बैरी पिया....

(560)
  • 353.7k
  • 3
  • 283.9k

राजस्थान : रात का वक्त : मंदिर में एक लड़की दुल्हन के जोड़े में खड़ी थी । उमर करीब 19 साल । तीखे नैन नक्श , पतला सा चेहरा , गोरा रंग , सांचे में ढला शरीर , काली गहरी आंखें जो काफी सूज चुकी थी लेकिन फिर भी उसके चेहरे की सुंदरता कम नहीं हुई थी । उसने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था , जो काफी भारी था और उसके इर्द गिर्द जमीन पर घेरा बनाए हुए फैला हुआ था । सिर पर रखा लाल रंग का net वाला दुपट्टा जिसे pin up किया गया था । कमर में लगाया कमरबंद , कानों में लगाए लाल झुमके , हाथों में पहनी चूड़ियां , कलीरें , पैरों में पायलें और गले में पहना हुआ मोतियों का हार... उपर से हल्के मेकअप में वो लड़की बला की खूबसूरत नजर आ रही थी ।

Full Novel

1

बैरी पिया.... - 1

राजस्थान : रात का वक्त : मंदिर में एक लड़की दुल्हन के जोड़े में खड़ी थी । उमर करीब साल । तीखे नैन नक्श , पतला सा चेहरा , गोरा रंग , सांचे में ढला शरीर , काली गहरी आंखें जो काफी सूज चुकी थी लेकिन फिर भी उसके चेहरे की सुंदरता कम नहीं हुई थी । उसने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था , जो काफी भारी था और उसके इर्द गिर्द जमीन पर घेरा बनाए हुए फैला हुआ था । सिर पर रखा लाल रंग का net वाला दुपट्टा जिसे pin up किया गया था । ...Read More

2

बैरी पिया.... - 2

दक्ष ने संयम को बताया कि उस लड़की ने राठी को भगाने में मदद की थी तो संयम के स्क्रीन पर चलते हाथ रुक गए । और चेहरे के भाव गहरे हो गए । °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° फ्लैश बैक... : दो दिन पहले : शिविका एक खाली सड़क पर एक खाकी पुलिस कि कमीज और शॉर्ट्स पहने चली जा रही थी । तभी अचानक से उसे बोहोत सी गाड़ियों के चलने की आवाज़ें आने लगी । शिविका ने सामने देखा तो एकदम से एक गाड़ी में धमाका हुआ और वो गाड़ी हवा में उड़ गई । गाड़ी पूरी तरह से आगे ...Read More

3

बैरी पिया.... - 4

शिविका ने पंडित जी को प्रणाम किया और गठबंधन का कपड़ा और अपना लहंगा उठाए लंगड़ाते हुए मंदिर से उतर गई । शिविका गाड़ी में आकर बैठ गई जिसमे संयम पहले से ही बैठा हुआ था । उसके चेहरे पर अब फिर से कोई भाव नहीं थे । शिविका का लहंगा बोहोत भारी और फैलाओ वाला था जिस वजह से वो गाड़ी में बोहोत जगह घेर रहा था । हालांकि गाड़ी काफी बड़ी थी लेकिन फिर भी शिविका उस लहंगे के साथ ढंग से नहीं बैठी थी । ड्राइवर ने गाड़ी को चला दिया । संयम के चेहरे के ...Read More

4

बैरी पिया.... - 3

सीढ़ियों पर लड़खड़ाने की वजह से शिविका के पैर में मोच आ गई थी । शिविका ने अपने पेट रखे उस सख्त हाथ पर अपने दोनों हाथों को रख दिया । " कोई मेरे काम में दखल दे.... मुझे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं..... । इसने संयम का काम बिगाड़ा है तो सजा भी संयम ही देगा..... । किसी और को हक नहीं है.... " । बोलते हुए संयम ने शिविका की कमर में अपनी उंगलियां धंसाते हुए झटके से उसे अपनी ओर खींच लिया । । शिविका उसके सीने से जाकर टकराई । संयम की छुअन में शिविका सख्ती ...Read More

5

बैरी पिया.... - 5

संयम शिविका के नजदीक बढ़ने लगा तो शिविका पीछे की ओर जाने लगी । उसका सीना बोहोत तेज़ी से बाहर जाने लगा । संयम ने उसकी चेस्ट की तरफ देखा । शिविका ने उसकी नज़र देख ली थी । शिविका का दिल जोरों से धड़कने लगा । ।संयम ने शिविका की पीठ पर हाथ रखकर उसे अपने बेहद करीब खींच लिया । शिविका के हाथ उसके सीने पर चले गए । शिविका ने मुट्ठियां बनाई हुई थी । शिविका सहमी हुई सी उसे देखने लगी । संयम ने शिविका के होंठों को देखा । और फिर अपने होंठ उसके ...Read More

6

बैरी पिया.... - 6

शिविका ने लिफ्ट में आकर नीचे का बटन दबाया तो लिफ्ट आकर ग्राउंड फ्लोर पर रुकी । सुबह हो थी तो हर तरफ उजाला था और विल्ला के अंदर भी रोशनी आ रही थी तो सब कुछ साफ साफ दिखाई दे रहा था । रात के समय वो विला जितना खतरनाक दिख रहा था उतना डरावना अभी वो नहीं लग रहा था । शिविका नेे एक गहरी सांस ली और शिविका लिफ्ट से बाहर आ गई । जैसे ही उसने लिफ्ट से स्टेप आउट किया एक रेड लाइट से उसके आगे एक रास्ता बन गया । मानो शिविका को ...Read More

7

बैरी पिया.... - 7

संयम शिविका के सामने जूस का ग्लास पकड़े खड़ा था । सर्वेंट ने उसे मुंह पोंछने के लिए टिश्यू दिया तो शिविका ने मुंह साफ कर लिया ।संयम ने जूस का गिलास शिविका के होठों की ओर बढ़ा दिया । शिविका आंखें बड़ी करके उसे देखने लगी । " आप जबरदस्ती नहीं कर सकते.... । मुझे नही पीना है..... । मैं डायबिटीज की पेशेंट नही हूं..... और ना ही मुझे करेला पसंद है..... " बोलते हुए शिविका लगभग चिल्ला दी... । संयम ने गुस्से से उसे घूरा और फिर ग्लास को जमीन पर पटक दिया । शिविका ने आंखें ...Read More

