क्रेजी लव

(28)
  • 46.3k
  • 1
  • 26.4k

इशिता अपनी ही धुन में स्कूटी चला कर अपने घर जा रही थी. अभी वह स्कूल से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर ही गई थी. उसका रूट करीब 50 किलोमीटर का था. इशिता का रास्ता तो सीधा ही था लेकिन रास्ते में दाहिनी ओर एक और सड़क आती थी। इशिता ने आजतक उस रास्ते पर किसी को नहीं देखा था. वह रास्ता हमेशा सुमसान होता था। कभी कबार ही उस पर कोई इन्सान दिखाई देता था।लेकिन वह यह भी जानती थी कि वहां जाना बहुत खतरनाक है। दरअसल वह रास्ता एक आलीशान महल की ओर जाता था।

1

क्रेजी लव - 1

इशिता अपनी ही धुन में स्कूटी चला कर अपने घर जा रही थी. अभी वह स्कूल से सिर्फ 3 दूर ही गई थी. उसका रूट करीब 50 किलोमीटर का था. इशिता का रास्ता तो सीधा ही था लेकिन रास्ते में दाहिनी ओर एक और सड़क आती थी। इशिता ने आजतक उस रास्ते पर किसी को नहीं देखा था. वह रास्ता हमेशा सुमसान होता था। कभी कबार ही उस पर कोई इन्सान दिखाई देता था।लेकिन वह यह भी जानती थी कि वहां जाना बहुत खतरनाक है। दरअसल वह रास्ता एक आलीशान महल की ओर जाता था।और न केवल उस महल ...Read More

2

क्रेजी लव - 2

अब इशिता चुपचाप कार में बैठी सड़क की ओर देख रही थी। आगे एक बड़ा गेट आता है, जैसे कार वहां पहुंचती है, एक गार्ड खड़ा होता है और सिर झुकाकर गेट खोलता है। लेकिन अभी भी कहीं कोई घर नजर नहीं आ रहा था. चारों ओर बाग-बगीचे ही दिखाई दे रहे थे। कुछ देर बाद फिर एक आलीशान दरवाजा आया। इशिता को लगा कि शायद अब विश्वजीत का घर आ गया है लेकिन वो गलत थी। उस द्वार के बाद एक विशाल उद्यान भी आया। और कार अभी भी चल रही है. कुछ देर बाद तीसरा गेट आया ...Read More

3

क्रेजी लव - 3

नाश्ता करने के बाद इशिता कुछ देर के लिए रिलैक्स महसूस कर रही थी. कमरे की सभी प्राचीन वस्तुओं देख रही थीं। तभी फिर से कोई दरवाज़ा खटखटाने लगता है. और अंदर आने की इजाजत मांगता है. इशिता उसे अंदर आने के लिए कहती है। वह एक डॉक्टर था। उन्होंने आकर कहा, मुझे आपके पैर की जांच करने को कहा गया है।' यह सुनकर इशिता कहती है. तुमसे किसने कहा? डॉक्टर ने कहा, ''छोटे हुकुम'' ने हमें आदेश दिया है. मैं उनका फैमिली डॉक्टर हूं. इशिता के पैर में अभी भी दर्द हो रहा था. कमरे में आने के ...Read More

4

क्रेजी लव - 4

विश्वजीत की बातें सुनकर इशिता चौंक जाती है और लड़खड़ाती आवाज में कहती है, "क्या?" आप क्या कह रहे सर? आप मजाक कर रहे हैं सर? आज आपकी शादी है. और आपकी दुल्हन कोई और है जो आपका इंतजार कर रही होगी.right? तभी विश्वजीत दरवाजा बंद कर देता है और इशिता के पास जमीन पर बैठ जाता है और कहता है, हां आज मेरी शादी है। शादी कई प्रकार की होती है।aarranged marriage,love marriage,लेकिन तुम्हे पता हे की मैं "राक्षस विवाह" करने जा रहा हूं। क्या आप जानते हैं "राक्षस विवाह" क्या है? इस शादी में दुल्हन को पता ...Read More

