Shyambabu And SeX

(1.1k)
  • 255.1k
  • 33
  • 225.6k

श्यामबाबू ने रात के आठ बजे दिल्ली के रेडलाइट एरिया में सड़क के किनारे, कोई कोना देखकर अपनी गाड़ी पार्क की और दस मिनट तक गाड़ी मेंही बैठा रहा और बैठे-बैठे यही सोचता रहा कि उसके जिस्म की हवस, उसकी ज़रूरत या फिर दूसरों पर ख़ुद को उजागर करने का डर उसे यहाँ लेकर आया है। अब उसने अपना चश्मा नाक से थोड़ा ऊँचा किया, एक बार खुद को शीशे में देखा, फिर धीरे से गाड़ी का दरवाजा खोला और सड़क पर चलने लगा। उसने चारों और देखा तो उसे रंग बिरंगी लड़कियाँ नज़र आने लगी। किसी के कपड़े चमकीले है तो किसी का मेकअप। कोई उसे ईशारा करकर अपनी तरफ बुला रही है तो कोई उसे आवाज़ लगा रही है। अब उसके दिल की धड़कने बढ़ने लगी, उसका मन किया कि ज़ोर से कहे कि” कोई है जो मुझे लूट सकता है।“ मगर तभी उसके कंधे पर एक हाथ आया। उसने अपने दाई और देखा तो एक आदमी, मुँह में गुटका दबाए अपनी बत्तीसी दिखा रहा है। श्याम ने उसका हाथ हटाया और सख्ती से पूछा,

Full Novel

1

Shyambabu And SeX - 1

1 रेडलाइट एरिया श्यामबाबू ने रात के आठ बजे दिल्ली के रेडलाइट एरिया में सड़क के किनारे, कोई देखकर अपनी गाड़ी पार्क की और दस मिनट तक गाड़ी मेंही बैठा रहा और बैठे-बैठे यही सोचता रहा कि उसके जिस्म की हवस, उसकी ज़रूरत या फिर दूसरों पर ख़ुद को उजागर करने का डर उसे यहाँ लेकर आया है। अब उसने अपना चश्मा नाक से थोड़ा ऊँचा किया, एक बार खुद को शीशे में देखा, फिर धीरे से गाड़ी का दरवाजा खोला और सड़क पर चलने लगा। उसने चारों और देखा तो उसे रंग बिरंगी लड़कियाँ नज़र आने ...Read More

2

Shyambabu And SeX - 2

2 पुलिस की रेड श्याम को ध्यान से देखते हुए उसने कहा, “पानी उधर रखा है। ने सामने मेज़ पर रखी पानी की बोतल को उठाया और एक ही बारी में आधी बोतल खाली कर दीं।“ थैंक्स !!! अब उसने चाँदनी को गौर से देखा, साँवला रंग, स्कर्ट के साथ ब्लाउज़ पहना हुआ है, हल्का मेकअप, बालों में चोटी गूँथी हुई है। वह भी उसे गौर से देख रहीं है। अब उसने पूछा, यह आसपास के कमरे खाली क्यों है? क्यों वहाँ जाना है? उसने ज़वाब नहीं दिया तो वह ही बोल पड़ी, “जो ...Read More

3

Shyambabu And SeX - 3

3 वो आ गई!!! अब श्याम ने अपनी ज़ेब से रूमाल निकाला और मुँह पर बाँधकर चुपचाप पीछे सीढ़ियों से उतर गया । इंस्पेक्टर के जाते ही चाँदनी ने दूसरे कमरे में झाँका और हँसते हुए बोली, “पता नहीं, कहा कहा से आ जाते हैं, मुझे पहले ही इसके लक्षण ठीक नहीं लग रहें थें।“ वह सड़क पर दौड़ता हुआ अपनी गाड़ी तक पहुँचा और उसमे बैठते हुए जल्दी से गाड़ी वहाँ से निकाल ली। अब एक पेट्रोल पंप के पास गाड़ी रोक दी, यह पेट्रोल पंप उसके घर से ज्यादा दूर नहीं है। उसने गहरी सांस ली ...Read More

4

Shyambabu And SeX - 4

4 डर श्याम माधुरी को लेकर धीरे कदमों से अपने कमरे में गयाI “आवाज़ मत करना, अम्मा रही है,” “तुम्हारी अम्मा तो हमेशा सोती रहती है I” माधुरी ने धीरे से ज़वाब दियाI अंदर जाते ही माधुरी धम्म से उसके पलंग पर गिर गईI वह उसके सामने रखी कुर्सी पर बैठते हुए पूछने लगा, पिंकी चली गई, मनीष के साथ? हम्म !! दोनों बहुत ख़ुश थेंI उसने लेटे-लेटे ही ज़वाब दियाI तुम्हें यहाँ देखकर मैं भी बहुत ख़ुश हूँ I उसके चेहरे पर मुस्कान हैI तुम्हारे पैसे, मैं कल लौटा दूँगीI अपने ...Read More

5

Shyambabu And SeX - 5

5 भाग गई अम्मा लगतार दरवाजा बजाती जा रहीं हैं। मगर वह माधुरी को ही देखे जा रहा “अरे !!! खोलता है या पुलिस को बुलाओ ।“ अब उसे होश आया, उसने देखा कि वह सिरहाने को कसकर पकड़कर लेटा हुआ है और कमरे में दूर-दूर तक माधुरी का नमो निशान नहीं है। फिर उसने घड़ी देखी, सुबह के सात बजे हैं। इसका मतलब मैं, सपना देख रहा था। अब वह मन मसोसता हुआ उठा और दरवाजा खोलने लगा। दरवाजा खुलते ही वह चिल्ला पड़ी, क्या !! कुम्भकरण की तरह सोया हुआ था, माधुरी के पापा आए ...Read More

