ये कहानी है आराध्या और अर्जुन की। एक तरफ है बरेली की 19 वर्षीय "आराध्या श्रीवास्तव" जो है बहुत खूबसूरत, मासूम और चुलबुली सी लड़की और जो अपने परिवार से बहुत प्यार करती है और साथ में अपनी छोटी सी दुनिया में बहुत खुश रहती हैं और वही दूसरी तरफ है दिल्ली के 28 वर्षीय "अर्जुन सिंह शेखावत" जो हैं शेखावत कंपनी के सीईओ और साथ में अंडरवर्ड की दुनिया उन्हे "डेविल" के नाम से जानती है और ये बहुत ही ज्यादा गुस्से वाले हैं पर जब अर्जुन ने आराध्या को पहली बार देखा तो उसने उसको अपना बना लेने की ठान ली तो फिर अब देखते हैं आगे क्या होगा..?
Full Novel
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 1
दिल्ली में, एमिटी यूनिवर्सिटी में, गर्ल्स हॉस्टल में, एक लड़की अपने बेड पर बड़ी ही सुकून से सो रही उस को देख कर ऐसा लग रहा था मानो उस के लिए उस की जिंदगी में सोने के अलावा और कोई काम ही ना हो....! वह लड़की बड़ी चेन से सो रही थी कि अचानक से एक लड़की जल्दी जल्दी सीढियों से चल कर आती है उस के बालो से पानी टपक रहा होता है जैसे उस ने अभी कुछ देर पहले ही सिर धोया हो। वो लड़की अपने कमरे मे घुसते ही उस सोई हुई लड़की को देख के ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 2
जानवी की बात सुन, अरु हंसते हुए उस से कहती है, " वो मेरे कपड़े, देना जरा....!" अरु की सुन, जानवी इशारा करते हुए कहती हैं, "उधर देख कुर्सी पर रख दिए है...!" जानवी की बात सुन, अरु साइड में देखती है तो उस के कपड़े और तौलिया वहा पर रखी हुई होती है जिसे वो उठा लेती हैं और झट से अपना बाथरूम का दरवाजा बंद कर देती हैं। अरु की इस हरकत पर, जानवी को हंसी आ जाती हैं और अपने आप से ही कहती है, "सच में ये लड़की पूरी पागल है, जब से मिली है ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 3
जानवी ने जब सुना तो वह पीछे की तरफ मुड़ कर देखने लगी, जानवी ने जब पीछे मुड़ का तो पाया उस के क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की अपने कुछ दोस्तो के साथ खड़ी होकर उस का मजाक बना रही है और साथ में अब उस को देख कर मुस्करा रही है। जानवी का उस लड़की को देख, अच्छा खासा मूड खराब हो जाता है और जानवी, बेमन से उस लड़की को देख कहती हैं, "देखो हिमानी, अगर तुम हमेशा की तरह तुम मुझ से लड़ने आई हो तो सॉरी, क्योंकि आज मेरे पास तुम से लड़ने का ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 4
जानवी अपनी प्लेट और अरु की प्लेट उठा कर जा ही रही थी कि तभी जानवी की बातो को कर हिमानी चिढ़ जाती हैं और अपनी चमची को इशारा कर देती हैं। हिमानी का इशारा पाते ही उस की चमची जानवी के रास्ते में अपना पैर अड़ा देती हैं और जानवी को पता नही होता है कि हिमानी अपनी चमची से कहकर उस के साथ ये सब करवा रही होती हैं। और जानवी का पैर उस हिमानी की चमची के पैर से उलझने से जानवी का बैलेंस बिगड़ जाता है और उस के हाथ में जो खाना होता है ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 5
वही अरु और जानवी भी हिमानी की ऐसी हालत देख हसने लगती हैं और वही अरु कुछ देर तक को देख के हंसती है और फिर उस के पास जाके उस से कहती हैं, " क्या हिमानी तुम तो बहुत गिरी हुई निकली, क्या यार देख कर चला कर और देख तो तेरी ये ड्रेस और तेरा ये फूल से खिला ये चेहरा कैसे मुरझा गया है और तेरा ये एक्सपेंसिव प्रोडक्ट्स से करा हुआ सारा मेकअप बेकार हो गया है...!" और अरु कुछ सोचने का नाटक करते हुए, हिमानी से कहती हैं, "और हां, सब से पहले अपना ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 6
अब आगे, आराध्या की बात सुन, जानवी के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती हैं और जानवी अच्छे से है कि आराध्या दिल की बुरी नही है बस अगर उस से जुड़े लोगों पर कोई बेवजह बुरा व्यवहार करता है तो उस से बरदाश नही होता है वर्ना उस को किसी ने कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह कौन है...! और ऐसे ही बाते करते करते दोनो अपने कॉलेज पहुंच जाते है और कॉलेज पहुंचते ही जानवी अपनी क्लास के तरफ मुड़ने को होती हैं तभी आराध्या उस से कहती है, " वहा कहा जा रही है चल ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 7
अब आगे, आराध्या, राघव से कहती है, " मुझे पता है कि आप को मुझ से क्या बात करनी लेकिन मैने आप को हजार बार बोल दिया है कि मुझे इन सब रिलेशनशिप में कोई इंटरेस्ट नहीं है और मुझे बस दो ही रिलेशन पर भरोसा है और वो है, फैमिली और दोस्ती, और मैने आप को अपना दोस्त भी बनाया था, जब की पूरा कॉलेज आप के बारे मे कुछ भी सही नही बता रहा था फिर भी मैंने आप पर भरोसा करा लेकिन अगर आप ने मुझे बार बार रिलेशनशिप में आने पर मजबूर करते रहोगे तो ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 8
अब आगे, जानवी ने कुछ देर तक आराध्या को अपने गले से लगाए रखा और फिर अपनी आंखो की पहुंचते हुए आराध्या को उस गार्डन की बेंच पर बैठाते हुए कहती हैं, " अब क्या तुम पूरे दिन उस राघव की बातो पर रोते हुए निकल देगी...!" जानवी की बात सुन, आराध्या उस से मासूमियत के साथ कहती हैं, " चल उनकी बातो से उदास हो मेरी जूती ! और मुझे कोई फर्क नही पड़ता है उनकी बातो से और वो खुद को समझते क्या है, उनकी बाते सुन मै उदास होंगी और वो मुझे बार बार रिलेशनशिप मे ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 9
अब आगे, आराध्या की बात सुन, जानवी चिड़ते हुए उस से कहती हैं, "चल इतने भी बुरे दिन नही मेरे जो मै, तुझ जैसी पागल और आलसी लड़की से शादी करूंगी..!" जानवी की बात सुन, आराध्या ने कुछ नही कहा और बस थोड़ा सा मुस्करा देती हैं और फिर जानवी को अपनी बाहों मे लेकर अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए उस से कहती हैं, " चल ठीक है मै कौन सा तुझे शादी करने के लिए मरे जा रही और सुन कल संडे है तो मुझे देर तक सोने दियो, कही पता चले तू रोज की तरह मेरे ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 10
