शशशशश...... धुंध में कोई राज है??

(35)
  • 30.9k
  • 3
  • 14.9k

मुंबई शहर..... ये शहर बिजनेस और लाइम लाइट की नगरी है यहां देश के जाने माने बिजनेस टायकून ने अपने बिजनेस शिखर तक ले गया ऐसे ही रियल स्टेट बिजनेस टायकून"राजवीर राठौड़"महज ही 28 साल का यंग बिजनेस टायकून है  , एक वक्त था वो एरोगेंट और गुस्सैल स्वभाव का हुआ करता था, मीडिया और पार्टनर डरते थे बात करने के लिए इसलिए उसे डेविल राठौड़ कहते थे,लेकिन एक साल में उसकी दुनिया ही बदल गई ,वो कैसे जानते हैं कहानी में ...... "एक बेहद खूबसूरत आलिशान बिल्डिंग जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है ,इसकी खुबसूरती बाहर से बहुत सुंदर है वैसे ही अंदर से भी नये डिजाइन बेहद खूबसूरत है और सुविधाएं से भरी है ...  इस बिल्डिंग के अंदर एक बड़ी मीटिंग हॉल है वहां प्रेजेंटेशन चल रही है ,राजवीर अपने कुछ वर्कर की प्रेजेंटेशन को ध्यान से सुन रहा है और देख रहा है , उसके साथ में बहुत से पार्टनर भी बैठे हैं..!! तभी..

1

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 1

मुंबई शहर..... ये शहर बिजनेस और लाइम लाइट की नगरी है यहां देश के जाने माने बिजनेस टायकून ने बिजनेस शिखर तक ले गया ऐसे ही रियल स्टेट बिजनेस टायकून"राजवीर राठौड़"महज ही 28 साल का यंग बिजनेस टायकून है  , एक वक्त था वो एरोगेंट और गुस्सैल स्वभाव का हुआ करता था, मीडिया और पार्टनर डरते थे बात करने के लिए इसलिए उसे डेविल राठौड़ कहते थे,लेकिन एक साल में उसकी दुनिया ही बदल गई ,वो कैसे जानते हैं कहानी में ...... "एक बेहद खूबसूरत आलिशान बिल्डिंग जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है ,इसकी खुबसूरती बाहर से बहुत ...Read More

2

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 2

भाग -२"राजवीर गाड़ी ड्राइव कर रहा था और उसके बगल में पैसेंजर सीट पर अनु बैठी थी , राजवीर रहा था अनु चुपचाप सुन रही थी ,उसने गलती की इसलिए वो सिर झुकाए सुन रही थीराजवीर ने नाराज़ था उसके डांट में अपनापन था जैसे उसे तकलीफ हो रहा हो,"अनु मैं पूछता हूं तुम्हें क्या जरूरत थी कमरे से बाहर आने की चार मेड घर पर तुम्हारे लिए ही रखें है जो तुम्हारे हर काम करें और तुम्हें तो बस अपनी मनमानी करना है ,है ना ..??अनु ने अपने हाथ को धीरे धीरे राजवीर की ओर बढ़ाया जहां से ...Read More

3

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 3

नोट - आज एक नए पात्र इस कहानी पर आएगा जिसका नाम धोखे से विक्रम हो गया है वो प्रणव कपूर रखा है..!!कपूर रिर्सोट में...शाम के कपूर रिर्सोट बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रहा था , चारों ओर लाइटों से सजाया गया था , मेहमानों का आना शुरू हो गया ,जगत कपूर बड़े से लॉन में था जहां पार्टी चल रही थी वहां हल्का म्यूजिक की आवाज थी बहुत से वेटर ट्रे में ड्रिंक का गिलास रखें हर मेहमानों के पास जाकर सर्व कर रहे थे ...राजवीर और अनु अंदर आए तो सारे मेहमानों के अटेंशन उन्हीं दोनों पर ...Read More

4

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 4

लोनावला कपूर रिर्सोट में..अनुप्रिया आज इवनिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी राजवीर ने स्पेशल अनु के लिए गाउन डिजाइन करवाया था , वो बहुत दिनों से कहीं बाहर घूमाने नहीं लेकर गया था अनु को , साथ ही राजवीर ने रात को ड्रिंक करके आया था इसलिए अनु नाराज़ भी थी ...राजवीर आज अनु के मुड ठीक करने के लिए फैमिली पार्टी में लेकर आया है ताकि लोगों से मिलकर अनु को अच्छा लगेगा क्योंकि सुबह ही वो सीढ़ी से गिर गई थी ..अनु आज पर्पल कलर के गाऊन में बेहद खूबसूरत लग रही थी इतनी खूबसूरत ...Read More

5

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 5

लोनावला कपूर रिर्सोट में....निम्मी ने जब बताया राजवीर को कि ,"अनु मैम इज़ मिसिंग...तोराजवीर के कान पर वो आवाज़ आग से निकली हुई हजारों में लाल गर्म सरिया जैसे उस पर चारों ओर से वार हुआ कान , आंख और पूरे शरीर को छेद कर रहा महसूस हुआ , उसकी गुस्से के पारा हाई हो गया और गुस्से से भर गया और संजना जो उसके हाथ पकड़ी थी उसे जोर से धक्का दिया वो स्विमिंग पूल पर जा गिरी , राजवीर हवा के रफ्तार से तेज दौड़ लगाई उस बिल्डिंग के तरफ जाने के लिए , उसके पीछे निम्मी ...Read More