6

Shyambabu And SeX - 6

6 बॉडी शेम!! गायत्री उनको देखकर मुस्कुराई, फिर श्याम की तरफ देखकर पूछने लगी, “श्याम कल कॉलेज छोड़ दोंगे? मेरी गाड़ी सर्विस के लिए गई हुई है,” “हाँ मुझे कल मैन रोड पर मिल जानाI” “थैंक्यू श्याम “I” और बबलू कैसे हो? इमरती कैसी है?” “ बस ठीक हूँ, गायत्री सुना है, तुम्हारी सगाई हो गई है?” हम्म !!!I चलो, बधाई होI अब एक बार उसने फिर दोनों को देखा और अपनी सहेली सुजाता के साथ स्टेडियम में सैर करने लगीI “इस पर भी भगवान ने बड़ा ज़ुल्म किया हैI मिट्टी लगाना ही भूल गयाI ...Read More

7

Shyambabu And SeX - 7

7 छेड़छाड़ उसने उसे केक पकड़ाते हुए कहा, “देखो!!! मुझे कॉलेज में भी एक्स्ट्रा क्लॉस लेनी पड़ती हैI” प्लीज , आप फीस बोलेI” “बात पैसे की नहीं है,” “सर आज मेरा बर्थडे है, मना मत करेंI” “ओह हैप्पी बर्थडे I” “थैंक यू सर! प्लीज पढ़ा दीजिए न, “ अब बबलू उसके कान में बोला, “श्याम इतना कह रही है तो पढ़ा दें, कुछ भी देने को तैयार है, “ अब उसने उस लड़की को गौर से देखा, फिर चश्मा ठीक करते हुए बोला, “ठीक है, कल से आ जानाI” “थैंक यू सर !!!” अब उसने अपना नंबर श्याम ...Read More

8

Shyambabu And SeX - 8

8 अतीत अब उसने वहाँ रखें टिश्यू से अपने आंसू पोंछे और विकास को घर चलने लिया कहा I “थोड़ी देर और रुकते है, “ “नहीं, मुझे अभी जाना है, चलना है तो चलो वरना मैं अकेले जा रही हूँI” यह सुनकर, वह साथ चलने के लिए तैयार हो गयाI “क्या हुआ, गायत्री”? उसने गाड़ी उसकी गली के बाहर रोकते हुए पूछाI मैंने तुम्हारे दोस्तों की बात सुन ली थीI उसने उसे घूरते हुए कहाI वह अब झेंप गया, मगर फिर उसे समझाने लगा, वो लोग मज़ाक रहें थेंI डे आर मैन जोक!! मैन ...Read More

9

Shyambabu And SeX - 9

9 स्टूडेंट उन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मैंने फिर किताबें देखी, फिल्मे देखी, पोर्न भी मगर दिमाग ने मन का साथ नहीं दिया और आज मुझे एक लाठी की ज़रूरत है, जो मुझे रास्ता दिखाए और उस गुफा में लेकर जाएI जहाँ मैं जाने के लिए बेताब हूँ पर कोई साथ नहीं देता, क्योकि एक स्त्री की भी अपनी ख्वाहिशे है, उसे भी ज़िन्दगी में ऐसे पुरुष का वरण करना है जो उसे ख़ुशी दे सकें, मगर मैं एक कमज़ोर इंसान खुद ही ख़ुशी की तालाश में हूँI तभी उसका फ़ोन बजा, उसे उसी लड़की ...Read More

10

Shyambabu And SeX - 10

10 इंस्पेक्टर यह क्या बकवास है !!! वह चिल्ला पड़ाI संजू क्लॉस के बाद मुझे मिलो, अब स्टूडेंट शोर मचाने लगे। “साइलेन्स प्लीज !!” तभी टाइम खत्म हो गया और हंगामा तेज़ होने लगा। श्याम जल्दी से क्लॉस से निकला और सब संजू को घेरकर बैठ गए। श्याम ने डिपार्टमेंट में आकर पानी पिया और वही बैठ गया। “सर सब ठीक तो है??” कुसुम ने पूछा। उसने हाँ में सिर हिलाया। इतने में संजू भी आ गया। उसने उसे बाहर ले जाकर डाँटना शुरू किया। अपने प्रोफेसर के बारे में ऐसी बकवास करते हुए तुम्हें शर्म ...Read More

11

Shyambabu And SeX - 11

11 भीख वह गाड़ी से निकला तो इंस्पेक्टर ने उसका कॉलर पकड़ लिया, “ बेशर्म आदमी, खुद लाल के इलाके में घूमता है और मेरे बेटे को झाड़ता है । उसने एक ज़ोरदार झापड़ उसके मुँह पर जड़ दिया।“ “सर आपको कोई ग़लतफहमी हो रही है।“ “पुलिस वाले कुत्ता पालते है, गलतफहमी नहीं पालते। चल! प्रिंसिपल ऑफिस, “ वह उसे खींचते हुए ऑफिस ले जाने लगा तो वह उसके पैरो में लिपट गया। “सर प्लीज, मेरी ज़िन्दगी खराब हो जाएगी।“ मगर वह उसे खीचंता हुआ लेकर जा रहा है। सारे स्टूडेंट उन्हें हैरानी से देख रहें हैं। ...Read More