8

बैरी पिया.... - 8

संयम शिविका को उठाए बाहर dining area में आ गया और उसे कुर्सी पर बैठाकर उसने हाथ से दो क्लैपिंग कर दी... । सर्वेंट् हाथ में एक बाउल उठाए हुए बाहर आया और उसने शिविका के सामने वो बाउल रख दिया । बाऊल को ढक्कन से ढका हुआ था । सर्वेंट हाथ बांधे पीछे खड़ा हो गया । संयम ने बाऊल के ऊपर से ढक्कन हटाया तो शिविका को उसमें से बहुत गंदी बदबू आने लगी । उसने अपनी नाक पर हाथ रख लिया ।संयम उसके पीछे खड़ा होते हुए उसकी चेयर के दोनों तरफ हाथ रखकर उसके कान ...Read More

9

बैरी पिया.... - 9

शाम का वक्त : संयम जब कमरे में वापिस आया तो उसकी नज़र सोफे पर सो रही शिविका पर गई ।शिविका की एक बाजू सोफे से नीचे लटक रही थी । संयम के कदम अपने आप ही उसकी ओर बढ़ गए । संयम ने उसे ठीक से सुलाया और कुछ पल देखकर वाशरूम की ओर चल दिया । संयम जब वापिस आया तो शिविका फिर से वैसे ही बाजू लटका कर सो रही थी ।" Silly girl " बोलकर संयम ने कुछ देर उसे घूरा और फिर कुछ सोचते हुए कमरे से attached स्टडी रूम में चला गया । ...Read More

10

बैरी पिया.... - 10

डॉक्टर ने शिविका की पट्टी कर दी तो संयम शिवाक्ष को गोद में उठाए बाहर निकल गया । शिविका मुड़कर केबिन की ओर देखती रही जहां से अभी भी डॉक्टर के चिल्लाने की आवाज आ रही थी । संयम ने उसे डाइनिंग टेबल पर बैठा दिया । बाहर के एरिया में वो सब आवाज़ें आनी बंद हो गई थी । वहां की हर एक दीवार साउंड प्रूफ लग रही थी । " Keep sitting here... " बोलकर संयम वापिस से लिफ्ट की ओर चल दिया । शिविका ने उसे जाते हुए देखा और फिर सोच में पड़ गई । ...Read More

11

बैरी पिया.... - 11

कुछ वक्त बाद रेत के टीलों के बीचों बीच आकर गाडियां रुकी । संयम बाहर निकल गया । शिविका बाहर निकली तो अब उस जगह को बिल्कुल साफ करवा दिया गया था । उस दिन जो कुछ भी यहां हुआ था उसका अब कोई निशान नहीं था ।शिविका ने इधर उधर नजरें दौड़ाई... । दक्ष भी गाड़ी से उतर कर आगे आ गया । संयम ने शिविका को देखा और उसके पास आकर उसकी कमर पर हाथ रखके बोला " कहां है..... ?? " ।अपनी कमर पर किसी का हाथ रखे जाने से शिविका थोड़ा घबरा गई । फिर ...Read More

12

बैरी पिया.... - 12

शिविका ने कुछ पल संयम को देखा और फिर डरते हुए अपना हाथ आगे बढ़ा दिया । संयम ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे झटके के साथ उठा लिया । शिविका ने संयम के कंधों को कसकर पकड़ लिया । संयम ने उसकी कमर थाम ली । सभी की नजरें अभी नीची थी । दक्ष को नही समझ आ रहा था कि गद्दारी करने में मौत से बत्तर सजा देने वाला संयम इतने आराम से शिविका से क्यों बात कर रहा था ।हालांकि दक्ष जानता था कि जिस लहजे में संयम बात कर रहा है वो कोई प्यार ...Read More

13

बैरी पिया.... - 13

राजस्थान :संयम के विला में एक private room में : संयम एक ब्लैक कलर की बड़ी सी आर्मचेयर पर के सामने बैठा हुआ था । उसने टेबल पर अपने पैर क्रॉस करके टिकाए हुए थे । और आंखें बंद करके उसमे सिर पीछे कुर्सी से लगाया हुआ था । उसके हाथ कुर्सी की arm पर tap करते हुए चल रहे थे । कमरे में लगभग 30 से 40 आदमी मौजूद थे लेकिन फिर भी संयम की उंगलियों के कुर्सी पर चलने की आवाज बोहोत क्लियर थी । या यूं कहें कि सिर्फ वही आवाज थी जो सुनाई दे रही ...Read More

14

बैरी पिया.... - 14

संयम जैसे ही बाथरूम में जाने लगा तो पीछे से कुछ गिरने की आवाज उसे आई । " क्या दिया... " बोलते हुए संयम ने पीछे मुड़कर देखा तो शिविका सोफे से नीचे गिर गई थी । वो आंखें छोटी करके देखने लगा ।शिविका नीचे बैठी अपना सिर सहला रही थी । संयम उसके पास आया और घुटनों के बल बैठते हुए बोला " are you trying to seek my attention..... " बोलते हुए उसने शिविका को बाजू से पकड़ा ।शिविका सहमी हुई सी उसे देखने लगी । संयम उसकी ड्रेस की स्ट्रैप को पकड़ कर उसके कंधे पर ...Read More

15

बैरी पिया.... - 15

संयम उठा और उसे पीछे से hug कर लिया । ।शिविका ने मुट्ठी कस ली । संयम के हाथ के कंधे से होकर उसकी बाजू पर उपर से नीचे की ओर फिसलते हुए उसके हाथों की मुट्ठियों तक पहुंच गए । फिर उसने अपने हाथों को शिविका के पेट पर लपेट लिया ।शिविका की सांसें मानो थम सी गई हो । ये संयम क्या करने लगा था । शिविका की टांगें कांपने लगी थी । संयम ने उसकी गर्दन पर अपने होंठ टिका दिए । शिविका ने कसकर आंखें मिच ली और सिसकी भरी गहरी सांस ली ।संयम ने ...Read More

16

बैरी पिया.... - 16

संयम कपड़े पहनकर वापिस रूम में आया तो शिविका सोफे की बैक की ओर सिर करके लेटी हुई थी उसने अपना चेहरा सोफे में दबाया हुआ था । शिविका ने जब संयम के आने की आवाज सुनी थी तो अपनी मुठिया कसकर बांध ली और सोफे की सीट में ही चेहरा घुसा लिया था । उसे नींद नही आई थी और वो जागी हुई थी संयम ये बात जानता था । उसके पास आकर संयम उसके पांव को छूने लगा । शिविका को सिहरन सी होने लगी पर ना ही उसने अपनी आंखें खोली और ना ही कुछ बोला ...Read More

