प्रेम - मेरे प्यार की शुरूआत

(1)
  • 16.3k
  • 0
  • 6.7k

मेरे प्यार की शुरूआत कुछ इस तरह हुई की में कक्षा 10 के बाद मेरी स्कूल बदल गई और कक्षा 11 में मुझे एक लड़की पसंद आती हैं। वो बहुत ही सुंदर थी , उसकी सुंदरता कहूं तो यूं थी की वो एकदम परी जैसी लगती थी । वो मुझे बहुत पसंद आ गई थी उसे में दिन भर देखते रहता और उसे कैसे कहूं मेरी दिल की बात वही सोचता रहता , उसेकी वजह से मेरी पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही थी। मेरे जीवन की वो पहली लड़की थी जिसे में पसंद किया था और मुझे उसे अपना दोस्त बनाना था , पर वो बहुत ही शर्मीली थी वो किसीसे ज्यादा बाते नही करती थी । उनकी कुछ 2 3 ही शहेलिया थी पूरे स्कूल में , जिसकी वजह से मुझे डर लगता था की वो मुझसे बात ही ना करे तो इस वजह से में चुप रह जाता ।

1

प्रेम - मेरे प्यार की शुरूआत - 1

मेरे प्यार की शुरूआत कुछ इस तरह हुई की में कक्षा 10 के बाद मेरी स्कूल बदल गई और 11 में मुझे एक लड़की पसंद आती हैं। वो बहुत ही सुंदर थी , उसकी सुंदरता कहूं तो यूं थी की वो एकदम परी जैसी लगती थी । वो मुझे बहुत पसंद आ गई थी उसे में दिन भर देखते रहता और उसे कैसे कहूं मेरी दिल की बात वही सोचता रहता , उसेकी वजह से मेरी पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही थी। मेरे जीवन की वो पहली लड़की थी जिसे में पसंद किया था ...Read More

2

प्रेम - मेरे प्यार की शुरूआत - 2

मेरे प्यार की शुरूआत सोशल मीडिया पर बात करके हुई थी और उसके बाद भी हम सोशल मीडिया पर बाते किया करते थे , बाते करते करते प्यार बहुत बढ़ रहा था । इसी तरह हम रोजाना रात - दिन बाते किया करते थे , पर मुझे लगता था की उसकी और मेरी कुछ बाते मिलती नही हैं ।मेरी सोच प्यार को लेके कुछ और थी और उनकी सोच कुछ और थी। मेरी ओर उनकी सोच में बहुत ही ज्यादा फर्क था क्योंकि वो ठहरी शहर में पली बढ़ी लड़की और आज के 4 G जमाने की तरह वो ...Read More

3

प्रेम - मेरे प्यार की शुरूआत - 3

यादें और नई शुरुआत हमारा रिश्ता खत्म होने के बाद हम दोनो एक दूसरे की कहानी से निकल गए कुछ यादें थी जो कभी दिल और दिमाग से नही निकल सकती। मेरी जिंदगी की वो पहली लड़की थी जिसे में पसंद करता था और प्यार करता था , जिगनेशा वो लड़की थी जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिताना चाहता था पर हो ना पाया । उसकी सोच और मेरी सोच का कोई मैल नही था । वो इन सब चीजों में नही मानती थी वो तो सिर्फ प्यार को एक टाइम पास का जरिया मान लिया था और वो ...Read More

4

प्रेम - मेरे प्यार की शुरूआत - 4

मेरा आखरी प्यार ये में अपने पहले प्यार को खो देने के बाद फिर से जो शख्स मुझे मिला बारे में है , ये मेरा आखरी प्यार हैं । पहले आप Ch - ( 1 , 2 , 3 ) पढ़िए और उसके बाद ये Ch - 4 पढ़ना ताकि आपको सही से स्टोरी समझ आए । मेरा पहला प्यार मुझे छोड़ के जाने के बाद मुझे एक बार फिर एक शख्स मिला जो मेरा अंत में सब कुछ बन गया । नव्या से में हर रोज बाते करता था ताकि मैं अपने पहले प्यार को ...Read More