Tanmay - In search of his Mother

(104)
  • 170.6k
  • 4
  • 84.7k

वह पुलिस स्टेशन में बैठा, पुलिस की दीवारों पर महात्मा गांधी, भीम रॉव अम्बेडकर और गंगाधर तिलक की तस्वीरों को लगातार देखा जा रहा है। उसकी पलकें झपक ही नहीं रहीं है। उसके मुरझाए हुए चेहरे पर असीम उदासी और भूरी आँखों में एक खालीपन है जो उसे उसकी उम्र से ज़्यादा बड़ा बना रहा है। दो कांस्टेबल उसे देखते हुए आपस में फुसफुसाने लगते है-- यार ! यह छोकरा रोज़ आ जाता है। बड़े साहब ने देख लिया तो गुस्सा करेंगे । तू सही कह रहा हैं, इसे साहब के आने से पहले भगा देते हैं। एक कांस्टेबल हरिलाल ने अपनी मूँछे ठीक की और दोनों सधे हुए कदमों से उसके पास गए और दूसरे कांस्टेबल रूपम ने उसके सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए कहा-- बेटा जी, स्कूल ड्रेस बदलकर, आराम से खा-पीकर आ जाते। उसने उसकी तरफ़ नज़र घुमाई पर कहा कुछ नहीं। रूपम ने हरिलाल को ईशारा किया और अब वह अपना गला ठीक करते हुए बोला--

Full Novel

1

Tanmay - In search of his Mother - 1

1पुलिस स्टेशन वह पुलिस स्टेशन में बैठा, पुलिस की दीवारों पर महात्मा गांधी, भीम रॉव अम्बेडकर और गंगाधर तिलक तस्वीरों को लगातार देखा जा रहा है। उसकी पलकें झपक ही नहीं रहीं है। उसके मुरझाए हुए चेहरे पर असीम उदासी और भूरी आँखों में एक खालीपन है जो उसे उसकी उम्र से ज़्यादा बड़ा बना रहा है। दो कांस्टेबल उसे देखते हुए आपस में फुसफुसाने लगते है-- यार ! यह छोकरा रोज़ आ जाता है। बड़े साहब ने देख लिया तो गुस्सा करेंगे । तू सही कह रहा हैं, इसे साहब के आने से पहले भगा देते हैं। एक ...Read More

2

Tanmay - In search of his Mother - 2

2 मिसिंग मदर थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर रुद्राक्ष मॉल में दाखिल हुआ और अविनाश ने उसे अभिमन्यु के की ओर जाने के लिए कहा। उसने उसे देखा तो वह परेशान लग रहा था। उसने अभिमन्यु से हाथ मिलाया तो उसने उसे बैठने के लिए कहा। क्या बात है, मिस्टर सिंह? बड़े परेशान लग रहें है, आप? सर कैसी बातें कर रहें है, जिसकी बीवी एक महीने से लापता हो, वह क्या आपको ख़ुश नज़र आएगा। मगर आपसे ज़्यादा परेशां तो आपका बच्चा हो रहा है। आपने तो मुश्किल से दो-तीन बार फ़ोन किया, मगर वह तो ...Read More

3

Tanmay - In search of his Mother - 3

3 गुमशुदा अभिमन्यु सोफ़े पर आँखें बंद करके लेट गया और सोचने लगा कि एक महीने पहले उसकी में कोई परेशानी नहीं थीं या फ़िर थीं? जिसके बारे में उसे पता नहीं है। नैना मुझसे कुछ नहीं छुपा सकती। हमारा रिश्ते में कहीं कोई सीक्रेट नहीं था। फ़िर यूँ अचानक क्या हुआ? या मैंने ही ध्यान न दिया हो। अब उसने आँखें और कसकर भींच लीं। मानो जैसे पिछले दिनों में फ़िर वापिस जाना चाह रहा हों। तभी बीता हुआ कल उसकी आँखों के सामने आने लगा। दिनांक 2 /9/2023 नैना और वो बैडरूम में एक ...Read More

4

Tanmay - In search of his Mother - 4

अगले दिन रुद्राक्ष जतिन से मिलने उसकी कंपनी पहुँच गया। जतिन पहले तो उसे देखकर सकपका गया। मगर बाद ख़ुद पर संयम रखते हुए उसने उसे बैठने के लिए कहा। रुदाक्ष ने पहले उसके केबिन को देखा, मगर फ़िर जतिन को देखते हुए बोला, नैना राठौर सिंह को जानते है, आप ? जी बिलकुल, उनके ब्रैंड को मैं ही प्रमोट कर रहा था। उनकी कुछ ख़बर मिली ? हम अपना काम कर रहें हैं । अच्छा यह बताए आप उन्हें कौन सा परपोजल दे रहें थें? जी, मैं कुछ समझा नहीं ? उसने जेब ...Read More

5

Tanmay - In search of his Mother - 5

5 माँ की लाडले राघव तो उसे ढांढस बंधाते हुए कुछ देर बाद चला जाता है, मगर तन्मय अपने पापा का इंतज़ार है । उसके पापा ने ड्रिंक की हुई है, हालाँकि वो नशे में नहीं है, मगर उसकी आँखें साफ़ बता रहीं है कि अभिमन्यु पीकर आया है । अभिमन्यु ने उसके सिर पर हाथ फेरा और सोफे पर बैठ गए । तन्मय आज कुक क्या बनाकर गई है ? पता नहीं, मैंने अभी तक खाना नहीं खाया । खा लो बेटा, कल स्कूल भी जाना है । कोई आया तो नहीं था? इंस्पेक्टर ...Read More

6

Tanmay - In search of his Mother - 6

6. एक दोस्त रात के नौ बजे नशे में धुत अभिमन्यु को मालिनी ने उसकी बिल्डिंग के बाहर दिया І साथ ही गार्ड को सख्त हिदायत दी कि वह उसे ध्यान से उसके फ्लैट में छोड़ आए І पहले तो गार्ड ने अभिमन्यु की हालत को देखकर मुँह बनाया, मगर फ़िर, उसे उससे हमदर्दी होने लगी І उसने उसे संभालकर लिफ्ट में पहुँचाया और उसके फ्लैट पहुँच गया І तन्मय पहले ही अपने पापा को लेकर बहुत परेशान हो रहा था,अब उन्हें इस तरह देखकर और परेशान हो गयाІ फ़िर गार्ड के कहने पर उसने उसकी मदद से ...Read More

