क्या एकांत ही सुख है ?

(8)
  • 45.6k
  • 1
  • 20.5k

एक तुषांत नाम का लड़का था जो अकेले रहना पसंद करता था और वह किसी से ज्यादा बात करना भी पसंद नही करता था जिसके कारण उसका कोई दोस्त भी नही बन पाया था । उसके स्कूल टाइम के समय सभी सहपाठी उसका मजाक बनाते थे उसे छेड़ते थे फिर भी वह किसी को कुछ भी भला बुरा नही बोलता और चुपचाप उनकी बात सुन लेता था । इसके साथ ही पूरी क्लास में अकेला बैठा रहता था और क़िताबे पढ़ता रहता था लेकिन जब किसी और स्कूली दोस्त को उसकी जरूरत पड़ती तो उनके लिए हमेशा तैयार रहता ।

1

क्या एकांत ही सुख है ? -1

एक तुषांत नाम का लड़का था जो अकेले रहना पसंद करता था और वह किसी से ज्यादा बात करना पसंद नही करता था जिसके कारण उसका कोई दोस्त भी नही बन पाया था । उसके स्कूल टाइम के समय सभी सहपाठी उसका मजाक बनाते थे उसे छेड़ते थे फिर भी वह किसी को कुछ भी भला बुरा नही बोलता और चुपचाप उनकी बात सुन लेता था । इसके साथ ही पूरी क्लास में अकेला बैठा रहता था और क़िताबे पढ़ता रहता था लेकिन जब किसी और स्कूली दोस्त को उसकी जरूरत पड़ती तो उनके लिए हमेशा तैयार रहता ।ऐसा ...Read More

2

क्या एकांत ही सुख है ? - 2

फिर वह अध्यापक तुषांत के पास आता है और उसकी नोटबुक चेक करता है तो उसे पता चलता है ये स्टोरी लिखने का शौकीन है । फिर वह तुशांत को लंच टाइम में अपने पास आने के लिए बोलता है । आगे यह होता है की तुषांत अकेले उस अध्यापक से मिलने जाता हैं तो वह उसे कुछ पैसों का offer करता है। अगर तुम्हे पैसे चाहिए तो मेरे लिए काम करना होगा जिसके बदले में तुम्हे पैसे दे दूंगा । और जिस पैसों से तुम अपनी जरूरतें पूरा कर सकते हो लेकिन हमारी ये बाते हम दोनो के ...Read More

3

क्या एकांत ही सुख है ? - 3

आगे तुषांत अपने घर की ओर लोट रहा तो उसने देखा की महज 10,12 साल का छोटा सा मासूम बच्चा फटे पुराने कपड़े पहने हुए था और पूरा शरीर खून से लथपथ सुनसान रास्ते पर अकेले चल रहा था ।जब मैने पीछे मुड़कर देखा तो कुछ 3,4 लोग उसका पीछा कर रहे थे और मेरे देखते - देखते ही उन लोगो ने उस मासूम से बच्चे को पकड़ लिया और उसे पीटने लगे ।यह दृश्य देखकर मैं उनके पास गया और उनसे पूछा की आप इस बच्चे को क्यों पीट रहे है यह तो बहुत ही छोटा और मासूम ...Read More

4

क्या एकांत ही सुख है ? - 4

तुषांत बहोत खुश था की उसे अवि के रूप में भाई मिल गया और मम्मी पापा को अवि के में एक बेटा । इसके विपरित तुषांत इस बात से अनजान था की उसकी जिंदगी में आगे कितनी कसोटिया और चुनौतियां आयेगी उसे पीछे खींचने के लिए । यह जानने के लिए कहानी को पढ़िए __।तुषांत सुबह जल्दी उठता था और उठकर स्नान करता फिर घर वालो के लिए चाय बनाकर उन्हें उठाता था । तुषांत का ये डेली लाइफ रुटीन बन गया क्योंकि वह एक संस्कारी समझदार बालक था जो की घर वालो की सेवा करना अपना परम कर्तव्य ...Read More

5

क्या एकांत ही सुख हैं ? - 5

तूषांत और प्रेमा ने एक - दूसरे को अपने दिल की बात बता दी की वह एक - दूसरे कितना प्यार करते हैं ।और फिर प्यारी प्यारी बाते आपस में करने लग जाते हैं । तुषांत प्रेमा से बोलता हैं की तुम कभी मेरा साथ तो नही छोड़ोगी । तब प्रेमा तुषांत का हाथ अपने हाथो मे रखकर बोलती हैं की तुम क्यों टेंशन ले रहो , तुम्हे मुझ पर विश्वास नहीं ही क्या ?फिर तुषांत बोलता ऐसी बात नहीं हैं , विश्वास तो तुम पर खुद से ज्यादा करता हु पर प्यार भी बहोत करता हु तुझसे । ...Read More

6

क्या एकांत ही सुख हैं ? - 6

आपने पीछे पढ़ा था कि प्रेमा तुषांत के खाने में नशे की गोलियां मिला देती हैं फिर तुषांत बेहोशी हालत में आ जाता हैं जिसके कारण तुषांत को कुछ समझ में नही आ रहा था की उसके साथ क्या हो रहा हैं ।फिर प्रेमा अपने पापा रविकांत को फोन करके घर पर बुला लेती हैं और रविकांत आते ही अपनी बेटी प्रेमा को समझाता हैं की बेटी अब शुरू हो जाओ मुझे इसी दिन का इंतजार था ।फिर प्रेमा तुषांत को एक रूम में ले जाती हैं और तुषांत के सारे कपड़े उतार देती हैं और फिर एक ऐसा ...Read More

7

क्या एकांत ही सुख हैं ? - 7

आपने पीछे पढ़ा की तुषांत के पास किसी का फोन आता हैं की ये वीडियो तुम्हारी जिंदगी तहस - कर देंगी यदि तुमने मेरी बात नही मानी तो । फिर तुषांत के पास जैसे ही वीडियो आती हैं तो उसे देखकर उसकी आंखे डर से लाल हो जाती हैं ।वह सोचता हैं की यह विडियो में वही दृश्य हैं जो प्रेमा मुझे बता रही थी । प्रेमा मुझे सच बोल रही थी असल में मैं ही गलत था जो की प्रेमा की बात नही मान रहा था । ऐसा सोचते ही रोने लग जाता हैं और सोचता हैं की ...Read More

8

क्या एकांत ही सुख हैं ? - 8

जैसा की आपने पीछे पढ़ा होगा की तुषांत अपने घर नही आता हैं तो उसके घर वाले उसकी चिंता लग जाते हैं और उसकी कोचिंग, ट्यूशन में फोन करते हैं तो वे बताते हैं की तुषांत तो यहां से कल ही चला गया था । बच्चो की ट्यूशन पूरी होने के बाद और आज वह अभी तक आया ही नहीं । उनकी ऐसी बाते सुनकर उसके घरवाले और भी डर जाते हैं की आखिर वो गया तो कहा गया । उसने कभी भी हमे बिना बताए कुछ काम भी नही किया हैं और आज तक वह घर से इस ...Read More