अब आगे, अपनी बात कहकर डेविल अपने साइड में खड़े अपने पर्सनल बॉडीगार्ड को कहता है, " तन्मय इसे किंग के आगे फेक दो, मेरा किंग भूखा है और बहुत समय से उनसे किसी धोखेबाज का शिकार नही किया है और आज उस का पेट भी भर जाएगा और इस धोखेबाज को सजा भी मिल जाएगी...!" डेविल के पास एक ब्लैक पैंथर है जिस का नाम किंग रखा है और वो किंग डेविल का बहुत ही वफादार जानवर है। और उस डेविल का पर्सनल बॉडीगार्ड का पूरा नाम तन्मय शिंदे होता है उस की उम्र 27 वर्ष होती है ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 11
अब आगे, जानवी की बात सुन, आराध्या अपने मन में ही कहती है, " मै जानती हूं, जानू कि तेरा जन्मदिन है, लेकिन मै तेरे जन्मदिन को स्पेशल बनाना चाहती हूं और इसलिए ही मै तुझे जन्मदिन की बधाई नही दूंगी, लेकिन बाद में जब तुझे तेरे जन्मदिन की सरप्राइज़ पार्टी दूंगी न तो तू बहुत खुश होगी...!" अपनी बात अपने ही मन में कहकर आराध्या, जानवी से कहती है, " चल तू कह रही है तो तैयार हो ही जाती हु, बस थोड़ी देर और इंतजार कर मै नहा के आती हु फिर बाहर चल के ही कुछ ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 12
अब आगे, आराध्या और जानवी दोनो अब शॉपिंग करने के लिए मॉल आ चुके होते हैं और आराध्या, जानवी हाथ पकड़ के एक शॉप मे लेकर जाती हैं जहा आराध्या को एक लॉन्ग पार्टी वियर ड्रेस पसंद आ जाती हैं और वो ड्रेस जानवी को देते हुए, उस से कहती हैं, " ये ड्रेस पकड़ और जा चेंज करके आ...!" वैसे तो जानवी, आराध्या की कोई बात नही मानना चाहती थी पर हमारी आराध्या जानवी की एक बात भी सुनने को तैयार नहीं हो रही थी इसलिए न चाहते हुए भी जानवी, आराध्या के हाथ से ड्रेस लेकर चेंजिंग ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 13
अब आगे, आराध्या, जानवी का हाथ पकड़ कर उस शॉप से बाहर निकल जाती हैं और मॉल से बाहर के बाद एक ऑटो रिक्शा लेकर अब राहुल के बताए हुए रेस्तरां की लिए निकल जाते है। रेस्तरां के बाहर पहुंचने के बाद, आराध्या, जानवी से कहती है, " तू अंदर जा, वहा तुझे राहुल मिल जाएगा तब तक मै तब तक ऑटो रिक्शा वाले भैया को रुपए दे कर आती हु...!" आराध्या की बात सुन, जानवी अपना सिर हां मे हिला देती हैं और फिर उस रेस्तरां में अंदर जाने लगती हैं। जानवी को रेस्तरां में जाते हुए देख, ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 14
अब आगे, अर्जुन को गुस्से में देख, उस रेस्तरां का मालिक घबरा जाता हैं और डरते डरते अर्जुन से है, " आप फिकर मत कीजिए सर, आप की मीटिंग के सारे अरेंजमेंट हमने इस रेस्तरां के दूसरे हिस्से में किए हैं जहा आप को कोई परेशानी नही होगी और आप चलिए हमारे साथ...!" उस रेस्तरां के मालिक की बात सुन, अर्जुन उस से कुछ नही कहता है और उस के साथ जाने लगता है। वही दूसरी तरफ, आराध्या और जानवी अपनी पार्टी एंजॉय कर रही होती हैं कि आराध्या की नजर किसी पर चली जाती है जिसे देख उस ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 15
अब आगे, क्योंकि सब जानते है कि अर्जुन को आज तक माफिया वर्ड मे किसी ने भी नही देखा इसलिए माफिया वर्ड से जुड़ी सारी मीटिंग अर्जुन का इकलौता दोस्त समीर ही उस के माफिया वर्ड और बिजनेस से जुड़ी सारी मीटिंग को देखता था। अर्जुन की माफिया वर्ड की सारी मीटिंग अर्जुन का इकलौता दोस्त समीर और अर्जुन का पर्सनल बॉडीगार्ड तन्मय ही देखता था और अर्जुन अपने बिजनेस से जुड़ी डील्स और मीटिंग वो खुद और उस का पी ए अभिनाश देखा करते थे। क्योंकि दुनिया के सामने अर्जुन एक बिजनेसमैन था और उस के माफिया वर्ड ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 16
अब आगे, अब हिमानी की जुड़वा बहन साक्षी उस से कहती है, " तू अभी के अभी फोन कर राघव को यहां बुला ले और मै जैसा तुझ से कह रही हु ठीक वैसा ही तुझे उस को बोलना है, समझ में आया तुझे...!" अपनी जुड़वा बहन साक्षी की बात सुन, हिमानी अपना सिर हां मे हिला देती हैं और अपने फोन को ढूंढ कर राघव का नंबर डायल कर देती हैं, पर राघव उस का कॉल उठा ही नही रहा होता है, तो हिमानी अपनी जुड़वा बहन साक्षी से कहती है, " यार ये राघव तो फोन ही ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 17
अब आगे, हिमानी ने राघव को गर्ल्स हॉस्टल आने को बोल दिया था फिर खुद भी नहाने चली जाती और तैयार होकर गर्ल्स हॉस्टल के बाहर ही खड़ी हो जाती हैं पर उस की जुड़वा बहन साक्षी वही कही चुप के खड़ी होती हैं। करीब आधा घंटे बाद, राघव, अपने कॉलेज के ही गर्ल्स हॉस्टल के बाहर पहुंच जाता है और हिमानी को देख अपनी बाइक रोक के उस के पास पहुंच जाता है और उस से कहता है, " हां, अब बताओ क्या बताना था तुम्हे आराध्या के बारे मे...!" राघव की बात सुन, हिमानी उस से कहती ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 18
अब आगे, अब राघव, हिमानी से वो पुड़िया लेकर अपने छोटे भाई राहुल को कॉल करता है और पहली रिंग पर राहुल, राघव का कॉल रिसीव कर लेता है और उस से कहता है, " हेलो भैया...!" राहुल की बात सुन, राघव उस से पूछता है, " कहा है तू...?" राघव की बात सुन, राहुल उस से कहता है, " यही दिल्ली में ही हु और कोई काम था क्या मुझ से आप को...?" राहुल की बात सुन, राघव गुस्से से उस से कहता है, " क्यू कोई काम होगा तभी कॉल कर सकता हूं क्या तुझे...!" राघव की ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 19
अब आगे, और वही जब हिमानी ने अपनी जुड़वा बहन साक्षी की बात सुनी तो वो शौक ही रह उस को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उस की जुड़वा बहन साक्षी, किसी भी लड़की के साथ ऐसा भी कुछ कर सकती हैं। फ्लैश बैक एंड, अब राघव ने अपने जूस मे नशे वाली पुड़िया को डाल दिया था उस को अच्छे से मिक्स कर देता है जिस से अब पता नही चल रहा होता है कि उस मे कुछ मिला हुआ भी है या नही..! अब राघव अपनी सीट से उठ खड़ा होता है और आराध्या की ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 20
अब आगे, जानवी की बात सुन कर, आराध्या ने अपने सर को पकड़े हुए ही नशे से अपनी लड़खड़ाती आवाज मे, जानवी से कहा, " पता नही जानू, अचानक से चक्कर आ रहे हैं और उल्टी करने का मन हो रहा है, क्या तू मुझे वाशरूम लेकर चल सकती हैं...!" आराध्या की बात सुन, जानवी उस को पकड़ लेती हैं और उस से कहती है, " हां, चल जरूर से तूने कुछ उल्टा सीधा खा लिया होगा इसलिए ही तुझे चक्कर आ रहे है और उल्टी करने का मन हो रहा है तो चल वाशरूम में चल कर अपना ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 21