7

Tanmay - In search of his Mother - 7

7 पुरानी दोस्त तन्मय राघव को छोड़ता हुआ सीधे पापा के मॉल में पहुँच गया अभिमन्यु ने उसे आने का कारण पूछा, कुछ नहीं पापा, बस वो चॉक्लेट्स खाने का मन कर रहा था I अच्छा तुम बैठो ! मैं तुम्हारे लिए चॉकलेट और केक लेकर आता हूँI अभिमन्यु वहीं रखी कुर्सी पर बैठ गया और आसपास देखने लगाI जब उसने देखा कि पल्लवी उसकी तरफ़ ही देख रहीं है तो उसने बिना देर करे, उसे ईशारे से अपने पास बुला लियाI क्या हुआ तनु ? आंटी, मालिनी आंटी नहीं आई ? ...Read More

8

Tanmay - In search of his Mother - 8

8 पड़ोसी अभि तुम? प्रिया के मुँह से निकला I जतिन ने अपने मुँह पर लगा खून साफ़ और वह अभिमन्यु और प्रिया देखने लगा, जब दोनों की नज़रे एक दूसरे से नहीं हटी तो उसने चिढ़कर कहा, प्रिया! क्या तुम इसे जानती हो? प्रिया ने कोई ज़वाब नहीं दिया और हाँ में सिर हिला दिया I अभिमन्यु को भी जैसे होश आया, उसने ख़ुद पर काबू रखते हुए कहा, मेरे बच्चे से दूर रहियो समझे I जा ! जा ! दफ़ा हो, यहाँ से I अभिमन्यु उसे घूरता हुआ, वहाँ से चला गया I ...Read More

9

Tanmay - In search of his Mother - 9

9 हैप्पी बर्थडे 1/10/2023 राजीव और मालिनी भी उसी सोसाइटी में थोड़ी दूर पर बनी उसकी के सामने दूसरी बिल्डिंग में रहते हैं। तीन साल हो गए, उसे वर्क फ्रॉम होम करते हुए। उसने पूरा एक कमरा अपना ऑफिस बना रखा है। मालिनी को भी अपना खाने का सामान बनाने के लिए स्पेस की ज़रूरत है, मगर दो बी.एच.के. अपार्टमेंट में वह अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है। हालाँकि अभिमन्यु उसे, दूसरी जगह दिलवाने में मदद कर रहा है, मगर अभी भी तलाश ज़ारी है। उनका बेटा मानव देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ ...Read More

10

Tanmay - In search of his Mother - 10

10. मर्डर मॉल में अभिमन्यु अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में वेंडर से बातें कर रहा प्लास्टिक और खानपान के सामान के अलावा अब वह फुटवियर और कपड़े रखने की भी सोच रहा है। अब उसके मॉल में कस्टमर की संख्या बढ़ती जा रहीं है। मालिनी के बनाए केक और बिस्किट्स लोगों की ख़ास पसंद बनते जा रहें हैं। अविनाश मॉल में काम करने वाले सभी लोगों को काम के बारे में समझा रहा है। तभी उसकी नज़र जीन्स-टॉप पहने एक महिला पर पड़ती है। छरछरी काया और दमकता चेहरा होने की वजह से उसकी उम्र ...Read More

11

Tanmay - In search of his Mother - 11

11 सहेली यह सुनते ही प्रिया और अभिमन्यु दोनों के होश उड़ गए I अभिमन्यु चिल्लाकर बोला, आपका ठीक हैI पहले हमारे साथ पुलिस स्टेशन चले, फ़िर पता चलेगा कि किसका दिमाग ठीक हैI अब अभिमन्यु ने गुस्से में शिवांगी को देखा और फ़िर प्रिया पर एक नज़र डालकर वह उसके साथ चल दिया I तभी प्रिया ने उसे पीछे से पुकारते हुए कहा," तुम फ़िक्र मत करना अभि, मैं तुम्हारे साथ हूँI यह सुनकर उसे थोड़ी राहत महसूस हुई, मगर शिवांगी प्रिया को घूरकर देखने लगी I अभिमन्यु को पुलिस के साथ जाते हुए देखकर मॉल ...Read More

12

Tanmay - In search of his Mother - 12

12 एक रात रुद्राक्ष के कहने पर शिवांगी ने रेवती को पुलिस स्टेशन बुला लिया है। छरहरी काया, तक झूलते बाल, साँवला रंग, भूरी आँखें। उसे देखकर उसकी उम्र का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल था। वह पुलिस स्टेशन को ध्यान से देख रहीं है। तभी रूपम ने आकर पूछा, मैडम चाय पियेंगी आप ? रेवती ने अपनी घड़ी की तरफ़ देखते हुए कहा, मैं चाय नहीं पीती, कॉफ़ी हो तो ला दो। यह कोई होटल नहीं है मैडम। यह सुनकर रेवती ने मुँह बना लिया और फ़िर खींझते हुए बोली, तुम्हारे सर कब आएंगे? यह ...Read More

13

Tanmay - In search of his Mother - 13

13 तफ्तीश तन्मय उसकी तरफ़ लगातार देख रहा था, वह सकपाते हुए कुछ बोलने ही वाली थीं कि अभिमन्यु आ गया और बात को सँभालते हुए बोला, तन्मय यह प्रिया आंटी है। बस अभी आई थीं और अभी जा रहीं है। प्रिया ने उसकी बात सुनकर हाँ में सिर हिलाया और तन्मय के गाल को प्यार से सहलाते हुए वहाँ से निकल गई। अभिमन्यु तन्मय से लाड लगाता हुआ, उसे डाइनिंग टेबल पर बिठाने लगा, आज मैं तुम्हारा मनपसंद नाश्ता बनाता हूँ। पापा , वो आंटी यहाँ क्या करने आई थीं? तन्मय ने अपने पापा को घूरते ...Read More

14

Tanmay - In search of his Mother - 14

14 द एंड? मेरे पति राजेंद्र बिश्नोई उनके साथ बिज़नेस करते थें I हमारी फैक्ट्री में जो मॉल था, वह उनकी शॉपिंग वेबसाइट पर बेचा करते थेंI रुद्राक्ष ने कुछ सोचते हुए पूछा, आप उनके बारे में कुछ और जानती हैI नहीं, मेरे पति ही उनसे ज़्यादा बात करते थेंI रुद्राक्ष ने उमा की तरफ़ मुस्कुराकर देखा और फ़िर वहाँ से निकल गया, पुलिस स्टेशन पहुँचकर उसने शिवांगी को बुलायाI जी सर, शिवांगी, बिश्नोई की डेथ कब हुई थीं ? 1 अक्टूबर को I नैना राठौर भी तो 1 अक्टूबर से ही लापता हैI ...Read More