5

क्रेजी लव - 5

इससे पहले कि इशिता कुछ कहती, विश्वजीत ने सामने लगे शीशे से ब्रश उठाया, उस पर टूथपेस्ट लगाया और के मुँह में डाल दिया। इशिता उससे बहस नहीं करना चाहती थी इसलिए वह चुपचाप ब्रश करने लगी। विश्वजीत उसे घूर रहा था, तभी उसने जल्दी से अपने दाँत साफ कर लिये। फिर वह विश्वजीत को देखने लगी. तो विश्वजीत ने उसे चिड़ाते हुए कहा, क्या? अब तुम चाहती हो कि मैं फिर से तुम्हे उठाऊं? Oh no इषिता तुम बहुत भारी हो। ओर सुबह सुबह मुझे इतनी भारी चीजे उठाने की आदत नही हे कहकर विश्वजीत हसने लगता हे। ...Read More

6

क्रेजी लव - 6

इससे पहले कि इशिता कुछ कहती, विश्वजीत ने सामने लगे शीशे से ब्रश उठाया, उस पर टूथपेस्ट लगाया और के मुँह में डाल दिया। इशिता उससे बहस नहीं करना चाहती थी इसलिए वह चुपचाप ब्रश करने लगी। विश्वजीत उसे घूर रहा था, तभी उसने जल्दी से अपने दाँत साफ कर लिये। फिर वह विश्वजीत को देखने लगी. तो विश्वजीत ने उसे चिड़ाते हुए कहा, क्या? अब तुम चाहती हो कि मैं फिर से तुम्हे उठाऊं? Oh no इषिता तुम बहुत भारी हो। ओर सुबह सुबह मुझे इतनी भारी चीजे उठाने की आदत नही हे कहकर विश्वजीत हसने लगता हे।पोकेटनोवलcrazy lover ...Read More

7

क्रेजी लव - 7

उस औरत की बात सुनकर विश्वजीतने कहा, आंटी हमे देर हो रही है। वैसे भी संजना के पैर में आयो है। और हमे उसका X Ray करवाने जाना हे। ये बात सुनकर Ishita भी shoked हो गईं की आखिर ये संजना कोन हे? ऑर ये सब उसे इस नाम से क्यू पुकार रहे हे। पर वो कुछ बोले उससे पहले विश्वजीत ने उसे वहा से उठाकर एक wheel पर बिठा दिया। ऑर Ishita को वहा से लेकर चला गया। Palace से बाहर निकल कर विश्वजीत के एक इशारे पे वहा car आ गए। विश्वजीत Ishita को फिर से उठाए ...Read More

8

क्रेजी लव - 8

संजना इस वक्त अपने पति रॉबिन के साथ हनीमून का प्लान कर रही थी। तभी रॉबिन उससे पूछता है।,Did talk to Vishwajeet? Today we both are together because of Vishwajeet. I also have to thank him.संजना कहती हे, नही अभी तक मेरी उससे बात नही हुई।चलो में उसे phone करती हु।फिर संजना और रॉबिन विश्वजीत को वीडियो कॉल करते हे।विश्वजीत इषिता के साथ कार मे घर की ओर जा रहें थे तभी विश्वजीत के phone पर संजना का कॉल आता हे।इषिता भी phone की सक्रीन की ओर देखती है जहा संजना लिखा हुआ था, ओर संजना की फोटो भी ...Read More

9

क्रेजी लव - 9

प्रोफेसर की बात सुनकर Mr Roy उसे कहते है, इतना खुश मत होइए सब गड़बड़ हो गई है। क्या? गड़बड़ हो गई हे? प्रोफेसर ने कहा। सबकुछ सही तो हो रहा है। मैने TV पर news देखी। सब कुछ plan के मुताबिक ही हो रहा है। मुझे लगता हे हमारी प्लान की जानकारी किसी और को लग गए थी। ओर हमारा खेल किसी और ने ही खेल लिया। Mr Roy थोड़े कन्फ्यूज होकर कहते है। क्या मतलब हे आपका की हमारा खेल किसी और ने खेला हे। प्रोफेसर ने उलझते हुए पूछा। हमने जिन आदमियों को यह काम करने ...Read More