अब आगे, आराध्या पार्टी हॉल में जाने के लिए कोरिडोर की दीवारों का सहारा लेती हुई जा रही होती तभी अचानक से उस के पैर आपस मे ही उलझ जाते है तो वो नीचे गिर ने को होती हैं।आराध्या नीचे की तरफ गिरने ही वाली होती हैं तभी अचानक से किसी अनजान शख्स ने उस को अपनी बाहों में थाम लिया होता है जिस कारण वो नीचे नही गिर पाती है, पर उस अनजान शख्स के खींचने से आराध्या उस के सीने से जा लगती है। उस अनजान शख्स के सीने से लगने के बाद आराध्या अपना सिर उठा ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 22
अब आगे, अर्जुन की बात सुन कर, आराध्या ने कुछ नही कहा होता है वो तो बस अर्जुन को देख रही होती है। और जब अर्जुन देखता है कि आराध्या उसकी बात का कोई जवाब नही दे रही हैं तो वो बिना समय गंवाए आराध्या के होटों को अपने होटों की गिरफ्त में लेता है और आराध्या के लोअर लिप को अपने होटों से सक करने लगता है...! अर्जुन और आराध्या एक दूसरे को किस कर रहे होते है तभी अर्जुन, आराध्या को पहले बहुत सॉफ्ट किस कर रहा होता है और समय के साथ वो किस हार्ड और ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 23
अब आगे, वही दूसरी तरफ, जानवी और राहुल, नशे से धुत आराध्या को राहुल की कार में बिठा कर की तरफ जा रहे थे, दरअसल बात ये है कि जब जानवी, राहुल से बात करके वापस आई तो उस को आराध्या कॉरिडोर की दीवार से सहारा लेकर खड़ी हुई दिखाई दी। जानवी ने जब आराध्या को ऐसे नशे में देखा तो उस को आराध्या की बहुत फिकर होने लगी साथ में आराध्या को नशे में अब हॉस्टल तक लेकर जाना उस को मुश्किल लग रहा होता है। इसलिए अब जानवी, राहुल की मदद से आराध्या को उस को वहा ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 24
अब आगे, सुबह का समय, गर्ल्स हॉस्टल में, आराध्या और जानवी का कमरा, सुबह जब आराध्या उठी तो उस अपने सिर मे बहुत तेज दर्द महसूस होता है, जिसे महसूस करते हुए वो अपना सिर पकड़ कर अपने बेड पर ही बैठ जाती हैं। आराध्या बेड पर बैठ कर अपने सिर को पकड़ते हुए अपने दर्द भरी आवाज में खुद से कहती है, " हे महादेव, मेरे सिर मे आज इतना दर्द क्यू हो रहा है जो आज से पहले कभी नही हुआ...!" आराध्या ने अपनी बात कही ही होती हैं कि तभी जानवी वहा अपने हाथ में नींबू ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 25
अब आगे, दूसरी तरफ, अर्जुन का विला, अर्जुन अपने विला के हॉल में किसी राजा की तरह बैठा हुआ है, इस समय उस के सामने शीशे की मेज पर एक फाइल रखी हुई थी जो उस का ही एक खास आदमी उस को देकर गया था, अर्जुन ने कुछ देर तक उस फाइल पर लिखे नाम को देखा और उस के बाद उस फाइल को उठाकर पढ़ने लगता है। अर्जुन ने कुछ देर तक उस फाइल को पड़ा और उस के बाद एक डेविल स्माइल देते हुए अपने ही आप से कहा, " ओ तो मेरी आराध्या बेबी, इसी ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 26
अब आगे, आराध्या अब बहुत तेज दौड़ रही होती हैं और वो शक्श जो आराध्या का पीछा कर रहा है अब वो भी आराध्या के पीछे भागने के लिए अपने रफ्तार तेज कर देता है। आराध्या भाग ही रही होती हैं कि अब वो शक्श, आराध्या के पास जाता है और उस का हाथ पकड़ लेता है। उस शक्श ने जब आराध्या का हाथ पकड़ा तो वो बहुत ज्यादा ही डर जाती हैं और उस शक्श की तरफ मुड़ कर देखती है। आराध्या ने जब उस शक्श की ओर देखा तो वो थोड़ा ज्यादा ही डर जाती हैं क्योंकि ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 27
अब आगे, आराध्या के बेहोश होने के बाद, उस शक्श ने अपनी बाहों में झूल रही आराध्या को देखा एक डेविल स्माइल देते हुए कहा, " मै ये करना नही चाहता था पर तुमने मुझे मजबूर किया ये सब करने के लिए, खेर छोड़ो जो कुछ भी हुआ हो पर अब तो तुम हमेशा मेरे साथ और मेरे पास ही रहोगी...!" अपनी बात कहकर उस शक्श ने आराध्या को अपनी गोद मे उठा लिया और कार में जाकर उस को अपनी गोद में लेकर ही बैठ जाता हैं साथ में अपनी ड्राइवर से कहकर कार का पार्टीशन ऑन करवा ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 28
अब आगे, उस लड़के की बात सुन, जानवी थोड़ा घबराते हुए उस से कहती है, " क्या..? और आप समय कहा पर है, प्लीज मुझे बताए मै अभी वहा पर आती हु..!" जानवी की बात सुन कर, उस लड़के ने उस को वहा का एड्रेस बता देता है और उस जगह के बारे मे पता लगने पर जानवी अपना कॉल कट कर के फोन अपने बैग में रख लेती हैं..! और अब राहुल की तरफ देखते हुए उस से कहती हैं, " राहुल, चलो हमे जल्दी ही इस एड्रेस पर पहुंचना पड़ेगा क्योंकि मुझे लगता है कि आराध्या किसी ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 29
अब आगे,राहुल के मुंह से इतना कुछ सुन कर, जानवी बहुत ज्यादा शौक थी उस ने कभी भी राहुल ये एक्सपेक्टेड ही नही किया था..!राहुल की पूरी बात सुन कर, जानवी ने कुछ देर सोचा और फिर सीरियस होकर राहुल की तरफ देखते हुए उस से कहा, " ठीक है अगर तुम्हे ब्रेक अप ही चाहिए तो फिर ठीक है आज से पहले और आज तक जो कुछ भी हमारे बीच में था वो सब खत्म होता है और आज से और अभी से तुम्हारा और मेरा कोई रिश्ता नही है क्योंकि जो इंसान मुझे नही समझ सकता है ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 30
अब आगे,अब अर्जुन, आराध्या के माथे पर किस करता है और वहा से उठकर चला जाता है..!दूसरी तरफ,जानवी अपने से निकल कर, सीधा अब वही जाने के लिए ऑटो रिक्शा ले लेती हैं जहा उस लड़के ने कॉल पर बताया होता है...!करीब 15 मिनट बाद,जानवी ठीक उस जगह पर पहुंच जाती हैं जहा उस लड़के ने बोला था फिर वो ऑटो रिक्शा वाले भैया को रुपए देकर वहा किसी लड़के को देखने लगती हैं..!और फिर जब जानवी को वहा कोई नही दिखता है तो वो, दुबारा से आराध्या के नंबर पर कॉल करती हैं तो उस को आराध्या के ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 31
अब आगे,अपने दोस्त समीर की बात सुन, अर्जुन उस से कहता है," तुम ने आराध्या को मेरे साथ इसलिए नही देखा है क्योंकि मैं खुद उस से कल ही मिला हु..! "अर्जुन की बात सुन, समीर के होश ही उड़ जाते है और वो कुछ सोचते हुए, अर्जुन से कहता है," एक मिनट तू, आराध्या को किडनैप कर के लाया है, तुझे पता भी है तूने क्या किया है...! "समीर की बात सुन कर भी, अर्जुन अपनी किंग साइज कुर्सी से उठ खड़ा हो जाता हैं और एक नजर समीर को देखता है पर फिर भी वो, समीर की ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 32
