अमीरी और गरीबी किताब के दो पन्ने।

(3)
  • 14.1k
  • 0
  • 5.8k

आज हम बात करेंगे गरीबी क्या हैं ? और जो अमीर होते हैं उन्हें क्या पता गरीब होना कितनी बड़ी बात हैं ! एक शक्श ने कहा गरीब किताब का वह पन्ना है अगर जिसे छोड़ दिया या फाड़ दिया जाए तो अमीर एक तुछ चीज रह जाती हैं। जो की गरीब के बिना अधूरी लगती हैं। इस बात को हम कहानी के माध्यम से समझाना चाहेंगे। एक बार एक गांव में दो दोस्त रहते थे जिसमे से एक अमीर और एक गरीब था फिर भी उनकी दोस्ती बहुत गहरी दोस्ती थी। दोनो साथ में रहते थे साथ में खाते पीते और सब काम साथ में करते थे। इस बात से गांव वाले परेशान हो गए और सोचने लगे की इनकी दोस्ती कैसी तोड़ी जाए । धीरे-धीरे उनमें फूट डालनी शुरू कर दी लेकिन इस बात का पता गरीब दोस्त को चल गया फिर भी यह बात उस अमीर दोस्त को नही बताई। क्योंकि वह देखना चाहता था की मेरा दोस्त मुझसे कितना प्रेम करता हैं लेकिन इसका उल्टा उसे देखने को मिला और उन दोनो में अनबन शुरू हो गई और वह गरीब दोस्त गांव छोड़कर चला गया।

Full Novel

1

अमीरी और गरीबी किताब के दो पन्ने। - 1

आज हम बात करेंगे गरीबी क्या हैं ? और जो अमीर होते हैं उन्हें क्या पता गरीब होना कितनी बात हैं !एक शक्श ने कहा गरीब किताब का वह पन्ना है अगर जिसे छोड़ दिया या फाड़ दिया जाए तो अमीर एक तुछ चीज रह जाती हैं। जो की गरीब के बिना अधूरी लगती हैं। इस बात को हम कहानी के माध्यम से समझाना चाहेंगे।एक बार एक गांव में दो दोस्त रहते थे जिसमे से एक अमीर और एक गरीब था फिर भी उनकी दोस्ती बहुत गहरी दोस्ती थी। दोनो साथ में रहते थे साथ में खाते पीते और ...Read More

2

अमीरी और गरीबी किताब के दो पन्ने। - 2

फिर वह साधु की बात सुनकर आश्चर्य में पड़ जाता हैं की मैने घर को त्याग दिया और संन्यासी जायुगा तो मेरे परिवार का क्या होगा ? वह मेरे बिना कैसे जीवनयापन करेंगे और उनका क्या होगा ? यदि मैने साधु की बात नही मानी तो साधु से किया वादा टूट जाएगा और में अपने दोस्त के बिना भी नही जी पाऊंगा । और इस तरह से वह मन में विचार करता हैं क्या किया जाए तब वह दिल की आवाज सुनकर साधु से बोलता हैं की मुझे आपकी बात मंजूर हैं ।तब वह साधु से बोलता हैं की ...Read More