Falling for my Heart Criminal

(1)
  • 12.9k
  • 1
  • 6.2k

हैदराबाद ........ शाम 5 बजे कोर्ट के बहार ......... एक लड़की रोते हुए एक आदमी से हाथ जोड़कर कुछ कह रही थी "पापा इसमें मेरी कोई गलती नहीं है सब मन्नत ने किया है मुझे वो शख्श जानबुझकर घसीट रहा है... प्लीज पापा आप मुझे छुड़वा ले.... .please dad" वो लड़की जो इस वक्त रो रही थी उसने इस वक्त लाल रंग का सूट पहना था उसके बाल सिर्फ कंधे तक आ रहे थे, जिसकी उसने पोनी बनाई हुई थी पेरो में फ्लैट चप्पल, भूरी आंखे, सांवला रंग, गर्दन पर एक तिल, नैन नक्श जो उसे खूबसूरत बना रहे थे। जो आदमी उस लड़की से मुंह फेरे खड़ा था वो अचानक से मुड़ता है और गुस्से से कहता है, " आज के बाद से तुम्हारा मुझसे और मेरा तुमसे कोई नाता नहीं है! मुझे पता होता है कि तुम सोशल मीडिया का इतना गलत इस्तेमाल करते हो, मैं तुम्हारा उसी दिन वो फोन तोड़ देता! आज के बाद तुम मेरे लिए मर गयी हो।"

New Episodes : : Every Monday, Wednesday & Friday

1

Falling for my Heart Criminal - 1

हैदराबाद ........शाम 5 बजेकोर्ट के बहार .........एक लड़की रोते हुए एक आदमी से हाथ जोड़कर कुछ कह रही थी पापा इसमें मेरी कोई गलती नहीं है सब मन्नत ने किया है मुझे वो शख्श जानबुझकर घसीट रहा है... प्लीज पापा आप मुझे छुड़वा ले.... .please dad वो लड़की जो इस वक्त रो रही थी उसने इस वक्त लाल रंग का सूट पहना था उसके बाल सिर्फ कंधे तक आ रहे थे, जिसकी उसने पोनी बनाई हुई थी पेरो में फ्लैट चप्पल, भूरी आंखे, सांवला रंग, गर्दन पर एक तिल, नैन नक्श जो उसे खूबसूरत बना रहे थे।जो आदमी उस लड़की ...Read More

2

Falling for my Heart Criminal - 2

अब आगे :6 महीने कब बीते पता ही नहीं लगा , जिंदगी ने तीन जिंदगियों के साथ खेल खेल , जेल में इस वकत पूरी हलचल थी पर किसी की सेल में पूरा अँधेरा था , तभी कोई एक दम से उस सेल का डोर ओपन कर देता हैतो एक लड़की जो कोने में बैठी थी वो अपने घुटनो में सर छुपा लेती है , और कांपती आवाज में कहती है : दूर , दूर र... रहो मुझसे ,तभी धीरे से उस लड़की के पास एक लड़की अपने कदम बढ़ाने लगती है और उसके पास निचे जाकर बैठते हुए ...Read More

3

Falling for my Heart Criminal - 3

साषी जिसके चेहरे पर शैतानी मुस्कराहट थी वो जोर से हस्ते हुए कहती है ;: मोहब्बत करती थी न उससे , तभी उसे हर बार मजाक करती थी , तुम्हारी मोहब्बत को तो जहनुम मै दिखाउंगी और तुम्हे मौत के घाट उतारूंगी उसके सामने तो यहाँ से भागने की कोशिश मत करना , क्यूंकि मुझे मन्नत की मन्नत पूरी करनी है , आखिरी बार उसके बाहों में तुम्हे गोली मारूंगी साषी जैसे ही ये कहती है तो अगले ही पल उसे जमीन पर धक्का दे देती है , जिससे मन्नत का सिर सीधा फ्लोर पर लगता है अब आगे ...Read More

4

Falling for my Heart Criminal - 4

लेकिन वो मैसेज सेंड तो हो गए थे पर सीन नहीं हो रहे थे , मन्नत की आँखों से निकलने लगते है वो रुआँसी आवाज में कहते हुए : मेरा कोई नहीं है , शायद मै ही बुरी हु जो हर कोई मुझसे दूर चला जाता है अब आगे : मन्नत इस वक्त उस घर से बाहर आ गई थी ! वो अपने फोन को एक दम से स्विचऑफ कर देती है ! वो इससे पहले अपने कदम कही आगे बढ़ाती तभी सामने से एक कार उसके सामने आकर रुक जाती है ! ब्लैक कलर की रोल्स रॉयस कार ...Read More

5

Falling for my Heart Criminal - 5

आदेश धीरे से मुस्कुराते हुए : अच्छा ठीक है आओ कार में बैठो! और हां एक कंडीशन है ये तुम्हे कोलकाता में करना होगा ! मन्नत के कदम वही पर रुक जाते है : कोलकाता ... और धीरे से अपने मन में कहते हुए : वो शख्स भी तो कोलकाता गया था ! क्या वो वही का है ! कोलकाता ! आदेश जेसे ही देखता है मन्नत के कदम रुक गए है । वो जल्दी से उसका हाथ पकड़ते हुए : अरे चलो भी ! मन्नत और आदेश जल्दी से कार में बैठ जाते है ! अब आगे : ...Read More

6

Falling for my Heart Criminal - 6

मन्नत जेसे ही शावर लेकर आती है तो उसने आज ब्लैक कलर का सूट पहना था ! वो थोड़ा लग रहा था! मन्नत जेसे ही अपने आप को मिरर में देखती है तो गहरी सांस लेते हुए : कितनी पतली हो गई हू मै! तभी वो एक गहरी सोच में खो जाती है , यार वैसे एक बात बताओ तुम्हारा वेट कितना है .........मन्नत जेसे ही ये टाइप करती है तो अगले ही पल उसे एक मैसेज शो होता है ; इतना कि मै तुम जैसी मोटी को उठा भी नही सकता ! वो जेसे ही ये पढ़ती है ...Read More