अब आगे,अर्जुन की बात सुन कर, समीर ने थोड़ा परेशान होते हुए उस से कहता है," यार, तू समझ नही रहा है...!"समीर अपनी बात पूरी कर पता अर्जुन उस को रोकते हुए खुद बीच में बोलने लगता है," मुझे तुम्हारी कोई भी बात समझने की जरूरत नही है और तुम मेरी एक बात कान खोल कर सुन लो कि ये मेरा मैटर है तुम्हे इस मे ना तो कुछ बोलने की इजाजत है और और न ही कुछ करने की और साथ में जितना भी हो सके तुम इस मैटर और मेरी आराध्या से दूर ही रहोगे...!"अपनी बात कहकर ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 33
अब आगे,वही दूसरी तरफ, अर्जुन के विला में, अर्जुन का कमरा,अब तक क्लोरोफॉर्म का असर खतम होने से आराध्या होश आने लगता है, साथ में जब आराध्या को होश आ गया तो उस को अपने सर मे दर्द महसूस होने लगता है..!अपने सर मे दर्द को महसूस कर आराध्या अब अपना सिर पकड़ कर बेड पर बैठने लगती हैं और जब अपनी आंखे खोल कर देखती है तो हैरान ही रह जाती हैं क्योंकि वो अब अपने आप को किसी अनजान जगह पर देख कर घबरा जाती हैं..!अब आराध्या को समझ नही आ रहा होता है कि वो कहा ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 34
अब आगे,आराध्या पीछे होते होते अब अर्जुन के कमरे के दरवाजे से बिलकुल चिपक जाती है वही अर्जुन मुस्कराते उस की तरफ बढ़ रहा होता है तो आराध्या ये देख कर कि अर्जुन उस के करीब ही बढ़ रहा है तो अब वो उस दरवाजे से दूसरी तरफ जाने की कोशिश करती...!उस से पहले ही अर्जुन ने अपनी फुर्तीली से अपने दोनो हाथ आराध्या के अगल बगल में लगा दिए होते है और ये इतनी जल्दी हुआ होता है कि आराध्या को अपनी जगह से हटने का समय ही नहीं मिला होता है..!अर्जुन अब आराध्या के बहुत ही करीब ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 35
अब आगे,अर्जुन अपनी बात कहकर आराध्या के करीब बढ़ने लगता है वही आराध्या, अर्जुन को अपने करीब आते देख आंखे बंद कर लेती है और अर्जुन से घबराते हुए कहती है," नही...नही, प्लीज ऐसा मत कीजिए..!"अर्जुन को आराध्या के करीब उस को किस करने के लिए बढ़ रहा होता है वो, अराध्या की बात सुन कर, अब उस की बंद आंखो को देख रहा होता है साथ में उस के कांप कांपा रहे होटों को देख रहा होता है जबकि अर्जुन, अराध्या के होटों के बिलकुल पास ही होता है..!पर फिर भी वो, अराध्या की बात सुन कर उस ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 36
अब आगे,आराध्या की आंखो को लाल देख कर, अब अर्जुन ने अपना हाथ उस के गालों से हटा लिया है मगर अब वो, अराध्या से थोड़े शांत मगर डरा देने वाली आवाज में कहता है," मुझे लगता है आज के लिए इतनी जानकारी काफी है तुम्हारे लिए और अब तुम आराम करो, मै तुम से बाद में आकर मिलूंगा..!"अपनी बात कह कर अर्जुन, अराध्या से थोड़ा दूर हो जाता है और उस को देखने लगता है जैसे वो कह रहा हो कि अब हटो भी मेरे कमरे के दरवाजे से..!आराध्या को जब अर्जुन की बात पूरी तरह से समझ ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 37
अब आगे,गर्ल्स हॉस्टल में, अराध्या और जानवी का कमरा,जानवी अपने कमरे में बैठ कर आराध्या के बारे में सोच होती हैं इस समय जानवी के चेहरे पर परेशानी के भाव थे क्योंकि उस की आराध्या अब तक हॉस्टल वापस नही आई थी, जबकि शाम भी खतम होने चली थी और अब तो रात होने वाली है और न ही उस की कोई खबर मिल रही थी कि अचानक वो कहां चली गई है..!जानवी को कुछ समझ में नही आ रहा होता है कि वो क्या करे और उस की अरु कहा है और किस हाल में है अब उस ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 38
अब आगे,समीर का कमरा,वही दूसरी तरफ समीर किसी को बार बार कॉल पर कॉल करे जा रहा होता है वो शक्श, समीर का एक भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा होता है तो अब समीर अर्जुन के पर्सनल बॉडीगार्ड तन्मय को कॉल करता है और तन्मय पहली ही रिंग में समीर का कॉल उठा लेता है तो समीर, अर्जुन के पर्सनल बॉडीगार्ड तन्मय से कहता है," यार तन्मय मैं बहुत देर से अभिषेक को कॉल कर रहा हु और ये लड़का है कि मेरा फोन रिसीव ही नही कर रहा है तो जरा पता करो कि ये है कहा ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 39
अब आगे,अर्जुन ने जब देखा कि आराध्या ने उस को देख अपनी आंखे बंद कर ली है तो अर्जुन चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ जाती हैं और अब अर्जुन अपने होटों को आराध्या के गालों पर रख देता है और उस को एक सॉफ्ट किस करते हुए, अराध्या से कहता है," गुड मॉर्निंग माय अरु बेबी, मुझे यकीन है कि तुम्हे अच्छी नींद आई होगी और अब जल्दी से रेडी हो जाओ फिर हम दोनो साथ में मिलकर ब्रेकफास्ट करेंगे..!"अर्जुन की बात सुन कर, अब अराध्या ने धीरे से अपनी दोनो आंखो को खोल कर अपनी डरी हुई ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 40
अब आगे,और अब अर्जुन अपने आप से ही कहता है," लगता है तुम्हे मेरी द्वारा प्यार से समझाई गई समझ में नही आती हैं तो अब जो भी तुम्हारे साथ होगा उस की तुम खुद ही जिमेदार होगी, माय अरु बेबी..!"अब आराध्या को अपने कमरे से भागता देख कर, कुछ देर अर्जुन ने अपने कमरे के बाहर देखा और फिर अपनी चेहरे पर एक डेविल स्माइल लाते हुए फिर से अपने बाल को सेट करने लगता है और फिर चेंजिंग रूम में जाकर अपने आप को अपनी कंपनी जाने के लिए तैयार करने लगता है..!वही दूसरी तरफ,आराध्या, अर्जुन के ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 41
अब आगे,आराध्या रोते हुए, समीर से मदद मांग रही होती है और वही समीर, अराध्या का ऐसे रोना अच्छा लग रहा होता है पर उस को समझ भी नही आ रहा होता है कि आखिर वो, अराध्या की मदद करे तो करे केसे..!वही अर्जुन आप अपनी कंपनी जाने के लिए बिलकुल तैयार हो जाता है और अपने कमरे से निकल कर वहा बनी रैली पर से नीचे हॉल की तरफ देखता है तो उस का चेहरा बिल्कुल सक्त हो जाता हैं क्योंकि आराध्या, उस के इकलौते दोस्त समीर के पास खड़ी होकर रो रही होती हैं..!और उस के इकलौते ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 42