17

बैरी पिया.... - 17

संयम ग्लास विंडो से बाहर झांक रहा था । उसे वो दिन याद आया जब उसने पहली बार शिविका देखा था । संयम याद करते हुए यादों में खो गया । फ्लैश बैक... : शाम का वक्त :शाम का वक्त था और हल्का अंधेरा होने लगा था । संयम अपनी गाड़ी में बैठा दक्ष के वहां आने का इंतजार कर रहा था । घायल होने के बावजूद दक्ष एक डील करने गया हुआ था जो उनके illegal कामों से जुड़ी थी ।अक्सर इन डील्स में सामने रहने वाला चेहरा दक्ष का ही होता था । SK के नाम पर ...Read More

18

बैरी पिया.... - 18

अगली सुबह : संयम कमरे में आया तो शिविका सोई हुई थी । उसके बाल कुछ सोफे पर और उसके उपर बिखरे हुए थे । एक टांग उसने सोफे की बैक के उपर चढ़ाई हुई थी और सिर सोफे से नीचे लटकाया हुआ था । ।संयम के कदम सहसा ही उसकी ओर बढ़ चले । उसने उसके चेहरे के उपर से फूक मार कर बाल हटा दिए । शिविका ने चेहरे के उपर हवा में उड़ाया मानो मच्छर भगा रही हो फिर उसने अपने चेहरे पर हाथ रख दिया ।संयम ने सिर हिलाया और फिर वाशरूम चला गया । ...Read More

19

बैरी पिया.... - 19

संयम ने मास्क पहना और शिविका का हाथ पकड़कर मॉल के अंदर चला गया । शिविका भी बिना कुछ उसके पीछे अंदर चल दी । ।अंदर जाते ही सब लोग दोनो की तरफ देखने लगे । दोनो साथ में बोहोत क्लासी लग रहे थे । संयम ने किसी पर भी ध्यान नहीं दिया और शिविका को लिए लिफ्ट में चला गया । 5 फ्लोर पर आकर लिफ्ट रुकी । संयम और शिविका उससे बाहर निकल आए ।संयम " जो चाहिए खरीद लो...... " ।शिविका आगे जाने लगी तो संयम भी उसके पीछे चल दिया । शिविका रुकी और उसे ...Read More

20

बैरी पिया.... - 20

संयम ने मेन काउंटर पर आकर बिल पे किया तो 30000 का बिल आया था । शिविका ने उसकी हैरानी से देखा । उसने तो बस कुछ ही सामान और ड्रेसेज ली थी फिर इतना बिल कैसे आ गया । हालांकि वो पहले ही जानती थी कि वो मॉल काफी costly था । संयम शिविका को लेकर बाहर निकल गया । ड्राइवर ने bags गाड़ी में रख दिए थे । संयम ने शिविका को गाड़ी में बैठाया और दूसरी तरफ से आकर खुद गाड़ी में बैठने लगा ।संयम बैठा ही था और ड्राइवर दरवाजा बंद कर ही रहा था ...Read More

21

बैरी पिया.... - 21

कुछ देर बाद संयम की गाड़ी विला के बाहर आकर रूकी । संयम ने खींचकर शिविका को बाहर निकाला अंदर चल दिया । शिविका ने दुसरे हाथ से उसकी बाजू को कसकर पकड़ लिया और लगभग गिरते पड़ते हुए उसके पीछे चल दी ।अंदर एंटर करके संयम लेफ्ट को मुड़ गया और एक दरवाजा अनलॉक करके अंदर चला गया ।अंदर जाकर उसने शिविका को झटके से छोड़ दिया । कमरा अंधेरा सा था बस लाल रंग की रोशनी अंदर फैली हुई थी और उसी की रोशनी में कमरा दिखाई दे रहा था । और इलेक्ट्रिकल और लोहे का बोहोत ...Read More

22

बैरी पिया.... - 22

संयम ने कुछ देर उसे देखा और फिर कमरे से बाहर जाने लगा तो शिविका ने पूछा " उस आप ही ने बचाया था ना SK... ?? " ।संयम ने उसे देखा और बोला " hmmm.. " । फिर वहां से बाहर निकल गया । शिविका उठकर बैठ गई । और बंद हो रहे दरवाजे को देखने लगी । जितना बुरा वो संयम को समझ रही थी असल में वो उतना भी बुरा अब उसे नहीं लग रहा था । जब वो उसके लिए बिल्कुल अनजान थी उस वक्त संयम ने उसकी मदद की थी जो कि आज के ...Read More

23

बैरी पिया.... - 23

" may i sit here..... ?? " पूछते हुए विनय ने शिविका के बगल वाली चेयर पर हाथ रखा " Sure.... " शिविका ने नॉर्मली कहा । तो विनय बैठ गया ।विनय ने ड्रिंक का ग्लास शिविका की ओर बढ़ाया । शिविका ने ग्लास नही लिया । " No thanks... " बोलकर शिविका उठकर वहां से चली गई । विनय मुंह खोले उसे जाता देखता रहा । तरुण हंस दिया । " No doubght... वो संयम के साथ क्यों है... " बोलते हुए उसने बची हुई ड्रिंक एक ही घूंट में पी ली । और दूसरी लेने चला गया ...Read More

24

बैरी पिया.... - 24

अगली सुबह : शिविका उठी तो अपने आप को कंबल से कवर पाया । वो उठकर वाशरूम गई और कपड़े लेकर बाथरूम में नहाने चली गई । बाहर आई तो सोफे पर एक बैग रखा हुआ था ।शिविका ने देखा तो उसमे एक फोन का बॉक्स था । शिविका ने बॉक्स खोला और फोन निकाला । साथ ही एक सिम कार्ड भी रखा हुआ था । शिविका ने देखा तो पास ही में एक 5 लाख का चेक भी रखा हुआ था । संयम ने उसे दो कार्ड्स दिए थे । शिविका को उस वक्त ये खयाल ही नहीं ...Read More

25

बैरी पिया.... - 25

शिविका जैसे ही गाड़ी से बाहर निकली तो एक लड़का उसके बिल्कुल सामने आकर खड़ा हो गया और उसे हुए अजीब सा हंसकर देखने लगा । फिर उसके दोनो तरफ गाड़ी पर उसने हाथ टिका दिए । शिविका उसे घूरकर देखने लगी । लड़के से शिविका का हाथ पकड़ लिया । तो शिविका ने झटकेेे के साथ हाथ छुड़ा़ा लिया । लड़के ने फिर कसकर हाथ पकड़ा और दूर ले जाने लगा तो शिविका ने एक एक हाथ पीछे गाड़ी पर टिकाया और उछलकर एक किक लड़के को दे मारी । लड़का लड़खड़ा कर तीन चार कदम पीछे गिर ...Read More

