तेरा साथ

(4)
  • 15k
  • 1
  • 6.7k

यह कहानी है नायरा की नायरा एक चुलबुली सी लड़की थी। खुद के उसोलों पर चलने वाली लड़की नायरा की फैमली में छोटा भाई रोनित और उसकी माँ उर्मिला रहते हैं। नायरा आज सुबह सुबह किसी पार्टी में जा रही है वो जाना तो नहीं चाहती पर अपनी माँ की जिद्द के आगे वो हार मान लेती है। एक आलिशान होटल में एक पार्टी चल रही थी नायरा वहा आती है ।तभी एक भारी साड़ी पेरे एक औरत नायरा के पास आती है दिखने में ठीक ठाक थी पर उसके चेहरे पर उसकी रईसी का घमंड साफ दिखाई दे रहा था। वो औरत नायरा के पास आती है और बोली, " बिल्कुल लो मिडलक्लास। तुम जैसे लोग भी इस पार्टी में आऐगे मुझे नहीं पता था।" नायरा उसकी बात सुनकर समाइल करती है उसे कुछ भी कहना जरुरी नहीं समझती। तभी वो औरत दुबारा बोली, " हा याद आया तुम भी अपनी माँ की तरह ही किसी अमीर इंसान को फसाने आयी होगी अपनी खुबसूरती के जाल में।"

1

तेरा साथ - 1

कहते है कोई चाहे जितनी भी कोशिश कर ले पर जो हमारी नियति में होता है वो हमें मिलकर रहता है। पर क्या हो जब एक धोखे से निकलने के बाद आपको मिले बिजनेस की दुनिया का ऐसा बादशाह जो खुद किसी धोखे से कम नहीं! ये कहानी है नायरा और अथर्व की, जहाँ एक और अथर्व शहर का बड़ा बिजनेशमेन है वहीं दूसरी तरफ है नायरा जिसको जिंदगी में अब तक सिर्फ धोखा ही मिला है। और एक दिन उसकी यही नियति उसे अपने ही दादाजी के खून के इल्जाम में बांध देती है और उसकी मुलाकात होती है अथर्व खुराना कैसी होगी दोनों कि मुलाकात ? ...Read More

2

तेरा साथ - 2

दादा जी नायरा के साथ मिलकर कैक कट करते हैं ये दादा जी का 86 वाला बर्थडे था। जो जी हमेशा अपनी पत्नी की याद में सेलिब्रेट करते थे। दादा जी सबसे पहले नायरा को ही खिलाते है। नायरा भी दादा जी को केक खिलाती है जिसे देख कामिनी और उनकी बेटी सिमी गुस्से में जलभुन जाती है। दादा जी नायरा से कहते हैं , "मैनै तुम्हारे लिए कुछ तय किया है बैटा, मना मत करना अपने दादा की आखिरी इच्छा समझ कर ही मान लेना।"नयारा बोली, "ये क्या कह रहे हैं दादु आप आप बस हुक्म करो आपकी ...Read More

3

तेरा साथ - 3

कहानी है नायरा की नायरा एक चुलबुली सी लड़की थी। खुद के उसोलों पर चलने वाली लड़की नायरा की में उसका छोटा भाई रोनित और उसकी माँ उर्मिला रहते हैं। नायरा आज सुबह किसी पार्टी में जा रही है वो जाना तो नहीं चाहती पर अपनी माँ की जिद्द के आगे वो हार मान लेती हैएक आलिशान होटल में एक पार्टी चल रही थी नायरा वहा आती है ।तभी एक भारी साड़ी पहने एक औरत नायरा के पास आती है दिखने में ठीक ठाक थी पर उसके चेहरे पर उसकी रईसी का घमंड साफ साफ दिखाई दे रहा था। ...Read More