15

Tanmay - In search of his Mother - 15

15 फिरोती राघव ने तन्मय को रोते हुए देखा तो कहा, तनु पुलिस के पास चलते हैंI नहीं, मैं ख़ुद इसका पीछा करता हूँ, यह मेरी मम्मी के पास ही जायेगाI मैं तुझे अकेले नहीं जाने दूँगाI मैं भी साथ चलता हूँI राघव के यह कहते ही तन्मय को होंसला हुआ और फ़िर दोनों दोस्त उस आदमी का पीछा करने लगेI प्रिया और अभिमन्यु दोनों रेस्ट्रा से निकलकर एक पार्क में आ गएI I कॉलेज के दिनों की बातें दोहराते हुए दोनों कई किस्सों पर ठहाका मारकर हँस रहें हैI तभी प्रिया ने शरारती मुस्कान ...Read More

16

Tanmay - In search of his Mother - 16

16 ज़रूरी काम अभिमन्यु इससे पहले कुछ और कहता, उस आदमी ने फ़ोन ही काट दियाI उसने नंबर पर दोबारा फ़ोन किया तो वह स्विच ऑफ बता रहा है, वह घबराता हुआ घर के अंदर घुसा, उसने देखा कि तन्मय अपने कमरे में बैठा हुआ, स्कूल का होमवर्क कर रहा है, तन्मय को भी पता था कि उसने आज क्या किया है, इसलिए वह अभिमन्यु के सामने आने से झिझक रहा है । वह जानता था कि अभिमन्यु उसके कमरे में झाँक रहा है। मगर उसने जानबूझकर अपनी नज़रें कॉपी में गढ़ाए रखी। वह परेशां होता हुआ, ...Read More

17

Tanmay - In search of his Mother - 17

17 अफेयर तन्मय को स्कूल छोड़ने के बाद, अभिमन्यु मॉल जाने से पहले प्रिया से मेट्रो स्टेशन पर उसने अपनी गाड़ी मेट्रो स्टेशन के बाहर एक कोने में रोकी और गाड़ी में बैठे-बैठे प्रिया का इंतज़ार करने लगाI थोड़ी देर बाद प्रिया इधर-उधर देखती हुई, उसकी गाड़ी में आकर बैठ गईI उसके गाड़ी में बैठते ही वह बोल पड़ा, मुझे कल सारी नींद नहीं आईI नींद उड़ाने वाली बात थींI अब क्या करना है ? मुझे लगता है, अभि कोई मज़ाक का रहा है क्योंकि तुम खुद ही सोचो कि एक महीने बाद कोई ...Read More

18

Tanmay - In search of his Mother - 18

18 शादी सबवे के पास पहुँचते ही अभिमन्यु के फ़ोन पर एक मैसेज आयाI उसने उसे बैग समेत आने के लिए कहाI एक दूसरी कार में पुलिस अभिमन्यु पर नज़र रखें हुए हैंI तभी शिवांगी रुद्राक्ष से बोली, सर अभिमन्यु की गाड़ी में प्रिया भी हैI वो यहाँ क्या कर रहीं है ? उसने ही इसे एक करोड़ दिया हैI ओह ! अच्छा I तभी उन्होंने अभि को किडनैपर से फ़ोन पर बात करते हुए देखा, सबवे के बीचो-बीच पैसे रखकर चले जानाI समझे अभिमन्यु ने जानबूझकर एक ही बैग लिया ...Read More

19

Tanmay - In search of his Mother - 19

19 जर्मनी अभिमन्यु मॉल से निकलकर सीधे पुलिस स्टेशन पहुँचाI वहाँ रुद्राक्ष उसे देखते हुए बोला, "हमने उन में से एक किडनैपर को पकड़ लिया हैI" " नैना का कुछ पता चला? पहले मेरी पूरी बात सुन लीजिएI इन लोगों को किसी ने हाइयर किया थाI किडनैपिंग के पीछे असली मास्टर माइंड किसी और का थाI आधे पैसे इन्हें मिलने वाले थें, आधे उन्हें मिलने वाले थेंI इसका मतलब नैना इनके पास नहीं है? नहीं, ओह ! अभिमन्यु ने अपना सिर पकड़ लिया I हम जल्द ही इसके पीछे के मास्टर ...Read More

20

Tanmay - In search of his Mother - 20

20 एक और मर्डर तन्मय जल्दी से नैना के कमरे में गया और नैना का फ़ोन ले आयाI यह हैरानी की बात थीं कि नैना घर से निकलने से पहले अपना फ़ोन घर ही भूल गई थींI पुलिस ने तो साइबर टीम की मदद से उसे अनलॉक करते हुए काफ़ी कुछ खंगाला था, मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी थींI नैना के कॉन्टेक्ट्स सीमित थेंI वह चैट से ज़्यादा फ़ोन पर बात करना ज़्यादा पसंद करती थींI अब तन्मय ने उसके सारे कॉन्टेक्ट्स को ध्यान से देखना शुरू कियाI मगर उसे अभि कपूर के नाम का कोई व्यक्ति ...Read More

21

Tanmay - In search of his Mother - 21

21 हरकत पुलिस स्टेशन पर पहुँचने के बाद रुद्राक्ष ने अभिमन्यु को बड़े गौर से देखा और उसे के लिए कहाI उसके बैठते ही सवालों का सिलसिला शुरू हो गयाI आप पल्लवी को जानते है? जी, मेरे मॉल में काम करती थीं, मगर आज सुबह ही रिजाइन देकर गई हैI क्यों ? कह रह रहीं थीं कि उसकी शादी है I और आपने यकीन कर लियाI इसमें यक़ीन करने जैसा क्या नहीं हैI उसके घरवाले, मंगतेर या किसी और को जानते है? किसी उत्तराखंड के गॉंव से आई थींI यहाँ किराए ...Read More

22

Tanmay - In search of his Mother - 22

22 जायदाद यह अपने पति को किसी और के लिए धोखा दे रहीं थीं l मैंने दोनों को और वीडियो बनाकर चिराग को दिखा दीं l चिराग़ और मैंने एक साथ इंटर्नशिप की थीं l अभिमन्यु ने धीमी आवाज़ में कहा, अब क्या कर रहीं है यह ? शायद किसी रंजन मालिक के साथ लिव इन में रह रहीं है l यह रंजन मलिक वहीं है जो वीडियो में है l हाँ, वहीं है l तभी तन्मय और राघव हाथ में खाने की ट्रे लेकर आ गए l दोनों ने उन्हें देखा तो अपनी बात का विषय बदल ...Read More