12

Shyambabu And SeX - 12

12 फेस्ट गायत्री के पापा गिरीश मिश्रा ने टी.वी. देखती गायत्री से पूछा, “बेटा, शादी की डेट नवंबर रख लेते हैं। अक्टूबर में तेरी माँ को मरे हुए एक साल भी हो जायेग और मौसम भी ठीक होगा। “पापा बिल्कुल ठीक कह रहें हैं,” अब उसका भाई सुनील भी बोल पड़ा। तेरी शादी हो तो मैं अपना नंबर लगाओ।“ तो तू पहले कर लें, “ अरे !! बड़ी तो तू है। मैं कैसे कर लो।“ “क्या नाम है, तेरी गलफ्रेंड का?” “ दीदी,कुछ भी!!” वह तो वहाँ से उठकर चला गया, मगर उसे पता है कि उसने पापा ...Read More

13

Shyambabu And SeX - 13

13 सवाल कॉलेज से घर लौटते वक्त श्याम ने गायत्री को भी लिफ़्ट दीं। उसने भी श्याम फेस्ट के लिए कॉलेज का वेन्यू रखने की शिकायत की, वह बिफरते हुए बोला, “ मैं क्या करता? उसने मेरी सुनी ही नहीं।“ अगर कल को कुछ गड़बड़ हो गई तो हमारी नौकरी पर बात आ जाएगी। वो कोई कॉलेज के बच्चे तो है नहीं, अब तो ज़्यादातर सब शादीशुदा ही है। घर की दाल से बोर हो रहें होंगे, तभी तो बाहर की बिरयानी खाने की आग लग गई है। उसने चिढ़ते हुए कहा। ...Read More

14

Shyambabu And SeX - 14

14 चैटिंग रात को खाना खाने के बाद, वह सोने के लिए बिस्तर पर लेटा तो उसे मैसेज “हेल्लो !!! नकुल भाई ने आपका नंबर दिया था, मै तान्या।।“ श्याम ने उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखी तो देखता रह गया। शार्ट स्कर्ट और टॉप में यह सेक्सी लड़की तान्या है, मेरी तो निकल पड़ी। श्याम बिस्तर पर लेटे-लेटे ही उछलने लगा। काफ़ी देर तक वो उससे हिस्ट्री के बारे में ही पूछती रहीं। उसने अपनी समझ से ज़्यादा ही अच्छे ज़वाब दिए। अब उसने उससे प्रभावित होकर कहा, सर आप तो कमाल है। नहीं, बस आदत ...Read More

15

Shyambabu And SeX - 15

15 अगला पल अगली सुबह श्याम उठा तो बहुत ख़ुश नज़र आ रहा हैI अम्मा ने उसके चेहरे रौनक देखी तो उसे नाश्ता करते हुए टोका, “क्या बात है, श्याम बाबू!!! बड़ा खुश लग रहा हैI” “बाबू न लगाती तो और खुश हो जाताI’ अब उसने दलिए को मुँह में डालते हुए कहाI “महक वाली लड़की दिखाओ!!!” अब उसकी त्योरियाँ चढ़ गईI “कर दी न मूड़ खराब करने वाली बात, मैंने कहा था न अपने आप कोई देख लूँगाI “अब वह अपना बैग उठाकर चलता बनाI रास्ते में उसने गायत्री को लिफ्ट दी तो वह भी उसके ...Read More

16

Shyambabu And SeX - 16

16 शॉपिंग श्याम अपनी गाड़ी दौड़ाकर हॉस्पिटल पहुँचा तो उसने देखा कि बबलू अपनी बीवी इमरती के के बाहर बैठा आँसू बहा रहा हैI उसके पास बैठते ही वह उससे गले लगकर रो पड़ा, श्याम ने उसे दिलासा देते हुए पूछा कि “बताएगा भी कि क्या हुआ हैI” उसने कहा, “पता नहीं, डॉक्टर कौन सी अजीब बीमारी के बारे में बात कर रहें हैंI” चल, मैं चलता हूँ, अब दोनों डॉक्टर के केबिन में गए, डॉक्टर ने उन्हें बिठाया और श्याम के पूछने पर दोबारा उसे बीमारी के बारे में बताने लगें, हेपेटाइटिस बी एक वायरल ...Read More

17

Shyambabu And SeX - 17

17 वो दिख गई?? गायत्री कुछ सेकण्ड्स तक उसे घूरकर देखती रहीं, तभी वो लड़की बाहर आ तो उसने उससे मिलवाया, “प्रिया, इनसे मिलो, यह है, गायत्री मेरी मंगतेर।“ गायत्री यह है, “प्रिया मेरी राखी सिस्टर।“ प्रिया ने उससे हाथ मिलाया, गायत्री थोड़ा झेंप गई पर उसके चेहरे पर अब भी विकास के लिए सवाल नज़र आ रहें हैं। अब वह धीरे से गायत्री को बोला, “पहले शॉपिंग कर लें, फिर बताता हूँ।“ श्याम काफ़ी थक चुका है, उसके ऊपर फेस्ट की जिम्मेदारी है, इसलिए हॉस्पिटल की थकान से ज़्यादा उसे कॉलेज की थकान है। तभी ...Read More

