Cafe Boy - Rich Girl

(2)
  • 15.2k
  • 0
  • 4.7k

बड़ी ही खामोशी के साथ चल रही जिंदगी कब क्या कर दे किसे पता होता है , अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है , में बड़ी ही खुशी के साथ रोज की तरह Bingo cafe में काम करने के लिए गया था , ohhhh sorry sorry मैं अपनी बातो में आपको बताना ही भूल गया , में आहान, आहान बेनीवाल एक middle age 21 साल का लड़का हूं। में आपने घर से दूर जयपुर शहर में रहता हु , में यहां पढ़ने आया था लेकिन गरीब होने के कारण मैं part -time job कर लेता हु । अब मैं आपको आगे की बात बताता हु , जैसे ही मैं रोज की तरह Bingo cafe में काम कर रहा था तभी मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी मेने us दिन कल्पना भी नही की थी । में आराम से अपना काम कर रहा था लेकिन तभी एक लड़की आई और उसने मेरा कॉलर पकड़ कर मेरा चहरा अपनी ओर घुमाया और मेरे गाल पर थपड़ लगा दिया ।।

1

Cafe Boy - Rich Girl - Part 1

बड़ी ही खामोशी के साथ चल रही जिंदगी कब क्या कर दे किसे पता होता है ,अभी कुछ दिनों की ही बात है , में बड़ी ही खुशी के साथ रोज की तरह Bingo cafe में काम करने के लिए गया था ,ohhhh sorry sorry मैं अपनी बातो में आपको बताना ही भूल गया , में आहान, आहान बेनीवाल एक middle age 21 साल का लड़का हूं।में आपने घर से दूर जयपुर शहर में रहता हु , में यहां पढ़ने आया था लेकिन गरीब होने के कारण मैं part -time job कर लेता हु ।अब मैं आपको आगे की ...Read More