23

Tanmay - In search of his Mother - 23

23 भूल जाओ! तन्मय राघव से मिलने स्टेडियम की तरफ जा रहा है l आज वह दोनों वहाँ यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स टेनिस खेलने जाने वाले हैं l सड़क के किनारे पर चलते हुए तन्मय का ध्यान अपने पीछे आती आहट ने अपनी तरफ खींचा l उसने पीछे मुड़कर देखा तो कोई नहीं है l थोड़ी देर बाद, उसे लगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है l उसने फ़िर पीछे मुड़कर देखा तो उसे फ़िर कोई नज़र नहीं आया l मगर इस दफा उसने अपने कदम तेज़ कर दिए और ऐसे ही तेज़ी से चलता हुआ वह स्टेडियम ...Read More

24

Tanmay - In search of his Mother - 24

24 मम्मी तन्मय ने उस नंबर पर फ़ोन किया तो वह नंबर बंद बताने लगाI अब तो उसकी की नींद उड़ गईI उसने सोचा पापा को बता देता हूँ, मगर पापा तो सीधे पुलिस के पास चले जायेंगे पर अगर पापा को नहीं बताया तो बाद में बहुत डाँट पड़ेगीI कुछ भी हो, एक बार मम्मी मिल जाए तो पापा भी कुछ कह नहीं सकेंगेI मगर मैं राघव को तो बता ही सकता हूँI अब मुझे सुबह का इंतज़ार हैI यहीं सोचते हुए तन्मय अपने फ़ोन पर आए उस मैसेज को बार-बार देखने लगाI दिल्ली की ...Read More

25

Tanmay - In search of his Mother - 25

25 मंगेतर राजीव अपने घर में बेचैन घूम रहा हैI पता नहीं, उस मेहरा ने उसे कुछ बताया होगा या नहींI मैं दोनों में से किसी से पूछ भी नहीं सकताI तभी उसकी नज़र गैस पर रखी चाय पर गई तो उसने झट से गैस ऑफ कर दियाI उफ़! इस मालिनी के जाने से तो घर का सारा काम मुझे ही करना पड़ रहा हैI कामवाली भी ग़ायब हैI कल ऑफिस की छुट्टियाँ भी ख़त्म हो जाएगी, उस मालिनी से बात करो I उसने चाय को कप में डालते हुए कहाI उसने फ़िर सोसाइटी के मैनेजर को कहा ...Read More

26

Tanmay - In search of his Mother - 26

26 पीछा अभिमन्यु की गाड़ी ख़राब होने की वजह से पुलिस ने दोनों को उनकी सोसाइटी के छुड़वा दिया। इतेफाक से राजीव भी वहीं सोसाइटी के कंपाउंड में टहल रहा है। उसने उन दोनों को पुलिस की गाड़ी से उतरते हुए देख लिया, वह अभिमन्यु से पूछना तो चाहता था मगर उसकी उतरी हुई शक्ल देखकर वहीं रुक गया। लगता है, मेहरा जी ने मेरा काम कर दिया है, तभी दोनों बाप-बेटा पुलिस की गाड़ी से आ रहें हैं। इसका मलतब नैना का पता चल गया है और अपनी बीवी को किसी अनजान की बाँहो में देखकर ...Read More

27

Tanmay - In search of his Mother - 27

27 क्रिमिनल पुलिस तो बताकर चली गई पर अभिमन्यु तन्मय की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गया उसने घर फ़ोन करकर तन्मय का हालचाल पूछा और सोसाइटी गार्ड को ज्यादा अलर्ट रहने की हिदायत दी I अविनाश को आज काम पर आया देखकर, उसने उसकी इतनी छुट्टी लेने का कारण पूछा तो उसन ज़वाब दिया, "सर मौसम बदल है, मेरी इम्युनिटी कमज़ोर है I कोई और बात तो नहीं है?" "और क्या बात होगी!!!!!?" महेश बता रहा था, तुम पल्लवी की मौत से परेशान हो? सर, वो साथ काम करती थी, परेशानी तो होगी ही ...Read More

28

Tanmay - In search of his Mother - 28

28 आईडिया सुबह नंदनी राजीव के घर नाश्ता बनाने के लिए आती है I राजीव बाथरूम से तौलिया लपेटे हुए अपने कमरे में आता है I वह पहले रसोई में जाती है फ़िर कुछ सोचते हुए उसके कमरे में चली जाती है I उसे अचानक आया देखकर वह बौखला जाता है और वह भी राजीव को इस हालत में देखकर झेंप जाती है I सर सॉरी, वह जल्दी से बाहर जाती है I राजीव टी-शर्ट और लोवेर्स पहनकर बाहर आता है I पूछो, क्या पूछना है I मेन्यू ही पूछना था, आज नाश्ते ...Read More

29

Tanmay - In search of his Mother - 29

29 डेड बॉडी तन्मय और राघव कंपनी के गार्ड के पास गए और तन्मय उसके पास जाकर कुर्सी पर बैठ गयाI गार्ड की त्योरियाँ चढ़ गईI उसने गुस्सा दिखाते हुए कहा, क्यों बे ! छोकरे, यहाँ क्यों बैठा है? तेरा काम हो गया तो निकल यहाँ से I नहीं भैया, कहाँ काम हुआ? स्कूल से भागकर आए हों? नहीं, भैया हम तो बहुत अच्छे लड़के हैंI हम्म, दिखता है, चलो अब निकलो यहाँ सेI भैया, हम बच्चों को कोई सीरियसली नहीं ले रहा है, यह जो अफसर लोग होते हैं न, ...Read More

30

Tanmay - In search of his Mother - 30

30 मास्टर माइंड अभिमन्यु की गाड़ी वहाँ पहुँच गई I वह गाड़ी से उतरकर स्कूल की तरफ बढ़ा उसने देखा कि दोनों बच्चे स्कूल के गेट के बाहर खड़े हैंI उनके पास पहुँचकर उसने कहा, अरे ! तुम हॉफ क्यों रहें हो? मैच खेलकर आए हैं, न पापा इसलिएI अच्छा चलो, गाड़ी में बैठोI तन्मय ने राघव को मुस्कुराते हुए देखा तो वह भी मुस्कुरा दियाI अभिमन्यु ने दोनों को सोसाइटी के बाहर छोड़ा और ख़ुद मॉल की तरफ निकल गयाI अब गाड़ी सामने से हट गई और सबने देखा कि रुद्राक्ष ने ...Read More

