तू ही है आशिकी

(0)
  • 8.8k
  • 0
  • 4.1k

कौन है ये अर्जुन दीक्षित? दिल्ली, दोपहर के 3 बजे... एक नौजवान लड़का अपनी hf deluxe बाइक से कहीं जा रहा होता है की तभी उसका ध्यान उसके पीछे चल रही कार पर जाता है। वो नोटिस करता है की वो कार बहुत देर से उसको फॉलो कर रही थी। वो लड़का बाइक की स्पीड कम करता तो वो उस कार की भी स्पीड कम हो जाती, और जैसे ही स्पीड बढ़ता तो उस कार की भी स्पीड बढ़ती । आगे सिग्नल पर रेड लाइट होने की वजह से वो लड़का बाइक रोक लेता है । लेकिन उसका पीछा कर रहा कार वाला कार रोकने की बजाए कार की स्पीड बढ़ा कर उस लड़के की तरफ तेजी से बढ़ने लगता है ।

1

तू ही है आशिकी - भाग 1

भाग 1कौन है ये अर्जुन दीक्षित?दिल्ली, दोपहर के 3 बजे...एक नौजवान लड़का अपनी hf deluxe बाइक से कहीं जा होता है की तभी उसका ध्यान उसके पीछे चल रही कार पर जाता है। वो नोटिस करता है की वो कार बहुत देर से उसको फॉलो कर रही थी। वो लड़का बाइक की स्पीड कम करता तो वो उस कार की भी स्पीड कम हो जाती, और जैसे ही स्पीड बढ़ता तो उस कार की भी स्पीड बढ़ती । आगे सिग्नल पर रेड लाइट होने की वजह से वो लड़का बाइक रोक लेता है । लेकिन उसका पीछा कर रहा ...Read More

2

तू ही है आशिकी - भाग 2

पिछले भाग में आपने पढ़ा , कैंटीन मे जब अर्जुन कुछ लड़कों को अपनी बहन के बारे मे उल्टी बात करते हुए सुनता है तो वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाता । वो उन लड़कों को बुरी तरह से मारने लगता है । वहीं मौजूद एक लड़का भागता हुआ प्रिंसिपल के पास जाता है और उन्हें सब कुछ बता देता है। प्रिंसिपल को ये जानकर बहुत गुस्सा आता है की उनके कॉलेज मे स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई हो रही है । वो अपने कॉलेज मे लड़ाई झगड़ा बिल्कुल बर्दाश नही करते थे।अब आगे ,कुछ ही देर मे ...Read More

3

तू ही है आशिकी - भाग 3

कस्टमर का अपने चाचा को ऐसे चिल्लाने की वजह से अर्जुन को उस कस्टमर पर गुस्सा आने लगा था अगर उस समय वो कस्टमर वहां पर होता तो अर्जुन उसको जरूर सबक सिखाता ।अर्जुन के चाचा जैसे ही कस्टमर से बात करने के बाद फोन रखते हैं, अर्जुन उनको देखते हुए कहता है, “ठीक है चाचा जी आप मुझे उस कस्टमर का पता दे दीजिए मैं उनकी गाड़ी पहुंचा कर आता हूं।” अर्जुन के चाचा उसको इतने गुस्से में देख कर चाभी देना तो नही चाहते थे , लेकिन फिर भी उन्होंने उसको चाभी देकर समझाते हुए कहा, “बेटा ...Read More