26

बैरी पिया.... - 26

संयम ने शिविका को गोद में उठाया और गाड़ी में बैठाकर निकल गया । दक्ष ने लड़कों को घूरा फिर बाहर खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़कर सड़क पर बिछा दिया और उन लोगों को रस्सी से गाड़ी में बांधकर दक्ष ने गाड़ियां चलवा दी । सड़क पर खून ही खून फ़ैल गया । दक्ष ने ये सब देखा पर एक पल को भी पलक नही झपकाई । उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं आए । लड़कों की चीखें उसके कान में पड़ी तो दक्ष गाड़ी लेकर वहां से निकल गया ।वहीं दूरबीन पकड़ी तनीषा ने जब ये देखा तो ...Read More

27

बैरी पिया.... - 27

अगली सुबह : संयम और शिविका एक दूसरे से लिपटे हुए सो रहे थे । संयम के चेहरे पर सा था । उसकी आंख खुली तो शिविका अभी भी उसकी बाहों में ही सो रही थी । उसने एक टांग संयम के उपर चढ़ा रखी थी । और अपना चेहरा उसने संयम के सीने पर छुपाया हुआ था । । उसका प्लास्टर वाला हाथ अभी भी संयम के गले में था । संयम थोड़ा सा move हुआ तो शिविका भी थोड़ा सा move हो गई और संयम के सीने पर उसके होंठ स्लाइड हुए । संयम को एक अजीब ...Read More

28

बैरी पिया.... - 28

शाम का वक्त : शिविका कमरे में यहां से वहां घूमे जा रही थी । आज दोपहर में दरवाजे पास खड़े होकर उसने देखा कि दरवाजा नहीं खुला तो वो समझ गई कि संयम उसे नही देखा रहा था । तभी दरवाजा उसके एक बार जाने पर भी नहीं खुला । और उस मौके को देखते हुए वो संयम के स्टडी रूम में चली गई थी ।° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ...Read More

29

बैरी पिया.... - 29

शिविका दिमाग में एक बात आई तो वो संयम को देखने लगी । दरवाजा खुल और बंद हो रहा मतलब संयम इतनी देर से सब कुछ देख रहा था और दरवाजे को खोल भी रहा था । तो उसने अब तक कुछ किया क्यों नहीं !!! । सोचते हुए शिविका उसे बुरी तरह से घूरने लगी ।क्या संयम जान बूझ कर ये सब होने दे रहा था । क्योंकि अगर वो चाहता तो रोक सकता था । " आप जान बूझ कर ये सब होने दे रहे थे । ?? " शिविका ने पूछा तो संयम ने तिरछा मुस्कुरा ...Read More

30

बैरी पिया.... - 30

कुछ देर बाद संयम कमरे में वापिस आया तो उसके हाथ में हॉट वाटर bag और डार्क चॉकलेट्स थी शिविका उसे देखने लगी । संयम उसके पास आया और उसे बेड पर लेटा दिया फिर उसके पेट पर hot water bag रख दिया ।संयम ने चॉकलेट बॉक्स खोला और एक पीस शिविका को खिला दिया । शिविका की धड़कने तेज थी । एक बोहोत ही प्यारा सा एहसास उसे संयम के साथ होने लगा था । शिविका ने संयम को देखा और पूछा " क्या आप किसी लेडी सर्वेंट को हायर नहीं कर सकते.... ??? " ।संयम ने बिना ...Read More

31

बैरी पिया.... - 31

शिविका को हैरानी नहीं हुई क्योंकि वो जानती थी कि संयम अब यही करने वाला था । क्योंकि वो जल्दी में उसका हाथ पकड़कर उसे लिफ्ट की ओर लाया था ।उसने शिविका को कमर से lift up किया तो शिविका ने उसकी कमर पर पैर लपेट लिए... । संयम ने उसे कमर से एक हाथ से होल्ड कर लिया और दूसरे हाथ को उसके बालों में फेरने लगा । दोनो की आंखें बंद हो चुकी थी ।लिफ्ट का दरवाजा खुला तो संयम उसे लेकर लिफ्ट से बाहर आ गया । शिविका ने पिंक कलर का स्लीवलेस और स्ट्रैप वाला ...Read More

32

बैरी पिया.... - 32

संयम ने उसकी आंखों में झांकते हुए बोला " तुम जानती हो कि गद्दारी नहीं चाहिए मुझे.... । हमारी काफी बढ़ चुकी हैं... और अब मैं नही चाहता कि तुम किसी और के जरा से भी करीब जाओ.... " ।शिविका उसकी आंखों में देखने लगी तो संयम की आंखों में एक determination था.. । वो जो कह रहा था उसको सिर्फ बोलने के लिए नहीं कह रहा था । शिविका ने सिर हिला दिया और बोली " हमारी नजदीकियां खास है मेरे लिए... । ये चाहत नही थी पर अब लगता है कि आदत बन गई है... । किसी ...Read More

33

बैरी पिया.... - 33

शिविका ने फोन की स्क्रीन को देखा तो फोन उठा लिया । संयम " कौन है ये... ??? " " ये डॉक्टर हैं... । " ।संयम " और तुम्हे इससे क्या काम... ?? " ।शिविका " एक पेशेंट हैं जिसको ये देख रहे हैं... । उसकी रिपोर्ट्स मुझे देते रहते हैं.... " ।संयम " ऐसा कुछ मत करना जो तुम पर भारी पड़े... । तुम्हे आज़ादी दी है तो गलत इस्तेमाल मत करना.... " शिविका ने सिर हिला दिया । फोन उठाने लगी तो कॉल कट गया । शिविका ने वापिस कॉल कर दिया । फोन उठा तो शिविका ...Read More

34

बैरी पिया.... - 34

विला में शिविका का दम घुटने लगा तो वो जोरों से चिल्ला दी और उसकी चीख विला में गूंजने । शिविका अपने घुटनों को समेटे दीवार से पीठ टिकाकर बैठ गई । उसका रोना अब सिसकियों में बदल चुका था । उसकी आंखें लाल पड़ चुकी थी पर अभी भी उनसे आंसुओं की बूंदें बहे जा रही थी । ।शिविका ने अपनी हथेलियों से अपनी गाल से बहते आंसू को साफ किया और हिम्मत करके खड़ी हो गई ।फिर गैलरी से जुड़े चारों दरवाजों को देखने लगी । । एक-एक करके शिविका चारों दरवाजों के पास गई । । ...Read More

