रूहानियत

(6)
  • 9.4k
  • 0
  • 4.2k

ये कहानी है दो ऐसे दिलो की जो मिल कर भी कभी मिल ना सके, इनकी कहानी पूरी होकर भी अधूरी थी,कहते है प्यार और रिश्ते में अगर सच्चाई ना हो तो वो धोखा ही कहलाता है चाहे वो प्यार "रूह"से ही क्यों ना हुआ हो, कुछ ऐसी ही कहानी है "चाहत और नील" की, किस्मत ने इन्हें मिलाया जरूर था,लेकिन इनके इश्क़ का अंजाम क्या होगा ये तो ये खुद भी नही जानते थे, इनकी कहानी पूरी होकर भी अधूरी थी, नील एक ऐसा मिस्टीरियस लड़का था जिसके बारे उसके दोस्त तक नही जानते थे, वो क्या करता था, क्या है वो, कौन है वो, ये सबके लिए एक मिस्ट्री थी, एक ऐसा इंसान जिसे प्यार और रिश्ते जैसे वर्ड समझ मे ही नही आते थे,या कहे तो वो beleive ही नही करता था,जिसके लिए शादी और रिश्ते बस एक बनावटी दुनियां थी, अपने ही डार्क वर्ल्ड में रहने वाला, और किसिको खुद के करीब ना आने देने वाला ,ऐसा शख्स था "नील खुराना" ।

1

रूहानियत - प्रस्तावना

ये कहानी है दो ऐसे दिलो की जो मिल कर भी कभी मिल ना सके, इनकी कहानी पूरी होकर अधूरी थी,कहते है प्यार और रिश्ते में अगर सच्चाई ना हो तो वो धोखा ही कहलाता है चाहे वो प्यार रूह से ही क्यों ना हुआ हो, कुछ ऐसी ही कहानी है चाहत और नील की, किस्मत ने इन्हें मिलाया जरूर था,लेकिन इनके इश्क़ का अंजाम क्या होगा ये तो ये खुद भी नही जानते थे, इनकी कहानी पूरी होकर भी अधूरी थी,नील एक ऐसा मिस्टीरियस लड़का था जिसके बारे उसके दोस्त तक नही जानते थे, वो क्या करता था, क्या ...Read More

2

रूहानियत - भाग 1

रूहानियत भाग -1कहानी शुरू होती है......#दिल्ली#सुबह के 4:00 बजे...अलार्म बजता है..., but a sec. एक हाथ बढ़ता है और बन्द कर देता है,एक लड़की आंखें बंद किये हुए ही अपने साइड से एक pic उठाती है....,लड़की की आंखे घनी पलको से सजी थी,जो बन्द होने के बावजूद पता चल रहा था कि बेहद खूबसूरत बड़ी बड़ी होगी, और रूम की लाइट बहोत धीमी थी फिर भी एक अलग ही चमक थी उसके फेस पर, वो अपनी गुलाबी फूलों की पंखुड़ियों सी होठो पर एक मुस्कान के साथ,उस पिक को देखकर,"गुड मॉर्निंग मम्मा ...,आपके बिना तो मेरी शुरुआत ही नहीं ...Read More

3

रूहानियत - भाग 2

Roohaniyat Chapter -2#Scene_1बहुत सारे boys & गर्ल्स कॉलेज के बाहर इकठ्ठे थे ..... ,क्योंकि कॉलेज का फेमस बाइक रेस ये .... , हर बार होता है और इसका विनर हमेसा एक ही होता है .....boy 1 :-"यार बस आज वो ना आये...."boy2 :-"बाइक रेस और वो ना आये हो ही नही सकता..."boy3 :-" लो जिसको याद कर रहे थे वो आ गया...."।सारे हुडिंग करने लगते हैं एक साथ," नील....,नील..."।नील का फ़्रेंड :-" ओए होए क्या बात है? ....,लड़किया पागल है तेरे लिए ......, और तू है कि एक नज़र देखता भी नहीं......"।नील अपना ग्लव्स ठीक करते हुए,"मैं फालतू कामो ...Read More

4

रूहानियत - भाग 3

Chapter -3एक दीवानापनचाहत हॉस्पिटल से अपना जॉब पूरा कर घर आती है और फिर कोचिंग क्लास के लिए जाती उसे वहाँ बहोत भीड़ दिखती है,चाहत भीड़ देखकर,"अरे यहाँ क्या हो रहा है?" वहाँ बहोत भीड़ लगी हुई थी चाहत भीड़ में ही लोगो से,"अंकल क्या हो रहा है यहाँ ये सब ?उसके बगल में ही एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति खड़ा था जिसे चाहत पहचानती थी क्योंकि इसकी दुकान चाहत के कोचिंग के बगल में ही थी वो चाहत के इस सवाल पर उसे कहता है,"बेटा पता नहीं कुछ लोग हमारी सारी दुकान को खाली कर रहे हैं..., हम ...Read More

5

रूहानियत - भाग 4

Chapter -4पहली मुलाकात#Scene_1#Next_Day....एक कॉन्सर्ट हॉल होता है जहां नील अपने गाने की प्रैक्टिस कर रहा होता है ....,हॉल में नहीं होता क्योंकि नील ने सारा हॉल खाली करवा दिया था ....,समीर हॉल में इंटर करता है....,पूरे हॉल में अंधेरा था,"इस लड़के को डार्कनेस क्यों पसन्द है, मुझे समझ नहीं आता...,मेरी यहाँ फटी पड़ी है...,कुछ दिख भी नहीं रहा ....(सैमी अपने फोन का टॉर्च ऑन करता है....)"नील" ।नील कुछ रिप्लाई नहीं करता, समीर फिरसे,"नील सुन ना यार....,वो काम तेरे बिना नहीं हो सकता...."।नील म्यूजिक स्टॉप करता है और अपनी eyes ओपन करता है," छोटे मोटे काम के लिए भी मैं ...Read More

6

रूहानियत - भाग 5

chapter -5 दिल की बैचैनी#Scene_1 नील घर पर वर्क आउट कर रहा था और उसके mind और दिल में और सिर्फ चाहत ही घूम रही थी हर जगह हर वक्त....,अचानक से उसे कुछ याद आता है.... "मैं भी चाहत भारद्वाज हूं और चाहत किसी से नहीं डरती..." नील अचानक रुककर,"चाहत ️...."(तभी उसके पास एक शख्स आता है और नील के सामने एक फ़ाइल रखता है,"नील इसे कैसे भी करके उस प्रोजेक्ट से हटाओ बहोत प्रॉब्लम हो रही है इसकी वजह से, कुछ इन्फॉर्मेशन है उससे रिलेटेड देख लो"।नील उस शख्स की तरफ देखता भी नही और workout ही कर ...Read More

7

रूहानियत - भाग 6

Chapter - 6पनपता एहसास या राज ए दर्द#After Some Time.....नील गिटार बजाते हुए चाहत के बारे में सोच रहा अपनी आँखें बंद किये हुए,"She's so different"..."hey Stop, प्यार नहीं करना है तुम्हे..,बस कैसे भी करके वो प्लॉट मेरे नाम करवानी है ....,और उन सबको वहां से निकालना है ....." एक शख्स जो नील के रूम में मौजूद था वो उसे समझाते हुए कहता है ।नील अब भी गिटार प्ले कर रहा था उस व्यक्ति की तरफ देखे बिना, मानो वो उसकी बातों को पूरी तरह इग्नोर कर रहा हो...,वो तो बस चाहत के बारे में सोच रहा था...)शख्स एक ...Read More