Devil se Shadi

(54)
  • 133.3k
  • 16
  • 105.5k

एक बड़े से Mansion के अंदर काफी चहल-पहल थी। वहां सभी लोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे। वहीं बहुत सारे servant पूरे घर को सजा रहे थे। तभी लक्ष्मी देवी जिनकी उम्र लगभग 65 साल थी, अपने रूम से बाहर आई और सारी तैयारीयां होती देख, सामने खड़ी अपनी बहु के पास जाकर बोली, "सारी तैयारियां कैसी चल रही है, कोमल?" 45 साल की खुबसूरत दिखने वाली कोमल, लक्ष्मी देवी की ओर देखते हुए बोली, "तैयारी तो ठीक चल रही है मां, लेकिन समझ नहीं आ रहा की राजवीर ने अचानक से शादी करने का फैसला क्यों किया?" इस पर लक्ष्मी देवी ने कहा, "पता नहीं कोमल, कब क्या चलता है उसके मन में। अब हम उसके फैसले के खिलाफ भी तो नहीं जा सकते।"

Full Novel

1

Devil se Shadi - 1

दिल्ली, सुबह का वक्त,एक बड़े से Mansion के अंदर काफी चहल-पहल थी। वहां सभी लोग अपने-अपने काम में लगे थे। वहीं बहुत सारे servant पूरे घर को सजा रहे थे।तभी लक्ष्मी देवी जिनकी उम्र लगभग 65 साल थी, अपने रूम से बाहर आई और सारी तैयारीयां होती देख, सामने खड़ी अपनी बहु के पास जाकर बोली, "सारी तैयारियां कैसी चल रही है, कोमल?" 45 साल की खुबसूरत दिखने वाली कोमल, लक्ष्मी देवी की ओर देखते हुए बोली, "तैयारी तो ठीक चल रही है मां, लेकिन समझ नहीं आ रहा की राजवीर ने अचानक से शादी करने का फैसला क्यों ...Read More

2

Devil se Shadi - 2

Shopping के बाद इश्क़ी, रुही और मिशा घर वापस आ चुके थे। इश्क़ी अपनी ही धुन में कमरे की चली जा रही थी की तभी अचानक ही वो किसी से जा टकराई और गिरने के डर से उसने अपनी आंखेंं कसकर बंद कर ली। लेकिन तभी उसे फील हुआ की वो जमीन पर गिरी ही नहीं, बल्कि किसी ने उसे गिरने से बचा लिया है। ये एहसास होते ही इश्क़ी ने अपनी आंखेंं खोली और सामने खड़े इंसान को देखकर वो डर से कांप उठी क्योंकि उसके सामने खड़ा था राजवीर सिंघानिया, जिसका चेहरा देखकर, इश्क़ी डरते हुए मन ...Read More

3

Devil se Shadi - 3

"मेरे पास एक और Plan है।"रूही के ये कहते ही, इश्क़ी ने हैरान होते हुए पूछा, "वो क्या है का सवाल सुनकर, रूही वहां से कहीं जाते हुए बोली, "एक मिनट…" कुछ ही देर में रूही, एक Lipstick लेकर आई और मिशा को लगाने लगी। जल्द ही इश्क़ी और रूही ने मिलकर मिशा का पूरा मेकअप कर दिया और फिर Makeup पूरा होते ही, रूही उसकी तरफ देखकर नज़र उतारते हुए बोले “अब लग रही है ना, तू दुल्हें की बहन…” कुछ ही देर में, इश्क़ी, रूही और मिशा तीनों नीचे Hall में आ चुके थे। आज पूरा सिंघानिया ...Read More

4

Devil se Shadi - 4

संजना से शादी करने के सवाल पर, राजवीर का जवाब सुनकर सारे घर वाले सोच में पड़ गये थे राजवीर आखिर किससे शादी करने की बात कर रहा है। सभी गहरी सोच में ही थे कि तभी संजना की आवाज आई, "तुम ये क्या कह रहे हो राजवीर? तुम तो मुझसे प्यार करते हो ना?"संजना की बात सुन के राजवीर गुस्से में बोला, "तुम्हें मेरा नाम लेने की permission किसने दी?"संजना लगभग रोते हुए बोली, "लेकिन तुमने खुद मुझसे शादी की बात की थी।"राजवीर ने गुस्से में जवाब दिया, "ये सब मैंने तुम्हारे बाप के काले कारनामों को सामने ...Read More

5

Devil se Shadi - 5

कोमल, इश्क़ी को लेकर राजवीर के Room की तरफ गई और कमरे के बाहर ही रूकते हुए बोली "बेटा अंदर चली जाओ।"ये सुन इश्क़ी ने बेचारी सी शक्ल बनाते हुए पूछा "आंटी, एक तो आप मुझे Devil के हवाले कर रही है। ऊपर से मेरे साथ अंदर भी नहीं चल रही?"कोमल, इश्क़ी के गाल पर हाथ रखकर बोली "ऐसी बात नहींं बेटा, मैं तुम्हें अकेला नहीं छोड़ रही। बल्कि बात ये है कि राजवीर के room में घर वालों का जाना मना है।" ये सुनते ही इश्क़ी ने घबराते हुए कहा "तब तो मैं भी अंदर नहीं जाऊंगी, क्या ...Read More

6

Devil se Shadi - 6

राजवीर से बचने के लिए इश्क़ी सोने का नाटक कर रही थी और राजवीर ये समझ चुका था। उसने से बात करने की कोशिश की लेकिन इश्क़ी ने आँखें नहींं खोली। तो ये देखकर राजवीर ने भी अपनी आँखें बंद कर ली और इश्क़ी का सिर सहलाने लगा। राजवीर की इस हरकत पर, इश्क़ी तुरन्त अपनी आंखें खोलकर राजवीर को गौर से देखने लगी। राजवीर ने इस वक्त अपनी आंखें बंद कर रखी थी और इश्क़ी ने पहली बार उसे इतने करीब से देखा था। राजवीर को इतने करीब से देखते हुए, इश्क़ी का दिल और भी तेज़ी से ...Read More