35

बैरी पिया.... - 35

अब तक :शिविका ने उसे hug कर लिया । संयम एक हाथ जेब में डाले और दूसरे हाथ से बाजू को पकड़े खड़ा रहा ।शिविका " आप क्यों मेरे साथ हैं... ?? आप क्यों मुझे बचाते हैं... ?? आपको तो मुझसे कोई मतलब भी नहीं है... और आपको तो मुझसे कोई प्यार भी नही है... । तो फिर क्यों.... ?? क्या आप भी अकेले हैं इसलिए मुझे साथ रखा है... ?? " । शिविका ने बोहोत मासूमियत से रूआंसा हुई आवाज में पूछा ।संयम कुछ नही बोला ।शिविका " बोलिए ना..... । " संयम उसे पकड़कर बाहर ले जाते ...Read More

36

बैरी पिया.... - 36

संयम ने जेब में हाथ डाले और बोला " नरेन कौन है... ??? " ।शिविका ने सुना तो संयम देखने लगी । शिविका मन में " इन्हें कैसे पता नरेन के बारे में... । क्या कल रात मैने कुछ बोला था क्या.. ?? " ।संयम ने उसे खोए हुए देखा तो बोला " ज्यादा सोचो मत... जो पूछा है उसका जवाब दो... । नरेन कौन है.... ?? " । शिविका बुझी हुई आंखों से फ्लोर को घूरने लगी फिर बोली " काश आपको बता पाती । पर शायद जिस रिश्ते में हम बंधे हैं वो रिश्ता ऐसा है ही ...Read More

37

बैरी पिया.... - 37

अब तक:शिविका काफी देर तक संयम से लिपटी सिसकती रही । संयम ने उसे खाना खिलाया और पानी पिलाकर चेहरा साफ किया फिर दवाई का बॉक्स निकाला और शिविका के ज़ख्मों पर मरहम लगा दिया । मरहम लगाते हुए संयम देख सकता था कि उसके दिए जख्म शिविका के लिए कितना दर्द देने वाले निशान बन चुके थे । संयम ने उसे दवाई दी और बेड पर लेटाकर.... खुद वहां से बाहर निकल गया ।दवाई के असर से शिविका को लेटते ही नींद आ गई । ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ...Read More

38

बैरी पिया.... - 38

अब तक :संयम वापिस से सोफे पर बैठा और पैर सामने टेबल पर चढ़ा लिए । फिर आंखें बंद सीटी बजाने लगा । उसका टोन बोहोत अजीब सा था । मानो कोई डेविल के लिए वो सीटी का टोन डिजाइन हो... । उसी सीटी की धुन के साथ संयम की उंगलियां टेबल पर बजने लगी जो माहोल को और भी एविल बना रही थी ।° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ...Read More

39

बैरी पिया.... - 39

शिविका " आपने kiss फीलिंग की बात की.. ?? हमारे बीच क्या फीलिंग है.. ?? "। संयम " कुछ है बटरफ्लाई.. वर्ना रात को इतने प्यार से तुम मुझे खाना नहीं खिलाती... " । बोलकर संयम ने शिविका के होंठों को चूम लिया । इस बार भी शिविका ने रिस्पॉन्स नहीं किया लेकिन इस बार संयम ने kiss बीच में नहीं छोड़ा । शिविका को सांस लेने में दिक्कत न होने तक वो उसे पैशनैटली kiss करता रहा ।अब आगे : Kiss के बाद जब संयम ने शिविका को छोड़ा तो शिविका बोली " एक बात पूछूं... ?? " ...Read More

40

बैरी पिया.... - 40

शिविका हाथों को सिर पर रखे और आंखें बंद किए जोरों से चीख दी । ।सामने ताबूत में डॉक्टर लाश थी । जिसपर जगह जगह कीलें लगी हुई थी । खून उसकी बॉडी में पूरी तरह से सूख चुका था । आंखें बाहर को निकल आई थी । उसकी हालत देखकर कोई भी सहम सकता था । और यही हाल इस वक्त शिविका का था । उसकी सांसें बोहोत तेज़ चल रही थी । उसे लगा मानो अब दिल धड़कना ही बंद कर देगा । वो कांपने लग गई थी ।तभी एक दरवाजा खुला और उस दरवाजे से दक्ष ...Read More

41

बैरी पिया.... - 41

अब तक : संयम उसकी ओर घुमा और उसे गले लगाते हुए बोला " मेरा इस दुनिया में कोई है शिविका... i am all alone in this world... " ।शिविका ने उसके सीने में सिर छुपाते हुए कहा " मेरा भी इस दुनिया में कोई नहीं है संयम... । मैं भी अकेली हूं... " बोलते हुए शिविका फूटकर रो पड़ी ।संयम उसके बाल सहलाने लगा और फिर बोला " छानबीन करने का शौक था ना... तो कर ली छानबीन.... !! हो गई तसल्ली या फिर से उन लाशों के ढेर में जाना चाहती हो.... " ।शिविका ने जल्दी से ...Read More

42

बैरी पिया.... - 42

अब तक : लड़के उसे घूरते हुए देखकर हंसने लगे । एक लड़का बोला " नहीं कर पाएगी चुप से खुद से इधर आजा । ज्यादा कुछ नहीं करेंगे और छोड़ भी देंगे ।लेकिन अगर हमने खुद पकड़ लिया ना तो उम्मीद करना कि तुम्हे जीने लायक भी छोड़ेंगे " ।उसकी बात सुनकर पाखी जोरों से हंसने लगी । उसके चेहरे पर दर्द वाली हंसी की झलक साफ देखी जा सकती थी । उसे इस तरह से हंसता देखकर सब लड़के हंसना बंद हो गए ।अब आगे : अपना अतीत बताते हुए शिविका का गला रूँझ गया । उसने ...Read More

43

बैरी पिया.... - 43

अब तक :संयम शिविका को गोद में लिए सोफे पर बैठ गया और फोन में फोटोज दिखाते हुए बोला क्या ये वहीं हैं.. जो तुम्हारी बहन की मौत के जिम्मेदार हैं... ?? " ।शिविका ने फोटोज देखी और फिर संयम को देखने लगी । शिविका ने सिर हिला दिया ।संयम " कल सुबह तक ये लोग मेरी इस जेल में शामिल हो जायेंगे... " ।शिविका की आंखों में नमी भर आई ।अब आगे :संयम ने शिविका को उठाया और हाथ में एक सेंसर लेकर उसपे शिविका के हाथ की उंगलियों की छाप ले ली ।शिविका असमंजस में उसे देखने ...Read More

