प्यार बेशुमार

(20)
  • 30.1k
  • 0
  • 15.2k

टन तना कोमल सुन्दर से तैयार हो कर वाशरूम से बाहर आयी । उसने बाहर आ कर कहा," कैसी लग रही हु मै? " गोरा रंग, सुन्दर नैन नक्श, काली आंखे, प्यारी सी मुस्कान, बाल कंधो तक उम्र 23 साल, हाइट 5'2" ये है हमारी कोमल । "बकवास, " सीरत ने स्पाट लहजे मे कहा । गेहूआ रंग, गहरी काली आंखे, बाल कमर तक, उम्र 21 साल, हाइट 5'5", ये हमारी सीरत जो इस कहानी की लीड है । "क्या? अच्छी नहीं लग रही हु । "कोमल ने कहा ये कह उसने प्रशांत की ओर देखा । उम्र 24, भूरी आंखे, बालो को सलीके से सेट किया हुआ था रंग गोरा, हलकी हलकी दाढ़ी और मुछे जो लुक को और अच्छा बना रही थी ।

1

प्यार बेशुमार - भाग 1

दिल्ली ,टन तना कोमल सुन्दर से तैयार हो कर वाशरूम से बाहर आयी । उसने बाहर आ कर कहा, कैसी लग रही हु मै? गोरा रंग, सुन्दर नैन नक्श, काली आंखे, प्यारी सी मुस्कान, बाल कंधो तक उम्र 23 साल, हाइट 5'2 ये है हमारी कोमल । बकवास, सीरत ने स्पाट लहजे मे कहा ।गेहूआ रंग, गहरी काली आंखे, बाल कमर तक, उम्र 21 साल, हाइट 5'5 , ये हमारी सीरत जो इस कहानी की लीड है । क्या? अच्छी नहीं लग रही हु । कोमल ने कहा ये कह उसने प्रशांत की ओर देखा ।उम्र 24, भूरी आंखे, बालो को ...Read More

2

प्यार बेशुमार - भाग 2

अब आगे, अच्छा अच्छा ठीक है , मस्का मारना बंद कर चल रही हू , तुम दोनों चकर मे किसी दिन टे.... हो जानी है मेरी सीरत ने कोमल को घूरते हुये कहा । ओह माय क्यूटि पाई , आई लव यू , कोमल ने चहकते हुए सीरत के दोनों गालो को खींच कर कहा । आअह्ह्ह........, आई लव यू उस के लिए रख , चले अब , सीरत ने मुँह बना कर कहा । कोमल उसका फेस देख हस पड़ी । सीरत और कोमल दोनों कॉलेज से बाहर आ गयी बाहर आकर कोमल ने ...Read More

3

प्यार बेशुमार - भाग 3

अब आगे,नितिन उसे छोड़ते हुए कार मे आ कर बैठ गया । सीरत अभी भी सदमे मे थी की साथ हो क्या गया ? उसका रोने का दिल कर रहा था ।नितिन ने ड्राइवर को आवाज दी और कार निकलने को कहा । सीरत वही साइड मे फ्रीज़ हो चुकी थी ।कार मे जो लड़की थी उसने नितिन को मुस्कुराते देखा तो कहा, " तुम इतना मुस्कुरा रहे हो और ये क्या था ? "नितिन ने अनजान बनते हुए कहा, " क्या था निशा ?"" जो अभी किया तुमने लीटरली उस लड़की को किस किया वो भी सबके सामने ...Read More

4

प्यार बेशुमार - भाग 4

अब आगे,मुकुल ने हस्ते हुए कहा, " ओह रियली, तू खुद पे कण्ट्रोल नहीं रख पाया ? " ये वो हसने लगा ।" हे शट योर माउथ , आई डोंट नो इतना ज़्यदा बोल रही थी बात सुनने को तैयार ही नहीं थी तो बस.... ", नितिन ने एक हल्के से उसके थिइ पर पंच मारते हुए कहा ।" अलराइट, अच्छा मुझे कंपनी के सिलसिले मे बात करनी थी । यार वो मेहता से जिस डील पर बात हुई वो मुकर रहा है, ही सैड, की आपको जहा से रो मटिरियल मंगवाना है मंगवा लो, व्हाट कैन वे डू ...Read More

5

प्यार बेशुमार - भाग 5

दूसरी तरफ,"हाँ बेटा बस हम यहाँ से चल दिए है पहुंच जायेंगे 3:00 बजे तक तो तुम ड्राइवर को देना", सुरेश जोशी ने नितिन से कहा ।"नो, डैड मै खुद आपको पिक करने आ रहा हू", नितिन ने कहा ।"ओके मै फिर एयरपोर्ट पहुंच के कॉल करता हू", सुरेश जोशी ने फ़ोन रखते हुए कहा ।प्रशांत ने सीरत को एयरपोर्ट पर छोड़ दिया ।काव्या और उसका परिवार बाहर आ गया था । सीरत भाग कर लगभग चीखते हुए काव्या को कस कर गले लगा लिया ।काव्या ने कहा, " मुझे लगा नहीं था तू आएगी ।"सीरत ने दाँत दिखाते ...Read More

6

प्यार बेशुमार - भाग 6

अब आगे,नितिन ने कहा, "हाँ " और उसे देख कर हसने लगा ।"वैसे आपको हसीं बहुत आती है, " ने घूरते हुए ही कहा ।हाँ, फिर उसके कान के पास जा कर होले से बोला, " तो तुम भी मेरी हसीं बंद कर दो ।" वो इतने करीब हो कर बोला की नितिन के लिप्स सीरत के कान से टच हो रहे थे जिसके कारन सीरत की धड़कन बढ़ गयी थी ।सीरत ने नितिन को थोड़ा सा हलके हाथ से अपने से दूर किया और उसके चेहरे को देख कर मासूमियत से बोली, " कैसे ? "नितिन उसकी आँखों ...Read More

