Devils Passionate Love

(38)
  • 44.9k
  • 1
  • 27.2k

Manali, एक छोटा सा प्यारा सा शहर, यहीं पर एक फैमिली रहता है।इस फैमिली को ज्यादा गरीब भी नहीं बोल सकते या ज्यादा पैसे वाले भी नहीं बोल सकते। एह एक ठिक ठाक फेमिली है जो अच्छा खासा कमा लेती है।इस फैमिली को सभी सेगल फैमिली के नाम से जानते है।मनाली में सेगल फैमिली को बहुत मानते हैं यह के सभी लोग क्योंकि एह फेमिली एह के दूसरी ताकतवर फेमिली है।सेगल फैमिली में 4 लोग रहते है। जिन में सेगल फैमिली का हेड यानी अभिजीत सेगल, उनकी पत्नी नताशा सेगल और उनके एक बेटे हर्षित सेगल रहते हैं। उनके परिवार में जो चोहती इंसान है यह है ताहिरी। ताहिरी अभिजीत सेगल कि असली बेटी नहीं है। उन को एक दिन एक मंदिर के बाहर मिली थी ताहिरी रोती हुई। अभिजीत सेगल उस छोटी सी बच्ची को वैसे रोते हुए नहीं देख पाए और उस को अपने साथ अपने घर पर ले आए।नताशा जी को भी ताहिरी को देख कर बहुत खुशी हुई और उस को उन्होंने खुशी-खुशी अपना लिया।

1

Devils Passionate Love - 1

यह कहानी है ताहिरी और आयान की। आयान एक बेरहम बिजनेस टायकून था और अंडरवर्ल्ड का बेतहश बादशाह था सभी किंग के नाम से जानते थे। दूसरी तरफ थी ताहिरी। ताहिरी हमेशा से ही मनाली में पाली बड़ी थी। लेकिन अपने आगे की पढ़ाई के लिए वह न्यूयॉर्क जाती है। वोही पर किस्मत ने ताहिरी को आयान से मिला दिया। ताहिरी से मिलने के बाद आयान को ताहिरी के साथ एक अनजाना कनेक्शन फिल हो रहा था। क्यों ऐसा अंजना कनेक्शन फिल हो रहा था आयान को? क्या होगा जब यह दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आएंगे? इन सभी सवालों के जवाब को जानन ...Read More

2

Devils Passionate Love - 2

Manali,Tahiri के घर में,Tahiri, नताशा जी और हर्षित बातें कर ही रहे थी कि तभी उन के पापा यानि सेगल आ गए वहां।जैसे ही ताहिरी ने अभिजीत जी को देखा वो बहुत ही ज्यादा खुश हो कर उन के पास जाकर बोली, " पापा मुझे स्कॉलरशिप मिल गई है और अब मैं अपनी पढ़ाई न्यू यॉर्क में जाकर पूरी कर पाऊंगी।"तभी अभिजीत जी ने जैसे ही यह बात सुनी उनका चेहरा थोड़ा फीका सा पर गया।जैसे ही ताहिरी ने अभिजीत जी का फीका चेहरा देखा वो थोड़ी उदास हो कर अभिजीत जी के पास जाकर बोली, " पापा आप ...Read More

3

Devils Passionate Love - 3

मनाली,ताहिरी के घर में,ताहिरी कि नज़रे एक ही चीज में जाकर टिक गई।वो चीज एक पेंडेंट था जिस में चैन भी बंधी हुई थी।वो पेंडेंट देख ने में काफी ज्यादा खूबसूरत था। इस पेंडेंट में बीचो-बीच एक blue color का diamond लगा हुआ था और दिल के आकार में था। इस पूरे pendant को देख कर ओर उसके बीच में जो diamond laga हुआ था उस को देख कर यह साफ पता चल रहा था कि वो एक काफी महंगा डायमंड है।.. इस डायमंड को सभी हार्ट ऑफ़ द ओसियन के नाम से भी जानते हैं। यह सच में ...Read More

4

Devils Passionate Love - 4

नॉर्थ अटलांटिक ओसियन के बीचो-बीच उस चल रहे शिप के बीचों बीच बने बेसमेंट में वही सिल्वर आईज वाले ने मिस्टर थॉमसन को काफी देर से टॉर्चर किया जा रहा था।Mr Thomson के हाथ पैर बंधे हुए होने की वजह से vah hil Tak nahin pah rahe the...अयान के इतने ज्यादा दर्द देने की बाद ab jab Mr Thomson vah Dard sahan nahi kar paye usne surrender karte hue usse kaha, "किंग प्लीज मुझे छोड़ दो मैं तुम्हारे बोले गए हर एक बात मान ने के लिए तैयार हूं। वह डील भी तुम्हारा ही होगा और जो तुम अब ...Read More