44

बैरी पिया.... - 44

अब तक : शिविका सोच ही रही थी कि इतने में एक जोर दार धमाके की गूंज उसे सुनाई । उसके नीचे की जमीन हिलने लगी । शिविका जल्दी से नीचे बैठ गई और कानों पर हाथ रख दिया । अब आगे : कुछ सेकेंड्स बाद उसे लग रहा था मानो उसके कान में कोई धुन बज रही हो.. । जो धमाके से उसके कान में होने लगी थी । शिविका ने दरवाजे को देखा और फिर खोलकर अंदर जाने लगी । जैसे ही दरवाजा खोला तो अंदर से धुआं बाहर आने लगा । कमरे की दीवारें लाल थी.. ...Read More

45

बैरी पिया.... - 45

शिविका ने देखा तो सामने वही लड़के थे जो उसके परिवार की मौत के जिम्मेदार थे । शिविका हैरान वहां खड़ी रही । सामने से गुजर रहे लड़के की नजर जब शिविका पर पड़ी तो वो उसे घूरने लगा और खुद से बोला " शिविका चौधरी... " ।शिविका की नजरें उससे मिली तो उसने अपनी मुट्ठी कस ली । शिविका उसकी ओर आगे बढ़ गई । इस लड़के का नाम पारस था । जो पाखी को छेड़ने वाले लड़कों का हेड कहा जा सकता था । इसी ने उसके कपड़े फाड़े थे और उसके जिस्म पर दांतों से निशान ...Read More

46

बैरी पिया.... - 46

नरेन दुबे जी के सामने से गुजरते हुए उनकी ओर देख कर कहता है " क्यों उलझते हैं दुबे । जानते तो है कि जीत आप उससे कभी पाएंगे नहीं... और हारने मैं उसको दूंगा नहीं... ( कंधा थपथपाते हुए ) इतनी बार मुंह की खा चुके हैं फिर भी क्यों उलझने चले आते हैं । रहने दीजिए ना अपनी धुन में.... । आपका क्या जा रहा है । उसके अपने हैं संभालने के लिए । मैं हूं देखने के लिए आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है... । " ।बोलकर नरेन भी बाहर निकाल जाता है ।दुबे जी ...Read More

47

बैरी पिया.... - 47

शिविका जाने लगी तो om prakash ne उसका हाथ पकड़ लिया ।" अरे कहां उड़ चली... चिड़िया... । तेरे अब कुतर दिए जा चुके हैं और बचे खुचे पंखों को अब मैं काटने वाला हूं... । हा हा हा.... " बोलते हुए om prakash उसे अपनी ओर खींच लिया ।शिविका जाकर उसके सीने से टकरा गई ।आदमी शिविका की उम्र से दुगने से भी काफी बड़ा था । और उपर से गठीले और शक्तिशाली बदन का स्वामित्व उसके पास था । शिविका उसका मुकाबला नहीं कर सकती थी । Om prakash ने अपनी बाहों में शिविका की कमर को ...Read More

48

बैरी पिया.... - 48

दुबे के फोन पर मैसेज आया तो वह मैसेज चेक करने लगा । मैसेज देखकर ना जाने क्यों उसके पर एक हल्की सी स्माइल आ गई और एक उम्मीद सी जगी ।शिविका की लगातार सुनाई दे रही चीखें उसके सीने को‌ मानो चीर सा रही थी ।दुबे से रहा नहीं गया तो वो जल्दी से दरवाजा खोलकर अंदर चला गया ।सामने देखा तो शिविका जमीन पर लेटी हुई थी और ओमप्रकाश उसके ऊपर । उसने बेरहमी से शिविका के दोनों हाथों को उसके दोनों ओर अपने हाथों से जकड़ा हुआ था और जमीन से लगाया हुआ था ।अपना चेहरा ...Read More

49

बैरी पिया.... - 49

अब तक :पहले से ही चोटिल लड़कों की दर्द भरी चींखें निकलने लगी । शिविका बेतहाशा उन लोगों को लगी । एक एक पल में बसे दर्द का हिसाब आज उसे लेना था ।वो हर एक दर्द भरी सांस जो उन लोगों ने उस दहशत भरे माहौल में ली थी उन सब का बदला आज इन लड़कों को दर्द भरी सांसों से लेना था ।कमरे में खड़े गार्ड्स शिविका को उन लड़को को मारते हुए देखते रहे ।संयम भी दरवाजे पर खड़ा शिविका का रूद्र रूप देखे जा रहा था । भले ही उस पर शिविका जैसा दर्द बीता ...Read More

50

बैरी पिया.... - 50

मुंबई शहर : संयम का प्राइवेट जेट लैंड हुआ तो संयम और शिविका नीचे उतर गए । शिविका ने सामने एक बड़ा सा शहर था जिसमे बड़ी बड़ी मंजिलें थी । रात का वक्त था तो पूरा शहर जगमगा रहा था । हेली पैड से नीचे उतर कर दोनो एक गाड़ी में बैठे और गाड़ी वहां से संयम के घर की ओर चल दी ।कुछ ही देर बाद गाड़ी एक बड़े से बंगले के आगे आकर रूकी ।शिविका और संयम उतरे । गाड़ी से उतरते हुए शिविका का पैर मुड़ा तो संयम ने उसका हाथ थाम लिया । शिविका ...Read More

51

बैरी पिया.... - 51

अब तक: शिविका " और आपके मम्मी पापा... ?? " शिविका ने इतना कहा ही था कि संयम ने होंठों पर हाथ रख दिया और फिर बोला " enough for today.. not more questions Butterfly... " । बोलकर संयम उसके होंठों को फिर से चूमने लगा । शिविका ने उसके बालों में हाथ डाला तो संयम ने उसके हाथों को अपने हाथों में जकड़कर सिर के उपर रख दिया । शिविका ने छूटने की कोशिश भी नही की... । संयम अपनी मनमर्जी करता रहा । जब उसका मन भर गया तो वो अलग होकर सो गया । शिविका को ...Read More