18

Shyambabu And SeX - 18

18 औकात श्याम की एक्टिवा लगातार माधुरी के ऑटो का पीछा कर रहीं हैं और वह भी बात से बेखबर है कि कोई उसके पीछा आ रहा हैI अब उसने ऑटो एक गली के बाहर रोकी और ऑटोवाले को पैसे देकर गली के अंदर जाने लगीI तभी श्याम ने उसे आवाज़ दी, ‘माधुरी!’ वह श्याम को देखकर हैरान हो गईI “श्याम तुम?” “हाँ मैं?” तुमने क्या सोचा कि तुम बचकर निकल जाऊँगीI अच्छा, बेवकूफ बनाया तुमने, पैसे मुझसे लिए और मज़े उस मनीष को दिएI तमीज़ से बात करो, पहले वो मेरा बॉयफ्रेंड था, ...Read More

19

Shyambabu And SeX - 19

19 राजा-रानी श्याम ने बबलू को रोका और उसे वहीं पकड़कर अपने साथ बिठा लियाI “क्या कर है, यार!!! तमाशा बन जायेगाI” “बनने दे, उसका तमाशा बनेगाI उसकी हिम्मत कैसे हुई, इतनी बकवास करने कीI” उसने गुस्से में थूक ज़मीन पर फेंकीI “उसे यह हिम्मत मैंने ही दी हैI” श्याम ने मुँह नीचे कर लियाI “भाई, तेरे साथ कोई दिक्कत नहीं हैI तू खुद इतना समझदार है, जाकर किसी दिमाग के डॉक्टर को क्यों नहीं दिखाता, अंग्रेज़ी में क्या कहते है, हाँ साइकेट्रिस्ट !!” “कुछ दिन गया था, मगर मुझे उसका समझ नहीं आयाI” “ तूने मुझे ...Read More

20

Shyambabu And SeX - 20

20 पिटाई मगर फिर उन्हें समझाते हुए बोला, “हर इंसान की अपनी समझ है और वेश्यावृति और राजनीति पुराना पेशा है, जिसे सामान से देखा जाना चाहिएI” “सर, हम कब मना कर रहें हैं, अब मोना बोली I पर आपकी समझ क्या कहती है? एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या रेडलाइट एरिया?” राकेश के मुँह से यह सवाल सुनकर श्याम बिदक गयाI “हाँ सर बताए, अब शालू भी बोल पड़ीI लगता है, पूरी क्लॉस ही संजू के साथ मिली हुई हैI उसका गला सूखने लगाI श्याम ने सभी स्टूडेंट्स को देखा तो सभी मुस्कुरा रहें हैंI अब वह बुलंद ...Read More

21

Shyambabu And SeX - 21

21 रीयूनियन पार्टी` अब वह राजेश झा का मुँह ताकने लगा, फिर नर्म लहज़े में बोला, “सर, मैं नहीं जाताI” हाँ हाँ ठीक है, पर मुझे तो ले जा सकते हो?? सर आप ऐसा क्यों कह रहें हैं आपकी बीवी है, दो बच्चे हैI बीवी मेरी चंडालिका हैI बात-बात पर झगड़ा करती है और बच्चे अपनी दुनिया में मस्त हैI बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है, बेटी का अपना बुटिक हैI सर, मैं इसमें कोई मदद नहीं कर सकता, आप तो रिटायर हो जायेंगे, मगर मेरी नौकरी चली जाएगीI उसने अब दीन हीन होकर ज़वाब ...Read More

22

Shyambabu And SeX - 22

22 कॉलेज फेस्ट रात को श्याम बबलू के घर गया और इमरती की मदद करते हुए उसका से बी.ए. का फॉर्म भरवा दिया । इमरती ने श्याम को धन्यवाद देते हुए कहा, “ आप न होते भैया तो हमारा यह सपना अधूरा का अधूरा ही रह जाता।“ अरे !! आप कैसी बातें करती है, हर इंसान को अपने सपने पूरे करने का अधिकार है। फिर उसने जाते हुए बबलू से पूछा, कल तू आ रहा है, फेस्ट में ? बिल्कुल आऊँगा, इस बहाने कॉलेज देखने को मिलेगा। उसने फिर रात को तान्या से ...Read More

23

Shyambabu And SeX - 27

27 गिफ्ट श्याम ज्योति की सोसाइटी के बाहर रुका, ज्योति ने उसे थैंक्स बोलते हुए अंदर आने लिए कहा৷ “नहीं, फिर कभी, आज बहुत देर हो गई है৷” “ठीक है, जल्द ही मिलेंगे৷”अब वह जाने लगी तो उसने ज्योति को रोकते हुए टोका, क्या यहाँ तुम अकेले रहती हो?? “हाँ, आधा किराया कंपनी देती है৷ सातवाँ फ्लोर फ्लैट न. 211 !!!” यह कहकर वह मुस्कुरा दी৷ यह पता था या इन्वाइट? “कुछ भी समझ लो৷” वह अब हाथ हिलाते हुए अंदर चली गयी৷ उसके एक आह!!! भरी और गाड़ी अपने घर की तरफ घुमा ...Read More

24

Shyambabu And SeX - 30

30 बेडरूम अब श्याम ने न चाहते हुए ट्रायल रूम का दरवाजा खोला और देखा तो सामने मुँह बनाए खड़ी हैI वह डरते हुए बाहर निकला तो पता चला कि नकुल तो दूसरे ट्रायल रूम में घुस गयाI उसने जल्दी से शर्ट रखी और ज्योति को लेकर मॉल से बाहर निकल गयाI उसने ज्योति को उसके घर के बाहर छोड़ा तो उसने उसे, अंदर आने के लिए कहा, इस दफा उसने मना नहीं कियाI ज्योति ने उसके लिए कॉफ़ी बनाई और कपड़े चेंज करने अपने रूम में चली गई, ‘फ्लैट तो अच्छा हैI’ उसने चारो ओर ...Read More