5

Devils Passionate Love - 5

ताहिरी का फ्लाइट टेक ऑफ करने वाला था।ताहिरी के सामने एक 20 या 22 साल का नौजवान लड़का खड़ा जिसने एक जींस और शर्ट पहन रखा था। वो लड़का दिखने में काफी हैंडसम था और वो जिस तरह से ताहिरी से बात कर रहा था उस से यह साफ पता चल रहा था कि वह एक जेंटलमैन है।ताहिरी ने जैसे ही उस लड़के को देखा वो थोड़ी हैरान हो गई क्योंकि उस लड़के के पीछे करीब चार या पांच सिक्योरिटी गार्ड था। खास करके ऐसे लोग फर्स्ट क्लास या फिर बिजनेस क्लास में ट्रैवल करते थे जिनके पास पैसों ...Read More

6

Devils Passionate Love - 6

आकाश ने जैसे ही ताहिरी के साथ अपना नंबर एक्सचेंज किया ताहिरी ने आकाश से कहा, " देखो बहुत हो चुकी है अब मैं तुम से बात भी बहुत देर से कर रही हूं इसलिए अब मैं थक गई हूं और आराम करना चाहती हूं।"आकाश ने भी ताहिरी से कहा, " ठीक है हम लोग बहुत देर से बात कर रहे हैं यह तुमने सही कहा। तुम भी अब आराम करो मैं भी अब आराम करूंगा।"ताहिरी ने आकाश की बात पे हा में अपना सिर हिला दिया।उसकी बात सुन ने के बाद ताहिरी ने नेक पिलो लिया और उस ...Read More

7

Devils Passionate Love - 7

जैसे ही आकाश ने अपने बड़े भाई से अपनी आवाज ऊंची करते हुए पूछा कि वह हमेशा उसके पापा धोखे बाज क्यों कहते हैं?उस के बड़े भाई ने बेहद गुस्से में और अपनी सर्द आवाज में आकाश से कहा , " तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे साथ ऐसे बात करने कि? क्या कुछ दिनों में इंडिया जाकर तुम अपनी तमीज भूल चुके हो?"आकाश के भाई के बात का जवाब देते हुए आकाश ने कहा, " मैं अपनी तमीज भूल नहीं गया हूं। बल्कि आप मेरे साथ रुखा बिहेवियर कर रहे हैं। अगर आप को मेरे इंडिया जाने से इतनी ...Read More

8

Devils Passionate Love - 8

आयान के विला में,आयान को इतना ज्यादा गुस्सा आ रहा था कि उस ने एक जोर का मुक्का बनाया दीवार पर दे मारा। जैसे ही उसने दीवार पर वह मुक्का मारा उसके हाथ से खून निकलने लगा। उसके मुक्के कि इतनी ज़ोर थी कि दीवार भी हिलता रहा कुछ देर के लिए।आकाश ने जैसे ही आयान को देख इतनी जोर से दीवार पर मुक्का मारते आकाश थोड़ी देर के लिए हैरान हो गया।लेकिन जैसे ही उसने देखा कि दीवार पर मुक्का मारने की वजह से उसके हाथ पर चोट लग गई है आकाश खुद को रोकना ही पाया और ...Read More

9

Devils Passionate Love - 9

मूनलाइट होटल के बेसमेंट में,ताहिरी को कुछ आवाज सुनाई देने लगी। उसे दो आदमियों की आवाज सुनाई देने लगी। मे एक आदमी ने कहा, "Boss, इस को कहा फेक आए?"उस आदमी के बॉस ने कहा, " इस की लाश को इसके ही आदमियों को जाकर दे आओ। उन्हें भी पता चले कि किंग के गैंग में अपनी जासूस भेज ने का मतलब क्या होता है। उनका कचरा उन्हें देकर आओ।"ताहिरी को यह साड़ी बातें सुनाई दे रही थी की तभी उसकी नजर कमरे के अंदर पड़ी। बेसमेंट का दरवाजा दिया हुआ था लेकिन बेसमेंट का दरवाजा थोड़ा पुराना होने ...Read More

10

Devils Passionate Love - 10

आयान के गाड़ी में,आयान गाड़ी चलाते हुए बस गाड़ी के रियर व्यू मिरर से पीछे बेहोश ताहिरी को देखे रहा था।उस ने ताहिरी को देखते हुए खुद से बोला, " लड़की तुम ने मेरी जो भी बातें सुनी है और अपने आंखों से जो जो देखा है उसका फल तो तुम्हें भुगतना होगा। तुम्हें इसके लिए पेनल्टी देना ही होगा। मुझे जिस के साथ जो करना होता है वह मैं करता हूं। अगर मुझे लगता है कि कोई मेरे बारे में कुछ ज्यादा जान चुका है उस को मैं नहीं छोड़ ता। उस को मैं सीधा ऊपर पहुंचा देता ...Read More

11

Devils Passionate Love - 11

आयान ने जैसे ही ताहिरी से यह बात पूछा ताहिरी ne बड़े ही सारकास्टिकली जवाब देते हुए कहा, " मैं आप को बोल भी दूंगी तो क्या आप मुझे जाने देंगे? आप को बोल कर कोई फायदा नहीं है।"जैसे ही ताहिरी की बात आयान ने सुनि उसने कहा, "तुम क्या कहना चाहती हो और जो भी तुमने कहां है कही ना कही सही है। अगर तुम मुझे बोल भी दोगी तब भी अगर मेरा दिल ना हो मैं तुम्हे नही छोड़ने वाला और तो और अगर तुमने जो जाना है वह अगर किसी को बता भी दोगी मुझे कुछ ...Read More