52

बैरी पिया.... - 52

अब तक: शिविका ने अपनी साड़ी संभाली और वह भी उनके पीछे जाने लगी । मोनिका देख सकती थी शिविका ने साड़ी ठीक से नहीं बांधी थी । और हल्का सा खींचने पर भी उसे साड़ी की प्लेट्स खुल सकती थी । मोनिका तिरछा मुस्कुरा दी । जैसे ही शिविका उसके सामने से निकलने लगी तो मोनिका ने उसके आगे अपनी टांग अड़ा दी । शिविका लड़खड़ा गई और उसके हाथ साड़ी की प्लेट्स के ऊपर से छूट गए । वही कुछ प्लेट्स उसके पैरों में उलझ गई और उसके बाद साड़ी की सारी प्लेट्स खुल गई । शिविका ...Read More

53

बैरी पिया.... - 53

अब तक :प्रशांत बोले " क्या ये तुमने पहली बार बनाई है... ?? अगर ऐसा है तो मैं मान सकता.. । it's too good... " ।तभी मनीषा बोली " absolutely... Too too good... और मीठा भी बिलकुल सही है... " ।शिविका मुस्कुरा दी ।।शिविका संयम की ओर देखने लगी ।राज " actually bhabhi.. ये बोहोत सही बनी है... " ।शिविका ने अपने लिए भाभी सुना तो एक पल को ब्लश सा करने लगी । फिर उसने थैंक यू कह दिया और वाणी जी की ओर देखने लगी । अब आगे : वाणी जी अपनी जगह से उठी और वहां ...Read More

54

बैरी पिया.... - 54

अब तक : वाणी जी " हर किसी की जिंदगी में कोई एक इंसान ऐसा आता है जो उसे की ताकत रखता है... । और संयम की जिंदगी में शायद वो इंसान आ गया है... " ।शिविका कुछ बोलने लगी थी कि इतने में उसे नीचे हॉल से जोरों की आवाज़ें सुनाई दी । शिविका और वाणी जी जल्दी से बाहर आ गई ।अब आगे : शिविका ने बाहर आकर देखा तो नीचे हॉल में मोनिका एक लड़के के उपर हाथ उठा रही थी । वो लड़का डरा सहमा सा मोनिका को देख रहा था और अपने हाथ जोड़ ...Read More

55

बैरी पिया.... - 55

अब तक : वाणी जी ने उसके सिर पर हाथ फेरा तो शिविका बोली " मैं संयम की जिंदगी रंग वापिस लाऊंगी दादी... । मैं वादा करती हूं... " । शिविका ने कहा और फिर खड़ी होते हुए बोली " अच्छा अभी मैं चलती हूं.. बोहोत काम करने हैं... । शुरुवात कहां से करनी है वो मैने सोच लिया है..... । Good night दादी... " बोलकर शिविका जल्दी से कमरे से बाहर निकल गई ।अब आगे : शिविका कमरे में आई नोटबुक और pen ढूंढने लगी । ढूंढते हुए शिविका की नजर उस किताब पर गई जो संयम ने ...Read More

56

बैरी पिया.... - 56

अब तक : सीमा " पता नही मैम... । कई बार बेचारे को मारा पीटा भी जाता है... । खराब है तो इसमें इसकी कोई गलती नहीं है लेकिन घर के गार्ड्स इसे कई बार बिना बात के भी मारते हैं... । मानो अपना गुस्सा निकाल रहे हों... " ।।शिविका ने सुना तो उसकी आंखों में नमी आ गई । वो बाहर दरवाजे के पास आई और बाहर उस लड़के को देखने लगी । जो फूलों की झाड़ियों के पास अपने घुटने समेटे हुए जाकर बैठ गया था । उसके कपड़े भी बोहोत फटे पुराने से थे । वो ...Read More

57

बैरी पिया.... - 57

अब तक : शिविका भी उसके पीछे बाहर आ गई । मोनिका नीचे हॉल में ही गुस्से में यहां वहां घूमे जा रही थी ।संयम जेब में हाथ डाले घर से बाहर निकल गया । संयम संयम बोलते हुए मोनिका भी उसके पीछे जाने लगी तो शिविका ने कहा " bye bye sister in law.... फिर आइएगा... " ।मोनिका ने सुना तो शिविका को उंगली दिखाकर गुस्से से बाहर निकल गई । अब आगे : शिविका ने नाश्ता किया और फिर घर में घूमने लगी । घूमते हुए शिविका एक रूम के पास पहुंची ।शिविका ने दरवाजा खोला तो ...Read More

58

बैरी पिया.... - 58

अब तक : शिविका बोली " क्या आप खिला सकती हैं दादी... ?? " ।शिविका ने कहा तो वाणी रुक गई । फिर पलटकर शिविका की ओर देखने लगी । शिविका की आंखों में देखकर उन्होंने गहरी सांस ली और उसके हाथ से प्लेट ले ली । फिर उसे लेकर bed पर जाकर बैठ गई । वाणी जी शिविका को प्यार से खाना खिलाने लगी । शिविका आंखों में नमी लिए बोहोत चाव से खाने लगी । ।अब आगे : शाम का वक्त : संयम वापिस बंगला आया तो सब सो चुके थे । शिविका कमरे में इधर उधर ...Read More

59

बैरी पिया.... - 59

अब तक :आयुष ने सुना तो उसका दिमाग घूम गया । उसने अपनी जेब से सिरिंज निकाली और शिविका पीछे चल दिया । शिविका हॉस्पिटल से बाहर निकली तो आयुष भी उसके पीछे ही बाहर आ गया । शिविका सड़क क्रॉस करने लगी तो आयुष ने सीरिंज को कसकर हाथ में पकड़ा और उसके पेट में घोंपने के लिए पीछे की ओर ले गया । ।अब आगे :जैसे ही आयुष ने आगे की ओर हाथ बढ़ाया तो सिरिंज शिविका की कमर में चुभी ही थी कि इतने में एक गाड़ी ने आकर जोरों से उसे टक्कर मार दी ।शिविका ...Read More

60

बैरी पिया.... - 60

अब तक :शिविका की आंखें बड़ी बड़ी हो गई और उनमें आंसुओं की बूंदें भर आई । वो संयम चेहरे को देखने लगी । संयम ने उसे दिलजानी कहा था । शिविका के दिल में मानो एक गहरी चोट हो गई । उसका दिल घबराने सा लगा । उसने अपने सीने पर हाथ रख दिया । संयम ने उसे अपने सीने से लगाया और बोला " चलो चेंज करो.. । Lets go out.... " । बोलकर संयम ने उसे गोद में उठाया और चेंजिंग रूम की ओर चल दिया ।अब आगे :संयम ने शिविका को चेंजिंग रूम में अपनी ...Read More

