माफिया का बदला

(8)
  • 7.7k
  • 0
  • 3.7k

एक बड़े से विला के अंदर काफी गार्ड्स थे ,उन सबने चारो तरफ खड़े थे , उन सब के बीच में दो आदमी रस्सी से बंदे हुए थे , उन में से एक आदमी कहता है ," समर हमे जाने दो , समर तुम जो कहोगे करने को त्यार हु , मुझे जाने दो ," समर कहता है ," आशीष तुमने खुद शेर के घर में हाथ रखा है , अब वो ही जाने तुम्हारे साथ क्या करना है , बस बॉस अभी आने वाले है ," समर बस ये कहता ही है कि तभी उस विला के सामने 5 से 6 कर आकर रुकती है , उन में से पहले कुछ बॉडी गार्ड निकलते है , ओर फिर एक गार्ड जाकर बीच की कार का डोर ओपन करता है ,उस कार से एक आदमी निकलता है , जिसने चहरे पर मास्क लगा रखा था , 6 फिट 1 इंच हाइट , दिखने में किसी हीरो से कम नही , उसका रोब ऐसा की सामने वाले नजरे न मिला सके , वो आगे आकर कहता है ," समर ये दोनो क्या कह रहे है ,"

Full Novel

1

माफिया का बदला - 1

एक बड़े से विला के अंदर काफी गार्ड्स थे ,उन सबने चारो तरफ खड़े थे , उन सब के में दो आदमी रस्सी से बंदे हुए थे , उन में से एक आदमी कहता है ," समर हमे जाने दो , समर तुम जो कहोगे करने को त्यार हु , मुझे जाने दो ," समर कहता है ," आशीष तुमने खुद शेर के घर में हाथ रखा है , अब वो ही जाने तुम्हारे साथ क्या करना है , बस बॉस अभी आने वाले है ," समर बस ये कहता ही ...Read More

2

माफिया का बदला - 2

रूद्राक्ष प्रताप सिंह के बारे में आप सब ने जान लिया , अब हम आपको हमारी प्यारी सी जो मिडिल क्लास परिवार से है ,एक छोटा सा घर जिस में एक लड़की नेहा चिला कर कहती है ," दी आप कहा हो, मुझे लेट हो रहा है , चलो ना , देखो नीचे सानिया दी आ गई है ," एक आदमी पीछे सोफे पर पड़ा बैग उठा कर कहता है ," नेहा ,बेटा आओ आज आपको पापा छोड़ देंगे , दी को कॉलेज का काम करना है ," नेहा कहती है ," ...Read More