भूतिया कमरा

(6)
  • 33.8k
  • 0
  • 16.3k

यह कहानी 4 दोस्तो से शुरू होती हैं जो पक्के खास जिगरी दोस्त थे जो हमेशा साथ रहते थे , साथ खाते ,साथ पीते, साथ घुमते फिरते थे । उनमें में अजय नाम का लड़का का *मिडल क्लास *फैमिली से बिलॉन्ग करता था जिसके कारण उसकी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नही थीं । उन दोस्तो में दूसरा दोस्त पिंकू अजय का बेस्ट फ्रेंड था और पिंकू के पास ठीक - ठाक पैसा था । पिंकू अजय की कई बार हेल्प भी करता जब उसे किसी परकार की जरूरत पड़ती तो । अब उन बचे दोस्तो की बात की जाए तो एक का नाम मीत और दूसरे का नाम मोनू था जो एक दूसरे के पक्के जिगरी दोस्त थे और इनके पास बहुत पैसा था। इनके पास पैसों को लेकर कभी उच्च नीच नही होती की तू तो गरीब हैं हमारा क्या दोस्त बनेगा और हमसे दूर ही रहा कर । इसके अलावा इनकी दोस्ती गहरी दोस्ती थी और ये बचपन से ही साथ रहते थे ।

1

भूतिया कमरा - 1

यह कहानी 4 दोस्तो से शुरू होती हैं जो पक्के खास जिगरी दोस्त थे जो हमेशा साथ रहते थे साथ खाते ,साथ पीते, साथ घुमते फिरते थे । उनमें में अजय नाम का लड़का का *मिडल क्लास *फैमिली से बिलॉन्ग करता था जिसके कारण उसकी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नही थीं । उन दोस्तो में दूसरा दोस्त पिंकू अजय का बेस्ट फ्रेंड था और पिंकू के पास ठीक - ठाक पैसा था । पिंकू अजय की कई बार हेल्प भी करता जब उसे किसी परकार की जरूरत पड़ती तो ।अब उन बचे दोस्तो की बात की जाए तो एक का ...Read More

2

भूतिया कमरा - 2

जैसा की आपने पीछे पढ़ा होगा की 4रो दोस्त कही बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं तभी उनमें से बोलता हैं की हम कही डरावनी जगह जा कर एडवेंचर करेंगे और मजा आ जायेगा , तभी उनमें से पिंकू बोलता हैं की यार हम इससे अच्छा मंदिर चले जिससे हमारा मन शांत और खुश रहेगा ।वैसे भी मुझे भूतो से डर लगता हैं इसलिए हम डरावनी जगह नही जायेगे । और सभी दोस्त पीकू की बात मानकर गोगामेड़ी धाम के लिए जाने के लिए मान जाते हैंफिर अगले दिन सभी अपने प्लान के मुताबिक जाने के लिए तैयार हो ...Read More

3

भूतिया कमरा - 3

जैसा की आपने पीछे पढ़ा की पिंकू वहा से गायब हो जाता हैं और अजय उसे ढूंढने चला जाता लेकिन मीत और मोनू उसका कार के पास वही इंतजार करते है ।फिर अजय पिंकू को पूरी जगह ढूंढने के बाद पिंकू उसे नही मिलता हैं उसके बाद वह गाड़ी के पास आ जाता हैं और देखता हैं की गाड़ी में पिंकू बैठा हुआ था लेकिन बाकी दोस्त उसे दिखाई नही दिए । फिर वह गाड़ी के पास जाता हैं तो पिंकू से बातचीत करने की कोशिश करता हैं इतने मीत और मोनू उससे पूछते हैं की पिंकू कहा मिला ...Read More

4

भूतिया कमरा - 4

जैसा की आपने इस कहानी का पिछला भाग पढ़ा होगा की मीत और मोनू पिंकू से डर कर भाग हैं और थोड़ी दूर चलने पे उन्हें एक घर दिखाई देता है , वे सोचते हैं की आज इसी घर में रेस्ट कर लेते हैं और सवेरे होते ही यहां से चले जायेंगे । तब उन्हें वहा पे एक बूढ़ा आदमी दिखाई देता हैं और वह उन्हें कहता की यहां से चले जाओ नही तो तुम्हारे लिए अच्छा नही होगा ।मीत उस बूढ़े आदमी से कहता हैं की प्लीज uncle ji आज रात के लिए एक कोई कमरा दे दो ...Read More