Heart Love Story

(1)
  • 10.9k
  • 0
  • 4.1k

दो हजार से...शो..." राजन ने सामने वाले खिलाड़ी की आंखों में देखते हुए कहा। "दो हैं किधर ?" सामने बैठा खिलाड़ी आंख मारकर मुस्कराया। "अभी मंगवाए देता हूं..रा क्यों जाता है?" "उस्ताद यह जुआ है...जुए में तो बाप-बेटे भी एक-दूसरे पर विश्वास नहीं करते.इसमें उधार का धंधा नहीं चलता। "बड़ा अधीर है यार!" राजन मुस्कराया, "दस हजार जीतकर भी तेरा पेट नहीं भरा। "भिखारी की झोली है.. जितनी भरो थोड़ी है... इस वाक्य पर इर्द-गिर्द बैठे सभी व्यक्तियों ने ठहाका लगाया। राजन भी हंसने लगा। अनिल ने भी जेब से बहुआ निकालते हुए कहा, "ले मेरे राजकुमार ! अपने पास तो हजार में से पांच सौ ही बच रहे हैं.

1

Heart Love Story - 1

"दो हजार से...शो..." राजन ने सामने वाले खिलाड़ी की आंखों में देखते हुए कहा।"दो हैं किधर ?" सामने बैठा आंख मारकर मुस्कराया।"अभी मंगवाए देता हूं..रा क्यों जाता है?""उस्ताद यह जुआ है...जुए में तो बाप-बेटे भी एक-दूसरे पर विश्वास नहीं करते.इसमेंउधार का धंधा नहीं चलता।"बड़ा अधीर है यार!" राजन मुस्कराया, "दस हजार जीतकर भी तेरा पेट नहीं भरा।"भिखारी की झोली है.. जितनी भरो थोड़ी है...इस वाक्य पर इर्द-गिर्द बैठे सभी व्यक्तियों ने ठहाका लगाया। राजन भी हंसने लगा। अनिलने भी जेब से बहुआ निकालते हुए कहा, "ले मेरे राजकुमार ! अपने पास तो हजार में से पांच सौही बच रहे ...Read More

2

Heart Love Story - 2

राजन का उठा हाथ जोर से उसके गाल पर पड़ा।"बेईमान..कमीने.निर्लज्ज..." राजन बड़बड़ाया।"क्या हुआ प्रिंस ?" अनिल तेजी से राजन ओर बढ़ा।"क्या बात हो गई?* धर्मचन्द ने घबराकर कहा।राजन दोनों हाथ मेज पर टेक कर उछला और दूसरी ओर कूद गया। उसने फरकीरचन्द कोकमीज के गरेबान से पकड़कर ऊपर उठाया और एक हाथ से तड़ातड़ उसके गालों पर चांटेजड़ता हुआ बोला, "लहू पी जाऊँगा तेरा.. मुझे कपटी, कमीने, बेईमानों से घृणा है..."मार लो यार ! मार लो..." फकीरचन्द अपने होंठ का लहू पोछकर मुस्कराया, "दोस्त दोस्तके हाथों ही पिटता है।""चलो छोड़ो प्रिंस !" अनिल राजन के कंधे पर हाथ रखकर ...Read More