31

Tanmay - In search of his Mother - 31

31 परिचित अविनाश??? उसका मुँह खुला रह गयाI मैं नहीं मान सकताI आपको ज़रूर कोई गलतफहमी हुई हम पुलिस वाले है, हम कोई गलतफहमी नहीं पालतेI जो भी है, इस दफा तो आपके पास पक्का सबूत हैI उसने उसे घूरकर देखा और कहा, "आप क्यों उसकी हिमायत कर रहें है? आपका भी हाथ है, क्या इसमेंI" अभिमन्यु खिसिया गया, उसने कहा, आप साफ़-साफ़ बताए, आप कहना क्या चाहते हैं? तो फिर सुनिए!!!! आपको जो नैना की किडनैपिंग का फ़ोन आया था, वो योगेश ने किया था, अविनाश के कहने परI वह ...Read More

32

Tanmay - In search of his Mother - 32

32 चरित्र जतिन भी उसे देखकर सकते में आ गया और उसने प्रिया को ज़ोर से आवाज़ और जैसे ही प्रिया वहाँ आई तो उसने उस पर चिल्लाना शुरू कर दियाI प्रिया ने भी उसकी हर बात का करारा ज़वाब दिया तो तब उसने गुस्से में पास रखा हुआ फूलों का गुलदस्ता उठा लिया, उसे ऐसा करता देखकर, अभिमन्यु ने उसका हाथ पकड़ लियाI अब प्रिया डरकर पीछे हट गईI तुम पागल हो गए हो? उसने अभिमन्यु को धक्का माराI तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मेरी बीवी के साथ मेरे ही घर में रात गुज़ारने ...Read More

33

Tanmay - In search of his Mother - 33

33 सम्बन्ध आपको ऐसा क्यों लगता था ? वो ख़ूबसूरत सी नीली आँखों वाली औरत हैl उसकी खूबसूरती से उसके चाल-चलन का पता कर लिया आपने? वो मेरे पति से कुछ ज़्यादा ही हँस-हँसकर बात करती थींl हँसकर बात करने का मतलब यह नहीं है कि उसका चाल-चलन ठीक नहीं हैl शिवांगी की त्योरियाँ चढ़ गई l रुद्राक्ष ने उसे चुप रहने का ईशारा कियाl ठीक है, उमा जी हम आपको दोबारा भी याद कर सकते हैं l उमा मुँह बनाते हुए चली गईl शिवांगी मुझे यहाँ फेमिनसिम नहीं चाहिएl वो ...Read More

34

Tanmay - In search of his Mother - 34

34 प्यार या पागलपन सुबह जब राजीव उठा तो नंदनी नाश्ता बनाकर जा चुकी थीं। उसने आँख मलते अंगड़ाई ली और बाथरूम की तरफ जाने लगा, तभी उसका फ़ोन बज गया। उसने देखा तो मालिनी का फ़ोन आ रहा है। उसने मुँह बनाते हुए फ़ोन उठाया। मालिनी ने उसकी आवाज़ सुनकर चिल्लाते हुए कहा, कहाँ थें तुम, कब से कॉल कर रहीं हूँ। जल्दी सो गया था। कल ज़्यादा थका हुआ था। वह रात के बारे में सोचकर मुस्कुराने लगा। तुम बताओ, तुमने कॉल क्यों किया? तुम्हें कॉल करने के लिए कोई वजह की जरूरत ...Read More

35

Tanmay - In search of his Mother - 35

35 खून तभी थोड़ी देर बाद अभिषेक के कदमों की आहट आई तो वह चौंक गया। उसने उसे कमरे में झाँकते हुए देख लिया। उसे यूँ अचानक आया देखकर वह बोल पड़ा, मुझे लगा आप इस कमरे में है। अभिषेक ने कहा कुछ नहीं, मगर उसका चेहरा बता रहा है कि उसे राजीव का उसके कमरे में झाँकना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। उसने उसे बैठने का ईशारा किया। अब वह बातचीत शुरू करते हुए बोला, आप मालिनी जी के हस्बैंड राजीव है? जी, आपका ऑर्डर यहाँ काम करने वाले आदमी को दे दिया है। ...Read More

36

Tanmay - In search of his Mother - 36

36 डर पुलिस स्टेशन में रुद्राक्ष की कमिश्नर मानसिंघ राय से मीटिंग चल रहीं है। कमिश्नर बिश्नोई मर्डर फाइल को देखते हुए उसे सवाल कर रहें है-- क्यों रूद्र? यह केस अभी भी अनसुलझा हुआ है। सर, इस केस का प्राइम सस्पेक्ट इसका बड़ा भाई मनोहर बिश्नोई लग रहा है। फ़िर दिक़्क़त कहाँ आ रहीं है? सर, जिस समय मर्डर हुआ, उस वक्त मनोहर बिश्नोई अपनी फैक्ट्री में था और इस बात की पुष्टि भी की गई है। इसलिए अब लगता है कि कोई और ही एंगल है। मानसिंघ ने लम्बी साँस छोड़ते ...Read More

37

Tanmay - In search of his Mother - 37

37 वो पल जैसे ही रुद्राक्ष दरवाजा खोलकर अंदर जाने को हुआ, राजीव ज़ोर से चिल्ला पड़ा, आप पानी पीजिए मैं देखता हूँ I उसने पानी से भरा गिलास उसे पकड़ाया और खुद दरवाजा खोलकर अंदर चला गया I उसने देखा कि नंदनी दीवार से सटी हुई है I साड़ी पहनते वक्त, उसका हाथ लगने से टेबल पर रखी घड़ी ज़मीन पर गिर गई थीं I उसने उसे आवाज़ न करने का ईशारा किया और दो सेकण्ड्स में बाहर आकर बोला, सर, वो घड़ी का बैलेंस ख़राब हो गया था इसलिए नीचे गिर गई थीं I ...Read More

38

Tanmay - In search of his Mother - 38

38 लिफाफा 1/10/2023 नैना मार्किट में कुछ सामान देखते हुए जा रहीं हैl वह एक दुकान के भी जाती है, मगर उसे कुछ सामान नहीं खरीदतीl तभी वह उस लेन से बाहर निकलती हुई मैन रोड पर आ जाती हैl तभी उसके सामने एक गाड़ी आकर रुकती है, जब वह देखती है तो उसमें अभिषेक बैठा हुआ हैl वह गाड़ी का दरवाजा खोलता है और नैना 'मुस्कुराती हुई उसके अंदर बैठ जाती हैl वह नैना की तरफ़ देखते हुए कहता है, हमेशा की तरह खूबसूरत लग रहीं होंl उसने खुद को देखा और हँसते हुए बोली, ...Read More