25

Shyambabu And SeX - 25

25 गड़बड़ मोना शालू और प्रीति आकाश, जयंत दिवाकर और अजय के साथ जाकर डांस करने लगी उन सबको डांस करते देखकर बबलू सुधीर और सुनील भी वहीं आ गएI सब बड़े मज़े से आपस में हँसते-खिलखिलाते हुए डांस कर रहें हैं I अजय ने पूछा, “तुम्हारा नाम क्या है? मोना!!” “ओह !! लायन की मोना डार्लिंग I” वह हंसा तो मोना ने मुँह बना लिया I अब दिवाकर ने प्रीति से पूछा, “ तुम्हारा कोई बॉयफ्रैंड है?”” नहीं I” “ मेरा भी नहीं हैI” वह भी ज़ोर से हँसा तो वह धीरे से बुदबुदाई, “क्या !! ...Read More

26

Shyambabu And SeX - 26

26 थकावट श्याम अभी ड्रिंक पीने ही वाला था कि उसे कुसम मैडम ने आवाज़ देकर बुला । वह अपना ड्रिंक हाथ में पकड़े उन्हीं के पास जा रहा है। संजू और उसके दोस्तों का ध्यान श्याम पर ही है। कुसुम मैडम बाकी के प्रोफेसर के साथ खड़ी हुई हैं। अब बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और ड्रिंक हाथ में रह गई। तब कुसुम बोली, “मुझे बड़ी प्यास लगी है। उसने अपना ड्रिंक देते हए कहा, “आप मेरा ले लो, मैं दूसरा ले लेता हूँ।“ जैसे ही गिलास उसके हाथ में गया, संजू ज़ोर से चिल्लाया, ...Read More

27

Shyambabu And SeX - 24

24 ब्रेक ज्योति जैसे ही उसके नज़दीक आई, बाकी दोस्त भी उसे घेरकर खड़े हो गए। “ज्योति आ गई? तुम्हारा नंबर तो स्विच ऑफ जा रहा था और फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी तुम नहीं हो,” आकाश ने पूछाI “ निहारिका से बात हुई थी, उसने बताया, वैसे मैं स्नैपचैट पर हूँ,। निहारिका भी अभी थोड़ी देर में आने वाली है।“ कुछ देर तक, सभी ज्योति से बात करते रहें, मगर श्याम बबलू के संग खड़ा, उसे निहारता जा रहा है। समय के साथ और भी सेक्सी और स्मार्ट हो गई है। “हाँ, श्याम तू सही कह ...Read More

28

Shyambabu And SeX - 29

29 खोना इमरती को वो दिन याद आए, जब वो दसवीं कक्षा में पढ़ती थीं और मनोहर कक्षा में पढ़ता था । वे दोनों गॉंव के दूसरे बच्चो के साथ घूमते, खेतों की मुँडेर पर बैठे रहते, तालाब में तैरते और खूब मस्ती करते । एक दिन मनोहर का बारहवीं का रिजल्ट आया तो उसने कहा, “ इमरती मैं अब शहर जा रहा हूँ । वही से बी.ए. करूँगा । लेकिन छुट्टियों में गॉंव आता रहूँगा । यह सुनकर इमरती उदास हो गई, मगर मनोहर की आँखों में कुछ बनने के सपने को वह देख पा रही ...Read More

29

Shyambabu And SeX - 23

23 आख़िरी प्यार नेहा कक्कर के साथ फोटो और ऑटोग्राफ लेकर स्टूडेंट ने उसे बड़े प्यार से विदा अब फेस्ट में शाम का कार्यक्रम दो भागों में विभाजित होगा, एक दिलजीत दोसांझ और दूसरा गुरु रांधवा पहले गुरु रंधावा आठ बजे तक अपने गीतों से स्टूडेंट का मनोरंजन करेगा फिर बाकि के दो घंटे दिलजीत दोसांझ यानी दस बजे तक उसका कार्यक्रम चलेगाI अब श्याम ने स्टेज पर जाकर सभी प्रोफेसर, चीफ गेस्ट और स्टूडेंट्स को खाने के लिए आमंत्रित कियाI श्याम गायत्री के साथ खाना खा रहा है, उसने उसे बताया कि आकाश और बाकी सब छह ...Read More

30

Shyambabu And SeX - 28

28 अतीत श्याम तान्या के लिए गिफ्ट खरीदकर घर जा रहा है, तभी उसे रास्ते में एक की आवाज़৷ सुनाई दींI “ज्योतिष विद्या का लाभ उठाओ और अपना भविष्य दिखाओ, यह ज्योतिष भविष्य भी देखेंगा और भविष्य में होने वाली परेशानियों का उपचार भी बताएगाI “ उस ज्योतिष ने श्याम को एक उम्मीद भरी नज़र से यह सोचकर देखा कि वह उसके पास आएगा, मगर उसने मुस्कराते हुए उसे मना कर दियाI “ बाबा!! मुझे लगता है, अब मेरी सारी परेशानियों का हल होने वाला हैI” “ बेटा जीवन है तो परेशानी भी लगी रहेगीI” सबको सबकुछ ...Read More

31

Shyambabu And SeX - 31

31 पुलिस अब श्याम बैडरूम में ज्योति को उठाए ले जा रहा है और बेड के नज़दीक ही उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसने धम्म से उसे बेड पर गिरा दिया और खुद भी वहीं साथ में लेटकर हाँफने लगाI “आज तो बहुत मेहनत कर ली, “यह सुनकर ज्योति उसका मुँह ताकने लगीI अब वह चाह रही है कि श्याम उसकी तरफ बढ़े और उसकी इच्छा को पूरी करें, वही दूसरी तरफ श्याम चाह रहा है कि ज्योति पहल करेंI अब ज्योति से रहा नहीं गया तो वह ख़ुद ही श्याम पर सवार हो गई, यह ...Read More