अब आगे,आराध्या अपना हाथ अर्जुन से झटक कर छुड़वा लेती हैं और गुस्से से अर्जुन को देखते हुए उस कहती हैं," मै कोई सामान नही हु जो आप ने मुझे देखा और मुझे उठा कर अपने घर में ले आए हो, अरे भई मै भी इंसान हु, मेरी भी कुछ पसंद, ना पसंद, कुछ फीलिंग्स है कि मुझे क्या पसंद है और क्या नही और मुझ पर मेरा पूरा अधिकार है कि मै किस के साथ रहूंगी और किस के साथ नही और मै आप के साथ बिलकुल भी नही रहना चाहती हूं और मुझे अपनी बेस्ट फ्रेंड के ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 43
अब आगे,और वो बॉडीगार्ड टाइप ड्रेस पहने हुए और कोई नही बल्कि अर्जुन का पर्सनल बॉडीगार्ड तन्मय होता है अब वो, एक हाथ से उस ड्रिंक लड़के को पकड़े हुए होता है और दूसरे हाथ से अपनी पैंट की पॉकेट से अपना फोन निकल लेता है..!और किसी आदमी को कॉल करने लगता है और वो जैसे ही तन्मय का कॉल रिसीव करता है तो तन्मय उस आदमी से कहता है," सुन, अगले 5 मिनट में यहां शेखावत क्लब में आ जा और अभिषेक सर को यहां से सीधा शेखावत विला लेकर जाना है और हां, वो भी बिना बॉस ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 44
अब आगे,अब अर्जुन को समीर की बात समझ में नहीं आती है और अब वो, पीछे मुड़ कर कन्फ्यूज अपने इकलौते दोस्त समीर को देख रहा होता है और साथ में उस से कहता है," तू, कहना क्या चाहता है और मैने आराध्या के साथ क्या गलत करा है जबकि तू अच्छे से जानता है कि मुझे अपनी बातो को दोहराना बिलकुल भी पसंद नही है फिर भी मैने आराध्या को प्यार से बहुत बार समझाया फिर भी वो मेरी बात नही मान रही थी बस इसलिए मुझे उस पर थोड़ा गुस्सा करना पड़ा..!"अर्जुन की पूरी बात सुन कर, ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 45
अब आगे,अर्जुन को अपने कमरे की तरफ जाता देख कर, अब समीर भी अपने कमरे की तरफ बढ़ जाता और वहा से अपना कोट उठाते हुए एक गहरी सांस लेते हुए अपने आप से कहता है," पता नही अर्जुन तुम कब समझोगे कि ये सब तुम जो आराध्या के साथ कर रहे हो वो सब कुछ गलत है और पता नही तुम्हारे इस जुनून के चलते उस मासूम सी आराध्या को क्या क्या सहना पड़ेगा...!"अपनी बात कह कर अब समीर भी अपने कमरे को लॉक कर के बाहर आ जाता है और फिर शेखावत विला से बाहर निकल जाता ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 46
अब आगे,हॉस्टल की वॉर्डन की बात सुन कर अब जानवी खुश हो जाती हैं और जल्दी से उन से है," क्या सच में आप को पता है कि मेरी अरु कहा है तो प्लीज मुझे बताओ कि मेरी अरु कहा है और वो कल सुबह से हॉस्टल वापस क्यू नही आई है..?"जानवी की बात सुन कर, अब उस हॉस्टल की वॉर्डन उस से कहती है," पहले तुम शांत हो जाओ फिर ही मै तुम्हे बताऊंगी कि आराध्या कहा पर है इसलिए पहले तुम पानी पियो..!"अपनी बात कह कर अब हॉस्टल की वॉर्डन, जानवी को उस के कमरे में ले ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 47
अब आगे,आराध्या के जमीन पर गिर जाने के बाद, अब अर्जुन गुस्से से अपने दात पीसते हुए उस से है," मेरी एक बात अपने दिमाग में गांठ बांध लो कि अब तुम यहां से कही नही जाने वाली हो और तुम्हे हमेशा हमेशा के लिए अब मेरे साथ और मेरे पास ही रहना पड़ेगा और जितना जल्दी तुम इस बात को समझ लोगी उतना ही तुम्हारे लिए अच्छा होगा, समझ में आया तुम्हे..!"अर्जुन की पूरी बात सुन कर अब आराध्या ने उस से कुछ नही कहती है बल्कि और जोर जोर से रोने लगती है..!अर्जुन ने जब देखा कि ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 48
अब आगे,आराध्या के ऐसे बाथरूम की तरफ भाग जाने से अर्जुन के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती हैं अब अर्जुन अपने कोट की जेब से अपना फोन निकल लेता है और अपने कमरे मे मौजूद किंग साइज सोफे पर जाकर बैठ जाता है और अपने फोन मे कुछ इंपोर्टेंट ईमेल्स देखने लगता है..!वही आराध्या बाथरूम मे जाकर बाथरूम का दरवाजा अंदर से लॉक कर लेती हैं और जमीन पर बैठ कर रोने लगती है साथ में रोते हुए ही अपने आप से कहती हैं," क्यू महादेव क्यू आखिर मै ही क्यू पहले ही मेरी जिंदगी में मुसीबतें कम ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 49
अब आगे,अर्जुन ने जब आराध्या से कहा होता है कि आज से मेरी हर एक चीज तुम्हारी होती हैं तुम मेरी किसी भी चीज को यूज कर सकती हो तो आराध्या हैरानी से अब अर्जुन को देख रही होती हैं...!आराध्या को अपने आप को देखता देख अब अर्जुन, अराध्या से फ्लर्ट करते हुए उस से कहता है," तुम चाहो तो मुझे भी यूज कर सकती हो..!"अर्जुन अपनी बात कह कर अब आराध्या की तरफ देख कर आंख मार देता है..!अर्जुन की बात सुन कर साथ में उस की इस हरकत को देख कर अराध्या ने शर्म से अपना सिर ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 50
अब आगे,अपने गोरे गालों की ऐसी हालत देख कर अब आराध्या मासूम सा चेहरा बनाते हुए अपने गालों को लगी और अर्जुन पर थोड़ा गुस्सा करते हुए अपने ही आप में बड़बड़ाने लगी, "मेरे गोरे गोरे गालों का क्या हाल कर दिया है उस डेविल ने (अब आराध्या ने अर्जुन का अपनी तरफ से ही उस को बिना बताए उस का निक नेम रख दिया है) और जहा आज तक मेरे घर वालो ने भी मुझ पर हाथ उठाना तो दूर मुझ पर ऊंची आवाज में भी बात नही करी है और इस डेविल ने मुझ को कितनी जोर ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 51
अब आगे,अराध्या ने जब धीरे से कहा था कि अर्जुन की वजह से उस की बेस्ट फ्रेंड जानवी उस दूर हो गई है तो शायद अब ऐसा लगा कि आराध्या की धीमी आवाज को भी अर्जुन से सुन लिया हो..!क्योंकि अब अर्जुन ने अराध्या को अपनी आंखो को छोटा करते हुए, अराध्या की तरफ देखते हुए अपनी कड़क आवाज में उस से पूछा, "क्या तुम ने अभी कुछ कहा..?"अब अर्जुन की बात को सुन कर, अराध्या ने अपना मासूम सा चेहरा बनाते हुए अपना सिर जल्दी से दो से तीन बार ना मे हिला दिया..!अब आराध्या के इशारे को ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 52
