प्रायश्चित

(6)
  • 11.9k
  • 0
  • 4.3k

अमन न चाहते हुए भी बिस्तर से उतर कर बाथ रूम में घुस गया और नहा कर अनमने मन से तैयार भी हो गया, तभी बाहरी गेट पर आहट हुई। अमन समझ गया कि महेश आ गया है। ,, यार तू अभी तक तैयार भी नहीं हुआ है, तुझे पता है ना कि ट्रेन तेरा या मेरा वेट नही करेगी,,। आने के साथ ही बड़बड़ाया महेश ,, बस अभी दो मिनट,,। और अमन ने कपडे पहनना शुरु कर दिया। पांच मिनट बाद ही दोनों बाहर निकल कर आटो का वेट करने लगे। तभी एक आटो भी आ गया और दोनों लगभग बीस मिनट बाद स्टेशन पर। आने के साथ ही पता चला कि ट्रेन एक घंटा लेट है। अमन चुपचाप एक बेंच पर बैठ गया। ,, ए क्या हुआ तुझे,,। अमन को चुप चाप देख महेश ने पुछा। ,, कुछ भी तो नहीं,,।

1

प्रायश्चित - 1

अमन न चाहते हुए भी बिस्तर से उतर कर बाथ रूम में घुस गया और नहा कर अनमने मन तैयार भी हो गया, तभी बाहरी गेट पर आहट हुई। अमन समझ गया कि महेश आ गया है।,, यार तू अभी तक तैयार भी नहीं हुआ है, तुझे पता है ना कि ट्रेन तेरा या मेरा वेट नही करेगी,,। आने के साथ ही बड़बड़ाया महेश,, बस अभी दो मिनट,,। और अमन ने कपडे पहनना शुरु कर दिया। पांच मिनट बाद ही दोनों बाहर निकल कर आटो का वेट करने लगे। तभी एक आटो भी आ गया और दोनों लगभग बीस ...Read More

2

प्रायश्चित - 2

अमन के शब्दों को सुन कर एक पल के लिए चुप हो गई अनुपमा।,, कहीं आप यह तो नही रहे हो कि मैंने तो कभी आपसे प्यार किया ही नहीं,,।,, शायद, अगर आपने कभी मुझ से प्यार किया होता तो आप कभी यह नहीं कहती कि मुझे नफरत है तुम्हारी शक्ल से भी और तुम्हारा चेहरा देखकर मेरा सारा दिन खराब हो जाता है,,।,, यह बात नहीं है अमन, इनफेक्ट तुम बहुत झूठ बोलने लगे थे और फिर बहुत सारा कर्जा भी कर लिया था तुमने,,।,, हां मैं मानता हूं कि मैने झूठ बोलना शुरू कर दिया था और ...Read More