प्यार तूने क्या किया

(1)
  • 4.2k
  • 0
  • 1.2k

शनिवार का दिन था, सुबह जब जयेश अपनी क्लास रूम मे दाखिल हुआ, तब उसके क्लास टीचर ने उसे बुलाया।जयेश थोडा सीधा बनके हाथ पीछे करके सभी बच्चों के सामने टीचर के पास जाता है, और उसके टीचर उसे धीरे से कहते है, तुम्हे प्रिंसिपाल सर ने ऑफिस में बुलाया है। यह सुनकर जयेश अपनी बैग रखने ही जा रहा था कि वापिस से टीचर की आवाज आई बैग साथ में ले जाओ।अब यह सुन कर जयेश के मन मे घबराहट ओर बड़ गई की हुआ क्या होगा जो टीचर मुझे बैग लेके प्रिंसिपाल ऑफिस में जाने को कह रहे हैं। अब जयेश अपनी बैग लेके अपनी नजरे नीचे रखते हुए क्लास से बाहर निकला और प्रिंसीपल ऑफिस की ओर जाने लगा, उसके मन मे कई सवाल हो रहे थे अब कोनसा मेटर बाहर आ गया ऐसे सोचते हुऐ ऑफिस पहुंचा क्योंकि जयेश पूरे स्कूल में सब टीचर के नजरो मैं था इसके आवार नवार जगड़े हो जाते थे कभी कभी टीचर के सामने बोल जाता था तो उसे प्रिंसिपल ऑफिस बुलाया जाता था। जयेश प्रिंसीपल पहुंच के ऑफिस का दरवाजा खोल के मे आई कम इन सर बोला तभी प्रिंसीपल सर उसका ही इंतजार कर रहे थे ओर उन्होंने बोला आओ अंदर आओ। इतना सुनके जयेश अपनी बढ़ी हुई दिल की तेज धडकनों के साथ ऑफिस के अंदर गया, अंदर जाते ही थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छाया रहा ओर फिर उसने धीरे से पूछा सर आपने बुलाया था..

1

प्यार तूने क्या किया - 1

शनिवार का दिन था, सुबह जब जयेश अपनी क्लास रूम मे दाखिल हुआ, तब उसके क्लास टीचर ने उसे थोडा सीधा बनके हाथ पीछे करके सभी बच्चों के सामने टीचर के पास जाता है, और उसके टीचर उसे धीरे से कहते है, तुम्हे प्रिंसिपाल सर ने ऑफिस में बुलाया है। यह सुनकर जयेश अपनी बैग रखने ही जा रहा था कि वापिस से टीचर की आवाज आई बैग साथ में ले जाओ।अब यह सुन कर जयेश के मन मे घबराहट ओर बड़ गई की हुआ क्या होगा जो टीचर मुझे बैग लेके प्रिंसिपाल ...Read More