39

Tanmay - In search of his Mother - 39

39 वसीयत राघव के दादाजी निर्मल प्रसाद मित्तल ने लिफाफा अभी खोलना ही शुरू किया था कि तभी की दादी शीला जी ने ज़ोर से आवाज़ लगाई, सुनो ! किचन में पानी का पाइप लीक हो गया है और वह उठकर वहाँ चले गए और मैड को बोल गए कि यह लिफाफा राघव के स्टडी टेबल के ड्रॉर में रख दें l यह उसके काम का हो सकता हैl उसने फ़िर वैसा ही किया और वह खुद रसोई में लीक होते पाइप को ठीक करने में लग गएl प्रिया अपने एन.जी.ओ. में बैठी कंप्यूटर पर कुछ ...Read More

40

Tanmay - In search of his Mother - 40

40 हमदर्दी राघव की दादी ने उन दोनों के लिए उनका मनपसंद पुलाव और टमाटर की चटनी बनाई । दोनों बच्चे एक दूसरे के साथ हँसी मज़ाक करते हुए खा रहें हैं। तभी उनके पास राघव के दादाजी आकर बैठ गए। और मेरे नन्हे क्रिकटरों क्या चल रहा है ? दादू अभी तो फोग चल रहा है। यह सुनते ही दादू हँसने लगें। अरे ! तनु और लो न, देख रहा हूँ कि तुम कितने कमज़ोर हो गए हों। बस दादू और नहीं खाना। उसने अपनी प्लेट साइड रखते हुए कहा। जबसे आंटी ...Read More

41

Tanmay - In search of his Mother - 41

41. एक्सीडेंट अभिमन्यु 'अपने' पैर को पकड़कर बैठा हुआ हैI तन्मय हाथ में ट्रे पकड़े, उसके लिए खाना आया, अभिमन्यु ने उसे प्यार से देखा और ट्रे से प्लेट उठाते हुए बोला, तनु, तुम्हारी प्लेट कहाँ है? पापा मैं राघव के घर से खाना खाकर आया हूँI उसकी दादी ने मेरा मनपसंद पुलाव बनाया थाI फिर भी मेरे हाथ से एक कौर खा लें, उसने तन्मय को अपने हाथ से खिलायाI आपका एक्सीडेंट किसने किया? आपने पुलिस को बताया ? मैं रोड क्रॉस कर रहा था, अचानक से पीछे से एक गाड़ी आई और मेरी उससे टक्कर हो ...Read More

42

Tanmay - In search of his Mother - 42

42 पहला प्यार प्रिया की आँखों के सामने वह दिन आ गया, जब वह पहली बार नैना मिली थींl 31/08/2023 नैना जतिन के ऑफिस में बैठी हुई हैंl तभी जतिन को एक कॉल आता है और वह उसे ऑफिस आने के लिए कहता हैl फ़ोन रखते ही वह नैना की ओर देखकर बोलता है, नैना, मेरी बीवी आ रहीं हैl तो ?? मैं चाहता हूँ कि तुम उससे बात करो, मेरे और उसके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहाl मैं क्या बात करो? कभी-कभी तो मुझे ही कॉउन्सिलिंग की ज़रूरत महसूस होती हैl ...Read More

43

Tanmay - In search of his Mother - 43

43 पैसा दिन बीतते जा रहें हैं, अभिषेक अपनी प्लानिंग में लगा हुआ है कि किस तरह वह के घर में घुसे और वहाँ से वो लिफाफा निकाल लें। मगर यह तभी होगा, जब घर में कोई न हो पर यह होगा कैसे, उसके घर में वह आख़िर घुसेगा कैसे? इन्हीं सबके बारे में सोचते हुए उसने तीनो पर नज़र रखना शुरू कर दिया है। कौन कब जाता, कितने बज जाता है, कहाँ जाता है, किस-किस से मिल रहें है, कौन वापिस कब आ रहा है। सारी बातों का ध्यान रखते हुए वह सही मौके का इंतज़ार कर ...Read More

44

Tanmay - In search of his Mother - 44

44 जंगल अब वहीं होटल का कमरा है, तुम यहाँ क्या कर रहीं हो ? प्रिया ने चिल्लाते कहाI इसे पहले वो कोई जवाब देती जतिन बोल पड़ा, पहले तुम बताओ, तुम मेरा पीछा कर रहीं थींI हाँ, तुम्हारा पीछा कर रही थीं, नैना तुम्हारे साथ है ? तुम्हारा दिमाग ख़राब हो गया हैI मेरे साथ यह है, जो तुम्हारे सामने खड़ी हैI इसका मतलब तुम रातो को इससे मिलने जाते थेंI हाँ, जाता थाI रात में भी जाता था और दिन में भी जाता थाI अच्छा ! उसने सिर पर हाथ रख लिया, तुम्हें ...Read More

45

Tanmay - In search of his Mother - 45

45 चोरी कई दिनों बाद अभिषेक को कामयाबी मिल ही गईI उसने अभिमन्यु के घर में घुसने का ढूंढ ही लियाI वह दोपहर बारह बजे के करीब सोसाइटी में दाखिल हुआ और लिफ्ट से सीधे उसके फ्लोर पर पहुँच गयाI गॉर्ड को उसने बताया कि वह राजीव के घर बुक्स देने जा रहा हैI अभिमन्यु के घर का दरवाजा पहले से ही खुला हुआ था, उसने बिना देर किए घर का एक-एक कोना देख लियाI मगर उसे उसकी चिठ्ठी नहीं मिलीI वह गुस्से में पैर पटकते हुए वहां से निकल गयाI उसे सोसाइटी से बाहर निकलते हुए राजीव ...Read More

46

Tanmay - In search of his Mother - 46

46 ब्लैकमेल क्या चोरी हो गया? बता न? कुछ नहीं, मैं तन्मय के घर जा रहा हूँ I नहीं, रात बहुत हो गई है, अच्छा नहीं लगताI सुबह बात करना, अभिमन्यु जी डाटेंगेI दादाजी ने उसे रोकते हुए, उसे उसके कमरे में भेज दियाI प्रिया और अभिमन्यु डिनर करने के बाद, रात को लॉन में बैठकर अपने कॉलेज के दिनों को याद कर रहें हैंI मौसम में नमी होने के कारण प्रिया ने स्टॉल ;ले रखा है I तभी किसी बात पर अभिमन्यु ने हँसते हुए कहा, यार क्या दिन थें, काश ! वैसे आज मैं बहुत दिनों ...Read More

