तु ही मेरी मोहब्बत

(8)
  • 31.9k
  • 7
  • 17k

मुंबई शहर” सुबह के 7.00 बज रहे थे। “अराध्या” उठ कर बाथरूम की तरफ जाने लगी। तभी उसकी नज़र बेड से लगे टेबल पर गई । जहां एक तस्वीर रखी हुई थी। उसने तस्वीर को हाथ मे लिया और कहने लगी “I MISS YOU A LOT” “आप दोनों की बहुत याद आती है आप दोनों क्यों चले गए हमें अकेला छोड़ कर।”। “आप दोनों से ही तो मेरी दुनिया थी”। “आप दोनों के बगैर कुछ अछा नही लगता”।“काश आप दोनों हमारे साथ होते तो यह सब नहीं होता हमारे साथ।” कहते हुए “अराध्या” के आंखों में नमी तैर गई ! “अराध्या पाठक” अपनी माँ “जानकी पाठक ” और पापा “संजय पाठक ” के साथ आगरा में रहती थी। “अराध्या” अभी मेहज 21 साल की थी । “अराध्या अपने माँ और पापा की जान थी” हंसता-खेलता परिवार था उनका लेकिन एक दिन सब बिखर गया ।“उसके पापा की मौत एक वाहन दुर्घटना में हो गई”। “संजय जी” की मौत से “जानकी जी” को गेहरा सदमा लगा था वो इस दर्द से उभर नहीं पा रहीं थी । तबसे उनकी तबीयत भी काफी खराब रहने लगी।

1

तु ही मेरी मोहब्बत - 1

तु ही मेरी मोहब्बत - १ “मुंबई शहर” सुबह के 7.00 बज रहे थे। “अराध्या” उठ कर बाथरूम की जाने लगी। तभी उसकी नज़र बेड से लगे टेबल पर गई । जहां एक तस्वीर रखी हुई थी। उसने तस्वीर को हाथ मे लिया और कहने लगी “I MISS YOU A LOT” “आप दोनों की बहुत याद आती है आप दोनों क्यों चले गए हमें अकेला छोड़ कर।”। “आप दोनों से ही तो मेरी दुनिया थी”। “आप दोनों के बगैर कुछ अछा नही लगता”।“काश आप दोनों हमारे साथ होते तो यह सब नहीं होता हमारे साथ।” कहते हुए “अराध्या” के ...Read More

2

तु ही मेरी मोहब्बत - 2

तु ही मेरी मोहब्बत - २(अब तक आपने पढ़ा “अराध्या पाठक” जीसका हंसता खेलता हुआ परिवार बिखर चुका था। दो इन्सान उसकी पुरी दुनिया थे वे अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके थे। माँ और पापा के गुजर जाने के बाद अराध्या के मामा उसे अपने साथ मुंबई ले कर आ गए ! यहां रिया के साथ उसका एडमिशन मुंबई के एक कॉलेज में हो गया। अराध्या अपने मामा जी के परिवार के साथ काफी घुल मील गई थी। सब उसे बहुत प्यार करते थे।रिया और अराध्या बहनों के साथ साथ दोनों अच्छी दोस्त भी थीं। आज ...Read More

3

तु ही मेरी मोहब्बत - 3

तु ही मेरी मोहब्ब्त - ३(अब तक आपने पढ़ा की अराध्या, रिया और नक्श के बीच काफी प्यार है। अराध्या का आज कॉलेज में पहला दिन था और रिया के वजह से वो पहले ही लेट हो चुकीं थीं। जल्दी कॉलेज पहुंचने के चक्कर में अराध्या सामने से आते हुए लड़के टकरा गई) अब आगे -:अराध्या वहां से चली गई। लड़का उसे जाते हुए देखता रहा तभी किसीने पीछे से आकर उस लड़के के कंधे पर हात रखते हुए कहा - “क्या बात है कृत्विक तेरी तो गाड़ी निकल पड़ी।” (थोड़ा सा छेड़ते हुए कहता है)-“मतलब?” कृत्विक ने असमझ ...Read More

4

तु ही मेरी मोहब्बत - 4

तु ही मेरी मोहब्ब्त - ४क्लासेस के बीच एक लड़के की नज़र काफी देर से अराध्या पर ही थी। एकटक बस उसे देखे जा रहा था। क्लास खत्म हुई तो लड़का उठ कर उनकी तरफ बढ़ ही रहा था की दो लड़की उनके आगे वाले बैंच पर आकर बैठ गए ये देख लड़का वापस अपने सीट पर जा बैठा। तो उनमें से एक लड़की पीछे मुड़ कर हात आगे बढ़ाते हुए कहा। “है,,,,, आई एम पल्लवी और ये मेरी बहन त्रिशा!”। मुस्कुरा कर कहा।-“हेलो,,,,,,,,, आई एम त्रिशा,,,,,,,,, नाइस टू मीट यू,,!!” दूसरी लड़की ने भी मुस्करा कर कहा।“नाइस टू ...Read More

5

तु ही मेरी मोहब्बत - 5

तु ही मेरी मोहब्बत - ५रिया और अराध्या घर के लिए निकल गई। इधर मॉल में “यार तू खड़े मेरा मुंह क्या देख रहा है बताना,,,,,,,, ये वाली कैसी है,,,,,!!” कृत्विक ने शर्ट अपने ऊपर लगाते हुए ऋषि से कहता है। “यार यह 7th शर्ट है जो तू ट्राई कर रहा है! और तुझे पसंद ही नही आ रहा कुछ भी,,,,,,!! ब्रो तुझे तो नॉर्मल शॉपिंग में इतना टाइम लग रहा है पता नहीं,,,,,,,, खुद की शादी के शॉपिंग में तू तो घर ही नही जायेगा,,,,,!!” हंस कह कर कहता है।“चिंता मत कर तू भी घूमेगा मेरे साथ मैं ...Read More

6

तु ही मेरी मोहब्बत - 6

तु ही मेरी मोहब्बत ६रिया ने अराध्या के सामने सवालों का पहाड़ खड़ा कर दिया। अराध्या ने मुड़ कर के तरफ देखा तो पाया कि रिया उसके जवाब का इंतज़ार कर रही है। अराध्या हात में अपना डायरी लिए बालकनी की तरफ बढ़ गई उसके पीछे पीछे रिया भी आ गई। अराध्या ने डायरी के अंदर से एक तस्वीर निकाली,,,,,,,,,,,, और रिया की तरफ बढ़ा दी,,,,,,,,,,!!“यह किसकी तस्वीर है,,??” रिया ने तस्वीर को गौर से देखते हुए पूछा।“यही वो वजह है रिया जिसके खो जाने का डर मुझे हमेशा रहा है।” अराध्या ने बालकनी से नीचे देखते हुए कहा।मतलब,,,,,,, ...Read More