अब आगे,मगर हमारे अर्जुन को क्या पता कि आराध्या तो कुछ और ही समझ बैठी थी कि कही अब को उस की लूस जींस न पहनी पड़ जाए..!अराध्या के जवाब को सुन कर अब अर्जुन ने अपने हाथ में लिए अपनी फुल साइज टावल के साथ अपने किंग साइज सोफे पर बैठ गया पर आराध्या, अर्जुन को थोड़ी हैरानी से देख रही थी कि आखिर ये इंसान करना क्या चाहता है और ये नाश्ते के समय अपनी टॉवल क्यू लेकर आया है..!वही जब अर्जुन ने अराध्या को देखा तो उस को आराध्या के चेहरे के भाव को समझते देर ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 53
अब आगे,अर्जुन का इकलौता दोस्त समीर अपने कमरे से फाइल लेकर आया ही थी कि उस को किसी के हंसना सुनाई पड़ा और अब उस को समझ में नही आ रहा था कि आज वो भी अर्जुन के विला में हसने की जुर्रत कौन कर रहा था...!और रही बात आराध्या की तो अर्जुन जैसा उस के साथ व्यवहार कर रहा वो तो ऐसे खिल्लखिलाकर हसने से रही तो फिर कौन हो सकता है यही सोच कर अब समीर सीढ़ियों से ऊपर की तरफ जाने लगा..!सीढ़ियों से ऊपर की तरफ जाकर वो थोड़ा हैरान रह गया क्योंकि सेकंड फ्लोर पर ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 54
अब आगे,अर्जुन को तो पता ही नही था कि उस का इकलौता दोस्त समीर उस को देख कर भी गया था..!वही अब अर्जुन ने हंसना बंद कर दिया था और अब अराध्या को देखते हुए उस से कहने लगा, "हां तो मैने कहा तो था कि बस तुम कुछ समय के लिए मेरी इस व्हाइट शर्ट से अपना काम चला लो फिर हम दोनो तुम्हारे लिए शॉपिंग करने चलेंगे...!"अर्जुन की बात सुन कर अब अराध्या ने अपना मुंह बनाते हुए उस से कहा, "हां तो कुछ तो बड़ी शर्ट होनी चाहिए थी और ये कितनी छोटी है जो मेरे ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 55
अब आगे,अर्जुन ने आराध्या को ठीक कर के अपनी गोद में बिठा तो लिया था मगर आराध्या अपने आप एडजेस्ट कर के बैठ ने के लिए हिल डुल रही थी तो अब अर्जुन ने उस की पतली सी कमर पर अपना हाथ रख दिया..!और जब आराध्या को अपनी पतली कमर पर अर्जुन का मजबूत हाथ महसूस हुआ तो वो अब अर्जुन को देखने लगी और वही अब अर्जुन भी आराध्या को देखते हुए उस की पतली कमर को अच्छे से पकड़ रहा था जिस से अब वो हिल नही पा रही थी..!मगर हमारी आराध्या को अभी भी अर्जुन पर ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 56
अब आगे,अराध्या के चेहरे से खुशी गायब हो चुकी थी क्योंकि जहा उस के सामने उस की पसंद का सॉस पास्ता रखा हुआ था वही साइड में वेजिटेबल सूप भी रखा हुआ था जो उस को बिलकुल भी पसंद नही था और इसी वजह से उस के चेहरे की खुशी गायब हो चुकी थी..!वही जब अर्जुन ने जब आराध्या की नजरो का पीछा किया तो उस को पता चला कि आखिर माजरा क्या था जो अचानक से अराध्या का मुंह उतर गया था..!अब अर्जुन ने बिना समय गंवाए आराध्या से कहा, "ये वेजिटेबल सूप मेरे लिए है अगर तुम्हे ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 57
अब आगे,अर्जुन, अराध्या के होटों को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हो रहा था वही आराध्या का सीधा वैसे भी अर्जुन के गले में था क्योंकि वो, अर्जुन के गोद मे ही बैठी हुई थी..!और उस को लग रहा था कि कही वो गिर न जाए इसी वजह से उस ने अर्जुन के गले में अपना सीधा हाथ डाल दिया था और वही दूसरा हाथ अब आराध्या ने अर्जुन के कंधे पर रख लिया था..!अर्जुन, अराध्या को किस कर रहा था और अब वो समय के साथ डीप होता जा रहा था और वैसे तो अर्जुन की जिंदगी ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 58
अब आगे,अराध्या की बात सुन कर, अब अर्जुन ने उस की आंखो में देखते हुए उस से कहा, "क्या सच में इतनी भोली हो या फिर मेरी बातो का मतलब समझना नही चाहती हो..!"अर्जुन की पूरी बात ही आराध्या के सिर के ऊपर से निकल गई थी और इसी वजह से वो अर्जुन को कन्फ्यूज होकर देख रही थी..!वही जब अर्जुन ने आराध्या को देखा तो अब उस ने अपना सिर हल्का सा ना मे हिला दिया और फिर आराध्या से पूछा, "ये सब छोड़ो और बताओ कि तुम्हे क्या खाना है..?"अर्जुन की बात सुन कर, अब अराध्या झट ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 59
अब आगे,अर्जुन ने आराध्या को गिरने से तो बचा लिया था मगर अब उस की कमर पर अर्जुन ने से अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी जिस से अराध्या दुबारा गिर न सके..!और अब इस ही कारण से आराध्या फिर से अर्जुन की पकड़ से अपने आप को छुड़वाने के लिए झटपटाने की कोशिश करने लगी..!वही जब आराध्या, अर्जुन के हाथो से अपने आप को छुड़वाने की कोशिश कर ही रही थी तो एक बार फिर से अर्जुन से अराध्या के बालो में अपनी पकड़ बना ली..!और उस को अपने करीब करते हुए उस से कहा, "तुम चाहे कितना ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 60
अब आगे,अर्जुन की बात सुन कर, अब आराध्या ने मासूम सा चेहरा बनाते हुए अर्जुन से कहा, "ऐसा तो भी नही है और आप अपनी छोटी सी शर्त बता दीजिए न मेरे पेट में चूहे दौड़ रहे हैं..!"अराध्या की बात सुन कर, अर्जुन के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी क्योंकि वो अच्छे से समझ रहा था कि आराध्या बात को टालने की कोशिश कर रही थी..!और इसलिए ही अब अर्जुन ने आराध्या से कहा, "अच्छा ठीक है तो अब तुम मुझे अपने हाथो से ये वेजिटेबल सूप पिला दो तो मै तुम्हे ये तुम्हारा ये व्हाइट सॉस पास्ता ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 61
अब आगे,जब आराध्या ने अर्जुन के बाए हाथ पर एक छोटी सी ट्रे रख कर उस के ऊपर उस ही वेजिटेबल सूप का बाउल रखा तो अब अर्जुन उस को ही देख कम घूर ज्यादा रहा था..!वही आराध्या इस बात से अनजान कि अर्जुन उस को देख रहा था वो तो अब उस को सूप को पिलाने के लिए स्पून उठा कर उस ही सूप के बाउल में डाल दिया..!और उस वेजिटेबल सूप को उस स्पून से हिलाते हुए अब स्पून को उस वेजिटेबल सूप से निकल कर उस स्पून को थोड़ा सा ऊपर करा तो अर्जुन ने अपना ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 62
अब आगे,अब आराध्या ने अर्जुन के लिए दूसरा स्पून उठाया ही था कि अर्जुन ने अराध्या से कहा, "मुझे स्पून से अपना वेजिटेबल सूप नही पीना है..!"अर्जुन की बात सुन कर, अराध्या उस को कन्फ्यूजन से देखने लगी और फिर उस ने अर्जुन से पूछा, "तो फिर..!"अराध्या की बात सुन कर अब अर्जुन ने अपनी आंखो से अपने सामने रखी शीशे की टेबल पर इशारा किया तो अर्जुन का इशारा समझ कर आराध्या ने वहा देखा तो..!उस को बस वहा एक स्पून दिखा जो कि उस का जूठा था और एक फोर्क (काटा) रखा हुआ था जो कि उस ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 63
