसरे दिन...स्वाति हड़बड़ी में उठ कर कॉलेज जाने के लिए निकल पड़ती है .. तभी उसके फोन पर एक आता है ... कॉल किसी और का नही माया का था! माया उसे पूछ ने के लिए कॉल करती हैं की तुम अभी तक कॉलेज क्यो नही आई??क्योंकि आज स्वाती काफी लेट हो गई थी ... स्वाति माया को कहती हैं: रुको मुझे अभी भी देरी हो सकती हैं.. आगे बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक जाम हैंक्या?? अभी भी लेट हो सकता हैं??तभी स्वाति कहती हैं: ha यार.. अच्छा कॉल रख ।।दूसरी साइड ...माया : अरे यार क्लास को सुरु होने ...Read More
My Wife is Student ? - 7
स्वाति जब आदित्य की आवाज सुनती हैं.. तो पूरी तरह से वो घबरा जाति हैं...और वो घबराहट से गिर ही वाली होती हैं! लेकिन स्वाति को आदित्य बचा लेता हैं... जब स्वाति को पता चलता हैं की वो एक दम सेफ हैं.. तो वो अपनी आंखे खोल देती हैं! और देखती हैं! आदित्य का चेहरा स्वाति के चेहरे के ठीक सामने ही था! आदित्य जिसकी धड़कन काफी तेज हो चुकी थी ।। स्वाति जो आदित्य की ब्राउन आइस में कही खो सी गई थी ......तभी वहा पर किसी की आने की आवाज सुनाई देती हैं । और आदित्य जल्दी ...Read More
My Wife is Student ? - 8
(में आप सभी से माफी मांगना चाहती हू ... दरहसल मेने एक कैरेक्टर का नाम गलत दिखाया है .. रोहन नही रोहित हैं.... आगे से इसी गलती नही होगी ...... )Next morning...आज स्वाति जल्दी ही कॉलेज में आ जाती हैं.. और आकार अपने प्रेजेंटेशन की तयारी करने लगती हैं.... तभी वहा पर रोहित , मानुषी और माया भी आ जाते है ! स्वाति इधर उधर देखते हुए कहती है ! अरे ये क्या?? आज भी मोहित नही आया क्या???रोहित: पता नही वो मेरा कॉल नही उठा रहा है! कुछ काम में होगा!स्वाती: हा वो हो सकता है ....वो तीनो ...Read More
My Wife is Student ? - 9
वो दोनो स्वाति के जाते ही आपस में जोड़ जोर से हसने लगती हैं! और कहती है! Aa गई जाल में .... उन दोनो में से एक लड़की कॉल करते हुए कहती हैं: देखो हमने दर खतम कर दिया .. आदित्य सर की बुराई टॉयलेट में आकर किसी भी लड़की के सामने करनी थी! वो हम दोनो ने कर दिया.. अब हमारी dare खतम. अब तो तुम्हे हमे पार्टी देनी पड़ेगी!तभी दूसरी ओर से एक लड़की आवाज सुनाई देती हैं: लेकिन वो लड़की कौन हैं?? पता हैं????उन दोनो में से एक लड़की मना करते हुए कहती हैं : नही ...Read More
My Wife is Student ? - 10
स्वाति को हैरान होते हुए देख .. अदित्य पूरी तरह सुकून फील कर रहा था और उसे अंडर से भी लग रहा था! वहा पर स्वाति को बहुत ही तेज गुस्सा आ रहा था! आदित्य के उपर अब वो अपना सिर नीचे करते हुए बैठ जाति है! ये देख कर आदित्य के फेस पर स्माइल आ जाती हैं!आदित्य ... अब पढ़ाने लगता है ! और करीबन एक घंटे के बाद ... लैक्चर खतम हो जाता है ! आदित्य के वहा से जाते ही सभी लोग नई आई हुई लड़की के पास चले जाते हैं! बजा की स्वाति ..... स्वाती ...Read More
My Wife is Student ? - 11
दुनिया में कहते हैंहर चीज का समाधान हैं..लेकिन गलतफेमली का नहीं हैं...अगर ये गलतफेमली आगे बढ़ जाए ..फिर सत्यानाश हैं...इस तरह ही हमारी स्वाति भी गलतफेमली के चलते आगे बहुत ही कुछ नादानियां कर बैठती हैं! जिसे आदित्य और स्वाति के बीच में एक मिठाश का नहीं बल्कि कड़वा रिश्ते बन जाता है! कैसे?? सहिए चलते हैं और आगे देखते हैं......दूसरे दिन ...नवरात्रि महोत्सव हैं ! इसलिए आज कॉलेज बंध था! सभी लोगो को शाम में ही जाना था! इसलिए अभी सारे लोग अपने अपने घर में बैठे हुए थे!स्वाति के घर ..स्वाति आज शाम के लिए बहुत ही ...Read More
My Wife is Student ? - 12
आदित्य जो सभी को नवरात्रि के फंक्शन में आने के लिए वेलकम कह रहा था! वो डीजे वाले को ऑन करने के लिए कह देता है .. डीजे वाला आदित्य की बात सुनकर बटन प्रेस कर देता हैं.. लेकिन तभी सभी स्पीकर मैसे आदित्य की बात सुनाई देती हैंकिसी को पता नई चलता चाहिए में इसके पीछे हु .. काम हो जाना चाहिए ...ये आवाज सुन कर सभी लोग आदित्य के तरफ देखने लगते है .. आदित्य जो अभी भूत बन कर ये सब सुन रहा था! वो कहता है ... ये क्या बकवास हैं?? वो डीजे वाले के ...Read More
My Wife is Student ? - 13
दूसरे दिन .....9 बजे .......आदित्य अंडर आता है ! उसके आते ही सभी लोग खड़े हो जाते हैं! ओर सभी को विश करने के बाद पढ़ाने लगता हैं.. पूरी क्लास आज नींद में थी .. आज आदित्य ने छूटी भी नई दी हुई थी! इसलिए सभी लोग थकान महसूस कर रहे थे .. ये सभी का चेहरा ही बता दे रहा था....स्वाति तो क्लास के बीच में ही सो गई थी! हालांकि उसने बहुत ही कम। खेला था लेकिन कल के हादसो की वजह से उसे पूरी रात नींद ही नई आई थी! . लेकिन उसे आज बहुत ही ...Read More
My Wife is Student ? - 14
आदित्य जब स्वाति को ये सीसीटीवी फुटेज दिखाता हैं! तो स्वाति पूरी तरह से हैरान परेशान हो जाति हैं! आंखे बड़ी बड़ी हो जाति है! ओर उसके चेहरे पर पसीने की लकीरें छा जाती है!आदित्य: क्या हुआ?? ये तुम नई हो??स्वाति कुछ बोलने की हालत में ही नहीं थी! वो अपनी हकलाती हुई आवाज में कहती हैं: नहीं ... मतलब हां ..आदित्य: क्या??? हा या ना???स्वाति अपने आंखे बंध करते हुए गहरी सांस लेते हुए कहती हैं: जी हा! में ही हु ...आदित्य ये सुनते ही मुस्कुराने लगता है! ओर वो कहता हैं: ऐसा क्यों किया?? उसकी आंखो में ...Read More