आरोही का घर सुबह का वक्त 8:00 बज रहे थे । मोहनजी नीचे आए । विकासजी सोफे पे बैठे थे और चाय पीते हुए टीवी पर समाचार देख रहे थे ।  " और भैया क्या है आज के समाचार में ? " मोहनजी ने आते हुए विकास्जी से पूछा । " इस महंगाई के जमाने में क्या समाचार होंगे ! " विकासजी ने चाय पीते हुए कहा ।  " अब तो ये हररोज की समस्या है भैया। उसमे हम जैसे मिडिल क्लासवाले कहा जाए भला पेट्रोल से लेकर सब्जियां सब आसमान के भाव छू रहे है । " मोहनजी टीवी देखते हुए बोले ।

1

Tu Hamsafar Hai - 1

Chapter:– 1 आरोही का परिवार आरोही का घर सुबह का वक्त 8:00 बज रहे थे । मोहनजी नीचे । विकासजी सोफे पे बैठे थे और चाय पीते हुए टीवी पर समाचार देख रहे थे । " और भैया क्या है आज के समाचार में ? " मोहनजी ने आते हुए विकास्जी से पूछा । " इस महंगाई के जमाने में क्या समाचार होंगे ! " विकासजी ने चाय पीते हुए कहा । " अब तो ये हररोज की समस्या है भैया। उसमे हम जैसे मिडिल क्लासवाले कहा जाए भला पेट्रोल से लेकर सब्जियां सब आसमान के ...Read More