अब आगे,जब अर्जुन ने अराध्या से कहा कि वो, उस का मुंह साफ करे तो अराध्या गुस्से से अर्जुन घूर रही थी और साथ में अपने मे उस ने कहा था, "अर्जुन ने उस को समझ के क्या रखा हुआ है..!"तो अब अर्जुन ने उस को देखते हुए या फिर ये कहो उस के मन की बात समझते हुए उस ने उस से कहा, "अब तुम मेरी होने वाली बीबी हो तो अब से तुम्हे ही मेरे सारे काम करने पड़ेंगे तो उस की आदत अभी से ही डाल लो तो अच्छा रहेगा..!"अर्जुन की बात सुन कर, अराध्या ने ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 64
अब आगे,अराध्या अपना व्हाइट सॉस पास्ता खा तो रही थी मगर वो अर्जुन को घूरे भी जा रही थी अब जब अर्जुन ने अराध्या को अपने को घूरता हुआ देखा तो अब उसने अराध्या से कहा, "अगर तुम मुझे ऐसे ही घूरती रही ना तो तुम बहुत पछताने वाली हो क्यूंकि मैंने तुम पर से अपना कंट्रोल खो दिया और ऐसा हो गया ना तो फिर तुम्हे मुझसे बचाने वाला कोई नहीं होगा..!"अर्जुन की बात सुनकर ही आराध्या की हालत खराब हो गई थी और उसने झट से अपनी नजरों को अर्जुन पर से हटाकर इधर उधर देखने में ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 65
अब आगे,अपनी बात कहकर अब अर्जुन ने अराध्या को अपनी गोद में से उतारकर अपने किंग साइज सोफे पर से बैठा दिया था और अब अपने किंग साइज सोफे पर से उठकर अपने कोट के बटन लगाने के बाद, वहा से सीधा अपने अपने के दरवाजे की तरफ बढ़ने लगा..!अब अर्जुन अपने कमरे के दरवाजे पर पहुंचकर बाहर जाने ही वाला था कि अचानक से अराध्या ने उसको पीछे से रोकते हुए उससे अपनी धीमी आवाज में कहा, "अब आप ऑफिस जा रहे हैं तो मै आपके इतने बड़े विला में अकेली क्या करूंगी तो क्या मैं भी अपने ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 66
अब आगे,अर्जुन की बात सुनकर, अब आराध्या उसको अपनी हैरान नजरों से देख रही थी और फिर अपने ही मे अपने आपसे बोली, "इस "डेविल" को कैसे पता है कि मुझे क्लास में जाकर लेक्चर लेना बिलकुल भी नहीं पसंद और कही इन्होने मेरे बारे मे सारी इनफॉर्मेशन निकलवा तो नही ली होगी और शायद इसी वजह से इन्हें ये भी पता था कि मुझे व्हाइट सॉस पास्ता पसंद है, ओ नो हे महादेव अब मैं क्या करूं इस "डेविल" से केसे अपने आपको बचाऊं..!"अपनी बात अपने मन में कहकर आराध्या, अपने मन में ही अर्जुन को कोश रही ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 67
अब आगे,अराध्या अपनी बात कहकर थोड़ी देर रुकी जरूर थी मगर अब उसने गुस्से में लगभग चिल्लाते हुए अर्जुन कहा, "अगर आपको ऐसा लगता है न कि मै अभी आपके विला और आपकी जिंदगी से कभी आजाद नही हो पाऊंगी तो आप गलत है क्योंकि मेरी बेस्ट फ्रेंड मुझे आपके विला और आपकी जिंदगी से और आपकी नाक के नीचे से लेकर चली जायेगी क्यूंकि जब उसको पता चलेगा कि मै अभी तक होस्टल नही पहुंची हु तो वो आपके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाएगी और पुलिस आपको सजा जरूर से देगी और फिर आप मुझे अपने पास ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 68
अब आगे,अपनी बात कहते हुए अराध्या अपने मुलायम हाथों से अर्जुन के सीने पर वार कर रही थी लेकिन जैसे मजबूत पर्सनालिटी वाले शख्स को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था..!अर्जुन के चट्टान जैसे शरीर पर अपने मुलायम हाथों से मारने पर अराध्या को ही दर्द महसूस होने लगा था..!अराध्या की बातो को सुनकर अब अर्जुन को बहुत ज्यादा गुस्सा आने लगा और जो उसने कब से कंट्रोल कर रखा था..!और अब अर्जुन ने कुछ देर अराध्या को देखा और फिर अपने हाथो से अराध्या की मुलायम की कलाइयों को रोका और फिर अपने एक हाथ से अराध्या के ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 69
अब आगे,अर्जुन, अराध्या को कमरे से बाहर लाकर अब उसको जबरदस्ती सीढ़ियों से नीचे हॉल की तरफ ले जाने और इस समय अर्जुन के विला में सिर्फ और सिर्फ अर्जुन और आराध्या ही मौजूद थे क्यूंकि अर्जुन को अपने विला में अकेले रहने की ही आदत थी और उसके सर्वेंट्स भी अर्जुन के विला में तब ही आते थे जब अर्जुन खुद उनको बुलाया करता था..!नही तो अर्जुन के सर्वेंटस अपने सर्वेंट क्वार्टर मे ही रहा करते थे और जब भी बुलाया जाता था तब ही आया करते थे और इसी वजह से अराध्या को अर्जुन की व्हाइट शर्ट ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 70
अब आगे,और अब अर्जुन अपनी ब्लैक बुलेट प्रूफ लग्जरी कार में बैठ गया और उसके बाद उसके दिनेश ने बुलेट प्रूफ लग्जरी कार का दरवाजा बंद कर दिया और उसके बाद खुद भी उस ब्लैक बुलेट प्रूफ लग्जरी कार की ड्राइविंग सीट पर आकर बैठ गया..!और फिर वो ब्लैक बुलेट प्रूफ लग्जरी कार अब अर्जुन के शेखावत विला से बाहर निकल गई और साथ में अर्जुन की ब्लैक बुलेट प्रूफ लग्जरी कार के पीछे पीछे करीब पांच कार और जाने लगी और जिसमे अर्जुन के ही बॉडीगार्ड थे और तन्मय और समीर तो पहले ही अर्जुन की कंपनी पहुंच ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 71
अब आगे,अब अर्जुन अपने केबिन में पहुंच गया था और अपने केबिन में रखी हुई अपनी किंग साइज कुर्सी पास जाकर अपने थ्री पीस सूट के कोट के बटन खोलकर उस पर बैठ गया और अब अभिनाश से अर्जुन से कहा, "बॉस, वो आपकी मीटिंग अगले एक घंटे बाद होनी है तो तब तक के लिए आप ये फाइल देख लीजिए इसमे उस मीटिंग की सारी डिटेल्स मौजूद है..!"अर्जुन ने अभिनाश की बात सुनकर अब अर्जुन ने थोड़ी कड़क आवाज में अभिनाश से कहा, "ठीक है, अब तुम जा सकते हो और मुझे कुछ देर के लिए अकेला छोड़ ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 72
अब आगे,समीर की पूरी बात सुनकर अब अर्जुन ने समीर को देखा और बिना किसी भाव के समीर से कड़क आवाज में कहा, "मैने जो कुछ भी अराध्या के साथ किया है वो बिलकुल सही है क्योंकि मैंने उसको लाख बार समझाकर देख लिया मगर वो मुझे छोड़ने की बात अपने मन से निकाल ही नही रही थी और तो और वो वही बात बार बार दोहरा रही थी कि वो मुझे छोड़कर चली जायेगी और मुझे छोड़ दो मुझे यहां से जाने दो और मै उसकी बार बार की जिद से तंग आ चुका था और इसलिए ही ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 73
