शायराना फिज़ा...

(18)
  • 14.4k
  • 0
  • 6k

रहने दे मोहब्बत में डूबने को, ऐ परिंदे आसमाँ के...ये दरिया है नादान, बेमौत मारा जाएगा || ~ याद आता है ~ मैं, तू और वो हंसी वक्त, याद आता है...मेरा मुस्कुराना, तेरा शर्मा जाना, याद आता है... मेरा देखना, तेरा वो छुप जाना, याद आता है... मेरा छूना, तेरा मुरझाना, याद आता है... मेरा चुप रहना, पर तेरा समझ जाना, याद आता है...हमारा मिलना, वो हमारा अफसाना, याद आता है...खतों में तेरी तस्वीर बन जाना, तुझे मेरी तकदीर बन जाना,ख्वाबों में तेरा रोजाना आना जाना, तेरा हर लफ्ज़, हर अफ़साना याद आता है, याद आता है.

1

शायराना फिज़ा... 1 - कुछ अनकहे ज़ज्बात

रहने दे मोहब्बत में डूबने को, ऐ परिंदे आसमाँ के...ये दरिया है नादान, बेमौत मारा जाएगा याद आता है मैं, तू और वो हंसी वक्त, याद आता है...मेरा मुस्कुराना, तेरा शर्मा जाना, याद आता है... मेरा देखना, तेरा वो छुप जाना, याद आता है... मेरा छूना, तेरा मुरझाना, याद आता है... मेरा चुप रहना, पर तेरा समझ जाना, याद आता है...हमारा मिलना, वो हमारा अफसाना, याद आता है...खतों में तेरी तस्वीर बन जाना, तुझे मेरी तकदीर बन जाना,ख्वाबों में तेरा रोजाना आना जाना, तेरा हर लफ्ज़, हर अफ़साना याद आता है, याद आता है. ...Read More

2

शायराना फिज़ा... 2 - किस्से, तेरे-मेरे।

~किस्से तेरे-मेरे ~कुछ किस्से बुनूं, तेरे और मेरे ,कुछ ख्वाब देखू जिनमें, मैं हूं और तू हो लिखूं कुछ तेरी और मेरी कोई सफर तय करूं, मुझसे जो तुझ तक हो, एक ऐलान करूं, जिसमें नाम हो तेरा सुनकर नाम तेरा, लोग ज़िक्र मेरा करें जिक्र हो हमारे किसी पुराने किस्से का, किस्सा कोई, जिसमें तू रूठी हो रूठी, तेरी आंखों में कुछ शिकवे हो शिकवों में मेरा नाम आए... मेरा नाम आए, तू चुप हो जाए, इस चुप्पी में एक शोर मचे शोर में भी, नाम मेरा आए, अब यह नाम एक ख्वाब सा हो, ख्वाब, तू खुली ...Read More

3

शायराना फिज़ा... 3 - इत्तेफ़ाक

o o o o o o o o o o o o o o o o o o o o o o o o o o~तेरा जुनूँ ~मैं तुझे जीने का सहारा नहीं,जीने की वजह बनना चाहत चाहता हूँ ||मैं तुझे आसमानी ख्वाब नहीं ,मेरे दिल की ज़मीनी हकीक़त दिखाना चाहता हूँ || मैं तुझे अरमानों की झूठी दुनिया नहीं, मोहब्बत का एक सच्चा जहां दिखाना चाहता हूं ||मैं जिंदगी के हर पहलू में तुझको नहीं ,तुझ में जिंदगी के हर पहलू को तुझमे पाना चाहता हूँ ||o o o o o o o o o o o o ...Read More