सूरजपुर छोटा से एक गाँव जहा गोपाल अपनी पत्नी सितादेवी दो बेटो विजय और संजय दो बेटियों रिया और गरिमा के साथ रहता है परिवार की सारी जिमेदारी गोपाल के कन्धों पर है गोपाल चाहता है उसके चारो बच्चे पढ़ लिख कर एक अच्छी जिंदगी जिये और गोपाल अपनो चारो बच्चो को बचपन से यही शिक्षा देता आया है गोपाल के चारो बच्चो मे सबसे ज्यादा समझदार बड़ी बेटी रिया और बड़ा बेटा विजय दोनों बहन भाई पढ़ने लिखने मे कुछ ज्यादा ही निपुण् थे दोनों हमेशा कक्षा मे अव्वल ही आते थे जिन्हे देख कर गोपाल का शीना चौडा हो जाता था पूरे गाँव मे गोपाल के दोनों बच्चो की खूब मिसाल दी जाती थी आस पड़ोस के लोग अपने बच्चो को विजय और रिया की मिशाल देकर बोलते थे बच्चे हो तो रिया और विजय की तरह दोनों अपने माता पिता का कितना ख्याल रखते है |
बिग ब्रदर भाग - 1
सूरजपुर छोटा से एक गाँव जहा गोपाल अपनी पत्नी सितादेवी दो बेटो विजय और संजय दो बेटियों रिया और के साथ रहता है परिवार की सारी जिमेदारी गोपाल के कन्धों पर है गोपाल चाहता है उसके चारो बच्चे पढ़ लिख कर एक अच्छी जिंदगी जिये और गोपाल अपनो चारो बच्चो को बचपन से यही शिक्षा देता आया है गोपाल के चारो बच्चो मे सबसे ज्यादा समझदार बड़ी बेटी रिया और बड़ा बेटा विजय दोनों बहन भाई पढ़ने लिखने मे कुछ ज्यादा ही निपुण् थे दोनों हमेशा कक्षा मे अव्वल ही आते थे जिन्हे देख कर गोपाल का शीना चौडा ...Read More
बिग ब्रदर भाग - 2
विजय ने जब दरोगा नरेश को ये बताया ये डेडबॉडी मेरे पिता गोपाल की नही है तो ये सुनकर ने हैरान होकर विजय से पूछा तुम कैसे कह सकते हो ये डेड बॉडी गोपाल की नही है विजय तुरंत बोला क्योकि पिताजी ने अपने दोनों हाथो पर टैटू बनवा रखा था और इस डेडबॉडी के हाथ पर कोई टैटू नही है जहा तक मुझे पता है टैटू को इतनी आसानी से मिटाया नही जा सकता है ये सुनके दरोगा नरेश हैरान भी था और परेशान भी आखिर ये क्या हो रहा है 20 साल की ड्यूटी मै नरेश के ...Read More