47

Tanmay - In search of his Mother - 47

47 फार्महाउस किशन बिश्नोई अपने फैक्ट्री के सुपरवाइसर अजीत मिश्रा को बड़े धीमे लफ्ज़ो में कुछ समझा रहा तभी उमा को आती देखकर वह बात बदलते हुए फैक्ट्री की बात करने लगता है৷ जब उमा उसके पास आकर बैठ जाती है तो वह उसे कुछ समझाते हुए, वहाँ से भेज देता है৷ यह अजीत यहाँ क्यों आया था? फैक्ट्री में हुए सप्लाई को लेकर कोई बात कर रहें है पर तुम इतनी परेशान क्यों लग रहीं हो? शुभी की वजह से, वह बड़ी उदास और गुमसुम रहती है৷ उसे तो जैसे कोई सदमा ही लग गया ...Read More

48

Tanmay - In search of his Mother - 48

48 गिरफ्तार कहाँ भाग रहें हो, बच्चोI तुम तो ज़रूरत से ज्यादा स्मार्ट होI लगता है, जेम्स की फिल्मे ज़्यादा देखते हो। वह गाड़ी से उतरते हुए बोला৷ अंकल, आपने मेरी मम्मी की फोटोज क्यों लगा रखी है? उसने गुस्से में कहा। तुम्हारी मम्मी मेरी अच्छी दोस्त थी, इसलिए। अब शरीफ बच्चो की तरफ यह लिफाफा मुझे दे दो। अब वह दोनों डर गए, उन्होंने आसपास देखा तो कोई नहीं है। सड़क पूरी खाली है। अब वह दोनों बच्चो की तरफ बढ़ा तो, दोनों पीछे हटने लगे। मगर उसने जल्दी से लपककर लिफाफा उसके हाथ ...Read More

49

Tanmay - In search of his Mother - 49

49 एफ.आई.आर. रुद्राक्ष कस्टडी में बैठे, अभिषेक के पास गया और शिवांगी से पूछने लगा, इसने कुछ बताया? यहीं कि यह नैना से बहुत प्यार करता है। यह हमें पता चल चुका है, तेरे घर जाकर हम तेरा बनाया ताजमहल देख आए है, अब कुछ और बता, उसने उसका मुँह पकड़ते हुए पूछा, मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। अब रुद्राक्ष ने उसकी आँखों में झाँकते हुए कहा, जो जो, पूछा जा रहा है, सीधी तरह बता दें, वरना अगर हमने उँगली टेढ़ी की तो तेरे लिए सही नहीं होगा। अभिषेक के चेहरे के हाव भाव बदलते देख,रुद्राक्ष ...Read More

50

Tanmay - In search of his Mother - 50

50 ख़त अभिमन्यु को अभिषेक के बारे में पता चला तो उसे खुद से नफरत सी होने लगी, उसने से ज्यादा खुद पर गुस्से आने लगा। इसी खीझ को लेकर वह मॉल में सबके ऊपर चिल्लाने लगा। सभी वर्कर डरे सहमे घूम रहें है, मगर तभी प्रिया आई और अभिमन्यु उसको देखकर शांत हो गया और उसके साथ अपने केबिन में बैठते हुए बोला, हम तो शाम को मिलने वाले थें? शाम को मैं आगरा जा रहीं हूँ मम्मी की तबीयत ठीक नहीं है। क्यों क्या हुआ ? उनकी स्पाइन में कुछ दिक्कत आ गई है। ...Read More

51

Tanmay - In search of his Mother - 51

51 नैना तन्मय ने दोबारा से लेटर पढ़ना शुरू किया। उसमें लिखा है, अभिमन्यु! "मैं हूँ मेरा तुम्हें इस तरह बिना बताए जाना अच्छा नहीं लग रहा होगा। मैं भी क्या करो, मैं'बहुत मजबूर हो। मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। मैंने अलग ज़िन्दगी 'जीने का फैसला कर लिया है और हाँ इस नई ज़िन्दगी में तन्मय मेरे साथ होगा। मैं बहुत जल्द उसे आकर ले जाऊँगी। तुम्हें शायद तलाक के पेपर मिल चुके होंगे। मेरे आने तक तन्मय का ख़्याल रखना।" तन्मय की माँ नैना !!!! अभिमन्यु को अन्दाज़ा तो था, पर ...Read More

52

Tanmay - In search of his Mother - 52

52 गिरफ्तारी अभिमन्यु किचन में खड़ा गाना गुनगुना रहा है । तभी उसने टी.वी देखते हुए तन्मय को तनु ! आज हम प्रिया के घर डिनर पर चल रहें हैं । मुझे कही नहीं जाना, उसने चिढ़कर कहा । क्यों, तुम्हें तो प्रिया आंटी अच्छी लगती है । मुझसे ज़्यादा वो आपको अच्छी लगती है । यह क्या ज़वाब है, उसने उसे गुस्सा दिखाते हुए कहा । पापा आप मम्मी के जाने का वेट कर रहें थें कि कब वो जाए और आपको प्रिया आंटी के साथ रहने का मौका मिल जाए ...Read More

53

Tanmay - In search of his Mother - 53

53 कातिल कौन? दोनों ने देखा तो सामने रुद्राक्ष और शिवांगी खड़े हैं। इंस्पेक्टर आप? जी आइए बैठिए, किशन बिश्नोई ने उसे बैठने का ईशारा किया। हम यहाँ बैठने नहीं आए, तो फ़िर किसलिए? उमा बिश्नोई जी आपको हमारे साथ पुलिस स्टेशन चलना होगा। आपके पति का कातिल मिल गया है। यह सुनते ही दोनों हैरानी से उसे देखते हैं। यह सुनकर किशन बिश्नोई कुर्सी पर झटके से बैठ जाता है। क्या हुआ मिस्टर बिश्नोई? सब ठीक है? आपने एक दम से भाई साहब का बताया न तो यह ...Read More

54

Tanmay - In search of his Mother - 54

54 लाश उमा बिश्नोई ने भरे गले से बोलना शुरू किया, मेरे माता-पिता नहीं है, मैं अपने चाचा-चाची साथ गॉंव में रहती थीं, राजेन्द्र के पिता भी उसी गॉंव से थें । बचपन में हम दोनों का रिश्ता तय कर दिया गया । मगर बचपन की बात जवानी में कहाँ समझ आती हैं । मैं शहर पढ़ने आ गई । कॉलेज में मुझे कोई पसंद था, मैंने यह बात चाचा -चाची को बताई तो उन्होंने तो कोई ऐतराज़ नहीं किया, मगर राजेन्द्र के पिता ने हंगामा मचा दिया । बात पंचायत तक ले गए, मैंने राजेन्द्र से बात ...Read More