अब आगे,हां तो ये लड़का और कोई नहीं हमारे अर्जुन के छोटे भाई "अभिषेक सिंह शेखावत" है जिसको तन्मय ही आदमी ही शेखावत विला अर्जुन से छुपाकर लेकर आए हैं और समीर, अभिषेक को उसके निकनेम "अभी" नाम से ही बुलाया करता था..!समीर की बात सुनकर, अब अभिषेक ने समीर से कहा, "तो क्या करू और आप दोनों ने तो मेरी बात का कोई जवाब ही नहीं दिया..!"अभिषेक की बात सुनकर, अब समीर कुछ बोल पाता उससे पहले ही तन्मय बीच में बोल पड़ा और उसने अभिषेक से कहा, "आप बस ये बताओ उनका नाम क्या है तो फिर ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 74
अब आगे,आराध्या ने जब अपना सिर उठकर सामने देखा तो उसने पाया कि उसके सामने और कोई नहीं बल्कि "अर्जुन" ही बैठा हुआ था जो उसको ही बिना किसी भाव के बस एक टक देखे जा रहा था और अब अर्जुन खड़ा हो गया पर उसकी नजर अभी भी आराध्या पर ही थी..!वही आराध्या भी डरते डरते खड़ी हो गई और उसने कुछ देर तक अर्जुन को देखा और फिर झट से उसके सीने से लगकर जोर जोर से रोने लगी और वही आराध्या, अर्जुन के सीने से लगकर जोर जोर से रो रही थी..!और उसने अर्जुन का कोट ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 75
अब आगे,अब उसको कुछ वाइब्रेशन की आवाज सुनाई देने लगी तो उसने देखा कि टेबल पर उसका आईफोन रखा था और जो साइलेंट होने की वजह से वाइब्रेट हो रहा था और अब अर्जुन अपनी टेबल के पास वापस से पहुंच गया और अपने आईफोन को उठाकर उसमे लिखे नाम को देखकर उस कॉल को रिसीव कर लिया..!जो उसको तन्मय ने ही किया था और अब तन्मय ने उससे कहा, "बॉस, हम उन लोगों को ले आए हैं और समीर सर आपका ही इंतजार कर रहे हैं..!"तन्मय की बात सुनकर अब अर्जुन ने धीरे से उससे कहा क्यूंकि वो ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 76
अब आगे,पर अपनी बात कहकर अब उसने आगे कुछ नहीं कहा क्यूंकि वो अर्जुन के व्यवहार को अच्छे से था कि वो हमेशा गुस्से में ही रहता था इसलिए उस बात पर ज्यादा ध्यान ना देते हुए वहां से अब वो अपने कमरे की तरफ चला गया क्यूंकि उसका कमरा भी ग्राउंड फ्लोर पर ही था..!वही अचानक से अर्जुन की आवाज और फिर हॉल की सारी लाइट्स के खुल जाने से आराध्या और भी ज्यादा डर गई कि कही अर्जुन को कुछ पता तो नहीं चल गया न कि वो उसके विला से भागने की कोशिश कर रही थीं..!वही ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 77
अब आगे,अर्जुन की पूरी बात सुनकर अब आराध्या ने उस पर थोड़ा गुस्सा करते हुए कहा, "जब शॉपिंग पर ही नहीं जाना चाहते थे तो फिर झूठा वादा क्यों किया..!"आराध्या का चेहरा गुस्सा करने की वजह से हल्का सा लाल हो चुका था जिसको देखकर अब अर्जुन ने उससे कहा, "मैने कोई झूठा वादा नहीं किया है पर तुम पूरी तरह से ठीक नहीं हुई तो मैं तुम्हे अपने कमरे से बाहर जाना तो क्या इस बेड के नीचे भी नहीं उतरने दूंगा समझ में आया तुम्हे..!"अर्जुन की पूरी बात सुनकर अब आराध्या कुछ बोलने को हुई ही थी ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 78
अब आगे,आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन के चेहरे पर तिरछी मुस्कान आ गई और फिर अपने चेहरे को की गर्दन से निकालकर और आराध्या के चेहरे के पास अपने चेहरे को ले जाकर उससे कहा, "तो जल्दी करो मैं इंतेज़ार कर रहा हु..!"अर्जुन के चेहरे को इतने करीब से देखकर अब आराध्या ने एक पल के लिए अपनी सांस को रोक लिया और उसके चेहरे को देखने लगी और आराध्या ने कुछ देर तक अर्जुन के चेहरे को देखा और फिर उससे धीरे से कहा, "पहले आप अपनी आंखे बंद करिए, फिर ही मैं आपको किस करूंगी..!"आराध्या की ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 79
अब आगे,और इसलिए ही अब अर्जुन अपने कमरे के बाथरूम के दरवाजे के पास पहुंच गया और उसने दरवाजे नोक करते हुए उससे कहा, "देखो अगर तुम अब बाहर नहीं आई न तो मैं मैं अंदर आ जाऊंगा और फिर मैं तुम्हे शॉपिंग पर भी लेकर नहीं जाऊंगा..!"अर्जुन की बात सुनकर अब आराध्या ने बाथरूम के अंदर से चिल्लाती हुए बोली, "नहीं, मैं आ रही हूं बस 15 मिनट दे दीजिए, मैं आ रही हु..!"आराध्या की बात सुनकर अब अर्जुन ने उससे कहा, "बस 5 मिनट है तुम्हारे पास उससे एक मिनट ज्यादा नहीं मिलेगा, समझ में आया तुम्हे..!"अपनी ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 80
अब आगे,क्योंकि आराध्या बार बार अपने चेहरे को इधर उधर करने की कोशिश कर रही थी जिससे अर्जुन को करने में परेशानी हो रही थी और अब अर्जुन का किस धीरे धीरे डीप होता जा रहा था जिससे अराध्या को सांस लेने में परेशानी हो रही थी..!और इसी वजह से आराध्या अपने दोनो नाजुक हाथों से अर्जुन के चट्टान जैसे शरीर पर मारे जा रही थी और जब पूरे 10 मिनट बाद अर्जुन को आराध्या के नाज़ुक हाथ अपने सीने पर महसूस हुए तो अब अर्जुन ने उसको छोड़ दिया..!जिससे अब आराध्या गहरी गहरी सांसे लेने लगी और कुछ ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 81
अब आगे,अब अर्जुन जैसे ही अपने विला से बाहर निकला तो दिनेश, अर्जुन की फेवरेट ब्लैक रॉयल कार को उसके पास पहुंच गया और उस कार से बाहर निकल कर अब दिनेश ने अर्जुन के लिए दरवाजा खोल दिया मगर वो भी आराध्या को देखकर देखता ही रह गया..!और ये हाल सिर्फ दिनेश का ही नहीं बल्कि वहां मौजूद अर्जुन के बॉडीगार्ड्स का भी यही हाल था उनकी नजर आराध्या के खूबसूरत और मासूम चेहरे पर से हट ही नहीं रही थी और उसने जो बेबी पिंक कलर का फ्रॉक पहना हुआ था..!जिसमे वो किसी राजकुमारी से कम नहीं ...Read More
डेविल सीईओ की मोहब्बत - भाग 82
अब आगे,वही जब दिनेश, अर्जुन की साइड का दरवाजा खोलकर बस अराध्या की साइड के दरवाजे की तरफ बढ़ा था कि अर्जुन ने उससे कहा, "मैं हु यहां तो तुम्हे करने की कोई जरूरत नहीं है..!"अर्जुन की बात सुनकर दिनेश हैरान ही रह गया उसको तो अपने कानो पर विश्वाश ही नहीं हो रहा था कि आज उस का बॉस किसी लड़की के लिए खुद उस कार का दरवाजा खोलने वाला है..!अपनी बात कहकर अब अर्जुन ने अपनी कोट के बटन लगा लिये और फिर अराध्या के दरवाजे की तरफ पहुंच गया और उसने जैसे ही दरवाजा खोलने के ...Read More