6

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 6

शालू ने अनु के कपड़े चेंज करके उसके मेकअप साफ कर दिया था वो बिस्तर पर आराम से बैठी और राजवीर उसके घावों पर मरहम लगा रहा था उसके हाथ पर कटे हुए जगहों पर पट्टी बांध दिया ,फिर गर्दन के दोनों ओर और कान के नीचे बेरहमी से काटने के निशान थे उस पर राजवीर दवाई लगा रहा था ...अनु को उसके साथ हुए घटना बार बार याद आ रही थी इसलिए उसके आंखों से आंसू बह कर निकल आते तो वो बार बार पोछती ....राजवीर चुप था उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या बोले ...Read More

7

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 7

हॉस्पिटल में..ऑपरेशन थियेटर के बाहर घंटों हो रहा था और राजवीर टहल रहा है और शालू खड़ी है दीवार टिकाकर ..!!राजवीर अपने पैंट के जेब में हाथ डालकर मन में बड़बड़ा रहा है,"अनु की आंखें ठीक हो जाए और वो दुनिया देख‌ पाए तभी उसका फोन आया राजवीर ने फोन के स्क्रीन देखा तो मासा का फोन था उसने उठाया और बोला,"प्रणाम मासा ..!!राजवीर के मासा गायत्री देवी ने कहा,"राजवीर अनु की ऑपरेशन कब है ..!!राजवीर ने बताया,"मासा हम अभी हॉस्पिटल में है और अनु ऑपरेशन थियेटर में है आज ही अनु का ऑपरेशन..!!गायत्री देवी ने कहा,"राजवीर तुम अनु ...Read More

8

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 8

अरनव इन्वेस्टिगेशन में बहुत बिजी था वो हर सबूत को दोबारा खोजबीन करने लगा था लेकिन उसके मन में जाने क्यों राठौड़ खटक रहा था उसने उस रिपोर्टर सूरज की डायरी में जो भी नाम लिखा था उन सभी लोगों से पूछताछ करना शुरू किया ...Rathore sun's Real estate company..हॉस्पिटल से आने के बाद राजवीर ऑफिस चला गया था ..राजवीर अपनी केबिन में साथ ही दो एम्पलोई और निम्मी थी वो लोग बात कर रहे हैं दो दिन में क्या हुआ और कौन आए थे एक ने कहा,"पुलिस ऑफिसर आए थे आपसे मिलने के लिए ..!!राजवीर ने पूछा,"क्यों किसलिए ...Read More

9

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 9

राठौड़ हाउस में....राजवीर तैयार होकर डायनिंग टेबल पर आया अनु पहले ही बैठ चुकी थी ..राजवीर अपनी चेयर बैठने लिए खिसकाते हुए बोला ,"अनु आज शाम सात बजे कुमार विश्वास का प्रोग्राम है , क्या तुम उसे सुनने जाओगी ..??अनु ने कुमार विश्वास का नाम सुनकर एक्साइटेड होकर मुस्कुराई और बोली,"क्या कुमार विश्वास का प्रोग्राम है ..??राजवीर ने कहा,"हां आज शाम ..!!अनु ने कहा,"ठीक है आप जल्दी आ जाना फिर हम चलेंगे ..!!राजवीर ने कहा मुंह लटकाकर ,"सॉरी अनु मुझे लेट हो जाएगा इसलिए तुम चली जाना शालू को लेकर ड्राइवर के साथ मैं ड्राइवर को बोल दूंगा वो ...Read More

10

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 10

ऑडिटोरियम में..."आज अरनव को अपना दिल टूटा सा फील हो रहा था अनु बोल रही थी वो बिना सुने बढ़ रहा था , उसे बस अनु के मांग पर लगी सिंदुर और गले की मंगलसूत्र दिख रहा था और मन ने बुदबुदाया ,"सिर्फ चार साल तो हुए हैं हमें अलग हुए अनु और तुमने किसी और से शादी कर लिया, मेरी दोस्ती सिर्फ दोस्ती थी तुम्हारे लिए और मैंने उस दोस्ती में प्यार देखा था तुम्हारा, हां मेरी गलती है कि मैंने अपने प्यार का इजहार नहीं किया था तुमसे , मैंने सोचा था पहले कैरियर उसके बाद तुमसे ...Read More

11

शशशशश...... धुंध में कोई राज है?? - भाग 11

राठौड़ हाउस में...राजवीर वाशरूम से फ्रेश होकर आया अपने नाइट के कपड़े पहनकर फिर लाइट ऑफ करके सोफे पर लेट गया और फोन पर मैसेज देखा ..!!रात बढ़ते जा रही थी अनु नींद में फिर वही सपना देख रही थी धुंध में वो खो रही थी और एक लड़की फिर उसे खिंचते हुए सुनसान सड़क से होते हुए वो एक पेड़ के नीचे ले आई और हाथ छोड़ कर वो नीचे बैठ गई ,अनु ने उस पेड़ को देखी वो फूल का पेड़ था , फिर वो लड़की चीखी ज़ोर से अनु डर गई और नींद खुली वो आसपास ...Read More