61

बैरी पिया.... - 61

अब तक :संयम ने शिविका की ओर देखा और बोला " तुम लोग खा लो... । मैं और मोना खा लेंगे... " । बोलकर संयम ने शिविका का हाथ अपने बाजू से हटा दिया ।शिविका स्तबद खड़ी उन दोनों को जाते हुए देखती रही । उसकी आंखें भर आई ।° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ° ...Read More

62

बैरी पिया.... - 62

अब तक :संयम उसे लेकर कमरे में आया और बेड पर लेटा दिया । संयम ने उसके हाथ से लिया और नाइट स्टैंड पर रख दिया । फिर कपड़े बदल कर आया और लाइट्स ऑफ करके शिविका के नजदीक आकर लेट गया । और उसे बाहों में भरकर बेहद संजीदगी से चूमने लगा । कुछ ही देर में उसने शिविका को अपने आगोश में समा लिया । ।शिविका को नींद आ गई तो संयम bed से उठ गया और सिगरेट सुलगा कर बालकनी में आ गया ।फिर आंखों में आग लिए आसमान में देखने लगा । अब आगे : ...Read More

63

बैरी पिया.... - 63

अब तक : वाणी जी " पर विक्रम... " विक्रम ने उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहा " जाइए दादी... । रात काफ़ी हो गई है..... " ।बोलकर विक्रम वहां से बाहर निकल गया । वाणी जी वहीं खड़ी उसे जाते हुए देखती रही । वाणी जी खुद से बोली " कुछ सही नहीं लग रहा विक्रम... । तुम कुछ गलत मत होने देना... " । अब आगे : विक्रम बाहर गार्डन में आकर बैठ गया । उसने अपनी कोहनी को घुटने पर टिकाया और चेहरे को हाथों में भरकर झुक कर बैठ गया । शिविका के साथ ...Read More

64

बैरी पिया.... - 64

अब तक :शिविका ने आंसू पोंछे और बोली " आपका दर्द समझ सकती हूं संयम.. । लेकिन आज एक का दिन है... मैं आपको बताना चाह रही थी कि... " ।शिविका ने इतना कहा ही था कि संयम ने उसे रोकते हुए कहा " उम्हुम्म... कहानी अभी पूरी नही हुई है... शिविका चौधरी... उर्फ.... मिष्ठा अग्रवाल... " ।ये सुनकर शिविका को समझ में नहीं आया कि आखिर संयम ये क्या कह रहा है... ?? ।शिविका " ये क्या कह रहे हैं आप.. ?? आप मुझे मिष्ठा अग्रवाल क्यों कह रहे हैं... ?? " ।अब आगे : संयम जेब में ...Read More

65

बैरी पिया.... - 65

अब तक : शिविका ने लाइट्स जलाई और आदित्य को देखा तो फूट फूट कर रोने लगी । उसके की आवाज सुनकर आदित्य जाग गया । उसने शिविका को रोते देखा तो जल्दी से उसके पास आ गया । शिविका जमीन पार निढाल सी बैठ गई । आदित्य उसके पास आया तो शिविका झट से उसके गले से लग गई ।" भाई.... भाई.... " कहकर शिविका बुरी तरह से बिलख पड़ी । आदित्य ने भी उसकी पीठ पर हाथ रख दिया । और शिविका को रोता देखकर वो भी रो दिया ।अब आगे :शिविका उससे अलग हुई और उसके ...Read More

66

बैरी पिया.... - 66

अब तक : विक्रम बस सब कुछ ऑब्जर्व कर रहा था उसे नहीं पता था कि सामने लेटा इंसान था और आखिर शिविका उसे डेथ इंजेक्शन क्यों दिलवा रही थी... । लेकिन शिविका की आवाज का दर्द साफ बता रहा था कि सामने वाला इंसान शिविका के लिए बहुत खास था । विक्रम की आंखें भी नम हो आई वो आंसुओं से भरी आंखों से शिविका को देखने लगा जो बिल्कुल एक पुतले की तरह खड़ी होकर सामने लेटे इंसान को देखे जा रही थी ।अब आगे : डॉक्टर ने नर्स को बुलाया और एक इंजेक्शन निकाला । शिविका ...Read More

67

बैरी पिया.... - 67

अब तक : दक्ष " वो नही पता चला SK.. । कोई clue नहीं छोड़ा है कि कहां गए... ।संयम ने मुट्ठी कस ली और बोला " ढूंढो उसे.... । वो ऐसे नही जा सकती दक्ष..... । ढूंढो उसे... " बोलते हुए संयम चिल्ला दिया ।दक्ष " हान... मैं कोशिश कर रहा हूं.... " ।संयम " मुझे कोशिश नही result चाहिए.... । जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी ढूंढो उसे..... " । बोलकर संयम ने फोन रख दिया ।अब आगे :तभी डॉक्टर ने आकर संयम से कहा " mr संयम... mrs वाणी आपको बुला रही है।। " ।संयम जल्दी ...Read More

68

बैरी पिया.... - 68

अब तक : दक्ष " वो नही पता चला SK.. । कोई clue नहीं छोड़ा है कि कहां गए... ।संयम ने मुट्ठी कस ली और बोला " ढूंढो उसे.... । वो ऐसे नही जा सकती दक्ष..... । ढूंढो उसे... " बोलते हुए संयम चिल्ला दिया ।दक्ष " हान... मैं कोशिश कर रहा हूं.... " ।संयम " मुझे कोशिश नही result चाहिए.... । जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी ढूंढो उसे..... " । बोलकर संयम ने फोन रख दिया ।अब आगे :तभी डॉक्टर ने आकर संयम से कहा " mr संयम... mrs वाणी आपको बुला रही है।। " ।संयम जल्दी ...Read More

69

बैरी पिया.... - 69 (अंतिम भाग)

अब तक : भगवान करे अब तुम्हारी जिंदगी में संयम जैसा कोई ना आए " ।देखते ही देखते दोनो की आंखों से ओझल हो गए । विक्रम की आंखें ना जाने क्यों भर आई । उसने आंखें पोंछी और फिर वो भी वापिस से मुंबई अपने बंगले की ओर निकल गया । अब आगे : रात का वक्त था और संयम मुंबई की सड़कों पर गाड़ी घुमाए जा रहा था ।हाथ में पकड़ी बीयर की बॉटल को होंठों से लगाते हुए वो लगातार ड्रिंक किए जा रहा था । नशे में धुत होने के बावजूद वो सड़क पर पूरी ...Read More