12

Devils Passionate Love - 12

आयान ने ताहिरी से कहा, "चलो अब जब तुमने पुरी बात बताई दिया है तो फिर अब तुम्हारे साथ करना चाहिए?"ताहिरी ने कहा ," तुमने कहा था तुम्हें सब कुछ बताने के बाद और तुम्हें यह वादा करने के बाद कि तुम्हारे बारे में मुझे जो भी पता चला है वह मैं किसी को ना बताओ तो फिर तुम मुझे छोड़ दोगे। तो तुम अब मुझे नहीं छोड़ रहे क्या?"आयान ने कहा, "ऐसे कैसे तुम्हें मैं छोड़ दूं तुमने मेरा यानी किंग का चेहरा देख लिया है। और मेरा एक उसूल है जो भी किंग का चेहरा देख लेता ...Read More

13

Devils Passionate Love - 14

आयान फोन पर बातें करते हुए ताहिरी के रूम से बाहर चला आया था। वो बाहर कॉरिडोर में बंगलो चल रहा था कि तभी उसके पास एक नौकर आया और उस से कहा, "सर राहुल सर ने आकर यह सारा सामान देकर गया है। और उन्होंने यह कुछ लड़कियों के कपड़े भी उस साइज ke according lekar aaye Hain जैसा साइज अपने कहा था उन को लाने के लिए।"Vah naukar uske hathon mein Sara saman pakda kar vahan se nau do gyarah Ho Gaya...कोई भी नौकर आयान के सामने ज्यादा देर तक खड़े नहीं रह सकते थे क्योंकि अगर ...Read More

14

Devils Passionate Love - 13

आयान ने ताहिरी को अपनी बाहों में उठा लिया। वो उस को उठा कर अपने साथ बंगलो में बने भाग में ले गया जहां पर एक कमरे में बिल्कुल हॉस्पिटल के ICU ward jaisa सारि सुभीदाय थी। उसने ताहिरी को ले जाकर वही एक बेड पर लेटा दिया।उस ने Tahiri का वाइट जींस को बीच से काट दिया जहां पर से गोली लगने की वजह से खून बहे रहा था।जींस को काट कर उसने फाड़ दिया उस को और फिर घाव को अच्छी तरह से साफ किया और सही से बुलेट को बड़े ही आराम से बाहर निकाल दिया।उसने ...Read More

15

Devils Passionate Love - 15

आयान ने जैसे ही ताहिरी को ऐसी आधे कपड़े में देखा वो खुद पर से काबू होने लगा था।ताहिरी बॉडी उसे एक अलग ही एहसास करवा रही थी।लेकिन किसी तरह उसने अपने आप को कंट्रोल कर लिया और tahiri के जख्मों पर ऑइंटमेंट लगा कर उस को नए कपड़े पहना दिए।नए कपड़े पहना ने के बाद उसने ताहिरी के ऊपर एक ब्लैंकेट चढ़ा दिया और उस रूम से बाहर चला गया।उसके रूम से बाहर जाने के तुरंत बाद आयान का फोन रिंग करने लगा।उसने जब देखा फोन पर तो उसने पाया कि अमन का कॉल है। अमन का कॉल ...Read More

16

Devils Passionate Love - 16

आयान यह सब सोची रहा था कि दूसरी तरफ ताहिरी जिस रूम में थी उसे रूम में ताहिरी के शरीर में हरकत नजर आ रही थी।ताहिरी को होश आ चुका था।जैसे ही ताहिरी को होश आया वह अपने जगह पर एक तक उठ कर बैठ गई। ताहिरी उठ के बैठकर अपने आप से बोली, " उस डेविल ने मुझे गन से शूट किया था। और उसके बाद में बेहोश हो गई थी।"वो इतना बोली थी कि वह अपने जगह से उठ कर कहीं जाने लगी। वो कहीं जाने के लिए उठती की तभी उसे उसके पैरों में देश का ...Read More

17

Devils Passionate Love - 17

आयान ताहिरी चिक को सुनने के बाद धीरे-धीरे उसके रूम की तरफ बरने लगा। वो रूम कि तरफ बड़ने बाद, उस रूम के दरवाजे के पास जा कर खरा हो गया।वो दरवाजे के पास खड़ा ही था कि तभी उसने दूसरी बार ताहिरी की चिक सुनी। इस बार वो अपने आप को रोक नहीं पाया ज्यादा देर तक और सीधा उसके कमरे में चला गया।ताहिरी ने जैसे ही आयान को दिखा वो जैसे चुप हो गई। इसको देखकर कोई यह नहीं बोल सकता था कि उसने अभी-अभी पूरे घर को चिल्ला के सर पर उठा रखा था।आयान का एक्सप्रेशन ...Read More