32

Shyambabu And SeX - 32

32 ज़रूरत श्याम बबलू को बाद में बात करने का बोलकर, कॉलेज के अंदर चला गया। डिपार्टमेंट सभी बात कर रहें है पर राजेश जी थोड़ा सुस्त है। सबने पूछा तो उन्होंने तबीयत ठीक न होने का कारण बताया। अब सबके क्लॉस में जाने के बाद, उन्होंने श्याम को अपने पास बुलाकर पूछा, “उस ड्रिंक में क्या था? क्या था, मतलब?” “ उसे पीने के बाद, एक अजब सी फुर्ती आ गई।“ “यह तो अच्छी बात है।“ उसके बाद तो मैं और अंग्रेजी डिपार्टमेंट की ममता मैडम अपनी हद ही पार गए,” उन्होंने श्याम के कान में ...Read More

33

Shyambabu And SeX - 33

33 अरेन्ज मैरिज अब इमरती हाथ में मैंगो शेक लिए श्याम के पास आ गई৷ श्याम उसे देखकर भैया!! यह आपके लिए ৷ भाभी ! आपने क्यों तकलीफ की ? “नहीं! हमने नहीं की है, यह तो बबलू जी ने कैफ़े में रखना शुरू कर दिया है৷” अब श्याम गिलास हाथ में पकड़े बेकरी में रखी कुर्सी पर बैठ गया৷ “भैया !!! इनसे कहो न हमें जीन्स टॉप पहनने दें৷” उसने बबलू को घूरा৷ नहीं यार, अच्छा थोड़ी न लगता है৷ बुरा भी नहीं लगता৷ आज अगर माँ बापू ज़िंदा होते तो ...Read More

34

Shyambabu And SeX - 34

34 कल शाम उसने गायत्री के हैरान चेहरे को देखकर ज़वाब दिया और नहीं तो क्या, “मेरे के बाद, सब मेरा ही होने वाला है ৷” मेर पापा ऐसे नहीं है ৷ उन्होंने तुम्हारी पढ़ाई और तुम्हारा बिज़नेस भी देखा था ৷ अब विकास हँसा, “मैंने कॉलेज भी पूरा नहीं किया क्योंकि मुझसे पढ़ाई नहीं हो रही थीं৷ मैंने जिम ट्रेनर बनकर पैसे कमाए और दुकान किराए पर ले ली৷ मोबाइल का काम शुरू में तो अच्छा था, मगर अब हालात ज़्यादा अच्छे नहीं है इसलिए साथ में जिम ट्रेनर का काम भी करता हूँ৷ ...Read More

35

Shyambabu And SeX - 35

35 किस्मत अगले दिन रविवार को श्याम और बबलू स्टेडियम में सैर कर रहें हैंI उसने देखा गायत्री भी सुजाता के साथ वहीं घूम रहीं हैं৷ जैसे ही दोनों की नज़रें मिली, उसने नज़रें फेर लीं৷ श्याम ने बबलू को बताया कि गायत्री ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया हैं৷ “चल यार, थोड़ी देर बैठते हैं৷” “तू बड़ी जल्दी थक जाता है৷” पतला होकर करना भी क्या है? अब तो मेरी शादी भी हो चुकी है” “तू नहीं सुधर सकता৷” “हाँ, क्या कह रहा था तू, क्यों तुम्हारी लड़ाई हुई है, क्या?” “ नहीं !! फेस्ट के ...Read More

36

Shyambabu And SeX - 36

36 इंतज़ार दरवाजा एक कामवाली ने खोला, उसने उसे अंदर बिठाया और खुद उसके लिए पानी लेने चली उसने चारों और देखा घर तो काफी अच्छा है, तान्या ने बताया था कि उसके पेरेंट्स किसी काम से देहरादून गए हुए हैं और वह उनकी इकलौती बेटी ह। उसकी नज़र घर के अंदर बनी बेसमेंट पर गई, ‘अच्छा तान्या मुझसे यहाँ से बात करती थीं।‘ अब उसने टेबल पर रखी पत्रिका उठा ली। कामवाली पानी के साथ-साथ कॉफी भी रखकर जाने लगी तो उसने उससे पूछा, “मैडम कहाँ है?” “वह अभी रही है। तब तक आप कॉफी पिए।“ ...Read More

37

Shyambabu And SeX - 37

37 तुम्हारी तान्या?? अब श्याम को किसी के कदमों की आहट सुनाई दी। “मेरी तनु आ गई!!” ख़ुशी से बोला। अब उसे किसी के नज़दीक आने का एहसास हुआ, वह और और उत्तजित हो गया, मगर उसने आँख नहीं खोली, क्योंकि वह चाहता था कि तान्या उसकी आँखे खुद खोले। वह समझ चुका था कि तान्या बहुत नज़दीक आ चुकी है। अब एक हाथ उसके बॉक्सर में गए तो वह सिरहरते हुए बोला, “तनु तुमने तो आते ही सही दिशा पकड़ ली, पहले मेरे पास तो आओ और मुझसे लिपट जाओ, तभी उसने झटाक से अपनी दोनों ...Read More

