तितलियाँ

(14)
  • 7.5k
  • 0
  • 2.6k

क्या लेंगी मैडम आप ? पिछले आधे घंटे में रजत यह बात तीन बार पूछ चुका था । टेबल नं. 3 पर बैठी एक नवयुवती लगातार अपनी घड़ी की सुई को आगे-पीछे कर रही थी , देखने पर उम्र में कुछ 25-30 साल लग रही थी । मैडम अगर आप कुछ नहीं ले रही हो तो कही और जाकर बैठे, कैफ़े बंद करने का समय हो गया हैं ; ठीक हैं 2 कप चाय ले आओ - ममता ने कहा। लीजिये मैडम ; क्या आप मेरे साथ बैठ कर चाय पी सकते हैं ,अगर आपको कोई दिक्कत नहीं हो तो । जी मैडम ,रजत बोला । ये मैडम छोड़ो ,ममता नाम हैं मेरा यू कैन कॉल मी ममता , जी ; और हाँ , ये जी जी करना बंद करो । वैसे ये कैफ़े तुम्हारा हैं ? ममता ने पूछा , हाँ मेरा ही हैं पर बस कुछ दिन के लिए । क्यूं कुछ दिन बाद क्या होगा ? कुछ दिन बाद इसकी नीलामी होगी । क्यों ? मैं अभी तक इस कैफ़े पर लिए लोन को चुका नही पाया हूँ । कितना लोन होगा वैसे ? ब्याज समेत कुछ 20 लाख । वैसे आप इतने देर से बैठी-बैठी घड़ी की सुई को आगे-पीछे क्यों कर रही थी ? रजत ने पूछा । क्यूंकि हम असल जिन्दगी में ऐसा नही कर सकते। क्या मतलब आपका, रजत बोला । पता हैं अगर हम जिन्दगी को पीछे जाकर बदल सकते तो हमारी जिन्दगी कितनी अच्छी होती ना । हां पर अगर ऐसे होता तो हम जिन्दगी में कभी आगे ही नही बढ़ पाते , जब-जब थोड़ा आगे बढ़ते हमें पिछले फैसले गलत लगने लगते और हम वापस उन्हें सुधारने के लिए पीछे चले जाते ; " The world is all about continuum " मतलब दुनिया का कोई भी फैसला पूरी तरह से सही या पूरी तरह गलत नहीं होता , और इन दोनों के बीच ही जिन्दगी जी जाती हैं , रजत ने कहा। बाते बहुत अच्छी बना लेते हो तुम, ममता बोली । चाय खत्म हो गई हैं, कहकर ममता चली जाती हैं।

1

तितलियाँ - 1

हर काली रात सूरज की एक किरण के साथ खत्म होती हैं । पर कुछ राते ऐसे होती हैं सुबह तो हो जाती हैं लेकिन वो हमारे जीवन में इतना घोर अन्धकार भर देती हैं जिसे दुनिया का कोई सूरज दूर नही कर सकता । 03 मई 2004 क्या लेंगी मैडम आप ? पिछले आधे घंटे में रजत यह बात तीन बार पूछ चुका था। टेबल नं. 3 पर बैठी एक नवयुवती लगातार अपनी घड़ी की सुई को आगे-पीछे कर रही थी , देखने पर उम्र में कुछ 25-30 साल लग रही थी। मैडम अगर आप ...Read More