अनोखा रिश्ता

(15)
  • 13.8k
  • 1
  • 6k

ये एक ऐसी लड़की कहनी है जिसकी शादी एक ऐसे इंसान से हो जाती है जिस के पास दिल नाम की चीज ही नहीं होती है । उसको प्यार और रिश्तों जैसे चीजों पर भरोसा ही नहीं था । क्यों की अतीत के कुछ पानो ने ऐसा जख्म दिया की सब पर से भरोसा ही उठा गया था उसका चलिए मिलते है अहान रॉय से थे the ceo of Roy industry वैसे तो अहान दुनिया के लिए Business man लेकिन इन की एक और पहचान जो दुनिया से छुपी हुई है ये अंडर वर्ल्ड के किंग है लोग इन को किंग नाम से जानते है अंडर वर्ल्ड मैं जिस के इजाजत के बिना एक पत्ता भी नही हिलता है अहान रॉय एक गुड looking personality se belong करते हैं

1

अनोखा रिश्ता - 1

ये एक ऐसी लड़की कहनी है जिसकी शादी एक ऐसे इंसान से हो जाती है जिस के पास दिल की चीज ही नहीं होती है ।उसको प्यार और रिश्तों जैसे चीजों पर भरोसा ही नहीं था । क्यों की अतीत के कुछ पानो ने ऐसा जख्म दिया की सब पर से भरोसा ही उठा गया था उसका चलिए मिलते है अहान रॉय से थे the ceo of Roy industry वैसे तो अहान दुनिया के लिए Business man लेकिन इन की एक और पहचान जो दुनिया से छुपी हुई है ये अंडर वर्ल्ड के किंग है लोग इन को ...Read More

2

अनोखा रिश्ता - 2

डॉक्टर बाहर आ कर अहान से कहती है की आरोही की बॉडी पर नई और कुछ पुरने जख्म है से ऐसा लगता है की आरोही को बहुत मारा गया हो और शायद ठीक से खाना न खाने की वाहा से बहुत वीक है उनको बहुत रेस्ट और अच्छे मिल की जरूरत हैं और टाइम पर मेडिसन भी देना बहुत ज़रूरी है इतना बोल कर डॉक्टर वाह से चली जाती है ।और अहान रूम मैं चला जाता है तो देखता है आरोही आराम से सो रही है तो अहान को एक अजीब सा सुकून मिलता है ।Next day अहान का ...Read More

3

अनोखा रिश्ता - 3

जब अहान आरोही की pic देखता है तो बस देखता ही रहा गया उसे के बाद वो नेक्स्ट पेज करता है जिस मैं उसकी सारी डिटेल्स थी । की कैसे उसकी मां ने पैसे के लिए उसको बीच दी । कैसे उसकी मरती थी और सब काम करवाती थी सब था। सब पहाड़ कर अहान को बहुत गुस्सा आया ।उसके बाद अहम अपने मान मैं प्रोमिस करता है की वो आरोही को सारी खुशियां देगा ।इतना सब सोच कर अहान फिर से काम मैं लग गया । सारी मीटिंग अटेंड करते करते शाम हो गई । और वो घर ...Read More