मेरे जीवन के सच्चे अनुभव

(5)
  • 20.8k
  • 0
  • 6.7k

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम वैभव भारद्वाज है। दोस्तों आज मैं आपको अपने एक उपचार की कहानी के बारे में बताउगा जिसे पढ़कर आपको हंसी भी आएगी लेकिन आपको ज्ञान भी मिलेगा। ये बात उस समय की है ज़ब देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर के सभी सदस्य ने आत्म हत्या कर ली थी। वो समय ऐसा समय था जब हर जगह बस इसी केस को लेकर चर्चा था। चाहे न्यूज़ चैनल हो या सोशल साइट फेसबुक हो बस हर जगह केवल यही मुद्दा उठा हुआ था। उस समय मैं एक संस्थान जो की पश्चिम बंगाल राज्य में है उसमे कार्यरत था। एक दिन किसी व्यक्ति का हमारे ऑफिस में कॉल जाता है और वो अपनी समस्या के बारे में बताता है। व्यक्ति का अपना नाम बताता और अपना निवास दिल्ली में बताता हैं। दिल्ली ग़ाज़ियाबाद से सटा हुआ है। इसीलिए इस केस को मुझे सौपा गया। ऑफिस से बात होने मैंने उस व्यक्ति से बात की।

1

मेरे जीवन के सच्चे अनुभव - 1

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम वैभव भारद्वाज है। दोस्तों आज मैं आपको अपने एक उपचार की कहानी के बारे में जिसे पढ़कर आपको हंसी भी आएगी लेकिन आपको ज्ञान भी मिलेगा। ये बात उस समय की है ज़ब देश की राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर के सभी सदस्य ने आत्म हत्या कर ली थी। वो समय ऐसा समय था जब हर जगह बस इसी केस को लेकर चर्चा था। चाहे न्यूज़ चैनल हो या सोशल साइट फेसबुक हो बस हर जगह केवल यही मुद्दा उठा हुआ था। उस समय मैं एक संस्थान जो की पश्चिम बंगाल राज्य ...Read More

2

मेरे जीवन के सच्चे अनुभव - 2

नमस्कार दोस्तों आज फिर मैं आप सभी के सामने एक नयी कहानी लेकर आया हूँ। दोस्तों आज मैं आपके एक इवेस्टीगेशन से संबधित सच्ची कहानी रख रहा हूँ। जिसको आप यू ट्यूब के माध्यम से भी देख सकते है। ये बात है आज से 4 वर्ष पहले की। ज़ब मैं वेस्ट बंगाल के एक संस्थान मे कार्यरत था। उस समय मेरे मन मे परानार्मल इन्वेस्टीगेशन को लेकर एक जनून हुआ करता था। मैं ज़ब भी किसी अजीबो गरीब जगह को देखता तो एक अंदर इन्वेस्टीगेटर बाहर आ जाता। यू ट्यूब बढ़ रहे फर्जी इन्वेस्टीगेशन वीडियो को देखकर मन में ...Read More