55

Tanmay - In search of his Mother - 55

55 आत्मा राजीव को नंदनी का फ़ोन आया तो उसने आने से मना करते हुए कहा, मैं बहन के जा रहीं हूँ, वापिस आकर बात करेंगेI अरे! आज मिलने का तय हुआ था , उसका क्या होगा? तुम पैसे ट्रांसफर कर दो न ? तुमने मेरे अकाउंट में कुछ छोड़ा हैI मुझे अपने दोस्त से पैसे माँगने होंगेI एक से बात हुई है, वो आज देता तो मैं तुम्हें रुपए देताI उसने उसे समझाते हुए कहाI ठीक है, वापिस आकर मिलते हैंI वो फ़ोन रखती, उससे पहले ही राजीव बोल पड़ा, सुनो ...Read More

56

Tanmay - In search of his Mother - 56

56 कॉलेज दोस्त तन्मय के आँख से आँसू टपकने ही वाले थें कि सिक्का नो की तरफ रुक गया और तभी सोहन ने लाइट जला दी और तन्मय के चेहरे पर मुस्कान आ गईI दोनों दोस्त सोहन और रश्मी को धन्यवाद देकर घर की ओर चलने लगेI रास्ते में राघव ने पूछा, अब क्या करना है? पुलिस को बताए ? पुलिस हम पर यकीन नहीं करेगी और मुझे पुलिस पर भरोसा भी नहीं है न जाने किस आंटी को मेरी मम्मी बना दियाI पर आंटी का पर्स और सामान उससे तो यही लग रहा ...Read More

57

Tanmay - In search of his Mother - 57

57 धमकी राघव, तन्मय को लेकर अपने घर पहुँचा l वहाँ पर उसकी दादी डाइनिंग टेबल पर खाना रही है। टेबल पर कई तरह के पकवान देखकर उसने पूछ ही लिया। दादी, घर में कोई आया हुआ है? उसकी दादी ने भी जोश के साथ उत्तर दिया, हाँ, बेटा । तुम्हारे दादाजी का एक खास स्टूडेंट पंकज आया हुआ है। ओह ! फ़िर कोई नई बात नहीं है। तुम लोग भी हाथ-मुँह धो लो, फ़िर साथ खाना खायेगे। राघव उसे अपने कमरे मेँ ले गया। तन्मय ने उसके बेड पर लेटते हुए पूछा, ...Read More

58

Tanmay - In search of his Mother - 58

58 दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद राघव ने तन्मय को कार्ड देते हुए कहा, बता क्या करना है? उसन कार्ड को गौर से देखा और फ़िर कहा, फ़िलहाल तो हम इनके ऑफिस ओखला जा रहें हैंI ठीक है, चलI अब दोनों दोस्त ऑफिस जाने के लिए निकल पड़ेI दोनों ने स्कूल के बाहर से ही ऑटो लिया और ऑटो अपनी रफ़्तार से दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगाI अभिमन्यु मॉल से गंगाराम जाने के लिए निकल पड़ा, सारे रास्ते वह यही सोचता जा रहा है कि वह मनोरमा को कहेगा क्याI अगर ...Read More

59

Tanmay - In search of his Mother - 59

59 तलाश वो कुक? उसका मेरे पति से क्या लेना देना? यह तो हमारे साथ जाकर चलेगा? श्याम ने सख्ती से कहा l राजीव ने मालिनी की तरफ देखते हुए कहा, तुम परेशां मत हो l कैसे परेशां न हूँ, मैं भी आपके साथ चलूँगीl नहीं, मैं अकेले ही जाऊँगा, तुम घर पर ही रहोl उसने उसे समझाते हुए कहाl जीप में बैठे-बैठे वह सोच रहा है, जमाल ने उसे जान से मार दिया, लेकिन हमारी तो यह बात नहीं हुई थी l उसके सामने वो पल लगा, जब वो जमाल ...Read More

60

Tanmay - In search of his Mother - 60

60 अतीत दो दिन ऐसे ही गुज़र गए। तन्मय अँधेरे कमरे में बैठा हुआ है, हल्की सी रौशनी कमरे में आ रहीं है। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए हैं। उसे खाना देते वक्त उसक हाथ खोल दिए जाते, हालांकि पानी पीने के अलावा, वह बड़ी मुश्किल से यह सोचकर खाता कि उसे अपनी मम्मी तक पहुँचना है। उसने कई बार पूछा कि उसे यहाँ क्यों लाया गया है। मगर जवाब में उस जूते और घूँसे खाने को मिले, उसे समझ नहीं आ रहा कि वह कैसे यहाँ से निकले। उसे डर भी लग रहा है, साथ ही ...Read More

61

Tanmay - In search of his Mother - 61

61 कौन है गुनाहगार? रात घिरती जा रही है। तन्मय अभी तक पेड़ में छिपा बैठा है। डर है कि वह नीचे उतरेगा तो वो लोग फिर से पकड़ लेंगे या मार देंगे। उसने अपना फ़ोन चेक किया, वह स्विच ऑफ है। पानी भी खत्म हो चुका है। अँधेरे में तो यह जंगल और भी डरवाना लग रहा है। पता नहीं, मेरी मम्मी यहाँ क्या करने आई होगी या उन्हें भी कोई पकड़कर........उसके मन में बुरे-बुरे ख्याल आ रहें हैं। भूख प्यास के मारे उसका बुरा हाल हो रहा है। उसने पेड़ के पत्ते ही खाने शुरू ...Read More

62

Tanmay - In search of his Mother - 62 (Last Part)

62 फैसला अभिमन्यु फुर्ती से नैना और तन्मय के पास चला गया और उसने दोनों को गले लगा अब रुद्राक्ष ने बोलना शुरू किया I मुझे तुम पर उसी दिन शख हो गया था, जब तुम उस रात ऑटो में गए थें और ऑटो के नंबर से मैंने पता लगाया कि वो तुम्हारा ही ऑटो था और तुम्हारा ही आदमी था पर वो तुम्हारा आदमी नहीं मिला क्योंकि तुमने उसे जरूर गायब करवा दिया होगा। मुझे उसी दिन समझ आ गया था कि तुम कोई खेल रहें हो। पर क्या वो नहीं पता था। फ़िर जब अभिमन्यु ने ...Read More