38

Shyambabu And SeX - 38

38 हिम्मत अब श्याम और उसके बीच खींचातानी शुरू हो गई৷ इसी जद्दोजहद में श्याम ने उसके पकड़ लिए। उसके नकली बाल उसके हाथ में आ गए तो वह उसका चेहरा देखकर हैरान हो गया। “तुम !! उसने अब एक बार फिर उसे ज़ोर से पीछे धकेला तो वह नीचे जा गिरी৷ “तुम्हें शर्म नहीं आती, “ “यह सब क्या है??” “मेरी विग थी, जो तुमने खींच लीं और बॉक्सर के अंदर का दृश्य देखकर तुम समझ गए होंगे कि मैं औरत तो नहीं हूँ। एक मर्द हूँ, जिसे मर्द पसंद है। आई एम गे !!!” उसने ...Read More

39

Shyambabu And SeX - 39

39 शोषण अब श्याम ने पूरी ताकत से नकुल को पीछे धकेला और सोफे से उतरकर, वह में उसे घूरते हुए उस पर चिल्लाया, बस, बहुत हो गया? “मैं कह रहा हूँ न कि मुझे लड़कों में कोई दिलचस्पी नहीं है। तुम्हारे गे होने पर मुझे कोई एतराज नहीं तो फिर तुम्हें भी मेरी पसंद का लिहाज़ होना चाहिए। अब अगर मुझे हाथ लगाया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। उसने अब टेबल पर रखा फूलदान हाथ में उठा लिया। गुस्से से धधकती उसकी लाल आँखों को देखकर, नकुल पीछे हट गया। “ठीक है, सॉरी !!”! ...Read More

40

Shyambabu And SeX - 40

40 दोस्त उसके पास पहुँचते ही वह जोर से बोली, “श्याम !! क्या हुआ? ऐसे क्यों लेटे और तुम्हें इतना किसने मारा ?” अब वह उसे बिठाने लगी। तुम यहाँ क्या कर रही हो? मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो। नहीं, मैं नहीं जा सकती। अब वह श्याम के पास बैठ गई। चिंता मत करो, खुदखुशी नहीं करता। बकवास बंद करो और किसी डॉक्टर के पास चलो। नहीं, मैं ऐसे ही ठीक हूँ। वैसे भी तुमने तो मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है। अब जाओ यहाँ से। उसने चिढ़कर कहा । ...Read More

41

Shyambabu And SeX - 41

41 हवन का फल श्याम ने देखा कि यह वही ज्योतिषी है जो उसे दिन सड़क पर मिला अम्मा उसे श्याम की कुंडली दिखा रही है। अब उन्होंने श्याम को भी वहीं बैठने के लिए कहा, बबलू भी वही पास में बैठ गया । ज्योतिषी ने श्याम की कुंडली देखी और हैरान होते हुए बोला, “आपके बेटे के नक्षत्र तो महाराज पाण्डु से मिलते हैं, मैं कुछ समझी नहीं महाराज, अम्मा ने हाथ जोड़कर कहा। बबलू और श्याम भी उसकी बात नहीं समझे तो विस्तार से बताता हुआ वह बोला, आपका श्याम उसकी नक्षत्र में पैदा ...Read More

42

Shyambabu And SeX - 42

42 पुरुष आप मुझसे अफेयर करकर सिर्फ नाटक करना चाहती है या सचमुच ऐसा कुछ सीरियस करने का है। उसने उसे छेड़ते हुए कहा। नहीं, श्याम जी मैं बिल्कुल सीरियस हूँ, आपसे अफेयर करन चाहती हूँ और उसे अफेयर में चाहे तो हदे पार हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता और मुझे उसका मलाल भी नहीं होगा। कुसुम के मुँह से यह बात सुनकर श्याम भी खुश हो गया। अब उसने कुसुम मैडम से पूछा, आप एक दिन बता रही थी कि आपके पति फट्टू, बेकार और पता नहीं, क्या क्या है!!! मैं सही ...Read More

43

Shyambabu And SeX - 43

43 धोखा श्याम कुसुम के कहने पर घर में उससे घटो फोन पर बातें करता है। उसके घूमता रहता है, एक दो बार उसने उसे घर भी छोड़ा। उसके पति बृजेश ने जब अपनी बीवी और श्याम की नज़दीकियाँ देखी तो वह उसे लताड़ते हुए बोला, यह क्या लगा रखा है, तुमने? जो तुमने लगा रखा है!!! वह भी चिल्लाई । बकवास बंद करो, मैं तुम्हें कितनी बार कहो कि मेरा उसके साथ कोई चक्कर नहीं है। यह झूठ अपने तक रखो, समझे !!! और अब ऐसे ही चलेगा, तुम भी मेरी ...Read More

44

Shyambabu And SeX - 44

44 बहन श्याम ने देखा कि कुसुम का मोटापा उसके पूरे बदन पर हावी है। “श्याम जी कॉलेज किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि हमारे बीच कुछ हुआ है, हम दोनों की नौकरी का सवाल है।“ “आप बेफिक्र हो जाए। मैं तो खुद कभी मरकर भी अपना मुँह नहीं खोलूँगा। यह सुनकर वह मुस्कुराने लगी और श्याम के गाल खींचते हुए बोली, “आप कितने अच्छे हैं,” अब उसने एक गिलास और व्हिस्की का पी लिया। इमरती मनोहर के घर में उसके बिस्तर पर उसकी बाहों में बैठी है, मनोहर उसके बालो में हाथ फेरता हुआ कहता ...Read More