7

प्यार बेशुमार - भाग 7

"काव्या....," ममता जी ने काव्या को चुप करवाते हुए कहा ।सोनिया ने कहा, "वैसे इसे देख कर लग नहीं की ये तुम्हारी फ्रेंड है । आई मीन लुक at हर कैसे बहन जी टाइप कपड़े पहने है ।"अब आगे" बहन जी, तुम्हे किस एंगेल से बहन जी लग रही है ,, मतलब तुम्हारी तरह इसने छोटे कपड़े नहीं पहने इसलिए ,, तो लिसेन ये बहन जी नहीं है " और काव्या अभी और भी बोलने वाली थी की ममताजी ने कहा जी ने बिच मे कहा , " सोनिया ये कैसे बात कर रही हो ? ""सॉरी आंटी पर ...Read More

8

प्यार बेशुमार - भाग 8

अब आगे,सीरत मुंह बना कर बेड पर बैठ गई । काव्या ने सीरत से पूछा , " अब तुझे हुआ ? अभी तक तो तू ठीक थी ,"सीरत ने कोई जवाब नही दिया तो , फिर अपने भाई के पास काफी का मग ले कर गई और हाथ में देते हुए इशारे से पूछा ।सोनिया भी पीछे पीछे कमरे में आई और बोली , "ओह नितिन बेबी तुम यहां हो और मुझे लगा की तुम अपने कमरे में होगे । "काव्या ने उसकी आवाज सुनी तो मुंह बनाते हुए बोली," ये फिर से आ गई । "नितिन जो अब ...Read More

9

प्यार बेशुमार - भाग 9

अब आगे,सीरत अभी टेरेस पर जाने ही वाली थी की उसे पियानो की आवाज आई । वो अभी इस तीसरी मंजिल पर थी सढ़ियों के दूसरी तरफ मुड़ कर एक बड़ा सा हॉल था जिसे शीशे का वाल लगा हुआ था पर वो फुल्ली कवर था अंदर की और पर्दे ब्लैक और क्रीम कलर के लगे हुए थे ।सीरत ने अपने कदम उस तरफ बढ़ा दिए दरवाजे को साइड किया और अंदर आ गयी । अंदर लाइट की हल्की हलकी रौशनी थी । एक साइड दिवार पर बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई थी । उसी के दूसरी साइड दिवार ...Read More

10

प्यार बेशुमार - भाग 10

अब आगे,सीरत जो खुद की फीलिंग्स को एक्सप्रेस नहीं करना चाहती थी और तो नितिन के करीब आने से सांसे ही थम सी जाती थी । बस इसलिए शायद नराज हो कर खुद ही दूर जाना चाहती थी । इसलिए कार रुकवा बाहर आ गयी ।पर नितिन ऐसे कैसे जाने दे सकता था इसलिए कार से बाहर आया ,, सीरत लिसेन यार .... तुम ऐसे नहीं जा सकती फिर तुम्हे बहाना मिल जायेगा मुझ मे नुक्स निकालने का इसलिए वापस कार मे चलो और मै पक्का तंग नहीं करूंगा ।सीरत ने आंखे छोटी करके देखा । " पक्का ...Read More

11

प्यार बेशुमार - भाग 11

अब आगे,नितिन अपने कैफ़े आ गया । ये जगह उसे बहुत पसंद है क्युकी ये कैफ़े नितिन ने अपनी से बनाया है । अपने लेदर वर्क से कुछ हट कर ।नितिन वहां से अंदर आ गया । पर ख्याल मे अभी भी सीरत ही थी वो उसे परेशान करना और उसका मिनट बाद चिढ जाना । नितिन को ये सोच कर ही उसके होठो पर एक मुस्कान तेर गयी ।कोमल, सिद्धार्थ के साथ थी ।"सिड तुमने क्या सोचा है क्या करना है आगे ? ",कोमल ने उसका हाथ छोड़ते हुए उसके चेहरे को देखा ।"हाँ डिसाइड किया है मै ...Read More

12

प्यार बेशुमार - भाग 12

अब आगे,कोमल डॉक्टर को कॉल करके अंदर आयी और बोली, " भाई वो आ रहे है । "तब तक ठंडा पानी लती हू ... कोमल ने इतना कहा और किचन की ओर चली गयी । वहां से ठंडा पानी एक बाउल मे ले आयी और सीरत को पटिया करने लगी ।कुछ समय बाद उसका फीवर थोड़ा कम हुआ तोसीरत कुंमनाते हुए पलटी फिर धीरे से अपनी आंखे खोल कर देखने लगी और धीरे से बोली , " आप मेरे कमरे मे क्या कर रहे हो? आज आपको काम पर नहीं जाना । "प्रशांत जो वहां बैठा हुआ था उसने ...Read More

13

प्यार बेशुमार - भाग 13

अब आगे" तू मुझसे फिर झूठ बोल रही है । मुझे सीरत सच जानना है , " कोमल ने ।"कुछ नहीं दी, वो जो लड़का था ना, " सीरत ने कहा ।"कौन लड़का? ", कोमल ने उलझन भरे भाव से कहा ।" दी वो ही जिसने...., " सीरत कहते कहते रुकी और कोमल को देखने लगी ।"ओह अच्छा वो जिसने तुम्हे... ",कोमल ने कहा और सीरत को देखा जो की उसे ही अपनी आँखों को छोटा कर घूर रही होती है ।फिर कोमल ने कहा, अच्छा घूरना बंद कर, "क्या हुआ?क्यों सोच रही है उसके बारे मे इतना?"कुछ नहीं ...Read More