भागने की प्लानिंग

(3)
  • 5.3k
  • 0
  • 2.2k

एक आलीशान घर दुल्हन की तरह सजाया गया था। एक बहुत बड़े बिजनेस मैन की बेटी शादी आज होने वाली थी। वहां सिक्योरिटी भी बहुत टाइट थी। उस घर का कौने कौने पर नजर रखी जा रही थी। मिस्टर आहूजा ने आज घर पर शादी थी। पूरा घर रिस्तेदारो, और मेहमानों से भरा हुआ था। "आज इस शादी में वो चोर जरूर आएगा।, पूरी मुम्बई में आतंक मचा के रखा है।, गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए", इंस्पेटर पारस ने कहा। आप बेफिक्र रहिए सर हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और बाहर भी सिक्योरिटी बहुत टाइट है अगर वह आ ही गया ना तो यहां से बचकर जा नहीं पाएगा।", सब इंस्पैक्टर ने कहा। घर की चहल पहल से अलग एक कमरे में एक लड़की मिन्नते कर रही थी।

1

भागने की प्लानिंग - 1

Hello guys ️ एक आलीशान घर दुल्हन की तरह सजाया गया था। एक बहुत बड़े बिजनेस मैन की बेटी आज होने वाली थी। वहां सिक्योरिटी भी बहुत टाइट थी। उस घर का कौने कौने पर नजर रखी जा रही थी। मिस्टर आहूजा ने आज घर पर शादी थी। पूरा घर रिस्तेदारो, और मेहमानों से भरा हुआ था। "आज इस शादी में वो चोर जरूर आएगा।, पूरी मुम्बई में आतंक मचा के रखा है।, गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए", इंस्पेटर पारस ने कहा। आप बेफिक्र रहिए सर हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और बाहर भी ...Read More