45

Shyambabu And SeX - 45

45 खेल श्याम अपनी पेंट के बटन बंद करते हुए बोला, “आप यह क्या कह रही आपको कोई गलतफहमी हुई है, मेरी बहन ऐसी नहीं हैI वह तो अपने पति राजेश के साथ बहुत खुश हैI” कुसुम ने रोते हुए कहा, “मैं अपने बच्चो की कसम खाकर कहती हूँ कि इसी ने मेरा घर खराब किया हैI “ अब श्याम को काँटों तो खून नहीं I अब कुसम ने महक की और बृजेश की एकसाथ खड़े हुए फोटो भी दिखाईI श्याम को अब कुसुम की बात पर यकीन करना पड़ाI उसने उसे समझाते हुए कहा, ...Read More

46

Shyambabu And SeX - 46

46 फिर वही?? श्याम सुबह कॉलेज के लिए जा रहा है तो अम्मा ने उसे टोकते हुए कि मैंने महक से उस लड़की की फोटो ले ली है। तू उसे एक बार देख तो ले, उसके बहुत मना करने के बावजूद अम्मा ने उसे लड़की की फोटो दिखा दीं, जैसे ही उसने फोटो देखी उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई, उसे यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही लड़की है, अम्मा से उसका नाम पूछने पर चला कि उसका नाम मिताली है, यह कैसे हो सकता है, वह बार- बार फोटो देख रहा है, मगर बार ...Read More

47

Shyambabu And SeX - 47

47 टाइम पास अब दोनों उसकी गाड़ी के पीछे बड़ी सावधानी से लगे हुए हैं, तभी बाइक संजू राकेश की तारीफ करते हुए बोला, अच्छा हुआ, जो तूने कैंटीन में इस बाबू को फ़ोन पर बात करते सुन लिया था, अब आएगा मज़ा। राकेश ने भी खुश होते हुए कहा, “एक बार यह बाबू हाथ में आ जाए तो बात बन जाए।“ उस दिन यह बच गया था, मगर आज नहीं बचेगा। रास्ते में जाते हुए, श्याम की गाडी की टक्कर एक स्कूटर वाले से हो गई और वह गाड़ी से निकलकर, उससे ...Read More

48

Shyambabu And SeX - 48

48 चांदनी सुजाता की आँखों में आंसू है, “तुमने नहीं कहा था कि मुझे गायत्री पसंद नहीं, मैं अपना जिम खोलने के बाद, उसे तलाक देकर तुमसे शादी करूँगा।“ “यह झूठ बोल रही है,” वह चिल्लाया। गायत्री ने अपने हाथ से सगाई की अँगूठी उतारी और उसके मुँह पर मारते हुए कहा। “दफा हो जाओ, यहाँ से । तुम्हारी बिज़नेस डील फ्लॉप हो गई।“ विकास दोनों को घूरता हुआ, वहाँ से चला गया। सुजाता ने भी माफ़ी माँगते हुए, गायत्री के आगे हाथ जोड़े तो उसने, उससे भी मुँह फेर लिया। अब वह वही अकेले बैठकर रोने लगी। ...Read More

49

Shyambabu And SeX - 49

49 थप्पड़ चाँदनी श्याम को देखकर चौंकी, मगर फिर मुस्कुराते हुए बोली, तू यहाँ और वो भी....... अब गायत्री को एक नज़र देखा। दोनों अंदर आ गए, श्याम ने उसे अब मिताली की फोटो दिखाते हुए पूछा, चाँदनी जी, यह सब क्या है? और यह मिताली कौन हैं?” चाँदनी ने फोटो को गौर से देखा और फिर बिस्तर पर पसरकर बोली, यह मेरी छोटी बहन है!!! हम दोनों जुड़वाँ है। अब दोनों चांदनी का मुँह ताकने लगें। “मेरी माँ भी यही काम करती थीं, उसने पैदा होने के कुछ सालो बाद, हमारा दाखिला हॉस्टल में करवा ...Read More

50

Shyambabu And SeX - 50

50 मेन या मेल? जब वह इमरती को दोबारा मारने लगा कि तभी श्याम ने उसे रोक लिया गायत्री ने इमरती को संभाल लिया। “क्या कर रहा है, यार!!! ? क्यों मार रहा है?” “श्याम इस बदचलन औरत ने मुझे कही मुँह दिखाने लायक नहीं छोड़ा, इसने मुझे धोखा दिया है।“ अब उसने मनोहर और इमरती की हरकत बता दी फिर इमरती भी जोश में आ गई, उसने चिल्लाकर कहा, “मैंने कोई धोखा नहीं दिया, हम उससे प्यार करते हैं और उसी के साथ रहेंगे।“ अब बबलू उसे फिर मारने दौड़ा तो श्याम ने उसे कसकर पकड़ ...Read More

51

Shyambabu And SeX - 51 (Final Part)

51 परफेक्ट आज श्याम की शादी की पहली रात है। उसकी दुल्हन गायत्री उसके सामने लाल रंग के में बैठी हुई है৷ अगर उस दिन उसने कॉलेज के अंदर जाने से पहले गायत्री को शादी के लिए नहीं पूछा होता तो आज वह अपनी इस नाकामयाबी का मातम बना रहा होता৷ वही दूसरी तरफ गायत्री भी उसे हाँ नहीं करती तो राजीब माथुर और अपने साथ फिर अन्याय कर बैठती৷ अब श्याम ने गायत्री का घूंघट उठाया और उसे देखते हुए बोला, “आई लव यू गायत्री !!! आई लव यू टू श्याम !!!” उसने अब उसके होंठ ...Read More